छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय म्यू थाई चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने लहराया परचम
Posted Date : 06-Jun-2024 10:59:18 pm

राष्ट्रीय म्यू थाई चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने लहराया परचम

  • चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और तीन खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक
  •  खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर। राष्ट्रीय म्यू थाई चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस चैम्पियनशिम में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों ने आज राजधानी रायपुर पहुंचकर खेल मंत्री वर्मा से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। खेल मंत्री वर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि असम के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के स्टेडियम तेपेसिया, गुवाहाटी में 25 से 30 मई 2024 तक म्यू थाई चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 04 खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक एवं 03 खिलाडिय़ों ने कांस्य पदक जीता है। म्यूथाई खेल को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है तथा  पेरिस ओलंपिक-2024 में डेमोंसट्रेशन के रुप में शामिल किया गया है। इस राष्ट्रीय चैपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ी और अधिकारियो ने भाग लिया। राष्ट्रीय म्यू थाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों में राजकुमार, दिव्या अग्रवाल, तोषी पांडे और समिधा अग्रवाल का नाम शामिल है। इसी तरह कांस्य पदक विजेता खिलाडिय़ों में शुभांश मानिकपुरी, प्रवीण जायसवाल और अर्चित केशवानी शामिल है। इसके अलावा जय कुमार, आर्यन पटेल, भावजोत सिंग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित विवेकानंद मार्शल आट्र्स फिटनेस क्लब,देवेंद्र नगर के 10 खिलाडिय़ों ने कोच अमन यादव जी के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 4 स्वर्ण पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया।

 

पत्नी का गैर मर्द से संबंध पति के लिए मानसिक क्रूरता : हाईकोर्ट
Posted Date : 06-Jun-2024 10:58:47 pm

पत्नी का गैर मर्द से संबंध पति के लिए मानसिक क्रूरता : हाईकोर्ट

0-तलाक के एक प्रकरण में कोर्ट ने की सुनवाई 
रायपुर । पत्नी का गैर मर्द से संबंध पति के लिए मानसिक क्रूरता है. विवाह में मानवीय भावनाएं शामिल होती हैं, यदि भावनाएं सूख जाएं तो उसके जीवन में वापस आने की संभावना नहीं होती. 
बिलासपुर हाईकोर्ट ने तलाक के एक मामले में विशेष टिप्पणी करते हुए तलाक की अर्जी देने वाले पीडि़त पति की अपील स्वीकार करते हुए उक्त निर्णय दिया है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ निवासी अपीलकर्ता की शादी 1 मई 2003 को हिन्दू रीति रीवाज से विवाह हुई थी. विवाह के बाद उनके तीन संतान हुए. पति काम से बाहर गया था, वापस लौटने पर उसने पत्नी को गैर पुरूष के साथ संदिग्ध परिस्थिति में देखा, पति के शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग भी आ गए. उस व्यक्ति को पुलिस को दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय पति को भविष्य में शांति से रहने की समझाइश देकर भेज दिया। 
साल 2017 में पत्नी बच्चों को लेकर अपने मित्र के साथ रहने चली गई. पति उसे लेने गया लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया. इस पर पति ने परिवार न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया. परिवार न्यायालय से आवेदन खारिज होने पर पति ने हाईकोर्ट में अपील पेश की. जहां जस्टिस गौतम भादुड़ी एवं जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की डीबी में सुनवाई हुई. डीबी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि पत्नी ने व्यभिचारी कृत्य की है, जो कि क्रूरता के समान है. वैवाहिक बंधन में गंभीरता की आवश्यकता होती है. विवाह में मानवीय भावनाएं शामिल होती है और भावनाएं यदि सूख जाएं तो शायद ही जीवन में आने की कोई संभावना नहीं बचती है. पत्नी ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वह व्यक्ति उसका स्कूल कॉलेज का दोस्त है, दोनों विवाह करना चाहते थे, किन्तु दोनों की जाति अलग होने से विवाह नहीं कर सके. उसने उक्त व्यक्ति से संबंध होने की बात भी स्वीकार की है. दोनों वर्ष 2017 से अलग-अलग रह रहें. विवाह विघटित हो चूका है, इसे किसी भी परिस्थिति में पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने पति की अपील को स्वीकार किया है। 

 

लीनेस क्लब सेवांजली ने मनाया पर्यावरण दिवस
Posted Date : 05-Jun-2024 9:42:41 pm

लीनेस क्लब सेवांजली ने मनाया पर्यावरण दिवस

  •  पर्यावरण प्रदूषण पर हुई परिचर्चा  
  •   स्लोगन एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन  

