छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने किया चिरायु छत्तीसगढ़ योजना का शुभारंभ
Posted Date : 12-Aug-2017 11:19:56 am

मुख्यमंत्री ने किया चिरायु छत्तीसगढ़ योजना का शुभारंभ

र ा य प ु र ,(आरएनएस)। मुयमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नया रायपुर स्थित सत्य सांई सौभाग्य्म में आयोजित कार्यक्रम में हृदय रोग से पीडि़त बच्चों के नि:शुल्क इलाज के लिए 'चिरायु छाीसगढ मुयमंत्री बाल हृदय योजना़Ó शुभारंभ किया। इस योजना में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में हृदय के आपरेशन के लिए चिन्हित बच्चों का सत्य सांई संजीवनी अस्पताल में नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। यह योजना राज्य सरकार द्वारा संजीवनी अस्पताल के माध्यम से क्रियान्यवित की जाएगी। मुयमंत्री ने कहा कि इस योजना के संचालन और सत्य सांई संजीवनी अस्पताल के विस्तार की योजना के लिए राच्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए आने वाले परिवारों की सुविधा के लिए नया रायपुर में राज्य सरकार और नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य सांई हेल्थ एवं एज्युकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन सी. श्रीनिवास ने की। स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, सत्य सांई ट्रस्ट के प्रमुख बी.एल. नरसिहन मूर्ति, आइजेक और सत्य सांई बाबा के शिष्य मधुसूदन नायडू विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुयमंत्री ने इस अवसर पर संजीवनी अस्पताल में हृदय के आपरेशन के बाद स्वस्थ हो चुके तीन सौ बच्चों को 'नये जीवन के उपहारÓ के रुप में ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे। मुयमंत्री और अतिथियों ने इसके कार्यक्रम के प्रारंभ में सत्य सांई बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुयमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संजीवनी अस्पताल के रुप में छाीसगढ़ को सत्य सांई बाबा का वरदान मिला है। इस अस्पताल में हृदय रोग से पीडि़त छाीसगढ़ के नौ सौ से अधिक बच्चों के दिल का सफल आपरेशन हो चुका है। इन्हें मिला कर देश के 28 राज्यों और 8 देशों के अब तक तीन हजार 563 बच्चों के दिल का सफल ऑपरेशन हो चुका है। आज कार्यक्रम में शामिल बच्चों के चेहरे पर खुशी और प्रसन्नता दिख रही है। मुयमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के डॉटर और पैरामेडिकल स्टॉफ के लोग पूरे समर्पण के साथ मानवता की सेवा कर रहे हैं। मुयमंत्री ने सत्य सांई ट्रस्ट द्वारा छाीसगढ़ में दी जा रही सेवाओं की सराहना की। मुयमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुयमंत्री बाल हृदय योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक साढ़े चार हजार बच्चों के हृदय के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज यह अस्पताल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना चुका है। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्य सांई ट्रस्ट के चेयरमेन सी. श्रीनिवास ने कहा कि एक वर्ष के अंदर नया रायपुर के संजीवनी अस्पताल में हृदय के ऑपरेशन के लिए चार ऑपरेशन थियेटर और कैथ लैब स्थापित किए जाएंगे। इनमें से तीन माह में दो ओ.टी. काम करना प्रारंभ कर देंगे। स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि मनुष्य की सेवा ही भगवान की सेवा है। सत्य सांई ट्रस्ट द्वारा सेवा का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। चन्द्राकर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुयमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना और चिरायु योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग ढाई लाख स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गंभीर बीमारियों से पीडि़त बच्चों का नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है। संजीवनी अस्पताल के मुय शल्य चिकित्सक आशीष ने भी अपने विचार प्रकट किए। मधुसूदन नायडू ने सत्य सांई बाबा का संदेश सुनाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक और बड़ी संया में श्रद्धालु उपस्थित थे। 

