छत्तीसगढ़

रेल यात्रियों की जेब पर अब नहीं पड़ेगा भार : छत्तीसगढ़ की 138 ट्रेनों से हटाया गया स्पेशल का दर्जा
Posted Date : 09-Jun-2024 10:19:05 pm

रेल यात्रियों की जेब पर अब नहीं पड़ेगा भार : छत्तीसगढ़ की 138 ट्रेनों से हटाया गया स्पेशल का दर्जा

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की बड़ी राहत वाली खबर है। रेलवे प्रशासन के इस फैसले से रेल में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर पडऩे वाला भार कम होगा।
रायपुर।  रेलवे ने 138 ट्रेनों का स्पेशल का दर्जा समाप्त कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ़ और यहां से गुजरने वाली पैसेंजर और लोकल ट्रेनें शामिल है। स्पेशल (विशेष) का दर्जा समाप्त होने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें इन ट्रेनों में सफर करने के लिए ज्यादा किराया देना नहीं पड़ेगा।
बता दें कि कोरोना काल के दौरान रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का दर्जा दे दिया था। इसकी वजह से इन ट्रेनों का किराया बढ़ गया था। बीते 4 साल के दौरान लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों को फिर से सामान्य ट्रेनों की श्रेणी में ला दिया गया है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनें अब भी स्पेशल की श्रेणी में ही थी। अब रेलवे ने 1 जुलाई से इन ट्रेनों का भी स्पेशल का दर्जा समाप्त करने का निर्णय लिया है।

 

रायगढ़ में सटोरियों पर पुलिस की कार्यवाई, कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने रेड में सट्टा पट्टी लिखने वाले दो  व्यक्तियों को पकड़ा
Posted Date : 08-Jun-2024 10:35:34 pm

रायगढ़ में सटोरियों पर पुलिस की कार्यवाई, कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने रेड में सट्टा पट्टी लिखने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा

  • आरोपियों से 47,400 रुपए नगद और सट्टा पट्टी जब्त
  • थाना कोतवाली में आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में समाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने अवैध शराब, जुआ-सट्टा की सूचनाओं पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कल रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर रेलवे स्टेशन एवं ढिमरापुर रोड पर सट्टा पट्टी लिख रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया है।
पुलिस  टीम ने रात्रि करीब 10:30 बजे ढिमरापुर जिंदल रोड पर आरोपी अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उमर 26 साल निवासी इंदिरा नगर गंगा तालाब के पास रायगढ़ थाना कोतवाली को पकड़ा गया, जिसके पास से नगदी रकम रु.45,600 तथा एक डॉट पेन और सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। सट्टा पट्टी में करीब 52,550 रूपए का उल्लेख है।
वहीं गस्त दौरान (00:30 बजे) रेलवे स्टेशन चौक के पास आरोपी कबीर खान पिता शेख रहीम उम्र 52 साल निवासी चांदमारी भवानी शंकर स्कूल के सामने थाना कोतवाली रायगढ़ को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी कबीर खान से नगदी रकम रु.1,800 व एक पेन और सट्टा पट्टी जिसमें 4,310 रूपए का हिसाब लिखा है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में क्रमश: अप.क्र. 341, 342/2024  धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एएसआई गौतम ठाकुर, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, जगन्नाथ साहू तथा साइबर सेल स्टाफ शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उमर 26 साल निवासी इंदिरा नगर गंगा तालाब के पास रायगढ़ थाना कोतवाली
(2) कबीर खान पिता शेख रहीम उम्र 52 साल निवासी चांदमारी भवानी शंकर स्कूल के सामने थाना कोतवाली रायगढ़
कुल जप्ती- कुल रु.47,400 नगद, 02 पेन और सट्टा-पट्टी (56,860 रूपये का हिसाब लिखा हुआ)।

 

डांस टीचर आत्महत्या मामले के फरार आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने बलांगीर (ओड़िशा) में किया गिरफ्तार
Posted Date : 08-Jun-2024 10:35:12 pm

डांस टीचर आत्महत्या मामले के फरार आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने बलांगीर (ओड़िशा) में किया गिरफ्तार

