छत्तीसगढ़

मलेरिया मुक्त रायगढ़ जिला बनाने के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
Posted Date : 12-Jun-2024 10:39:51 pm

मलेरिया मुक्त रायगढ़ जिला बनाने के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

रायगढ़।  राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया माह जून सह मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने विकासखण्डों से आये समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मच्छर के प्रजाति से लेकर मलेरिया से संंबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मलेरिया कार्यक्रम की रूपरेखा सन् 1953 से लेकर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2004 से अब तक की मलेरिया उन्मूलन हेतु किए गए संपूर्ण भारतवर्ष में मलेरिया प्रकरणों की खोज एवं निदान कार्यों के बारे में बताया ताकि मलेरिया को नियंत्रण के साथ-साथ मलेरिया मुक्त रायगढ़ जिला बनाया जा सके।
जिले के समस्त विकासखण्डों को मलेरिया माह जून के अवसर पर ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित करने एवं बैनर, पोस्टर एवं अन्य संदेश के माध्यम से निचले स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही रायगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया माह जून के उपलक्ष्य में वृहद कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य में विगत वर्षों के आंकड़ों को मद्देनजर रखा जाए तो पूरे राज्य में मलेरिया प्रकरणों में वृहद कमी देखने को मिली है, साथ ही रायगढ़ जिले में विगत पांच वर्षो से मलेरिया के केश में कमी पायी गयी है।
डॉ.कुलवेदी ने सभी को मलेरिया शंकास्पद जांच की ओर विशेष ध्यान देने एवं पाजीटिव केश आने पर तत्काल इलाज कर फालोअप करते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास एवं जनसामान्य के सहयोग से बहुत जल्द ही रायगढ़ जिला को मलेरिया मुक्त जिले के रूप में घोषित कर सकेंगे। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया, एफएलए प्रीति शर्मा, व्हीबीडीटीएस गौतम प्रसाद सिदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

जिला एवं तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
Posted Date : 12-Jun-2024 10:39:25 pm

जिला एवं तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

  • कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07762-223750 पर दे सकते है सूचना  
  • डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आगामी मानसून-2024 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में जिला एवं तहसील मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 42 में जिला स्तरीय बाढ़ आपदा राहत कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07762-223750 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, बाढ़ आपदा राहत शाखा रेखा चन्द्रा मोबा.नं.97528-06153 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर, जिला-रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम में नगर सैनिकों को तैनात किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 99775-54625, 62616-85052, 93299-55828 एवं 97552-01526 है। इसी प्रकार तहसील मुख्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें तहसील रायगढ़ का कंट्रोल रूम नंबर 07762-359145 है, जिसमें नायब तहसीलदार गिरीश निम्बालकर को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबा.नंबर 7999907939 है। इसी तरह तहसील पुसौर का कंट्रोल रूम नंबर 81098-72374 है एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार नेहा उपाध्याय मोबा.नं.73893-60406, तहसील खरसिया का कंट्रोल रूम नंबर 07762-299907 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार शिवकुमार डनसेना मोबा.नं.79877-12715, तहसील घरघोड़ा का कंट्रोल रूम नंबर 95894-79014 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार विकास जिंदल मोबा.नं.70009-47541, तहसील तमनार का कंट्रोल रूम नंबर 62605-09907 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार ऋचा सिंह मोबा.नं.80857-44738, तहसील लैलूंगा का कंट्रोल रूम नंबर 62612-88808 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह मोबा.नं.62612-88808, तहसील मुकडेगा का कंट्रोल रूम नंबर 70676-74660 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार रश्मि पटेल मोबा.नं.70676-74660, तहसील धरमजयगढ़ का कंट्रोल रूम नंबर 07766-266232 एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तहसीलदार भोजकुमार डहरिया मोबा.नं.62673-23260 तथा तहसील छाल व कापू का कंट्रोल रूम नंबर 79873-00466 है जिसमें तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है जिनका मोबा.नं.79873-00466 है।

 

आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड
Posted Date : 12-Jun-2024 10:38:53 pm

आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड

  • ऑनलाईन पोर्टल पर भी पंजीयन कर प्राप्त कर सकते है आयुष्मान कार्ड
  • अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाईन नंबर 104 में कर सकते है संपर्क

रायगढ़।   केन्द्र सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना कमजोर वर्गों को चिकित्सा सहायता और सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक पहल है। जिसके तहत शासन के निर्देशानुसार सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना (एसईसीसी)अंतर्गत परिवार एवं अंत्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। योजनान्तर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ या किसी पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना के निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से भर्ती होने की स्थिति में प्रतिवर्ष (फैमिली फ्लोटर आधार पर)प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज प्रदाय किए जाने का प्रावधान है।
कलेक्टर गोयल ने पूरे जिले में आयुष्मान कार्ड के काम को मिशन मोड में एक मुहिम के रूप करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले लोगों की स्कु्रटनी कर ऐसे लोगों की पहचान की जा सकती है जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। जिससे वहीं उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा सकती है। सीएमएचओ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून 2024 तक की स्थिति में कुल 1087479 लक्ष्य में से 886773 (81.5 प्रतिशत)हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर गोयल ने शेष हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिस पर सीएमएचओ ने बताया कि छूटे हुए हितग्राहियों की जनसंख्या का आंकलन करते हुए रूट चार्ट बनाकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड (https://beneficiary.nha.gov.in) पंजीयन कराया जाना है। साथ ही हितग्राही स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन कर सकते है।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
जिले के जनसामान्य राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटोयुक्त अन्य कोई भी शासकीय पहचान पत्र एवं मोबाईल नंबर के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या शिविर में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प लाईन नंबर 104 में संपर्क कर सकते है।