अब बी.कॉम पास स्टूडेंट भी कर सकेंगे एमए
Posted Date : 29-Jul-2017 1:07:00 pm

अब बी.कॉम पास स्टूडेंट भी कर सकेंगे एमए

कोरबा,(आरएनएस)। बी.कॉम पास कर आगे की पढ़ाई आट्र्स में करने का मन बना रहे कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। कॉमर्स स्नातक अब अपने मनचाहे कला विषय में एमए कर सकेंगे। पूर्व में उनके सामने बी.कॉम के बाद एम.कॉम में एडमिशन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के तहत अब तक यह सुविधा बीएससी व बीए में स्नातक की डिग्री प्राप्त युवाओं को दी जा रही थी। छात्र-छात्राओं की डिमांड पर बिलासपुर विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के तहत व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पुन: यह सुविधा प्रदान की जा रही है। महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का पालन करते हुए बी.कॉम कर चुके स्नातक विद्यार्थियों को एमए में प्रवेश नहीं दी जाती रही। उच्च शिक्षा विभाग के नोटिफिकेशन में यह लिखा है कि स्नातकोार स्तर पर जो विद्यार्थी बी.कॉम, बीएससी, गृहविज्ञान व बीए से स्नातक उाीर्ण कर चुके हैं, उन्हें क्रमश: एम.कॉम, एमएससी गृहविज्ञान व एमए पूर्व में प्रवेश दिया जाए। एमएससी के अलावा बीएससी उाीर्ण छात्र-छात्राओं को भी एमए में नियमित प्रवेश की पात्रता दी गई है। इसी विषय में बिलासपुर विश्व विद्यालय का नियम कहता है कि किसी भी विषय में स्नातक करने वाले विद्यार्थी किसी भी आट्र्स विषय में स्नातकोार कक्षा में प्रवेश करने के पात्र हैं। इस नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए उच्च शिक्षा सचिव से नियम में संशोधन पर पुन: विचार करने की गुजारिश की गई थी, ताकि संबंधित विषय में स्नातकोार की पढ़ाई करने के इच्छुक युवा परेशानी से बच सकें। बिलासपुर विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस का अनुसरण करते हुए शासकीय पीजी कॉलेज में बी.कॉम स्नातकों को एमए में प्रवेश देने की सुविधा प्रदान कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2015.16 तक बी.कॉम स्नातकों को विवि के नोटिफिकेशन के मुताबिक कला संकाय के किसी अन्य विषय में एमए की पढ़ाई करने की सुविधा दी जा रही थी, जिसे पिछले साल यानि शैक्षणिक सत्र 2016-17 में ही बंद कर दिया गया। पहले यह सुविधा सभी संकाय के लिए रखी गई थी, जिससे केवल कॉमर्स के लिए हटा दी गई। उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन पर यह बदलाव किया गया। स्नातक के बाद की पढ़ाई के नियमों में फेरबदल पहले भी लगातार होते रहे हैंए जिसके तहत कॉमर्स स्नातकों के लिए आगे की स्नातकोार शिक्षा एमए से पूरी करने का रास्ता बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से बड़ी में संया में छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए। अब बी.कॉम पास स्टूडेंट भी कर सकेंगे एमए ० 

खुले में किया शौच तो बजेगी सिटी
Posted Date : 22-Jul-2017 11:34:17 am

खुले में किया शौच तो बजेगी सिटी

जगदलपुर,(आरएनएस)। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर के 48 वार्डों में खुले में शौच करना अब महंगा पड़ सकता है। शहर को ओडीएफ बनाने के लिए आयुक्त एके हलदार ने शासन के आदेश पर निगम कार्यालय के सभी महिला एवं पुरूष कर्मचारी एवं अधिकारियों की ड्यूटी सुबह पांच से सात लगाई है। इन्हें निर्देशित किया गया है कि शहर के प्रत्येक चिन्हित स्थान जहां खुले में शौच होता है वहां तैनात रहें और यदि कोई खुले में शौच करते दिखता है तो सिटी बजाकर उसे सजग करें और बताएं कि खुले में शौच न करे। कर्मचारी अधिकारी अब खुले में शौच के नफा नुकसान भी बताएंगे। ऐसी स्थिति में सुबह पांच से सात के बीच यदि आपके घर के आसपास जोर-जोर से सिटी बजे तो यह मत समझना कि कोई चोरी का मामला है या फिर चौकीदार सजगता दिखा रहा है। बस इतना समझ लेना कि यदि सुबह-सुबह सिटी बजती है तो आप के घर के आसपास कुछ गंदगी होने वाली थी। इसे निगम के जागरूक अमले ने बचा दिया है। इस मिशन में सौ से अधिक कर्मचारियों की तैनाती होगी जो पहले तो खुले में शौच करने वालों को सिटी बजाकर सजग करेंगे और इसके बाद शौचालय के उपयोग और फायदे की जानकारी देंगे। 

