छत्तीसगढ़

दिव्यांगजन 11 व 12 जून को नजदीकी सामुदायिक अस्पताल जाकर कराएं दिव्यांगता का सत्यापन : सीएमएचओ डॉ पाणिग्राही
Posted Date : 10-Jun-2024 12:59:08 pm

दिव्यांगजन 11 व 12 जून को नजदीकी सामुदायिक अस्पताल जाकर कराएं दिव्यांगता का सत्यापन : सीएमएचओ डॉ पाणिग्राही

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही को समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र धारकों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण करने का निर्देश कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू से प्राप्त हुआ है, जिसके परिपालन में डॉ  पाणिग्राही ने जिले के खंड चिकित्सा अधिकारियों को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 11 व 12 जून को शिविर आयोजित कर दिव्यांगों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। सत्यापन अभियान के पहले दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बरमकेला विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया एवं स्वयं दिव्यांगजनों का सत्यापन किए। डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, चश्मा, श्रवण यंत्र एवं अन्य कृत्रिम अंग वितरण हेतु दिव्यांगों की सूची प्राप्त हुई है, जिनका सत्यापन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारियों को प्राप्त सूची के अलावा भी जो दिव्यांग इन सहायक उपकरणों के लायक हैं, उन्हें चिन्हांकित कर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया  गया है, जिससे कि भविष्य में इन्हे भी ये सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। डॉ अवधेश पाणिग्राही ने इस शिविर में सभी पात्र दिव्यांगो को सत्यापन कराने की अपील की है।

 

नक्सलियों पर भारी सुरक्षा बल : 5 महीने में हुए 71 मुठभेड़ में मारे गए 123 नक्सली, 136 हथियार हुए जब्त
Posted Date : 10-Jun-2024 12:58:33 pm

नक्सलियों पर भारी सुरक्षा बल : 5 महीने में हुए 71 मुठभेड़ में मारे गए 123 नक्सली, 136 हथियार हुए जब्त

