छत्तीसगढ़

अमृत सरोवर स्थलों में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
Posted Date : 05-Jun-2024 9:41:20 pm

अमृत सरोवर स्थलों में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

रायगढ़।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के अमृत सरोवर स्थलों के पास विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अमृत सरोवर स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान, सफार्ई गतिविधियां जल संसाधन एवं जैव विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किए गए साथ ही जल निकायों के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार के द्वारा सकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के 78 अमृत सरोवर स्थलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के नागरिकों एवं हितग्राहियों की विशेष सहभागिता रही। इसके साथ ही गांवों में पर्यावरण प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए आगामी 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में भूजल को रिचार्ज करने एवं जलभराव को लंबे अवधि तक रोकने हेतु शोकपिट एवं रिचार्ज पिट का निर्माण कराया जाएगा। वर्मी कम्पोस्ट एवं नोडप पिट का निर्माण कर जैविक खाद प्रबंधन एवं मृदा स्वास्थ्य में सुधार हेतु कार्य किए जायेंगे।  

 

स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए पंजीयन शुरू
Posted Date : 05-Jun-2024 9:41:02 pm

स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए पंजीयन शुरू

प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना एवं सीखना पूर्णत: नि:शुल्क
रायगढ़।  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में माह जून- जुलाई में आयोजित की जानी वाली प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुकी हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवती एवं महिला/पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षाणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये मोबा.नं.8305158855 पर वाट्स अप करके पंजीयन करा सकते हैं तथा संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना एवं सीखना पूर्णत: नि:शुल्क हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं।
निर्धारित अवधि में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
8 से 17 जून तक सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म और स्मोक डिटेक्टर की लगाना और सर्विसिंग 17 से 30 जून तक तथा विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी 24 जून से 23 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 9 जून को
Posted Date : 05-Jun-2024 9:40:41 pm

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 9 जून को

रायगढ़।  प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 रविवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केन्द्र सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़ में किया जाएगा। परीक्षा में कुल 354 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ महेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक संचालक आदिवासी विकास रायगढ़ आकांक्षा पटेल को पर्यवेक्षक तथा प्राचार्य सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल बोईरदादर रायगढ़ को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त परीक्षा हेतु विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र ऑनलाईन अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-admission-Detail से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

आकाशीय बिजली गिरने की संभावना की जानकारी देगा दामिनी एप
Posted Date : 05-Jun-2024 9:40:23 pm

आकाशीय बिजली गिरने की संभावना की जानकारी देगा दामिनी एप

  • किसानों और नागरिकों को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देगा मेघदूत एप
  • कलेक्टर धर्मेश साहू ने मुनादी कर प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश साहू ने भारत सरकार के दामिनी एप एवं मेघदूत एप के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान सहित, सभी अनुविभागीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को दिए है। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली घटित होने के कारण अधिक संख्या में जन एवं पशु हानि की सूचना प्राप्त होती है। दामिनी एप के माध्यम से आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान (20-31 किलोमीटर का दायरा)आवश्यक तैयारी, उपाय आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इसी तरह मेघदूत एप मुख्य रूप से मौसम पूर्वानुमान (तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा इत्यादि)से संबंधित है। जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संंबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर धर्मेश साहू ने इन दोनों एप के उपयोग के संबंध में जिला, तहसील तथा ग्रामों में निवासरत पटवारी, शासकीय शिक्षक, पंचायत सचिव के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा कोटवार के द्वारा मुनादी करवाकर मोबाइल फोन पर डाउनलोड करवाने एवं उपयोगिता की मुनादी करवाकर जनसामान्य को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया है।
किसानों की फसलों का कवच बन रहा हैं मेघदूत एप
मौसम विभाग ने मेघदूत नाम का एक ऐप विकसित किया है जो किसान की फसलों का सुरक्षा कवच साबित हो रहा है। मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोडऩे के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है। इसका उपयोग बेहद सरल है। इसके माध्यम से मौसम की जानकारी के आधार पर किसानों को फसल जोखिम प्रबंधन से संबंधित सलाह मिलती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसानों को डाउनलोड करना होगा और फिर अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करके मौसम की जानकारी का अलर्ट पा सकते हैं।
आकाशीय बिजली से किसानों को दामिनी ऐप  से मिलेगी सुरक्षा
दामिनी एप को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी पुणे के द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से किसान को आकाशीय बिजली से बचाव के तरीकों के संबंध में आधे घंटे पहले ही सूचना उपलब्ध हो जाएगी। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत किसान की लोकेशन के अनुसार उस स्थान से 10 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के बारे में ऑडियो संदेश एवं एसएमएस के माध्यम से अलर्ट मिलेगा।

 

विश्व पर्यावरण दिवस : ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Posted Date : 05-Jun-2024 9:39:56 pm

