छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूर्व सीएम बघेल ने सरकार पर लगाए आरोप
Posted Date : 11-Jun-2024 9:48:34 pm

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूर्व सीएम बघेल ने सरकार पर लगाए आरोप

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। दिल्ली से लौटते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर कई आरोप लगाए। पूर्व सीएम बघेल का कहना है कि सरकार से एक बड़ी चूक हुई है. सरकारी सिस्टम घटना को रोक पाने में विफल रहा है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये अब तक सबसे बड़ी प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटना है. कलेक्टर और एसपी कार्यकाल जला देना सामान्य बात नहीं है. इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सवाल उठ रहा है कि प्रदर्शन को इतना उग्र होने किसने दिया ?
बघेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि घटना को लेकर अब लीपापोती किया जा रहा है. समाज के लोगों को सरकार शांत करा पाने में नाकाम रही है. न्यायिक जांच की घोषणा पहले क्यों नहीं की गई ? उनका कहना है कि सरकार से कानून व्यवस्था संभल ही नहीं रही. प्रदेशभर में लचर व्यवस्था है. गृहमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि सच्चाई है कि खुफिया विभाग पूरी तरह फेल रहा है.
भूपेश बघेल ने कहा, सतनामी समाज के लोग सत्य और अहिंसा के पुजारी हैं. जैतखाम में जिन लोगों ने तोडफ़ोड़ की है, जो वास्तविक आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. हिंसा की घटना की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं समाज से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
बता दें कि गिरौदपुरी के जैतखाम में तोडफ़ोड़ से आक्रोशित सतनामी समाज के हजारों लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने निकले थे. इस दौरान झूमाझटकी और पथराव भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में आग लगा दी, जिससे सैकड़ों गाडिय़ां जलकर राख हो गई.
0

आठ माह के मासूम के साथ रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला, बच गई जान
Posted Date : 11-Jun-2024 9:47:20 pm

आठ माह के मासूम के साथ रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला, बच गई जान

रायपुर।  रायपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह 11.30 बजे हावड़ा-मुंबई एसएमटी एक्सप्रेस से नीचे उतरने की जल्दबाजी में एक महिला का पैर फिसल गया और वह 8 माह के बच्चे के साथ सीधे ट्रेक के किनारे जा गिरी।
गनीमत ये रही कि, मां और बच्चा ट्रेन के चक्के के नीचे नहीं आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जिस वक्त घटना हुई, ट्रेन की रफ्तार कम थी और ट्रेन के गार्ड की तत्परता से ट्रेन चंद सेकंड में ही रुक गई। 
मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि, ट्रेन रुकने से पहले ही महिला हाथ में 8 माह के बच्चे को लिए उलटी दिशा की ओर उतरने लगी, इस दौरान उसका पैर फिसल गया, संतुलन बिगडऩे से वह नीचे गिर गई। घटना के बाद ट्रेन और प्लेटफार्म पर चीख-पुकार मच गई। जनरल कोच के दो कोच के बाद गार्ड रूम था, यात्रियों का शोर सुनकर गार्ड ने तत्काल ट्रेन रोकी, जिससे मां और मासूम बच्चे की जान बच गई।
दोनों को गिरने से लगीं मामूली चोटें
पैर फिसलने से गिरी मां और बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर दोनों को प्लेटफार्म पर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। इस दौरान 15 से 20 मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म में खड़ी रही।

 

जिले के सभी विवेचकों को नवीन कानून का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश, क्राइम मीटिंग पश्चात नवीन कानून पर हुई कार्यशाला
Posted Date : 10-Jun-2024 9:10:29 pm

जिले के सभी विवेचकों को नवीन कानून का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश, क्राइम मीटिंग पश्चात नवीन कानून पर हुई कार्यशाला

  • पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध समीक्षा बैठक, लंबित अपराध, शिकायतों के शीघ्र निकाल के दिए निर्देश
  • सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों का पालन कराने चलाया जायेगा विशेष अभियान

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना, चौकी व इकाई के विभिन्न शाखा प्रभारी की अपराध समीक्षा बैठक लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा एक-एक कर सभी थानों के पेंडिंग अपराध, शिकायत, गुम इंसान, मर्ग आदि की जानकारी लिये । पुलिस अधीक्षक द्वारा गत माह की तुलना में अपराधों के निकाल में कमी बताते हुए अपराधों, शिकायतों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर मामलों में थाना प्रभारी को विवेचना के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया साथ ही उन अपराधों को अलग सूची तैयार कर प्रतिदिन प्रगति से अवगत से करने का निर्देश दिया गया तथा आने वाले दिनों में गुम इंसानों की अधिक से अधिक दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान चलाने कहा गया । संपत्ति संबंधी अपराधों में कर्मी लाने लघु अधिनियम की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा समन/वारंट, बदमाशों तथा गुम संपत्ति के डाटा संधारण हेतु तैयार किये गये वेब पोर्टल “Digital Raigarh” की प्रगति देखे और प्रभारियों को त्रुटि रहित जानकारी अपलोड करने कहा गया । बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । बैठक में प्रोजेक्टर पर iRAD डेटाबेस से जिले के ब्लैक स्पॉटों की समीक्षा कर उन स्थानों पर आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिये तथा ओवर-स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेल्मेट पर लगातार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है । 
नवीन कानून पर विशेष कार्यशाला का आयोजन-
         बैठक के पश्चात नवीन कानूनों के संबंध में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने राजपत्रित अधिकारियों को जिले के सभी विवेचकों को नवीन कानूनों का प्रशिक्षण प्राप्त हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये तथा सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों में “कम्परेटिव बुक” का वितरण किया गया । कार्यशाला में आईपीसी, सीआरपीसी एवं साक्ष्य अधिनियम के अनुरूप नये कानून BNS, BNSS, BSA पर संशोधित धाराओं की जानकारी दी गई और प्रश्नों-उत्तर के माध्यम से नये कानून पर विस्तारपूर्वक चर्चा परिचय हुआ । पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों ने कार्यशाला में नवीन धाराओं से जुड़े थाना प्रभारियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनके संशय का शांत किया गया ।

पहल : हादसों में कमी लाने रायगढ़ पुलिस की पहल, बिना हेल्मेट बाइक चालक का कटेगा चालान और पुलिस फ्री में देगी हेल्मेट
Posted Date : 10-Jun-2024 9:09:50 pm

पहल : हादसों में कमी लाने रायगढ़ पुलिस की पहल, बिना हेल्मेट बाइक चालक का कटेगा चालान और पुलिस फ्री में देगी हेल्मेट

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सड़क हादसों में कमी लाने और हादसों में मृत्यु दर को कम करने यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई । इस विशेष अभियान में  यातायात पुलिस आने वाले 15 दिनों तक बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक चालकों का चालान कटेगी और उन्हें निशुल्क हेलमेट प्रदाय किया जावेगा जिसके बाद बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सामाजिक संगठनों और उद्योगों के सहयोग से यातायात पुलिस यह विशेष अभियान चला रही है जिसमें सामाजिक संगठनों और उद्योगों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है । पुलिस अधीक्षक ने चालान काटे हुए कई बाइक चालकों को फ्री में हेलमेट प्रदान किया । इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रमेश चंद्रा तथा सहयोगी फर्म के सदस्य भी उपस्थित रहे  ।

 

आगामी जुलाई माह से सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से होगा कोषालय एवं उप कोषालयों में देयकों का प्रस्तुतीकरण
Posted Date : 10-Jun-2024 1:01:37 pm

आगामी जुलाई माह से सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से होगा कोषालय एवं उप कोषालयों में देयकों का प्रस्तुतीकरण

रायगढ़।  वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि आगामी माह जुलाई 2024 से कोषालय एवं उप कोषालयों में देयकों का प्रस्तुतीकरण सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से किया जाएगा। इस प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (सेल्फ डीडीओ को छोड़कर) के पास नेटवर्क की सही स्पीड, देयकों के साथ अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज की स्केनिंग करने हेतु समुचित क्षमता वाला स्केनर तथा अन्य आवश्यक इलेक्ट्रानिक सामग्री उपलब्ध हो। साथ ही साथ वैध डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी)भी आवश्यक होगा। कोषालय एवं उप कोषालयों में देयक प्रस्तुत करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी।
आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा ई-कोष सॉफ्टवेयर में ई-पेरोल तथा ई-बिल मॉड्यूल में ऑनलाईन माध्यम से देयक तैयार किए जायेंगे तथा डीएससी का उपयोग करने के बाद देयकों को कोषालय को अग्रेषित किया जाएगा। ई-पेरोल में सिस्टम से जनरेटेड होने वाले शेड्यूल में प्रत्येक में डीएससी तथा ई-बिल में एक डीएससी आवश्यक होगा। यदि पे-बिल के साथ कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किया जाना है, तो साइन्ड डाक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किया जाएगा, जिसमें डीएससी आवश्यक नहीं होगा।
ई-पेरोल के अलावा अन्य सभी देयकों हेतु देयक में एक डीएससी तथा सभी संलग्नक उप प्रमाणक को स्कैनिंग कर अपलोड किया जाना होगा। इसमें डीएससी अनिवार्य नहीं होगा। यदि एक फाईल का साईज 5 एमबी से अधिक है तो फाईल साईज को कम्प्रेस कर अपलोड किया जाना होगा, कम्प्रेस करने हेतु ऑनलाईन उपलब्ध किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है अथवा देयकों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है। सभी अटेचमेंट पीडीएफ फार्मेट में ही अपलोड किया जाना आवश्यक होगा।
देयकों को तैयार करने हेतु मेकर (बिल क्लर्क)स्तर पर चेकर (डीडीओ)स्तर रखा गया है, जिसमें मेकर (बिल क्लर्क)द्वारा देयक तैयार कर चेक लिस्ट का परीक्षण किया जाएगा तथा चेकर (डीडीओ)द्वारा बीटीआर नं.बिल का परीक्षण तथा डीएससी किया जाएगा। कोषालय अधिकारी द्वारा संबंधित डीडीओ हेतु ऑनलाईन बीटीआर नंबर जारी किया जाएगा, इसी नंबर अनुसार देयक कोषालय में अग्रेषित किए जायेंगे। सभी डीडीओ द्वारा ऑनलाईन देयक की एक हार्डकापी निकालकर कार्यालय स्तर पर संधारित की जाएगी।

 

11 जून से फिर शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन
Posted Date : 10-Jun-2024 1:01:20 pm

11 जून से फिर शुरू होगा कलेक्टर जनदर्शन

प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सृजन सभाकक्ष में होगा जनदर्शन कार्यक्रम
रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार 11 जून 2024 से कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा। कलेक्टर जनदर्शन का यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 1 बजे से कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित होगा। जिले के जनसामान्य अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर जनदर्शन में उपस्थित हो सकते है।