छत्तीसगढ़

 पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुलिस नीति से हुए प्रभावित; 17 लाख का था इनाम
Posted Date : 05-Jun-2024 9:39:14 pm

पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुलिस नीति से हुए प्रभावित; 17 लाख का था इनाम

रायपुर।  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलोंं के बढ़ते दबाव और नए पुलिस कैंप खुलने से पांच नक्सलियोंं ने अपने संगठन को छोडक़र मुख्यधारा में जुडऩे की इच्छा जताते हुए पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी नक्सलियों के ऊपर करीब 17 लाख का इनाम था और ये सभी नक्सली अलग-अलग घटनाओं में भी शामिल थे।
आत्मसमर्पण नक्सली नीति, नक्सली संगठन के पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी मेंं अलग-अलग पदों पर लंबे समय से काम कर रहे थे। सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित पाचों नक्सली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में घटित बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। जिसमें टोण्डामरका मुठभेड़, सलातोंग मुठभेड़ और साकलेर मुठभेड़ प्रमुख रूप से हैं।
पांच नक्सलियों पर था 17 लाख रुपये का इनाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलवाद से तंग आकर आठ लाख के इनामी पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 की सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर और पीपीसीएम मडक़म पांडू, पांच लाख के इनामी पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य व एरिया मेडिकल टीम प्रभारी एसीएम मडकम मासा, दो लाख के इनामी प्लाटून नम्बर 10 ‘बी’ सेक्शन कमाण्डर कोमरम दूला, एक लाख की इनामी महिला पीएलजीए बटालियन सदस्या रव्वा भीमे और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम सदस्य व पार्टी सदस्य शेखर उर्फ मुका सोड़ी ने पुलिस के समक्ष बिना हथियार के सरेंडर कर दिया।
कई बड़ी घटनाओं में रहा शामिल
इस दौरान आत्मसमर्पित नक्सलियोंं को पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने प्रोत्साहन राशि भी दी गई है। पुलिस के अनुसार, मडक़म पांडू पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 का सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर और पीपीसीएम के रूप में काम कर रहा था।
दिसंबर 2011 से फरवरी 2012 तक ग्राम कन्हाईपाड़ मिलिशिया सदस्य के रूप में काम किया। उसके बाद मार्च 2012 मार्च से 2016 तक पीएलजीए बटालियन सप्लाई टीम पीएलजीए सदस्य रहा। साल 2017 से अप्रैल 2024 तक पीएलजीए बटालियन सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम की कमान सौंपी गई। मडक़म पांडू टोण्डामरका मुठभेड़, दुरमा मुठभेड़, सलातोंग मुठभेड़ और साकलेर मुठभेड़ में शामिल रहा।

 

प्रसव कराने के लिए नर्स ने मांगे पांच हजार रुपये, नोटिस जारी
Posted Date : 05-Jun-2024 9:38:49 pm

प्रसव कराने के लिए नर्स ने मांगे पांच हजार रुपये, नोटिस जारी

० प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार का मामला
कोरबा 05 जून । गर्भवती महिला का प्रसव कराने के एवज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स के द्वारा रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। चिकित्सा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
रविवार रात को ग्राम चोढ़ा निवासी गर्भवती महिला राजेश्वरी आर्मो पति शिव आर्मो को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन प्रसव के लिए विकासखंड पाली अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार पहुंचे। रात्रि पाली में जहां दो स्टाफ नर्स प्रीति देवांगन एवं सहयोगी नर्स उपस्थित थे। दोनों ने गर्भवती का सही प्रसव कराने के एवज में नकद पांच हजार रुपये की मांग की अन्यथा प्रसव नहीं करा पाने की बात कही। गर्भवती महिला के परिजन इतवारा बाई ने बताया कि स्टाफ नर्स ने यह भी कहा कि रुपये शीघ्र दें नहीं तो शिफ्ट बदल जायेगा।
इसी तरह कुछ दिन पूर्व भी नर्स प्रीति देवांगन ने प्रसव कराने के एवज में सावित्री जगत से भी रात्रि में दो हजार रुपये लिया था। इसकी शिकायत पर ग्राम सरपंच अनुसुइया कंवर, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, कोटवार लखन दास महंत व पंच सावित्री जगत ने अस्पताल पहुंच कर हितग्राही से पूछताछ किया। सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर ने बताया कि आए दिन स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में खासकर रात के समय स्टाफ नर्स के द्वारा प्रसव कराने के एवज में रुपये की मांग करने की शिकायत मिली है। इसकी लिखित शिकायत पंचायत की ओर से सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे को सौंपा गया है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार के सहायक चिकित्सक डा. युधेश सांडे ने कहा कि सरपंच हरदीबाजार के द्वारा लिखित शिकायत मिली है। इस पर तुरंत संज्ञान लेकर रात्रि पाली में कार्यरत दोनों स्टाफ नर्स को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी जाएगी, जिससे इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

 

बीए अंतिम वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी, 54 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास, 3,706 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण
Posted Date : 05-Jun-2024 9:38:29 pm

