छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण और भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
Posted Date : 07-Jun-2024 12:58:13 pm

आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण और भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के परिपालन में आज अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण की सूचना पर त्वरित टीम गठित कर वृत्त-खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में बरभौना में छापेमारी एवं घेराबंदी कर ऋषि डनसेना के द्वारा तालाब के किनारे अवैध रूप से दो नग चढ़ी भ_ियों से महुआ शराब का निर्माण करते पाया गया उक्त भ_ियों से आसवित 20 बल्क लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रूपये तथा शराब बनाने के बर्तन आदि बरामद होने से तथा उसका विधि विरुद्ध निर्माण एवं धारण करने पर आबकारी अधि.की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आरक्षक रमन नेमी, प्रवीण जांगड़े स्टाफ तेजराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

आईएएस वासु जैन ने किया मधुर गीत “स्कूल जाबो” का विमोचन
Posted Date : 07-Jun-2024 12:57:48 pm

आईएएस वासु जैन ने किया मधुर गीत “स्कूल जाबो” का विमोचन

  • सरकारी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन को प्रोत्साहित करने के लिए नवाचार

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  ‘स्कूल जाबो’ थीम पर आधारित शाला प्रवेशोत्सव के मधुर गीत का विमोचन सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में अनुभागीय अधिकारी राजस्व वासु जैन के करकमलों से, जिला शिक्षाधिकारी एस एन भगत, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल,  बिलाईगढ़ बीईओ एसएन साहू, एबीईओ सोमा सिंह ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट लिंगराज पटेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन नायक, रोवर लीडर कमलेश साहू की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस गीत की रचना सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश को प्रोत्साहित करने और शासकीय योजनाओं कॉपी किताब, गणवेश, सायकिल, छात्रवृत्ति, हॉस्टल आदि सुविधाओ के लाभ दिलाने के उद्देश्य से सारंगढ़ बिलाईगढ़, महासमुंद और बलोदाबाजार भाटापारा जिले के शिक्षकों, जो एक कलाकार भी हैं, उनके आपसी समन्वय से तैयार किया गया।
 ज्ञातव्य है कि आगामी 18 जून से शासकीय स्कूलों में नया सत्र का शुभारंभ किया जाना है। इस अवसर पर प्रत्येक स्कूलों में  प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवधि में छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल तक गीत के माध्यम से पालकों को स्कूलों में एडमिशन कराने का संदेश और आमंत्रण भेजा गया है। इस गीत को सुनकर और प्रेरित होकर वे अपने बच्चे का दाखिला सरकारी स्कूलों में करें।
इस संबंध में डीईओ भगत ने बताया कि शिक्षकों द्वारा तैयार इस प्रवेश गीत के माध्यम से सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं एवं शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  मिलेगी। इन गीतों को सुनकर निश्चित रूप से बच्चे और पालक स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने प्रेरित होंगे। पूनम सिंह साहू ने बताया कि ग्रामीण अंचल के बच्चों को यह भी मालूम नहीं होता कि स्कूल कब से खुल रहा है और स्कूलों में क्या-क्या सुविधा मिलती है। स्कूलों में मिलने वाली सुविधा और योजनाओं को गीतों में पिरोकर संगीत से सजाकर  प्रस्तुत किया गया है। निश्चित रूप से गीत को सुन कर बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे।  गीत के पोस्टर का पहला विमोचन किया गया तत्पश्चात इसे प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया गया। इस नई पहल के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा सुंदर वीडियोग्राफी के लिए नंदकुमार कुर्रे की प्रशंसा भी की गई।
गीत वीडियो के सृजनकर्ता टीम
 जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (एसएन भगत) बलोदाबाजार भाटापारा (हिमांशु भारतीय), महासमुंद (मोहन राव सावंत) के मार्गदर्शन में व्याख्याता एवम गायक पूनम सिंह साहू, व्याख्याता एवम संगीतकार जगदीश (हीरा) साहू, नारायण हीरा एवं शिक्षक एवम गीतकार वीरेंद्र कर के संयुक्त प्रयास से, साथ ही वीडियोग्राफी और वीडियो संपादन नंदकुमार कुर्रे के द्वारा शाला प्रवेशोत्सव गीत “स्कूल जाबो” का वीडियो तैयार किया गया है।