 

आवेदक को बताएं कैसे उनका कार्य संभव होगा : कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 12-Jun-2024 10:38:32 pm

आवेदक को बताएं कैसे उनका कार्य संभव होगा : कलेक्टर धर्मेश साहू

  • कलेक्टर ने अधिकारियों को नागरिकों के सहयोग करने के दिए निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा समय सीमा के बैठक में की। कलेक्टर साहू ने आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदन जिसमें मांग और शिकायत है, उन आवेदन पर सभी संबंधित विभागों के द्वारा क्या क्या कारवाई किया गया है, उनके संबंध में अधिकारियो से जानकारी ली और किए गए निराकरण का जवाब सभी विभागों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि किसी भी आवेदन का सही जवाब हां या नहीं में दें। यदि आपके विभाग से संबंधित आवेदक का कार्य नहीं है तो आवेदक को स्पष्ट जानकारी दें कि कौन से विभाग और कौन से ऑफिस से ये कार्य हो पाएगा। इसी प्रकार अधिकारियो को आम नागरिकों को सहयोग देने के लिए निर्देश दिए कि कोई भी नागरिक किसी कार्य, निर्माण कराने का मांग करते हैं तो उसे निर्माण से संबंधित विभाग और ऐसे मद की जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे उनका निर्माण कार्य हो सके। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की
Posted Date : 12-Jun-2024 10:38:14 pm

कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की

  • कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों की समीक्षा समय सीमा बैठक में की। कलेक्टर साहू ने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन राशन दुकानों से वसूली कार्य किया जाना है, उन वसूलियों को शीघ्र करें। साथ ही राशन आबंटन का रिकार्ड सिर्फ एप या वेबसाइट लॉगिन में नही देखें, बल्कि मैदानी राशन दुकानों में जाकर क्रॉस चेकिंग करें। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी ध्रुव को कहा कि ऐसे नागरिक जो वर्तमान में पलायन किए हैं, उनका ई श्रम कार्ड बनेगा की नहीं, जवाब में ध्रुव ने जानकारी दी। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों से धान उठाव, भंडारण, राइस मिलरों को जारी डीओ, निराकरण आदि के संबंध में चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि के लिए खाद बीज वितरण, महतारी वंदन और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार का केवायसी और भूमि सीडिंग कराने की स्थिति की जानकारी लेकर कहा कि सभी महिला हितग्राही और किसान केवायसी और सीडिंग कराएं, ताकि योजनाओ का लाभ तुरंत मिले। कलेक्टर ने मनरेगा से जुड़े सभी कार्यों को करने के लिए कहा, जिसमें पशु शेड सहित अन्य कार्य शामिल है। बैठक में आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रारंभ और अप्रारंभ कार्य, जियो टैगिंग, सामुदायिक शौचालय, अमृतकाल विजन डॉक्यूमेंट 2047, सभी छूटे विभाग का आरटीआई लॉगिन पंजीयन के संबंध में समीक्षा किया गया।
बाढ़ आपदा से राहत के लिए कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह में सभी जनपद, नगरीय निकाय और विभागवार प्लान तैयार करें कि जिले के महानदी के सरहद किनारे बसे गांवों में आपदा से निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है। कलेक्टर ने राजस्व मामलों में कहा कि सीमांकन मौके पर नजरी नक्शा तैयार करें। फील्ड बुक और नजरी नक्शा का उपयोग कर अच्छा सीमांकन कार्य करना है। धर्मेश साहू ने समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी को निर्देश दिए कि सभी दिव्यांग को आरटीओ से समन्वय और शिविर करके दिव्यांग बस पास जारी करें जिससे उनका बस में फ्री यात्रा संभव हो। बैठक में जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

 

13 जून को होगा पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा
Posted Date : 12-Jun-2024 10:37:56 pm

13 जून को होगा पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा

सारंगढ़ में बनाया गया दो परीक्षा केंद्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिला प्रशासन के प्रयास से सारंगढ़ में सीजी व्यापमं का दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा गुरुवार 13 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक और पीपीएचटी परीक्षा आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी  सीजी व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ (व्यापम डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट) से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सारंगढ़ के पंडित लोचन प्रसाद पांडेय कालेज और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (सेजेस) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (अभ्यर्थी और व्यापम कॉपी), मूल पहचान पत्र (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त परिचय पत्र, आदि में से कोई एक) के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो।  परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।