छत्तीसगढ़

ओवरलोड ट्रक का यातायात पुलिस ने काटा 44,000 रुपए का चालान
Posted Date : 07-Jun-2024 12:59:50 pm

ओवरलोड ट्रक का यातायात पुलिस ने काटा 44,000 रुपए का चालान

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस व सभी थाना, चौकी प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार माेटर व्हीकल एक्ट कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में प्रतिदिन यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग व चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीपी 0232 में फैक्ट्री मटेरियल क्षमता से अधिक लोड पाया गया। वाहन का पंचनामा कर ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा द्वारा वाहन चालक नवीन यादव निवासी जमुई (बिहार) हाल मुकाम भिलाई दुर्ग का माेटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 के तहत  रु.44,000 का चालान काटा गया है। यातायात पुलिस की आगे भी यातायात मानदंडों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

 

प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने पैदल मार्च कर सड़क तक सामान फैला कर दुकान लगाने वालों को दी समझाइश
Posted Date : 07-Jun-2024 12:59:34 pm

प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने पैदल मार्च कर सड़क तक सामान फैला कर दुकान लगाने वालों को दी समझाइश

  • निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

रायगढ़। दुकानों के बाहर सड़क तक सामान, होर्डिंग, ग्लो साइन बोर्ड आदि रखकर यातायात अवस्थित करने वालों को व्यवस्था बनाये रखने की समझाइश देने आज शाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा यातायात व नगर निगम की टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, उपायुक्त नगर निगम सुतीक्ष्ण यादव, डीएसपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा, नायब तहसीलदार गिरीश निंबलकर, टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल के साथ यातायात, कोतवाली और नगर निगम की टीम द्वारा शहर के मार्केट एरिया में पैदल मार्च किया गया। अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की गई की सड़क तक सामान फैलाकर रखने की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है, व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पट्रोलिंग द्वारा एलाउंमेंट कर ऐसे व्यपारियों को हिदायत दिया गया कि वे निर्देशों का पालन करें। इस दौरान नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर कार्यवाही किया गया।

 

शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेशित एवं शाला त्यागी बच्चों की करें मॉनिटरिंग-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 07-Jun-2024 12:59:15 pm

शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेशित एवं शाला त्यागी बच्चों की करें मॉनिटरिंग-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

  • स्कूलों में  पेयजल, शौचालय, रनिंग वॉटर जैसे मूलभूत सुविधाएं करें सुनिश्चित
  • किशोरी बालिकाओं के काउंसिलिंग के दिए निर्देश, बच्चों को क्विज कॉम्पीटिशन के लिए करें तैयार
  • कलेक्टर गोयल ने निजी स्कूलों में राइट टू एजुकेशन के तहत प्रवेशित बच्चों की ड्रॉप आउट की समीक्षा की

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट के सृजन सभा कक्ष में जिले में संचालित निजी स्कूलों के संचालकों की बैठक ली। उन्होंने शिक्षा के अधिकार के तहत् प्रवेशित बच्चों एवं उन स्कूलों से शाला त्यागी बच्चों के बारे में गहन समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीईओ बी.बाखला उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन कुछ वर्ष से ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। यह अच्छी बात नहीं है, आपको उन बच्चों के टीसी देने तक सीमित नहीं रहना है, यह जानना होगा कि बच्चे स्कूल क्यों छोड़ रहे हैं। ऐसे बच्चों को नियमत: दसवीं तक की पढ़ाई तक स्कूलों में शिक्षा प्रदान करनी होगी। हमें उन्हे अच्छी शिक्षा मुहैया करवाना है। जितने बच्चे प्रवेश ले रहे हैं, उतने आखिरी कक्षा तक दिखने चाहिए। अगर स्कूल छोड़ भी रहे है तो उसका वाजिब कारण जानने के साथ ट्रैकिंग भी करें, कि बच्चा कहां पढ़ रहा है। उन्होंने कम ड्रॉप आउट वाले स्कूल संचालकों के प्रयासों की सराहना भी की।
कलेक्टर गोयल ने सभी स्कूल संचालकों से कहा कि पालकों को किसी भी प्रकार के स्कूल सामग्री खरीदी के लिए दबाव नही डालेंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल संचालकों से उन्होंने समान खरीदी हेतु किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया है यह शपथ पत्र लें। शुल्क की जानकारी, दावा भुगतान के संबंध में सभी स्कूलों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूलों के लंबित भुगतान अतिशीघ्र करवाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने शासन के पोर्टल खुलने पर बिना त्रुटि पूर्ण दावा करने हेतु निर्देशित किया ताकि भुगतान संबधी किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
कलेक्टर गोयल ने स्कूली बच्चों के सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों के मेन गेट को कव्हर करते हुए सीसी टीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। जहां बच्चों एवं बसों की आवाजाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके। उन्होंने सभी स्कूलों में तडि़त चालक लगवाने एवं जहां लगे हैं उसे रिपेयर करने के निर्देश दिए। साथ ही जल स्तर वृद्धि हेतु स्कूलों में रेन हार्वेस्टिंग की दिशा में कार्य करने हेतु कहा।
सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने कहा कि बच्चों के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार करने हेतु सभी स्कूल क्विज क्लब, डिबेट क्लब बनाए। ताकि बच्चे में रिजनिंग के साथ ही किसी भी विषय में बोलने का आत्मविश्वास हो व जिले के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में जिला स्तर पर क्विज कॉम्पीटिशन आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सभी स्कूल अपने बच्चों की तैयारी करवायें। इस दौरान स्कूल संचालकों को दामिनी एवं मेघदूत एप के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दामिनी एप के माध्यम से आकाशीय बिजली के संभावनाओं के संंबंध में आधे घंटे पहले ही सूचना उपलब्ध हो जाती है। इसी प्रकार मेघदूत एप के माध्यम से मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त की जा सकती हैए जो शिक्षकों के साथ ही बच्चों के सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
किशोरी बच्चियों की करें काउंसलिंग, गुड टच-बेड टच की दें जानकारी
कलेक्टर गोयल ने कहा कि 10 साल से अधिक उम्र कि किशोरी बालिकाओं को उनके स्कूल की शिक्षिकाओं के माध्यम से घर के बड़े-बुजुर्ग की भांति उनके हार्मोनल चेंज के संबंध में जानकारी दें कि इस उम्र में इस प्रकार के बदलाव होते है। ताकि बच्चियां घबराएं नहीं। इसी प्रकार उन्होंने यूनिसेफ  अथवा किसी भी शासकीय संस्थान से अधिकृत कार्टून वीडियो के माध्यम से बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बीच का फर्क समझाएं। इस दौरान उन्होंने माहवारी स्वच्छता के संबध में भी बालिकाओं को जानकारी देने के निर्देश दिए, ताकि किशोरी बालिकाएं स्वस्थ रहें।
स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं करें सुनिश्चित, बस ड्राइवर रखने से पूर्व जांच पड़ताल के दिए निर्देश
कलेक्टर गोयल ने सभी स्कूलों में आगामी शिक्षण सत्र में पेयजल, शौचालय, रनिंग वाटर जैसे मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से कहा कि बारिश के मौसम में सर्पदंश की शिकायतें प्राप्त होती है, लिहाजा शिक्षक ऐसी स्थिति से निपटने हेतु अस्पतालों का नंबर रखें जहां से सही समय में एन्टीवेनम उपलब्ध हो। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से सभी स्कूलों को निर्देशित किया की स्कूल बसों के ड्राइवर एवं हेल्पर रखने से पूर्व पूरी जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए, इसमें किसी प्रकार लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बसों के फिटनेस जांच करवाने तथा बस में इमरजेंसी खिड़की, फस्र्ट एड बॉक्स रखने हेतु भी निर्देशित किया।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए मंगाये गये आवेदन
Posted Date : 07-Jun-2024 12:58:56 pm