बीए अंतिम वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी, 54 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास, 3,706 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण

रायपुर।  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) ने बीए अंतिम वर्ष का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें 54.51 फीसदी छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में 15,011 अभ्यर्थी शामिल हुए।
जिसमें 8183 उत्तीर्ण, 3706 अनुत्तीर्ण हुए।
2872 विद्यार्थियों ने पूरक के लिए अर्हता प्राप्त की है। 250 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है जबकि 126 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 2730 अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी से, 5428 अभ्यर्थी द्वितीय श्रेणी से तथा 25 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा से असंतुष्ट विद्यार्थी 15 दिन के भीतर पुनर्गणना एवं मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 से 21 जून तक आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
इस बार एमए, एमएससी के अलावा एमकॉम में भी प्रवेश होंगे। इस प्रकार 38 विषयों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी साइंस में एडमिशन के लिए कॉम्पिटिशन ज्यादा है। खासकर एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी फिजिक्स, एमएससी मैथ्स की सीटों से चार-पांच गुना ज्यादा आवेदन आए हैं। वहीं, भाषा विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास और अन्य कला विषयों के लिए आवेदन कम हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए लगभग 1500 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
प्रवेश परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा
विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 50 अंकों की होगी। इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. छात्र विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर जाकर मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा देंगे।
विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 12 विज्ञान पाठ्यक्रमों की परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी। बीए.एलएलबी, बी.लिब और एम.लिब के अलावा एमएससी, एम.कॉम जैसे 8 कोर्सेज की परीक्षा 20 जून को होगी। इसी तरह, 21 तारीख को 18 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कला के अलावा, एम.एड, बी.पी.एड और एमएससी शामिल हैं। परीक्षा तीनों दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में दोपहर 1 से 2 बजे तक और दूसरी पाली में 3:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
कॉलेजों में दाखिले के लिए 16 जून से आवेदन किए जा सकेंगे
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू होने की संभावना है। इस बार भी ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही प्रवेश अधिसूचना जारी की जाएगी। इस बार यूजी प्रथम वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू की जा रही है। इस कोर्स के तहत कई बदलाव भी किये जा रहे हैं. जिसके अनुसार राज्य के कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

 

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार शंकर चंदनानी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
Posted Date : 05-Jun-2024 9:35:04 pm

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार शंकर चंदनानी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

रायपुर।  छत्तीसगढ़ फि ल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने कलाकार शंकर चंदनानी फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने वाले हैं। 10 जून को मुंबई के जूही स्थित मेयर हॉल में अवार्ड शो का कार्यक्रम रखा गया है। जहां उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज में शंकर चंदनानी का नाम कोई नया नाम नहीं है। उन्होंने 14 से 15 फिल्मों में अभिनय किया है। यही नहीं उन्होंने भोजपुरी हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी किया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में उभरते हुए नए सितारे हैं। काफी कम समय में उन्होंने छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना डंका बजाया है। इसलिए काफी कम समय में उन्हें फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने जा रहे हैं।
माता- पिता और तपेश जैन को दिया श्रेय 
दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने को लेकर के शंकर चंदनानी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और तपेश जैन को दिया है। तपेश जैन को अपना गुरु मानते हैं। उन्होंने ही उन्हें छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज में उनका कदम रखवाया था।

 

राज्य की 10 सीटों पर भाजपा तो एक पर कांग्रेस की जीत
Posted Date : 04-Jun-2024 12:23:00 pm

