नारायणपुर। में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने का दावा फोर्स कर रही है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए। घायल उप निरीक्षक सुक्कु राम नुरेटी और हेड कॉन्स्टेबल परेश्वर गावड़े को रायपुर में भर्ती किया गया है। सोमवार रात नारायणपुर इलाके में सर्चिंग पर निकली फोर्स पर आमाबेड़ा के एर्रा और मतोड़ा के जंगल के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए माओंवादियों से मुकाबला किया। फोर्स की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। फोर्स की माने तो मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को गोली लग गई। जिन्हें पहले तो धनोरा पहुंचा गया। धनोरा से दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर में भर्ती कराया गया है।वहीं मौके से फोर्स ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की है।
रायपुर : जोगी कांग्रेस ने की 7 प्रत्याशियों की घोषणा
खल्लारी विधानसभा – परेश बागबहरा
बालोद विधानसभा- अर्जुन हिरवानी
बैंकुठपुर विधानसभा – बिहारी राजवाड़े
बीजापुर विधानसभा – सकनी चंद्रैया
दंतेवाड़ा विधानसभा – जया कश्यप
नारायणपुर विधानसभा- बलिराम कचराम
बस्तर विधानसभा- सोन साय कश्यप
कवर्धा. आज से नया शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई है. जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी वेदिका की भर्ती भी शहर के एक सरकारी स्कूल में कराया है. इससे पहले वे बलरामपुर कलेक्टर रहते हुए वेदिका को आंगनबाड़ी में भर्ती कराया था. गौरतलब है वेदिका जिस प्रमुख प्राथमिक शाला में पढ़ने जाएगी ये वही प्रायमरी स्कूल है जहां मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिक्षा ली थी. माना जा रहा है कि कलेक्टर की इस पहले से सरकारी स्कूल की स्थिति में सुधार आएगा.हालांकि इस दौरान कलेक्टर ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन उनकी बेटी नए स्कूल में दाखिले से काफी खुश नजर आ रही थी.इससे पहले स्कूलों की स्थिति में सुधार लाने के लिए जिले के चार प्रायमरी और चार मीडिल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया गया है. ये जिले के लिए नई पहल है. इसमे ये स्कूल भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार के लोग अब 25 जून को अपनी मांगो को लेकर आन्दोलन करेंगे. इसके लिए सभा स्थल व धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई है. पुलिस परिवार के लोगों ने राजधानी रायपुर के धरना स्थल बुढ़ा तालाब के पास धरना देने की अनुमति मांगी है.पुलिस परिवार के लोग पुलिस विभाग में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर धरना देंगे. परिवार के लोगों ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तैयार किया है. इसमें वेतन वृद्धि, आवास सुविधा सहित विभिन्न मांगें हैं. आंदोलन का मन बना चुके ज्यादातर परिवार पुलिस आरक्षक, हवलदार रैंक के पुलिस कर्मियों के हैं. पुलिस परिवार के धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.एक आंकड़े के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ढाई करोड़ की आबादी है. इतनी आबादी की जिम्मेदारी 70 हजार पुलिस कर्मियों के कंधों पर है. जबकि राजधानी रायपुर की आबादी करीब 25 लाख है, मगर महज 400 पुलिस कर्मचारी की तैनाती है.पुलिस परिवार की मांगों में केन्द्रीय सरकार के (त्रृतीय वर्ग) कर्मचारियों की तरह वेतन की मांग आवास सुविधा, साइकल भत्ता की जगह पेट्रोल भत्ता 3000 रुपये की मांग, मध्यप्रदेश की तरह बंद किट की व्यवस्था, शहीद को 1 करोड़ की राशि और शहीद का दर्जा की मांग शामिल है. इसके साथ ही सप्ताहिक अवाकाश की मांग, 8 घंटा की ड्यूटी निर्धारित करने, माओवाद क्षेत्र में काम करनें वालो को बुलेट प्रुफ जैकेट की मांग, ग्रेड पे बढ़ाने की मांग भी शामिल है.नाराज पुलिस परिवार ने 25 जून को सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने का मन बना लिया है. धरना प्रदर्शन और रैली को लेकर अनुमति मांगी गई है. कांग्रेस ने पुलिस परिवार के इस आंदोलन को सही और जायज बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह का कहना है कि पुलिस परिवार की मांगे जायज हैं.
आठ माओवादियों ने जगदलपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 80 वीं बटालियन के समक्ष आत्मसमर्पण किया ।
नारायणपुर. पुलिस और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे उपचार के लिए नारायणपुर से रायपुर के लिए रेफर किया गया है. यह घटना अबूझमाड़ के मण्डाली क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां रोड ओपनिंग के लिए निकले जवानों की पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद मोर्चा सम्हालते हुए जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों पर ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया. फायरिंग में जवान के पैर पर गोली लगी है. बाद में घायल जवान को प्राथमिक उपचार के लिए कैंप लाया गया. जहां से उसे गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उपचार के लिए रायपुर के लिए रेफर किया गया है. यह पूरा मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी जितेंद्र शुक्ल ने की है.