रायपुर।  बस्तर पुलिस के लिए यह साल काफी अच्छा जा रहा है इन 5 महीनों के अंतराल में पुलिस और नक्सलियों के बीच 71 बार मुठभेड़ हुआ, जिसमें पुलिस टीम हर बार नक्सलियों के ऊपर भारी पड़ी है जिसका नतीजा यह है कि पुलिस ने इन 5 माह में 123 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल किया है, जबकि 136 के लगभग हथियार जब्त किया गया है.इन सभी बातों को बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने पत्रवार्ता के दौरान जानकारी दी।
आईजी सुंदरराज पी ने आगे बताया कि 6 जून को जिला नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर एवं कोन्डागांव के सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सली कैडर एवं क्करुत्र्र कंपनी नंबर 6 के नक्सली कैडरों की सूचना पर टीम भेजा गया था. 7 जून की दोपहर भटबेड़ा- बट्टेकाल और छोटेटोंडेबेड़ा के जंगल में नक्सलियों द्वारा जवानों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग किया गया7
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने की फायरिंग
इसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग करने लगे, रूक-रूक कर अलग-अलग टीमों के साथ दिन भर मुठभेड़ हुआ, खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलों व पहाडिय़ों की आड़ लेकर भाग निकले. फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिए गए क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटनास्थल से अलग-अलग स्थानों से कुल 6 वर्दीधारी नक्सलियों का शव तथा शव के पास से दो 303 रायफल, (1 मैग्जीन 4 राउंड चार्जर सहित 10 कुल 14 ) 1 नग 315 बोर रायफल, 1 नग बीजीएल लांचर, 3 नग 12 बोर रायफल तथा 10 नग बीजीएल सेल बरामद किया गया।
इसके अलावा 12 बोर का पोच 2 नग, तथा एसएलआर मैग्जीन 1 ,एसएलआर राउण्ड 2 नग, जिंदा कुकर बम लगभग डेढ किलो वजनी 100 मीटर वायर सहित , 5 नग पि_ू बैग, मल्टीमीटर 1 नग, प्लास्टिक विस्फोटक एवं भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, दवाईयां सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ, घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिया, इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य नक्सलियों के घायल अथवा मारे जाने की संभावना जताई गई है।
मारे गये नक्सलियों के नाम
मसिया उर्फ मेसिया मंडावी 32 वर्ष, निवासी मरकागुड़ेम, थाना किस्टाराम, जिला सुकमा जो पीएलजीए कंपनी नं. 6 / स्नाईपर टीम कमाण्डर एवं प्लाटून नं. 2 सेक्शन ‘ए’ कमांडर(पीपीसीएम) थी, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था. रमेश कोर्राम उर्फ बोंजा 29 वर्ष निवासी तोयर थाना मारडूम हाल मंदोड़ा करलाभाट थाना छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर पीएलजीए कंपनी नं. 6 डिप्टी कमाण्डर,पूर्व बस्तर डिवीजन पर 8 लाख रुपये का इनाम था.
सन्नी उर्फ  सुंदरी निवासी वट्टेकाल दक्षिण बस्तर,पीएलजीए कंपनी नं. 06 (पार्टी सदस्य), पूर्व बस्तर डिवीजन पर 8 लाख का इनाम था. सजन्ती पोयाम निवासी वट्टेकाल दक्षिण बस्तर पीएलजीए कंपनी नं. 6 सदस्य, पूर्व बस्तर डिवीजन पर 8 लाख का इनाम था. जयलाल सलाम उर्फ सैता निवासी छोटे फरसगांव, थाना फरसगांव, जिला नारायणपुर एसीएम बयानार एरिया कमेटी पर 5 लाख का इनाम था. जननी उर्फ जन्नी 28 वर्ष, निवासी आदेरबेड़ा,थाना ओरछा, जिला नारायणपुर आदेरबेड़ा आरपीसी सीएनएम कमांडर पर 1 लाख का इनाम था7
ये जवान हुए मुठभेड़ में घायल
एएसआई कचरू राम कोर्राम 45 वर्ष, आरक्षक मंगलू राम कुमेटी 47 वर्ष, आरक्षक भारत सिंह धरल 23 वर्ष, मुठभेड़ के दौरान जिला नारायणपुर के 3 ष्ठक्रत्र जवान घायल हुए है, जिन्हें उचित उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट के माध्यम से भेजा गया, अभी घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।
5 माह के है ये आंकड़े.
बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग में 5 माह में कुल 71 मुठभेड़ हुये तथा 123 नक्सलियों के शव एवं 136 हथियार बरामद की गई, इसी प्रकार 5 माह में अब तक 399 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

 

 छत्तीसगढ़ आ गया मानसून : सुकमा के रास्ते समय से पहले पहुंचा
Posted Date : 10-Jun-2024 12:57:40 pm

छत्तीसगढ़ आ गया मानसून : सुकमा के रास्ते समय से पहले पहुंचा

रायपुर।दक्षिण पश्चिम मानसून की छत्तीगसढ़ में इंट्री हो गई है। सुकमा के रास्ते मानसून छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गया है। इधर, प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री मानसून गतीविधियां बढ़ गई है।
दक्षिण पश्विम मानसून यानी तेज गर्मी से राहत देने वाला। इसी वजह से मई के खत्?म होने के साथ ही लोग मानसून के आगम का दिन गिनने लगते हैं। मानसून का छत्तीसगढ़ पहुंचने का निर्धारित समय 10 जून है। बीते कुछ वर्षों से मानसून इसी तारीख के आसपास छत्तीसगढ़ पहुंच रहा है। यहां बस्तर के रास्ते मानसून की इंट्री होती है। इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से 2 दिन पहले यानी 8 जून को ही राज्य की सीमा में प्रवेश कर गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून सुकमा के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। सप्ताहभर के भीतर यह पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार सामान्यत: 10 से 15 जून के बीच मानसून रायपुर समेत राज्य के बड़े हिस्से में सक्रिय होत जाता है, जबकि 20 जून के आसपास पूरे राज्य में सक्रिय हो जाता है। इस बार मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दी चेतावनी मौसम विभाग ने राज्य के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