रायगढ़। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस का यह दिन वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग, मानविक स्वास्थ जनित समस्याएं और परिवर्तित मानसून चक्र हम सभी के लिए आत्म चिंतन का एक विषय है। रायगढ़ की सामाजिक संस्था लीनेस सेवांजलि ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी को लेकर प्रज्ञान भवन में एक परिचर्चा आयोजित करने के साथ साथ पर्यावरण के लिए अपना प्रत्यक्ष योगदान आयुर्वेदिक  पौधों का रोपण कर किया l आज की परिचर्चा में सेवांजली क्लब  की फाउंडर प्रेसिडेंट और एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय ने पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में   बताया  और कहा कि चूंकि पर्यावरण को हम उत्पन्न नहीं कर सकते हैं, अतः इसकी उचित देख भाल और संरक्षण हम सभी की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें समान रूप से पर्यावरण के सभी क्षेत्रों में सुधार करना आवश्यक है। बच्चों में पर्यावरण जागरूकता के लिए पर्यावरण पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें  सीनियर वर्ग में प्रथम गरिमा तिवारी, द्वितीय आयुष कुमार, तृतीय रिजवान अहमद और अंकुर देवांगन, आशीष बघेल को सांत्वना पुरस्कार से तथा जुनियर वर्ग से पीयूष प्रसाद को पुरस्कृत किया गया l आज के कार्यक्रम मे विशेष आमंत्रित अतिथि पर्यावरण प्रेमी डाक्टर इति शर्मा ने सभी  बच्चों को पुरस्कृत किया। तत्पश्चात  बच्चों  और सदस्यों ने मिलकर आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया l बच्चों ने अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प लिया l   सेवांजली क्लब  अध्यक्ष   लीनेस रजनी  मिश्रा ने पर्यावरण प्रेमी डाक्टर इति शर्मा को पर्यावरण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। महिलाओं के लिए आयोजित पर्यावरण पर स्लोगन प्रतियोगिता में  विजेताओं  प्रियंका श्रीवास्तव और  प्रतिभा सिंह को एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में  ली डॉ  मंजरी गुरु ने  पर्यावरण पर काव्य पाठ किया l आज का यह कार्यक्रम एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय के मार्गदर्शन और चेयर पर्सन ली  प्रिया पांडेय के सहयोग से संपन्न हुआ है। सेवांजली के द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में, परिचर्चा और वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विशेष रूप से संरक्षक ली सुषमा श्रीवास्तव,ली कावेरी शुक्ला, ली रीटा श्रीवास्तव, ली सुधा मिश्रा, ली राजश्री शुक्ला, ली निशात अली, ली सरोजिनी कुर्रे, ली सुनीता यादव शामिल हुए।

 

महिला ने अपने डेढ़ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर की हत्या
Posted Date : 05-Jun-2024 9:42:19 pm

महिला ने अपने डेढ़ साल के दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर की हत्या

  • घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, ग्राम बरौनाकुण्डा की घटना

रायगढ़। दिनांक 04.06.2024 के सुबह डायल-112 के माध्यम से घरघोड़ा राइनो को इवेंट मिला कि ग्राम बरौनाकुण्डा जूनाडीह में एक महिला द्वारा उसके डेढ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घरघोड़ा राइनो में कार्यरत आरक्षक दीपक खलखो द्वारा थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी को इवेंट की जानकारी देकर मौके पर रवाना हुआ। 
घटनास्थल पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस द्वारा शव एवं घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पीएम के लिये रवाना किया गया। घटना के संबंध में सरपंच समेश्वर साय राठिया ने बताया कि मृत बालक - आयुष धोबी उम्र करीब  डेढ साल (1.5 साल) को उसकी मां लक्ष्मी धोबी द्वारा दिनांक 04.06.2024 के रात्रि करीब सुबह 03.30 बजे गला दबा कर हत्या कर दिया गया है। पुलिस ने तत्काल आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। घटना के संबंध में मर्ग क्र. 66/2024 धारा 174 सीआरपीसी से आरोपिया पर अप.क्र. 178/2024 धारा 302 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया लक्ष्मी धोबी पति मधुकुमार धोबी उम्र 21 वर्ष सा. बरौनाकुण्डा जूनाडीह, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रात्रि घर के अंदर बच्चे के साथ सोयी थी, पति आंगन पर सोया था। वह कई दिनों से आत्महत्या का विचार की थी, आत्महत्या के बाद बेटा अनाथ हो जायेगा सोंचकर पहले बेटे का हाथ से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपिया को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर अबोध बालक की हत्या मामले में आरोपिया की तत्काल गिरफ्तारी में निरीक्षक थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित तिवारी, एएसआई राजेश मिश्रा, आरक्षक राजेश राठौर, किशोर राठौर, दीपक खलखो, महिला आरक्षक गायत्री यादव, रश्मि तिर्की शामिल थी।

 

ग्राम समकेरा में अवैध शराब पर तमनार पुलिस की कार्रवाई, 15 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 05-Jun-2024 9:41:57 pm

ग्राम समकेरा में अवैध शराब पर तमनार पुलिस की कार्रवाई, 15 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़।  थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 04.06.2024 को माईनर एक्ट की कार्यवाही के लिये तमनार पुलिस द्वारा ग्राम गोहडीडीपा, महलोई, समकेरा, खुरूसलेंगा, रायपारा, धौराभांठा जाकर मुखबीरों से गांव की गतिविधियों के संबंध में जानकारी लिया गया। इसी दरम्यान तमनार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम समकेरा में कृष्णा चौहान अपने घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर रेड कार्रवाई किया गया जिसमें आरोपित कृष्णा चौहान से 20 लीटर क्षमता  वाले  डिब्बा में रखा करीबन 15 लीटर महुआ शराब (किमती रु.3,000) एवं शराब बिक्री रकम रु.100 की जप्ती की गई है। आरोपी कृष्णा चौहान पिता स्व. अमरसाय चौहान उम्र 51 वर्ष सा. समकेरा थाना तमनार जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना तमनार में अप.क्र. 151/24 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, आरक्षक भीष्मदेव सागर और अनूप मिंज शामिल थे।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया
Posted Date : 05-Jun-2024 9:41:35 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

रायगढ़।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सहभागिता देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोक सेवी संस्थाओं तथा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।