 

सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती कोर्स का निःशुल्क निवास, भोजन और प्रशिक्षण
Posted Date : 07-Jun-2024 12:57:18 pm

सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती कोर्स का निःशुल्क निवास, भोजन और प्रशिक्षण

  • वाट्सअप नंबर 7974942078 में करा सकते हैं पंजीयन

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में 8 जून से 10 दिवसीय सब्जी, नर्सरी प्रबंधन और खेती कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा, इसके लिये पंजीयन प्रारंभ हो चुका हैं। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिये इस नम्बर पर वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। वाट्सअप नंबर 7974942078,8656919787,7999984982 में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं।  इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास और 12वी पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं।

 

सारंगढ़ में 8 जून को होगा दिव्यांगों के लिए मेडिकल कैंप
Posted Date : 07-Jun-2024 12:56:44 pm

सारंगढ़ में 8 जून को होगा दिव्यांगों के लिए मेडिकल कैंप

  • छूटे हुए  दिव्यांगों का प्रमाण पत्र के लिए होगा जांच

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सिविल अस्पताल सारंगढ़ में 8 जून 2024 द्वितीय शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेडिकल कैंप किया जाएगा। ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है , वे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दिव्यांगता दिखता हुआ 2 पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर अपना परीक्षण करवा कर लाभ प्राप्त करें। इसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए छूटे हुए दिव्यांगों का जांच, आंकलन और यूडीआइडी पोर्टल में रजिस्टर्ड होगा, जिनके प्रमाण पत्र बन जाने से सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसमें शिशु, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और ऑडियो लॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर और उनके सहयोगी उपस्थित रहेंगे। इससे दिव्यांग सहित आम नागरिकों को इलाज में सुविधा और दिव्यांग को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में सुविधा मिलेगा। जिन दिव्यांग का पूर्व में दिव्यांग प्रमाण पत्र बन चुका है, उन दिव्यांग लोगों को इस शिविर में आने की जरूरत नहीं है। शिविर में अन्य कोई प्रमाण पत्र या सामग्री का वितरण नहीं किया जाएगा। इस शिविर में आए सभी लोग, बच्चों के बीमारी, नेत्र, अस्थि (हड्डी) और कान से जुड़े बीमारी का जांच करा सकते हैं।

 

सारंगढ़ में 9 जून को होगा प्रयास आवासीय विद्यालय के 9वीं कक्षा का प्रवेश परीक्षा
Posted Date : 07-Jun-2024 12:56:22 pm

सारंगढ़ में 9 जून को होगा प्रयास आवासीय विद्यालय के 9वीं कक्षा का प्रवेश परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  प्रदेश के आदिवासी उप योजना क्षेत्र और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र अवधि हेतु प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन (इंट्रेंस) परीक्षा 9 जून रविवार को सबेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है। इसके लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय सारंगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें संस्था के प्राचार्य केद्राध्यक्ष होंगे। जिन विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकार किया गया है, वे वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Admit-Card-Login पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक एवं पिता के मोबाईल नंबर के सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

9 जून को होगा पीएटी, पीवीपीटी प्रीबीएबीएड और प्रीबीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा
Posted Date : 07-Jun-2024 12:56:04 pm

9 जून को होगा पीएटी, पीवीपीटी प्रीबीएबीएड और प्रीबीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापमं) द्वारा रविवार 9 जून को पूर्वान्ह में पीएटी और पीवीपीटी प्रवेश परीक्षा और अपरान्ह में प्रीबीएबीएड, प्रीबीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी  सीजी व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ (व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।