छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता (सेट) परीक्षा के लिए
Posted Date : 06-Jun-2024 11:00:56 pm

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता (सेट) परीक्षा के लिए

आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापमं) ने अपने वेबसाइट में छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट) 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। जारी कार्यक्रम अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 09 जून 2024 है, जिसका त्रुटि सुधार 10 से 12 जून 2024 के मध्य किया जा सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस परीक्षा की संभावित तिथि 21 जुलाई 2024 है। सीजी व्यापमं की अधिकृत वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ (व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट) से इस परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है और ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

दिव्यांग को ट्रायसायकल मिलने से कलेक्टर एवं एसपी के चेहरे में खुशी की मुस्कुराहट
Posted Date : 06-Jun-2024 11:00:39 pm

दिव्यांग को ट्रायसायकल मिलने से कलेक्टर एवं एसपी के चेहरे में खुशी की मुस्कुराहट

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम मुड़पार बड़े पोस्ट चांटीपाली के दिव्यांग भभीखन साहू को कलेक्टोरेट सारंगढ़ के मुख्य द्वार में कलेक्टर धर्मेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ट्रायसायकल प्रदान किया। यह ऐसी घटना है जिसमें ट्रायसायकल मिलने से दिव्यांग भभीखन से कई गुना खुशी कलेक्टर धर्मेश साहू के चेहरे में अथाह खुशी की मुस्कुराहट और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के चेहरे में मुस्कुराहट दिखाई दिए। यह आत्मिक शांति और एक भला कार्य समाज कल्याण विभाग के नाम को वास्तविक पहचान दिलाता है। ये भी गौर करने वाली बात है कि कलेक्टर साहू के नाम अनुरूप धर्म के देव (धर्मेश) हैं। अब दिव्यांग साहू को जब तक ट्रायसायकल साथ दें तब तक उनके दैनिक जीवन के कार्यों में सहूलियत मिलेगा।

 

 10-11 जून को बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में दस्तक देगा मानसून!
Posted Date : 06-Jun-2024 11:00:20 pm

10-11 जून को बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में दस्तक देगा मानसून!

0-इस वर्ष समय पूर्व आएगा मानसून 
रायपुर । मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्री-मानसूनी गतिविधियां दिख रही है। इस बार मानसून समय से पहले छत्तीसगढ़ में दस्तक देने वाला है। मौसम में बदलाव से छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे तापमान भी कम होने लगेगा। गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मानसून आने से पहले तेज हवा का चलना और कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने जैसी गतिविधियां देखने को मिलेगी। मानसून 10 से 11 जून को बस्तर संभाग से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा। 14 जून तक रायपुर और 18 से 20 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो जाएगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग  के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानसून की उत्तरी सीमा गोवा, नारायणपेट, नरसापुर से होकर गुजर रही है। ढ्ढरूष्ठ के मुताबिक अगले 3 से 5 दिनों में कर्नाटक के शेष हिस्सों, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ भागों, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और भाग, दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर और दक्षिण ओडिशा के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। 
आईएमडी के अनुसार गुरुवार 6 जून को छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में 7 जून 2024 से कुछ स्थानों पर बारिश और आंधी की संभावना जताई है। ढ्ढरूष्ठ ने कहा कि असम और मेघालय में 7 से 8 जून के बीच भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण-कर्नाटक तटों पर 8 जून, 2024 से वर्षा गतिविधि बढऩे की संभावना है

 

तीन महीने में 1931 लोग हुए हीट स्ट्रोक का शिकार
Posted Date : 06-Jun-2024 11:00:03 pm

तीन महीने में 1931 लोग हुए हीट स्ट्रोक का शिकार

रायपुर। राजधानी में लू का प्रकोप जारी है। दिन के साथ-साथ रात में भी गर्म हवाएं चल रही है।गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। इससे लोगों की सेहत बिगड़ रही है।
अस्पतालों में पेट दर्द, डिहाइड्रेशन, कमजोरी जैसे बीमारियों से पीडि़त मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य के डेढ़ हजार से अधिक लोग गर्म हवा की वजह से बीमार होकर इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचे हैं। सबसे ज्यादा मामले बलौदाबाजार में दर्ज हुए हैं। छह जिले ऐसे हैं, जहां एक भी केस दर्ज नहीं हुए। रायपुर जिले में हीट-स्ट्रोक के केवल तीन मामले दर्ज हुए हैं।
प्रदेश में तीन महीने में 1,931 लोग हीट स्ट्रोक के शिकार हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है, अभी गर्म हवाओं से बचना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मार्च के महीने में मौसम में बदलाव। होने के बाद से गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से होने वाले हीट-स्ट्रोक की रोकथाम के लिए निगरानी की जाती है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मार्च और अप्रैल के महीने में लू की वजह से बीमार होने वालों की संख्या 375 थी, जो मई के समाप्त होने से पहले 193 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार हीट स्ट्रोक के सबसे ज्यादा मामले बलौदाबाजार जिले में दर्ज किए गए, वहीं सुकमा, नारायणपुर, कोंडगांव, कबीरधाम, जशपुर, दुर्ग, बस्तर और बलरामपुर जिले से एक भी हीट- स्ट्रोक के केस की इंट्री नहीं की गई है।
रायपुर जिले में लू से संबंधित तीन मामले दर्ज किए गए हैं। चिकित्सक तेज धूप से बचने की सलाह दे रहे हैं। आंबेडकर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि लू के मरीज कम आ रहे हैं, लेकिन पेट दर्द, बुखार, सिर दर्द, उल्टी-दस्त, लूजमोशन के मरीज लगातार आ रहे हैं। ज्यादा तापमान में रहने से लगातार शरीर का तापमान बढ़ता है, जिससे जी मिचलाने जैसी समस्याएं हो रही हैं। तेज गर्मी में ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा है।
गर्मी के कारण लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं, इससे उनको चक्कर आना, जी मिचलाना और सिरदर्द की शिकायत हो रही है।सतर्कता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। जिला अस्पताल, निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरुकता भी बढ़ी है। गर्मी से बचने के लिए लोग पर्याप्त कोशिश भी कर रहे हैं।
घर से पानी पीकर निकलें, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें
आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डा. आरएल खरे ने कहा कि सतर्कता से ही गर्मी के प्रकोप से बचा जा सकता है। सुबह 11 से शाम चार बजे तक बाहर निकलने से बचें। बहुत जरूरी हो तो तभी निकलें। घर से निकलने के समय पानी जरूर पीएं। कपड़े भी हल्के रंग के ढीले पहने।
बाहर के खाने-पीने की वस्तुओं को इग्नोर करें। घर से निकलने के समय अपने साथ पानी लेकर चलें। जगह-जगह प्याऊ खुले हैं, लेकिन वहां का पानी दूषित हो सकता है। घर पहुंचने के बाद तुरंत पानी न पीएं।

 

7 और 12 को कई यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द
Posted Date : 06-Jun-2024 10:59:51 pm

7 और 12 को कई यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द

0-सालेकसा-दरेकसा के मध्य होगा गिर्डर लॉचिंग 
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के सालेकसा-दरेकसा रेल खंड के बीच में अप एवं डाउन रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर गिर्डर  लॉन्चिंग  का कार्य किया जाएगा, इसके  कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के सालेकसा-दरेकसा रेल खंड के बीच में अप एवं डाउन रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर गिर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा, इसके कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित । इस कार्य को दिनांक 07 जून को एवं 12 जून, 2024 को पावर ब्लॉक लेकर  कार्य किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो रहा है । जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 
रदद होने वाली गाडियां -
01. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 
02. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 
03. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 
04. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 
05. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया  मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)  मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 07 एवं 12 जून, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया  मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है। 
 गर्मी और ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हो रहे बीमार
Posted Date : 06-Jun-2024 10:59:35 pm