विश्व पर्यावरण दिवस : ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत तौंसीर के आश्रित ग्राम घूंचापाली में महात्मा गांधी नरेगा भारत सरकार निर्मित अमृत मानसरोवर तालाब के मेड में आदर्श संरचना मानते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में प्रज्ञा यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला, मनरेगा के पीईओ एवं ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व पंचगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद वहांउपस्थित ग्रामीण जनों ने भी एक एक पौधा रोपण कर रक्षा करने के लिए संकल्प लिए। इसके साथ साथ ग्रामीण तालाब को भी साफ सफाई रखना के लिए भी उत्साहित हुए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प को सभी पूरा करें। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से प्रकृति और मानव जीवन खतरे में है। इसे देखते हुए हम सब पौधे लगाएं और उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षण दें। पर्यावरण से हम जीवित हैं। अगर पर्यावरण नहीं होगा तो हम भी नहीं होंगे। अमृत सरोवर के आसपास को साफ-सफाई किया जाए और स्वच्छता रखी जाए। वृक्षारोपण बहुत अधिक आवश्यक है ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों से बचने के लिए हमारे लिए आवश्यक है और मैं यह चाहती हूं कि अपने जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत समस्त ग्रामीण से, सभी लोगों से अपील करती हूं कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करें और अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों को लगा करके हमारे पर्यावरण की रक्षा करें।
इस कार्यक्रम में कमलेश कुमार मेहरा मनरेगा पीईओ, सरपंच अशोक कुमार अग्रवाल, सचिव धनेश चौहान, तकनीकी सहायक आशा जांगड़े, रोजगार सहायक लखन कुमार सिदार, उप सरपंच वेदराम डनसेना, पंच- युधिस्ठिर नायक, सदानन्द चौहान, ठाकुर राम पटेल, मुरलीधर यादव , गंगाराम नायक, ग्रामीण- भगवती, ख़िरमती, विद्यावती, शांति, विल्सनिनी, रानी, राजकुमारी,सपना सावित्री लतिया , वृन्दावन, सेवक आदि उपस्थित थे।

 

मद्देड़ एसीएम के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 05-Jun-2024 9:39:37 pm

मद्देड़ एसीएम के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार

0-माओवादी पर 5 लाख का था ईनाम 

बीजापुर-रायपुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना फरसेगढ़ एवं मद्देड़ की कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 09 माओवादियों को पकड़ा गया। थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत सर्च कार्यवाही में सोमनपल्ली एवं बंदेपारा मार्ग  से 04 माओवादियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से विस्फोटक, पिटठू, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटिन स्टीक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया। थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15/05/2024 को थाना प्रभारी फरसेगढ़ की वाहन में ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट कर हमला करने में शामिल05 माओवादी आरोपी को मंडेम- कुपरेल से पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादियों पर10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित है।  
1. लच्छु पूनेम पिता स्व0 पूनेम कोवा उम्र 35 वर्ष निवासी स्कूलपारा कांवडग़ांव थाना गंगालूर, मद्देड एरिया कमेटी ्रष्टरू ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 1998 से सक्रिय
2. रमेश कुडिय़म पिता वंगा कुडिय़म उम्र 28 वर्ष निवासी स्कूलपारा सोमनपल्ली थाना मद्देड़, पदनाम-  मिलिशिया सदस्य / वसुली का कार्य, वर्ष 2013 से सक्रिय 
3. रमेश कुम्मा पिता स्व0 पेंटा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम - कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय
4. कुम्मा पेंटा पिता कुम्मा रामा उम्र 22 वषर्् निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम- कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय
5. गुडडू कुम्मा पिता मैदा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम , वर्ष 2015 से सक्रिय 
6. बुधु कुम्मा पिता नारंगो उम्र 30 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2012 से सक्रिय 
7. सुरेश ओयाम पिता माण्डो ओयाम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मण्डेम गुबलपारा थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय 
8. विनोद कोरसा पिता स्व0 मंगलू कोरसा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़ पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय 
9. मुन्ना कुम्मा पिता नरगो कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय 
थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी के बल द्वारा सर्चिंग कार्यवाही के दौरान सोमनपल्ली एवं बंदेपारा जाने वाली रोड पर पहाड़ से सटे मार्ग के दोनो किनारे ढ्ढश्वष्ठ  लगाने की योजना बनाते 04 माओवादियों को पकड़ा गया। पकड़ गये माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, पिटठू, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटिन स्टीक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया। पकडे गये माओवादी क्षेत्र में ढ्ढश्वष्ठ लगाने, लेवी वसुली, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने, एवं मीटिंग के लिये ग्रामीणों को एकत्रित करते थे। दिनांक 15/05/2024 को थाना प्रभारी फरसेगढ़ की वाहन में ढ्ढश्वष्ठ ब्लास्ट करने की घटना में शामिल 05 माओवादी मिलिशिया सदस्यों को कुपरेल एवं मण्डेम से पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादियों पर 10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित है। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना मद्देड एवं थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।