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा हेतु आवेदन 15 तक
Posted Date : 07-Jul-2017 11:31:04 am

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा हेतु आवेदन 15 तक

रायपुर (आरएनएस)। कक्षा दसवीं-बारहवीं ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित है। ओपन स्कूल या अन्य बोर्ड अनुतीर्ण होने वाले विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ओपन स्कूल की यह परीक्षा सितबर में होगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुय परीक्षा का फार्म जिस अध्ययन केन्द्र से भरा गया है, वहीं से अवसर परीक्षा का फार्म भी भरा जाए। अन्यथा फार्म निरस्त कर दिया जाएगा। यदि कोई भी छात्र विषय परिवर्तन चाहता है, तो अवसर परीक्षा फार्म के साथ विषय परिवर्तन फार्म भी जमा करना होगा। विषय परिवर्तन का आवेदन नेट पर उपलध है। यह परीक्षा मुय परीक्षा दिसबर 2013 के छात्रों के लिए अंतिम नवम अवसर परीक्षा होगी। 

बाल्को संयंत्र में किया चक्काजाम
Posted Date : 28-Jun-2017 12:13:52 pm

बाल्को संयंत्र में किया चक्काजाम

कोरबा। बीसीपीपी बंद होने से निकाल गए ठेका मजदूरों ने बाल्को के मटेरियल व दो कोयला गेट में चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कोई भी वाहन न तो संयंत्र के अंदर जा सका और न ही बाहर निकल सका। दिन भरे चले आंदोलन के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप बाद प्रबंधन ने वार्ता की। प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि निलंबित किए गए तीन कामगारों को वापस रखा जाएगा। बीसीपीपी कर्मियों को सोमवार तक उच्च प्रबंधन से वार्ता कर काम पर रखा जाएगा। बाल्को प्रबंधन ने दिसंबर माह में बीसीपीपी प्लांट बंद कर कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। आंदोलन के बाद बाल्को में नौकरी देने का आश्वासन दिया, पर कुछ ही कर्मियों को कार्य पर रखा। शेष कर्मी अब तक नौकरी के लिए भटक रहे हैं। काम में रखे गए कर्मियों को भी निलंबित किए जाने से सभी कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बीएमएस संविदा मजदूर संघ के बैनर तले कर्मी लगातार धरना दे रहे हैं। प्रबंधन के ध्यान नहीं दिए जाने पर नाराज आंदोलनकारियों ने शनिवार को बाल्को संयंत्र के मटेरियल गेट तथा दो कोयला गेट में चक्काजाम कर दिया। इससे संयंत्र के कोयला अनलोड करने न तो ट्रक प्रवेश कर सका और न ही हॉट मेटल लेकर ट्रक बाहर निकल सके। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ आंदोलन दिन भर चलने पर प्रबंधन ने प्रशासन व पुलिस बुला लिया। शाम पांच बजे प्रशासन की उपस्थिति में प्रबंधन ने वार्ता की। इस दौरान प्रबंधन ने निलंबित किए गए तीन कर्मी सुलेमान तांडी, गौरीशंकर तथा राजेंद्र को एक सप्ताह के भीतर वापस काम पर रखने का आश्वासन दिया। इसी तरह बीसीपीपी से निकाले गए 65 कर्मियों को काम पर रखने के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। सोमवार तक सभी कर्मियों को काम पर रखे जाने के संदर्भ में वास्तविकता से अवगत करा दिया जाएगा। शेष मांग भी जल्द पूरा करने प्रबंधन गंभीर है। वार्ता उपरांत आंदोलन कारियों ने चक्काजाम स्थगित करते हुए कहा कि यदि समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया जाता है तो पुन: उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्रसिंह ठाकुर, तहसीलदार तुलाराम भारद्वाज, सीएसपी सुखनंदन राठौर, बाल्को टीआई यदुमणी सिदार, संविदा मजदूर संघ की ओर से हेतराम कर्ष, कंचन दास, सुलेमान तांडी समेत काफ ी संया में बीसीपीपी कर्मी उपस्थित रहे। इसी कड़ी में बाल्को प्रबंधन ने बीसीपीपी कर्मियों को काम पर रखने का आश्वासन दिया था, पर काम में नहीं रखने पर पीएमओ व सीएम के समक्ष शिकायत की गई। दोनों स्थान से निर्देश मिलने पर प्रबंधन ने पहले नौकरी देने पर सहमति जताई, पर बाद में वायदे से मुकर गया। इससे मजदूरों में काफी नाराजगी है। 