 

जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में की तोड़फोड़ व आगजनी
Posted Date : 10-Jun-2024 12:57:24 pm

जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में की तोड़फोड़ व आगजनी

रायपुर- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में गिरौदपुरी धाम की एक बस्ती में बने जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फ ोड़ के मामले में सोमवार को सतनामी समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर दफ्तर और जिला पंचायत कार्यालय परिसर में खड़े कई वाहनों में तोडफ़ ोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी जमकर झूमाझटकी हुई। घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद शहर में कफ्र्यू जैसे हालात निर्मित हो गए हैं।
बता दें कि गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है। यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। जहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई थी। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया था। पूर्व में इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश थे कि सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाली इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। यह न्यायिक जांच रिटायर्ड जज या कार्यरत जज से कराई जाएगी।
वहीं गिरौधपुरी में जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के हजारों की संख्या में लोग दशहरा मैदान में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को यह भीड़ कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय का घेराव करने पहुंच गई। कुछ देर में ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़े वाहनों में तोडफ़ ोड़ की तथा कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में आग लगा दी। इस दौरान आग लगाने के सूचना पर फायर ब्रिगेड की 7 गाडिय़ां पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही थी पर गुस्साये प्रदर्शनकारियों ने दमकल की 2 गाडिय़ों में भी आग लगा दी और एक में तोडफ़ोड़ की है। इस घटना के दौरान कलेक्टर कार्यालय के अंदर 100 से 150 लोग फंसे रहे, जो अपने काम से गए थे। उन्हें पीछे से किचन के रास्ते पुलिस बल ने बाहर निकाला। इन सभी को मैदान में सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है तथा कफ्र्यू जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। 

 

मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई में पुलिस ने 18 वाहनों का काटा 65,000 रुपए का चालान
Posted Date : 09-Jun-2024 10:24:04 pm

मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई में पुलिस ने 18 वाहनों का काटा 65,000 रुपए का चालान

  • वाहन चेकिंग दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए 14 वाहन चालक समेत 34 वाहन चालकों पर की गई मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाई
  • अभियान : स्पीड बाइकर्स और ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की सघन जांच के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने अभियान स्तर पर पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत माल वाहक वाहनों पर सवारी परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में कल स्पीड बाइकर्स और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच कर कार्रवाई किया गया। शहर में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला तथा  ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा थानों व यातायात पुलिस के साथ देर शाम तक अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग किया गया। कार्रवाई दौरान पुलिस की जांच में 34 दुपहिया/भारी वाहन के चालक रडार में आये, जिनमें 14 व्यक्ति ब्रीथ एनालाइजर के परीक्षण पर शराब सेवन किये पाये गए जिनके विरूद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत इस्तगासा तैयार किया गया है तथा 18 अन्य वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर रु.65,000 का समन शुल्क की वसूली की गई है। पुलिस की वाहन जांच कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी / विदित हो कि संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना दो हजार रुपये  से बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया गया है।

 

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की पीएटी एवं पीवीपीटी की परीक्षा सम्पन्न
Posted Date : 09-Jun-2024 10:23:45 pm

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की पीएटी एवं पीवीपीटी की परीक्षा सम्पन्न

  • जिले के 08 स्कूल एवं कॉलेज बनाये गए थे परीक्षा केंद्र

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 09 जून 2024 को एक पाली में प्रातः 09.00 से दोपहर 12.15 बजे तक पीएटी एवं पीवीपीटी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें राज्य के 32 जिलों के साथ-साथ रायगढ़ जिले के अंतर्गत 08 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूट मिल, शासकीय हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय किशोरी मोहन त्रिपाठी महाविद्यालय एवं शासकीय कॉमर्स कॉलेज रायगढ़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।  उपरोक्त दोनो भर्ती  परीक्षाओ में जिले के 08 परीक्षा केंद्रों में कुल 1661 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 760 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए  डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ महेश शर्मा को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसी, समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था।