  • आरोपी युवक को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अपराध में पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़। 05 मई 2024 को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत बंगलापारा में किराया मकान में रहने वाली युवती अनिमा साहू मूल निवास ग्राम सुरसी थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई थी। घटना को लेकर मृतिका के पिता द्वारा थाना चक्रधरनगर में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि उसकी लड़की एक साल से डांस एकेडमी बंगलापारा रायगढ़ में कथक डांस टीचर का काम कर रही थी। 04 मई की रात अनिमा घर वालों से सामान्य बातचीत की थी दूसरे दिन उन्हें अनिमा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली। घटना को लेकर थाना चक्रधरनगर में मर्ग क्रमांक 43/2024 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर मृतिका के परिजनों, सहेलियों से पूछताछ कर जांच किया गया जिसमें पाया गया कि अनिमा साहू (मृतिका) को ग्राम सूरजगढ़ थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का शेष कुमार प्रधान (उम्र 24 साल) पसंद करता था और शादी करना चाहता था परंतु अनिमा उसे पसंद नहीं करती थी। शेष कुमार, अनिमा को शादी के लिए परेशान कर प्रताड़ित करता था। कई बार अनिमा अपने माता-पिता बहनों को इस बात को बताई थी। 4 मई को भी शेष कुमार और अनिमा के बीच काफी बातचीत हुई जिससे परेशान होकर अनिमा आत्महत्या का कदम उठाई। चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग जांच से 13 मई को आरोपित शेष प्रधान पर अपराध क्रमांक 228/2024 धारा 306 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी किया गया। आरोपी शेष कुमार अपने निवास सूरजगढ़ से फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लगातार अपना रहने का ठिकाना बदल रहा था। पुलिस उसके रिस्तेदार और मुखबीरों से लगातार जानकारी लेकर गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा था। कल टीआई प्रशांत राव को आरोपी के ग्राम जामगांव पुइतला बलांगीर (उड़ीसा) में रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस की टीम बलांगीर उड़ीसा में दबिश दिया गया आरोपी को एक घर में खाना बनाते समय ही हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी गई। आरोपी से पूछताछ कर गिरफ्तारी की सम्पूर्ण कार्रवाई कर आज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक निकेतन पटेल तथा साइबर सेल के आरक्षक प्रताप बेहरा की विशेष भूमिका रही है।

 

गिरफ्तारी : युवती से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 08-Jun-2024 10:34:47 pm

गिरफ्तारी : युवती से दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। 13 मई को थाना कोतवाली में स्थानीय युवती द्वारा जिला जांजगीर-चांपा में रहने वाले मनोज कुमार साहू (28 साल) हाल मुकाम बंशीवट कॉलोनी चक्रधरनगर रायगढ़ के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया  जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 376(2)(ढ़), 294, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। युवती बताई कि वर्ष 2020 में मनोज कुमार साहू उसके घर के पास किराए मकान में रहता था जिसे जान पहचान हुई। मनोज उस समय सिंघल इंटरप्राइजेज कंपनी रायगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था जिसका इसके घर आना जाना था। मनोज पसंद करता हूं विवाह करूंगा कहकर शादी का भरोसा दिलाया और अक्टूबर 2022 में शारीरिक संबंध स्थापित किया उसके बाद अपने किराए मकान और अन्य कई जगह शादी का झूठा प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित किया। मनोज को शादी के लिए कहने पर धीरे-धीरे बात करना बंद कर दिया और होली के समय (मार्च 2024) में अपने घर जांजगीर चला गया।  उसके घर जांजगीर जाने पर उसके परिवारवाले गाली गलौज कर झगड़ा विवाद कर भगा दिए। मनोज भी शादी करने से इनकार कर मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया और कहीं रिपोर्ट करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया। युवती द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी युवक फरार हो गया जिसे कल मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के हमराह स्टाफ द्वारा चक्रधरनगर क्षेत्र में एण्ड सिनर्जी कंपनी के बाहर धर दबोचा गया। आरोपी मनोज कुमार साहू पिता संतोष कुमार साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम गायत्री मंदिर के पीछे देवांगन मोहल्ला बिरगहनी चौंक थाना जांजगीर  जिला जांजगीर-चांपा हाल मुकाम बंशीवट कॉलोनी चक्रधरनगर रायगढ़ काे आज दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

जुआ रेड : माड नदी डेम किनारे जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को खरसिया पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, फड और जुआरियों से 47,550 रुपए जब्त
Posted Date : 08-Jun-2024 10:34:42 pm

जुआ रेड : माड नदी डेम किनारे जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को खरसिया पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, फड और जुआरियों से 47,550 रुपए जब्त

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कल शाम एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के नेतृत्व में चौकी खरसिया और चौकी जोबी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आडपथरा माड नदी किनारे कुछ जुआरियों द्वारा 52 पत्ती तास से जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया। जुआ के दो फड पर पुलिस टीम ने 13 जुआरियान- (1) मोह. अनशार पिता मोह. मुख्तार उम्र 52 वर्ष साकिन तुरकापारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ (2) बृजलाल वर्मा पिता स्व. देवनारायण वर्मा उम्र 57 वर्ष साकिन कंकुबाई धरमशाला के पीछे हमालपारा चौकी खरसिया (3) अमीत कुमार चौहान पिता दिलेश्वर चौहान उम्र 42 वर्ष साकिन बसमुडा थाना खरसिया (4) पप्पु राजपुत पिता शौकी राजपुत उम्र 29 वर्ष साकिन अटलआवास खरसिया चौकी खरसिया (5) ओमकार उर्फ विक्की सिदार पिता राम सिदार उम्र 24 वर्ष साकिन अटल आवास खरसिया (6) मिनकेतन साहु पिता मंगलू उम्र 26 वर्ष साकिन कशीचुँवा थाना भुपदेवपुर जिला रायगढ (7) केशव जायसवाल पिता महेत्तर जायसवाल उम्र 48 वर्ष साकिन खोखरोआमा थाना घरघोडा (8) छोटे लाल डनसेना पिता अक्तीराम उम्र 36 वर्ष साकिन जवलपुर थाना भुपदेवपुर (9) गेंदलाल डनसेना पिता बेदराम उम्र 32 वर्ष साकिन जवलपुर थाना भुपदेवपुर (10) भानु डनसेना पिता दिलचंद उम्र 31 वर्ष साकिन जवलपुर थाना भुपदेवपुर (11) नेतराम राठिया पिता चैतराम उम्र 34 वर्ष साकिन झिंटीपाली थाना भुपदेवपुर जिला रायगढ (12) रामेश्वर पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 33 वर्ष ग्राम नवागव थाना खरसिया (13) देवनाथ उर्फ मंगलु डनसेना पिता पुनीराम उम्र 45 वर्ष साकिन बडे डुमरपाली थाना खरसिया को पकड़ा गया। जुआरियों के फड और पास से कुल 47,550 रूपये, पत्ती तास की गड्डी, प्लास्टिक का बोरी जप्त किया गया है। आरोपियों के कृत्य पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में क्रमश: अप.क्र्. 367, 368/2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है। एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के नेतृत्व में जुआ रेड  कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, चौकी प्रभारी जोबी आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शंकर सिंह क्षत्री, दशरथ सिदार, आरक्षक किर्ती सिदार, सोहनलाल यादव, साविल चन्द्रा, डमरूधर पटेल, सोमनाथ पटेल, मुकेश यादव, राजेन्द्र राठिया, उमेन्द्र उरांव शामिल थे।

 

तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण संचालित
Posted Date : 08-Jun-2024 10:34:23 pm

तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण संचालित

  • शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

रायगढ़।  जिला समग्र शिक्षा रायगढ़ के मार्गदर्शन में विकासखंड रायगढ़ में 125 बालवाड़ी केंद्र के शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक बच्चों को खेल के माध्यम से पठन पाठन व बिना दबाव के शिक्षा देना तथा बालवाड़ी के बच्चों को दो अक्षरों के शब्द बनाना तथा 1 से 9 तक सीधी गिनती व उल्टी गिनती सीखाना है। अपने दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को स्वयं समाधान करने की तथा बच्चों को कैसे स्वस्थ रखा जाए और स्वस्थ मस्तिष्क में कैसे अच्छा विकास होगा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बालबाडी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों को स्कूल जाने से पूर्व किस प्रकार से तैयार किया जाए तथा उन्हें स्कूल जाने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण शाला प्रारंभ होने के पूर्व दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स, विभिन्न केन्द्रों से आए शिक्षक तथा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को गीत, कहानी, अभिनय तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन सीखने के तरीके बतलाये जा रहे हैं। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस विकासखंड स्त्रोत केंद्र मनोज अग्रवाल ने विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर प्रशिक्षण संचालन का जायजा लिया तथा प्रशिक्षण के उद्देश्य तथा भविष्य में नई शिक्षा नीति के तहत किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। संकुल समन्वयक राजकमल पटेल के द्वारा भी उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित कर प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने तथा केंद्र में जाकर प्राप्त प्रशिक्षण अनुसार गतिविधि आधारित शिक्षण करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण संचालन में संकुल समन्वयक विनोद कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, चेतन कुमार चौधरी, जानेश्वर खरे, विकास पटेल, खगेश्वर साहू, सुशील कुमार चौहान तथा मास्टर ट्रेनर सुशीला साहू, शकुंतला सहश, सजीत पंडा, लता महंत, शिव कुमारी कंवर, नित्यानंद डनसेना, जानकी पटेल, वीरेंद्र चौहान आदि मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।