बूढ़ातालाब हमारी सांस्कृतिक धरोहर है - छाया वर्मा
Posted Date : 28-Jun-2017 11:52:19 am

बूढ़ातालाब हमारी सांस्कृतिक धरोहर है - छाया वर्मा

रायपुर। बूढ़ातालाब को व्यवसायिक संस्थान की तरह विकसित किये जाने और चौपाटी बनाये जाने का विरोध तीव्र होता जा रहा है। आज सुबह राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा एवं महापौर प्रमोद दुबे के साथ प्रबुद्ध नागरिकों ने तालाब और गार्डन का मुआयना किया। इस दौरान छाया वर्मा ने कहा कि प्रदेश की प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए मुयमंत्री और केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखेंगी । सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल प्रशांत ठेंगड़ी, धवल तिवारी और राजा भट्टर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया की बुढागार्डन में रेस्टारेंट, तालाब में लोटिंग रेस्टारेंट, मीटिंग हाल और चौपाटी बनाये जाने के पर्यटन बोर्ड के निर्णय के खिलाफ शहर में जनमत खड़ा हो गया है । शहर की जनता प्रदेश की इस ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर को बचाने के साथ ही पानी की सफाई और तालाब को पुरातत्व की दृष्टि से विकसित होते देखना चाहती है। हम सब तालाब के सौंर्यीकरण या विकास के विरोधी नहीं है विरोध है तो सिर्फ विकास के नाम पर शहर के पर्यावरण को तालाब को समाप्त करने के प्रयास का है। बुढ़ा्रार्डन की दुर्दशा और तालाब की दीवार तोड़कर तालाब में डाली जा रही मिट्टी का अवलोकन करते हुए छाया वर्मा ने गहरी नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि शहर की इस धरोहर को किसी कीमत पर समाप्त नहीं दिया जाएगा, तालाब के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं थी जाएगी । उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और प्रदेश के मुयमंत्री से तालाब में हो रहे निर्माण को रोकने पत्र लिखा जाएगा। मौके पर उपस्थित महापौर प्रमोद दुबे ने तालाब में जारी निर्माण को अवैधानिक बताते हुए कहा कि परिक्रमा पथ में चौपाटी निर्माण किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर गार्डन में चौपाल के आयोजक पुष्पेंद्र परिहार ,शैलेश नितिन त्रिवेदी, मनोज कंदोई ,अरुण भद्रा , दिलीप अग्रवाल, सुनीता शर्मा, साक्षी सिरमौर, नागेंद्र वोरा,अजय क्षत्रे, जय सोनकर, अमित शर्मा, सारिक रईस खान, बंशी कन्नौजे,ओम श्रीवास ,अनुराग राठी,दयामणि पांडे,अमिताभ घोष , सत्यनारायण नायक, आशा चौहान , कल्याण सिंह, सतीश ठाकुर,हरीश तिवारी, सतीश दीवान सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे ।