छत्तीसगढ़

 स्कूली बसों की जांची गई फिटनेस, 86 बसें अनफिट
Posted Date : 07-Jun-2024 12:55:50 pm

स्कूली बसों की जांची गई फिटनेस, 86 बसें अनफिट

  •  परिवहन विभाग द्वारा 18,25,29 मई और 1 जून को लगाई गई शिविर
  •  वाहनों की फिटनेस के साथ चालक-परिचालक के स्वास्थ्य की हुई जांच
  •  15 जून को पुन: लगेंगे शिविर
  •  पुराना बस स्टैंड पंडरी, परिवहन कार्यालय रायपुर में करा सकते हैं जांच

रायपुर। आगामी दिनों में जल्द स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बच्चों का स्कूलों में बसों के माध्यम से आना-जाना शुरू हो जाएगा। ऐसे में स्कूली बसों का फिटनेस दूरूस्त रहें जिससे दुर्घटना से बचाव हो, इसके लिए परिवहन आयुक्त, अपर परिवहन आयुक्त के निर्देश पर और वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशीष देवांगन के मार्गदर्शन में पुराना बस स्टैण्ड पंडरी में जांच शिविर लगाई गई। यह शिविर 18 मई, 25 मई, 29 मई और 01 जून को लगाई गई। शिविर में 516 बसें जांच के लिए आई जिसमें 86 बसों में खामियां पाई गई। जिसके लिए संबंधित संस्था प्रबंधकों को जल्द कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए।  देवांगन ने बताया कि इन स्कूली बसों में सभी वाहनों के दस्तावेजों, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसों के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों के पालन तथा मैकनिकल जांच किया गया। साथ ही जिला अस्पताल रायपुर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा वाहन जांच शिविर में चालक एवं परिचालकों का नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, दृष्टि क्षमता, मोतियाबिंद आदि की भी जांच की गई। उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह वाले चालकों को लगातार मेडिसीन का उपयोग करने की सलाह दी गई।
दस्तावेज सहित मैकनिकल फिटनेस की हुई जांच-
शिविर में बसों की बारिकी से जांच की गई। यह देखा गया कि हैण्ड ब्रेक सही ढंग से लग रही है या नहीं, क्लच एक्सीलेटर सही काम कर रहें है या नहीं। ब्रेक लाईट, हेड लाईट, पार्किंग लाईट की भी जांच की गई। इसके अलावा स्टेयरिंग, हार्न, सीट, रिफ्लेक्टर भी जांचे गये। साथ ही वाहन के आर.सी.बुक, मोटरयान कर, वाहन के परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र, वाहन के बीमा प्रमाण पत्र, वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक का अनुज्ञा पत्र, जैसे दस्तावेज जांचे गये एवं स्पीड गवर्नर का परीक्षण किया गया।  
अनुपस्थित बसें को 15 जून को उपस्थित होने का दिया गया निर्देश-
देवांगन ने बताया कि जांच शिविर में उपस्थित नहीं होने वाले वाहनों के लिए 15 जून, शनिवार को जांच शिविर आयोजित की गई है। देवांगन ने बताया कि इस दिन उपस्थित नहीं होने वाले बसों की जांच रोड पर की जाएगी। वाहनों में खामी पाये जाने पर स्कूल-कॉलेज बस के चालक एवं मालिक तथा स्कूल-कॉलेज प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। रोड पर जांच होनेे से विद्यार्थियों को असुविधा हो सकती है इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल-कॉलेज प्रबंधक 15 जून को वाहन जांच शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित हो।

 

 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर! सर्च ऑपरेशन जारी
Posted Date : 07-Jun-2024 12:55:00 pm

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर! सर्च ऑपरेशन जारी

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पुलिस मुठभेड़ की बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए हैं वहीं 4 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ गोवेल के जंगलों में होना बताया जा रहा है। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने और उनके शव शव जवानों द्वारा बरामद कर लिए जाने की खबर है। फिलहाल इलाके की सर्चिंग चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी बल द्वारा जिले में संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। 6 जून से शुरू हुए इस अभियान में 7 जून को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने बताया कि अभी तक चार सशस्त्र नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। पूर्व बस्तर डिविजन के अंतर्गत ग्राम मुंगेडी, गोबेल क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वार नक्सलियों के विरूद्ध अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान नारायणपुर दंतेवाड़ा के सीमावर्ती गोवेल के जंगल में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। इस संयुक्त ऑपरेशन में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है।
००

 

हसदेव अरण्य में हो रही पेड़ों की कटाई पर लगाई जाए रोक
Posted Date : 07-Jun-2024 12:54:31 pm

हसदेव अरण्य में हो रही पेड़ों की कटाई पर लगाई जाए रोक

० नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र
कोरबा   छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिख कर हसदेव अरण्य कोल फील्ड के सभी कोल ब्लाक से उत्खनन व वृक्षों के कटाई की गतिविधियों पर रोक लगाने एवं कूट रचित उत्तरदायित्व व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डा महंत ने पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा परसा कोल ब्लाक में उत्खनन के लिए अनुमति हासिल करने के लिए फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव पास करने के ग्रामीणों के आरोपों की जांच की गई हैं। इस जांच में आयोग ने ग्राम सभा की फर्जी कार्यवाही के आरोपों को प्राथमिक रूप से सही पाते हुए परसा कोल ब्लाक में खनन हेतु कोई भी अग्रिम कार्रवाई न करते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश 30 मई 2024 को किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं की बैठकों में प्रस्ताव प्रस्तुत किए बिना तथा प्रस्ताव पारित हुए बिना ही कूट रचना करके कार्रवाई विवरणों में प्रस्ताव पारित होने का उल्लेख करना गंभीर आपराधिक मामला है जिसे षडय़ंत्रपूर्वक अंजाम दिया गया है।डा महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधान सभा में 26 जुलाई 2022 को सर्व सम्मति से यह अशासकीय संकल्प स्वीकृत किया गया था कि इस सदन का मत है कि हसदेव क्षेत्र में आबंटित सभी कोल ब्लाक रद्द किया जाए। संपूर्ण हसदेव अरण्य कोल फील्ड (जिसमें परसा कोल ब्लाक शामिल है, पर संविधान की पांचवीं अनुसूची प्रभावी है और इसलिए इस क्षेत्र में पंचायत अनुबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम, 1996 (पेसा) लागू है। इस अधिनियम में क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम सभा के द्वारा सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं का अनुमोदन किया जाए। परंतु परसा कोल ब्लाक के मामले में इसका पालन नहीं किया गया। इसके अलावा भूमि का अर्जन करने तथा परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों को फिर से बसाने या उनको पुनर्वासित करने के संबंध में भी पालन नहीं किया गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली तथा उच्चतम न्यायालय के आदेशों के पालन में कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार द्वारा हसदेव अरण्य कोल फील्ड की आइसीएफआरई तथा वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से जांच करवाई गई। इसका प्रतिवेदन राज्य सरकार को 2022 में प्राप्त हो चुका है, परंतु इस प्रतिवेदन की अनुशंसाओं की उपेक्षा कर राज्य द्वारा कोयला उत्खनन की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ विधान सभा सामान्य निर्वाचन, 2023 की मतगणना का परिणाम आने के पश्चात और नई सरकार का गठन होने के पहले ही 11 दिसंबर 2023 को हसदेव अरण्य के उपरोक्त कोल फील्ड में 91.130 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 15307 नग वृक्षों के विदोहन की अनुमति अधिकारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से जारी कर दी गई, जो अवैधानिक है। उपरोक्त तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि, राज्य सरकार न तो संविधान का सम्मान कर रही है, न विधान सभा के संकल्प का सम्मान कर रही है, न अनुसूचित जनजातियों के हितों के प्रति गंभीर है, न पेसा के प्रविधानों का पालन कर रही है और न वन क्षेत्रों के बायोडायवर्सिटी की चिंता है। राज्य सरकार का एक मात्र लक्ष्य है किसी भी दशा में कोयला का उत्खनन होने देना, जिससे किसी बाहरी कंपनी विशेष को अत्यधिक लाभार्जन होगा। प्रभावित हजारों वनवासियों के द्वारा लंबी अवधि से कोयला उत्खनन के विरूद्ध आंदोलन किया जा रहा है।

 

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया आदेश प्रायवेट की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स मीट, स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
Posted Date : 07-Jun-2024 12:53:37 pm

छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया आदेश प्रायवेट की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स मीट, स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा में सुधार के संदर्भ में एक बड़ी खबर आ रही है। विष्णुदेव सरकार ने प्रायवेट स्कूलों सरीखा सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स मीट आयोजित करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि, इससे पहले कई बार पैरेंट्स मीट करने पर विचार हुआ। पिछली सरकार में स्कूल शिक्षा विभाग ने भी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स मीट शुरू करने का प्रयास किया था। मगर इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया। मगर विष्णुदेव सरकार ने अब इसका आदेश जारी कर दिया है।
बता दें, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों में इस पर अच्छा काम हो रहा है। वहां नियमित पैरेंट्स मीट का आयोजन किया जाता है। छत्तीगसढ़ में इसके लिए शेड्यूल तय कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के सिकरेट्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कलेक्टरों को आज पत्र लिख पहली पैरेंट्स मीट का तारीख भी तय कर दी है। पहली मीट 9 अगस्त को होगी। परदेशी ने कलेक्टरों को सुनिश्चित करने कहा है कि पैरेंट्स मीट में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने पैरेंट्स मीट करने के फायदे भी गिनाए हैं। मसलन, बच्चों के शरीरिक, मानसिक विकास के लिए पालकों और स्कूलों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। बच्चों के संपूण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने से उन्हें बेहतर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सकती है। शिक्षकों और पालकों के संपूर्ण प्रयास से बच्चां की पढ़ाई के प्रति साकारात्मक वातावरण बनेगा। बच्चों की काउंसलिंग से उन्हें परीक्षा का तनाव नहीं रहेगा और स्कूलों से ड्रॉप आउट याने पढ़ाई छोड़ देने से रोकने में पालकों की भूमिका सुनिश्चत करना।

 

अवैध शराब पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाई
Posted Date : 06-Jun-2024 11:02:51 pm

अवैध शराब पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाई

स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे युवक से 192 पाव अंग्रेजी शराब जब्त
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल  द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के दिये निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कल शाम कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर एक काले रंग के होंडा स्कूटी में एक युवक भारी मात्रा में शराब रखकर लाखा से उर्दना की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल स्टाफ कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मेन पर लाखा डेम नहर के पास घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ा गया। संदेही अपना नाम देवब्रत प्रधान पिता व्योमेश प्रधान उम्र 18 वर्ष साकिन बेलादूला श्रीराम कालोनी रायगढ, हाल मुकाम मोदीनगर बोईरदादर थाना चकधरनगर जिला रायगढ़ बताया जिसके रखे तीन बैग में 162 पाव (180ml) गोवा स्पेशल व्हिस्की, 30 पाव पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 34.560 ब्लक लीटर शराब कीमती रु.27,360 मिला। युवक देवब्रत प्रधान द्वारा शराब परिवहन के संबंध में कोई समाधानकारक वाब और कागजात पेश नहीं कर पाने से कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी देवब्रत प्रधान से अवैध शराब और एक बिना नंबर काला रंग होंडा एक्टिवा स्कूटी कीमती रु.90,000 रुपए कुल रु.1,17,360 की अपराध में जप्ती कर आरोपित देवव्रत चौहान पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 337/2024 धारा 34(2),59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक गौतम सिंह ठाकुर, आरक्षक उत्तम सारथी और मनोज पटनायक शामिल थे।

 

महिला संबंधी अपराध में पुसौर पुलिस की त्वरित कार्यवाई, छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 06-Jun-2024 11:02:35 pm

महिला संबंधी अपराध में पुसौर पुलिस की त्वरित कार्यवाई, छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। दिनांक 05/06/2024 को थाना पुसौर में महिला द्वारा युवक सुखदेव सिदार (20 साल) के विरुद्ध छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला बताई कि सुखदेव सिदार उसे आते-जाते गंदे कमेंट्स कर छेड़खानी करता था जिसे नजरअंदाज कर सुखदेव को समझाई थी। इसके बावजूद सुखदेव अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, 28 मई के सुबह  कचरा फेंकने जाते समय अकेली देखकर  गंदी नियत से सुखदेव हाथ बांह पकड़कर छेड़खानी किया, शोर मचाने पर वहां से भागा, जिसकी जानकारी घर में सास ससुर, पति को दी। घर में सलाह मशवरा कर कल महिला द्वारा आरोपी सुखदेव सिदार के विरुद्ध कल थाना में छेड़खानी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला के आवेदन पर थाना पुसौर में आरोपी सुखदेव सिदार पर अपराध क्रमांक 140/2024 धारा 354 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए  थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित  बंजारे आरोपी सुखदेव सिदार के घर पर दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, एएसआई मनमोहन बैरागी, उमाशंकर विश्वाल तथा हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।