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए मंगाये गये आवेदन

रायगढ़।   एकीकृत बाल विकास परियोजना, रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र कोतरा, ग्राम पंचायत कोतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बायंग तथा ग्राम आंगनबाड़ी केन्द्र गढ़कुर्री ग्राम पंचायत कुशवाबहरी में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद के लिए 13 जून से 4 जुलाई 2024 तक आवेदन मंगाये गये है। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, रायगढ़ ग्रामीण में संपर्क कर सकते है।
 

 

नई 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा से गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों को मिल रहा लाभ
Posted Date : 07-Jun-2024 12:58:38 pm

नई 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा से गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों को मिल रहा लाभ

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में नई 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा से गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों को लाभ मिल रहा है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये महतारी एक्सप्रेस 102 एंबुलेंस सेवा का परिचालन छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किया जा रहा है। शासन द्वारा अक्टूबर 2023 से 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा नई संस्था को दिया गया है जिसके द्वारा छत्तीसगढ़ में 380 नई एंबुलेंस के माध्यम से सेवा प्रदान किया जा रहा है जिसका लाभ लगातार गर्भवती माता एवं नवजात शिशुओं को मिल रहा है
उक्त योजना से माह अक्टूबर 2023 से लेकर अप्रैल माह तक जिले में कुल 6000 लाभार्थी लाभान्वित हो चुके है। 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा से घर से अस्पताल एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर तथा अस्पताल से घर जाने की सुविधा गर्भवती माता एवं शिशुओं को दिया जाता है। महतारी एक्सप्रेस सेवा का लाभ प्रसव पूर्व जांच के लिए किया जाता है। रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 11 नई एम्बुलेंस के द्वारा सेवा का संचालन किया जा रहा है। जो कि जीपीएस से सुसज्जित है जिससे सही समय में वाहन की मॉनिटरिंग किया जा सकें और लाभार्थी को त्वरित लाभ पहुँचाया जा सकें।

 

क्लीन ग्रीन विलेज सप्ताह का हो रहा आयोजन
Posted Date : 07-Jun-2024 12:58:29 pm

क्लीन ग्रीन विलेज सप्ताह का हो रहा आयोजन

पर्यावरण सुरक्षा की ली गई शपथ, स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ के सभी जनपद पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत क्लीन ग्रीन विलेज सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज ग्राम पंचायत कुसमुरा और लाखा में स्वच्छता रैली और शपथ, जल संरक्षण हेतु संकल्प, सोख्ता गड्ढा निर्माण एवं नालों, तालाब की साफ -सफाई की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, महिला समूह की सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम आगामी 12 जून तक चलेगा।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्वच्छता रैली निकाली और लोगों को अपने आसपास परिवेश को स्वच्छ रखने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शहर व गांव को साफ  रखने में अपना योगदान दें तथा अन्य को भी सफाई के प्रति जागरूक करें। यदि सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ.-सफाई बनाए रखेंगे तो पूरे जिले में स्वच्छता बनी रहेगी, जिससे बीमारियां भी दूर होगी और सभी स्वस्थ रहेंगे। मौके पर ग्रामवासियों ने मिलकर अपने आसपास के एरिया में उगे घास-फूस एवं रास्ते के गड्डे में जमे पानी की सफाई की। इस दौरान महिलाओं ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ भी ली। उन्होंने कहा कि वन पर्यावरण बचेगा, तभी धरती पर जीवन का वजूद रहेगा। इसलिए हरेक व्यक्ति को पौधरोपण और वन संरक्षण को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।