राज्य की 10 सीटों पर भाजपा तो एक पर कांग्रेस की जीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को फिर एक बार करारी शिकस्त दी है। भाजा ने प्रदेश की कुल 11 लोकसभा सीटों में से 10 पर अपनी जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस एक ही सीट पर जीत पाई है। 
लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर भले की भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नही रहा किंतु छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा की झोली में 11 में से 10 सीटें डाल दी। मंगलवार 4 जून की सुबह से शुरू हुई मतगणना में भाजपा के उम्मीद़वार सुबह से ही कांग्रेस प्रत्याशियों से बढ़त बनाकर चलते रहे। दोपहर तक लगभग तय हो गया था कि भाजपा को प्रदेश में 10 सीटेें मिलने वाली है। वहीं कांग्रेस को एकमात्र लोकसभा सीट कोरबा बढ़त मिलती रही जहां से ज्योतसना महंत चुनाव मैदान में थी। कहा जा सकता है ज्योतसना महंत अपनी सीट बचाने में कामयाब रही।  वही कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेश बघेल,ताम्रध्वज साहू,कवासी लखमा,शिव डहरिया,देवेन्द्र यादव को भी हार का सामना करना पड़ा। भूपेश बघेल को भाजपा के संतोष पांडे ने हराया। कहीं-कहीं ऐसा लगा कि कांग्रेस भाजपा को टक्कर दे रही है पर शाम होते - होते भाजपा प्रत्याशियों ने अपराजेय बढ़त बना ली और देर शाम तक प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया। वहीं कांग्रेस को एक ही सीट पर संतोष करना पड़ा। 
1. सरगुजा लोकसभा से भाजपा के चिंतामणि महाराज, कांग्रेस की शशि सिंह से 60000 वोट से जीतेे।
2. जांजगीर चांपा लोकसभा से भाजपा की कमलेश जांगड़े, कांग्रेस के शिव डहरिया से 60000 वोट से जीती।
3. राजनांदगांव लोकसभा से भाजपा के संतोष पांडे,कांग्रेंस के भूपेश बघेल से 44435 वोट से जीते।
4. दुर्ग लोकसभा से भाजपा के विजय बघेल,कांग्रेस के राजेन्द्र साहू से 437000 वोट से जीते
5. रायपुर लोकसभा से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के विकास उपाध्याय से 558005 वोट से जीते।
6. महासमुंद लोकसभा से भाजपा की रूप कुमारी चौधरी कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से 135000 वोट से जीती।
7. रायगढ़ लोकसभा से भाजपा के राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस की मेनका देवी सिंह 240391 वोट से हराया।
8. बिलासपुर लोकसभा से भाजपा के तोखन साहू ने कांग्रेस के देवेन्द्र यादव को हराया।
9. बस्तर लोकसभा से भाजपा के महेश कश्यप ने कांग्रेस के कवासी लखमा को हराया।
10. कांकेर लोकसभा से भाजपा के भोजराज नाग ने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को हराया।
11. कोरबा लोकसभा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने भाजपा की कद्दावर नेत्री सरोज पांडे को हराया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 19 अप्रेल को बस्तर की सीट पर हुई वोटिंग के बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटों पर वोट डाले गए थे। वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग हुई थी।

 

पूंजीपथरा पुलिस ने गुम हुए बालक को किया परिजनों के सुपुर्द
Posted Date : 04-Jun-2024 12:22:46 pm

पूंजीपथरा पुलिस ने गुम हुए बालक को किया परिजनों के सुपुर्द

रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र से लापता हुए बालक को काफी प्रयास से ढूंढ निकाला और आज उसे परिजनों के सुपुर्द कर परिवार की खुशियां लौटाई है। गुम बालक का परिवार मूलत: ओडिशा के रहने वाले हैं, पिता प्लांट में काम करता है, बालक के रायगढ़ में अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार काफी परेशान था। 
गुम बालक को लेकर 6 जनवरी 2024 को थाना पूंजीपथरा में बालक की मां रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 5 साल पहले अपने पति और दो बच्चों के साथ रायगढ़ आकर छाल-घरघोड़ा रोड़ में किराया मकान लेकर रह रहे हैं। पति तराईमाल प्लांट में काम करते हैं। 22 नवंबर 2023 को महिला अपने छोटे बेटे को लेकर अपने गांव (उड़ीसा) चली गई । पति और बड़ा बेटा (उम्र करीब 13 वर्ष) किराया मकान पर थे। बड़ा लड़का को उसका पिता तराईमाल में अपने परिचित के घर पर रखकर प्लांट काम पर जाते थे।  27 नवंबर को बालक तराईमाल से अचानक कहीं चला गया। परिवारजनों ने अपने गांव, रिस्तेदार में बालक का काफी पता किये, पता नहीं चलने पर 6 जनवरी को बालक के गुम होने की रिपोर्ट थाना पूंजीपथरा में दर्ज कराया गया। थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालक की जांच पतासाजी में लिया गया। बालक के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनका रायगढ़ में कोई खास जान परिचित नहीं है। बालक घर के मोबाइल नंबर जानता है पर उसने माता-पिता या किसी रिस्तेदार से संपर्क नहीं किया, जिससे परिवार परेशान थे। पुलिस लगातार विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप और गुम बालक के हुलिए की जानकारी सक्रिय मुखबीरों को देकर पतासाजी किया जा रहा था, इस दौरान गुम बालक के गोरखा, कोतरारोड़ रायगढ़ एक होटल में देखे जाने की जानकारी मिली। पुलिस गोरखा में पतासाजी किया गया पता चला बालक कुछ दिन गोरखा में रहा उसके बाद वहां से भी चला गया है। पुलिस लगातार होटल, ढाबा में अपने मुखबिर सक्रिय गुम बालक की पतासाजी में जुटी रही कि कल गुम बालक को तमनार क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस ने पैरालीगल वालंटियर के साथ तमनार जाकर बालक को दस्तयाब कर लाया गया जिसे काउंसलिग आदि की कार्रवाई पश्चात आज परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा गुम नाबालिगों की लगातार पतासाजी दस्तयाबी के दिशा निर्देशों एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर गु बालक की लगातार पतासाजी कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार तथा बालक की दस्तयाबी कार्यवाही में पैरालीगल वालंटियर कृष्ण कुमार चौहान का विशेष योगदान रहा है।