छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय के कार्यों की खुशी : कलाकारों ने गाकर बयां किया “हमन छत्तीसगढ़ के रहवासी, खुशी रहे बारोमासी”
Posted Date : 09-Jun-2024 10:23:13 pm

मुख्यमंत्री साय के कार्यों की खुशी : कलाकारों ने गाकर बयां किया “हमन छत्तीसगढ़ के रहवासी, खुशी रहे बारोमासी”

  • नृत्य और गीत से उमड़ी कलाकारों की खुशी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं, जिससे प्रदेश के जनमानस में अद्भुत खुशी की लहर दौड़ गई है। सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने परिवार के रूप में संबल दिया है, जिससे हर तरफ खुशहाली का माहौल है।
प्रदेश के बस्तर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के मैदानी इलाकों सहित जशपुर के सभी सुदूर वनांचलों में भी सरकार के कार्यों का लाभ पहुंच चुकी है। इस खुशी को अभिव्यक्त करने के लिए स्थानीय कलाकारों ने अपने पारंपरिक गीत और नृत्य के माध्यम से उत्सव का माहौल बना दिया है।
कलाकारों ने अपने प्रस्तुतियों में मुख्यमंत्री साय के प्रयासों और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। इस सांस्कृतिक अभिव्यक्ति ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक सशक्त किया है।
मुख्यमंत्री साय ने भी कलाकारों की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि कला और संस्कृति के माध्यम से विकास की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाना वास्तव में एक प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

 

हितग्राही महिलाएं आधार और पैन कार्ड को बैंक खाता से जुड़वाएं  : कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 09-Jun-2024 10:22:44 pm

हितग्राही महिलाएं आधार और पैन कार्ड को बैंक खाता से जुड़वाएं : कलेक्टर धर्मेश साहू

  • योजनाओ के लाभ के लिए किसान भी अपने भूमि और आधार कार्ड का सीडिंग कराएं

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कई योजनाओं के लाभ नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी नागरिकों और हितग्राहियों को कहा कि वे सरकार के किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए यदि बैंक खाता नही है तो सबसे पहले बैंक खाता खुलवाएं और आधार और पैन कार्ड का दस्तावेज बैंक खाता से जोडकर रखें।
ऐसी हितग्राही महिलाएं या व्यक्ति जिन्होंने किसी योजना के लाभ के लिए फॉर्म तो भर दिया है लेकिन उसके खाता में भुगतान नहीं हो रहा तो ऐसे व्यक्ति या महिलाएं अपने बैंक खाता से अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को जोड़ने का काम (केवायसी) करा लें। केवायसी कराने के बाद उनके बैंक खाता में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार कई किसान अपने भूमि (लैंड सीडिंग) और आधार कार्ड का सीडिंग नही कराएं हैं वो भी दोनों आधार और लैंड सीडिंग करा लें ताकि संबंधित योजनाओ का लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी भी नागरिक का केवायसी अपडेट रहेगा तो बिना रुकावट के उसको मिलने वाला लाभ उसके बैंक खाता में ऑनलाइन भुगतान होगा।

 

रेत के अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रेक्टर को खनिज टीम ने किया जप्त
Posted Date : 09-Jun-2024 10:22:20 pm

रेत के अवैध परिवहन कर रहे 3 ट्रेक्टर को खनिज टीम ने किया जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश साहू  के निर्देश और खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज मार्गदर्शन में खनिज जांच टीम ने सारंगढ़ क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेत के अवैध परिवहन में शामिल 03 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना सरसीवा के सुपुर्दगी में दिया गया। आगे की कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत किया जाएगा। साथ ही खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर साहू के निर्देश पर किया जाएगा। खनिज टीम में दीपक पटेल, अनुराग नंद लक्ष्मी नारायण घृतलहरे शामिल थे।

 

शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के लिए बीईओ चौहान ने ली प्राचार्यो की बैठक
Posted Date : 09-Jun-2024 10:21:59 pm

शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के लिए बीईओ चौहान ने ली प्राचार्यो की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर सहित कलेक्टर धर्मेश साहू और जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत के मंशा अनुरूप  शाला प्रवेश उत्सव 18 जून से लेकर के 30 जून 2024 तक मनाया जायेगा। इसी के संबंध में नरेश कुमार चौहान बीईओ ने बरमकेला ब्लॉक के सभी प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य के साथ बैठक किया। बैठक में प्रमुख विषय “शाला प्रवेशोत्सव” था।
बीईओ चौहान ने कहा कि सभी प्राचार्य 18 जून के पूर्व बच्चों को पाठ्यपुस्तकों-गणवेश का वितरण, शत्-प्रतिशत् सुनिश्चित करें। साथ ही भवनों का रंग रोगन एवं मरम्मत करा लिया जाये। शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाये जाने हेतु हर संभव कार्यवाही किया जाए। जर्जर भवन की जानकारी जिला अधिकारियो को भेजने हेतु प्रस्तुत करें। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश व सायकल,शाला प्रवेश उत्सव के दिन के लिए आवश्यक सामग्री और तैयारी समस्त विद्यालयों में किया जाए। निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई), बैठक, अशासकीय शालाओं का निरीक्षण, कर्मचारी एण्ट्री डाटाबेस, गोपनीय प्रतिवेदन, समर कैम्प, मैगा पीटीएम, न्यायालयीन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, जादुई पिटारा - बालवाड़ी आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए गए, ताकि 18 जून से शिक्षा सत्र बहुत ही सफलतापूर्वक चल सके।

 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 09-Jun-2024 10:21:45 pm

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत सरकार ने असाधारण क्षमताओं वाले बच्चों को उचित प्रोत्साहन देने हेतु उनके द्वारा बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा और विज्ञान व प्राद्यौगिकी, पर्यावरण, कला व संस्कृति व नवाचार के क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करने के  आनलाईन आवेदन करने की  31 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किया है। इसका मुख्य और सूत्रधार विभाग महिला एवं बाल विकास है। इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को भारत शासन द्वारा बाल वीर दिवस घोषित किया जाता है। जिसके अंतर्गत 25 या न्यूनाधिक विजेता बच्चों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु उक्त क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों का आनलाईन वेबसाइट https://www.award.gov.in अर्वाड्स डाॅट जीओवी डाॅट इन पर 31 जुलाई 2024 तक आवेदन किया जाना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आवेदन करने हेतु पात्रता निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत आवेदक बालक को भारतीय नागरिक व भारत का निवासी होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित वर्ष के 31 जुलाई तक बालक की आयु 05 से 18 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही बालक के असाधारण उत्कृष्ट कार्य, घटना, उपलब्धि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 से विगत 02 वर्ष के अंतर्गत होना अनिवार्य है।

 

पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव 20 अगस्त तक आमंत्रित
Posted Date : 09-Jun-2024 10:21:32 pm

पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव 20 अगस्त तक आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 के लिए पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। जिले के योग्य एवं पात्र व्यक्तियों से पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 20 अगस्त 2024 तक आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन नामांकन व सिफारिश की क्रमवार प्रक्रिया पोर्टल https://awards.gov.in पर बताई गई है। पद्म पुरस्कारों से संबंधित विधान एवं नियमावली वेबसाईट https://padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है।