गर्मी और ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हो रहे बीमार

रायपुर।  गर्मी के मौसम में ट्रेन से यात्रा करना यात्रियों के लिए महंगा होता जा रहा है, क्योंकि लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें पांच से दस घंटे की देरी से आ और प्रस्थान कर रही हैं।
आजाद हिंद एक्सप्रेस अधिकतम 20 से 25 घंटे की देरी से आ और जा रही है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। जिसके कारण सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री गर्मी से बीमार हो रहे हैं. स्टेशन पर हर दिन कोई न कोई यात्री बीमार हो रहा है. स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में काफी भीड़ है. हालात ऐसे हैं कि प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है.
गर्मी की छुट्टियों के चलते सभी एक्सप्रेस ट्रेनें खचाखच भरी चल रही हैं। देर होने के कारण लोगों को दोपहर से देर रात तक वेटिंग हॉल या प्लेटफार्म पर सोना पड़ता है। परिवार के साथ आए लोगों में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। रेलवे पिछले कई महीनों से ट्रेनों को समय पर नहीं चला पा रहा है. यात्रियों को स्टेशन पर चार से 13 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। शनिवार को भी यही स्थिति थी. हावड़ा, मुंबई, पुणे और दिल्ली से आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से रेलवे स्टेशन पहुंचीं।
एक्सप्रेस ट्रेनों के समय पर नहीं पहुंचने से यात्रियों में आक्रोश बढ़ रहा है. भीषण गर्मी में भी इस बात को लेकर अधिक आक्रोश है कि रेल व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. स्टेशन पर गर्मी से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके बाद भी रेल प्रबंधन समस्या को दूर करने के बजाय बढ़ा रहा है.
इन ट्रेनों को रोजाना देरी का सामना करना पड़ता है
शुक्रवार की तरह शनिवार को सुबह की आजाद हिंद एक्सप्रेस 13 घंटे, हावड़ा-मुंबई दुरंतो नौ घंटे, मेल चार घंटे, रक्सोल समर स्पेशल नौ घंटे, योग नगर से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे देरी से पहुंची। . घंटे, उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे, जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 3.30 घंटे, शालीमार-मुंबई चार घंटे, पुरी उधना स्पेशल 20 घंटे, रौनी गोंदिया एक्सप्रेस सात घंटे और मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस लंबी देरी के कारण रद्द कर दी गई। है
अभी कोई राहत नहीं है
ट्रेनों के परिचालन की स्थिति से साफ है कि यात्रियों को कोई राहत नहीं मिलेगी. यात्रियों का कहना है कि भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्टेशन पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. आठ से 10 घंटे का सफर 15 से 20 घंटे में पूरा होने से हजारों यात्री परेशान हैं। सुबह की ट्रेनें शाम तक रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं।
रात प्लेटफार्म पर ही गुजरती है
गर्मी की छुट्टियों के कारण लगभग सभी एक्सप्रेस ट्रेनें फुल चल रही हैं। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लोगों को दोपहर की गर्मी स्टेशन पर गुजारनी पड़ती है तो रात में प्लेटफार्म पर सोना पड़ता है.
कई महीनों से काम चल रहा है
अधिकांश यात्री इस बात से परेशान हैं कि ब्लॉक हो या न हो, ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं चलतीं, ट्रेनों की गति एक समान रहती है। हावड़ा-मुंबई और कटनी, बिलासपुर, रायपुर रेलवे लाइन पर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, यह सिलसिला कोई एक दिन का नहीं, बल्कि पिछले कई महीनों से चल रहा है. रेलवे अधिकारियों का तर्क है कि रेलवे के हर सेक्शन में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है. इसके चलते आने वाले दिनों में सुविधाजनक बिलासपुर जोन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है।
डीसीएम राकेश सिंह ने बताया कि जोन स्तर पर विभिन्न खंडों में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन पर चल रहे काम के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हालाँकि, इसमें काफी हद तक सुधार हुआ है। आने वाले दिनों में यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा.