रायपुर। कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जीवन में संबंधों का बड़ा महत्व होता है। आज के इस आपाधापी के दौर में सिर्फ कामकाजी संबंध ही बन रहे हैं । व्यक्तिगत संबंध या मित्रता कहीं पीछे छूटती नजर आ रही है। दिनभर खबरों के पीछे भागने वाला पत्रकार भी आज अपने भीतर से कहीं न कहीं अकेलापन महसूस कर रहा है। हाल ही में हमने प्रदेश के दो युवा पत्रकारों को खोया है। इन दोनों हृदय विदारक घटनाओं को देखकर लगता है कि लोगों की पीड़ा को उजागर करने वाला पत्रकार अपनी पीड़ा बता सकने में असमर्थ हो रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज की पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है। सबसे आगे दौडऩे की होड़ में न तो खबरों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है और न ही संबंधों के साथ। तनावयुक्त हो गई है आज की पत्रकारिता। ऐसे में जरूरी है कि थोड़ा संबंधों में जिया जाए और अपनी बातें, अपनी परेशानियां साथियों के साथ साझा करते रहे।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन रविवि प्रेक्षागृह में किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश भर से लगभग एक हजार पत्रकार शामिल हुए। दो सत्र में संचालित कार्यशाला के प्रथम सत्र में अतिथि वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि आज भी ग्रामीण पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर अखबारों की सफलता टिकी हुई है। जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है आज भी आंचलिक पत्रकारिता बेहद विश्वसनीय है। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाशचंद्र होता, रामअवतार तिवारी, बृजेश चौबे ने भी अपने विचार रखे। दूसरे सत्र में विश्व संवाद केन्द्र के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रजी ने पत्रकारों को अपनी ड्यूटी के साथ स्वस्थ रहने के कुछ गुर भी बताये। वरिष्ठ महिला पत्रकार प्रियंका कौशल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता करने वाले पत्रकार बहुत ही सुविधा के अभाव में काम करते हैं । लेकिन उनका जज्बा ये दिखाती है कि ग्रामीण पत्रकारों को कितने जोखिम भरा काम करना पड़ता है। आज का दौर ग्रामीण पत्रकारों का दौर है, आने वाला दिन ग्रामीण पत्रकारों का ही होगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा, आर. कृष्णादास ने भी संबोधित किया। संसदीय सचिव श्रीमती रुपकुमारी चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम समापन को खुशनुमा बनाने पहुंचे पद्मश्री कवि डा. सुरेन्द्र दुबे ने जमकर हंसाया। सभी अतिथियों के साथ ग्रामीण अंचल से पहुंचे पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।
अरविंद अवस्थी चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का चुनाव गुरुवार 21 जून को हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर चौथी बार अरविंद अवस्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए,चुनाव की प्रक्रिया में किसी अन्य का नाम नहीं आने से चुनाव अधिकारी ने अवस्थी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। साथ ही अन्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें उपाध्यक्ष अमित गौतम, हरबंश अरोरा, महासचिव विश्वदीपक राई, सचिव मनोज मिश्रा, राजेश शुक्ला, अब्बास अली, सहसचिव रेणु मिश्र, दिनेश मिश्र कोषाध्यक्ष पद पर अनिल पवार निर्वाचित घोषित किये गये।
25 जून से बस यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। प्रदेश के बस आपरेटर हड़ताल पर जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद यात्री किराया में बढ़ोत्तरी की मांग को ये हड़ताल की जा रही है।छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और छत्तीसगढ़ बस आॅपरेटर फेडरेशन ने संयुक्त रूप से हड़ताल का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद बस्तर से करीब 200 से अधिक बसों का संचालन बंद हो जाएगा। बस संचालकों की मुख्य मांगे यात्री किराया में 40 फीसदी बढ़ोतरी, यात्री वाहनों के संचालन की आयुसीमा 15 वर्ष करने, 2013 के यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन में टैक्स मुक्त करने, परमिट का समय अंतराल 10 मिनट करना, किराया बढ़ाने के साथ टोल टैक्स भी किराये में जोड़ने की मांग है।
बस संचालकों के मुताबिक कई बार शासन को समस्याएं बताई गईं हैं, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं की गई है। 25 जून से प्रदेश में बसों का संचालन बंद हो जाएगा। हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार उनकी मांगों पर गंभीर होकर विचार न करे। यात्री किराया में वृद्धि साल 2016 में की गई थी। उस समय डीजल की कीमत 45 रुपए लीटर थी और वर्तमान में डीजल के दामों में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई और उन्हें 75 रुपए लीटर की दर से मिल रहा है।
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भी अब हाइटेक होने जा रहा है। विवि ने सभी एकेडमिक रिकॉर्ड डिजिटल करने की योजना तैयार की है। नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नैड) इसमें विवि प्रशासन को मदद करेगा। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की बैठक हुई, जिसमें सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एमके वर्मा भी शामिल हुए। बीई और एमटेक छात्रों की मार्कशीट 15 जुलाई तक नैड में अपलोड कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल पास आउट हुए बीई और एमटेक छात्रों की मार्कशीट 15 जुलाई तक नैड में अपलोड कर दी जाएगी। इसके लिए विवि स्तर पर एक विशेष टीम का गठन होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा विद्यार्थियों को होगा। वे कहीं से भी अपने दस्तावेज देख सकेंगे। यही नहीं नौकरियों के लिए अभी मैनुअल वेरिफिकेशन का सहारा लिया जाता है, जबकि नैड के दायरे में आने के बाद सरकारी विभाग ऑनलाइन ही वेरिफिकेशन कर पाएंगे। लिहाजा, विद्यार्थियों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा। मैनुअल रिकॉर्ड होने के कारण विद्यार्थियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नैड शुरू किया। इसे बैंक का स्वरूप दिया गया है। जैसे बैंक में पैसे जमा होते हैं उसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों के एकेडमिक रिकॉर्ड का बैंक बना है। जल्द ही इसमें सीएसवीटीयू भी शामिल हो जाएगा। सीएसवीटीयू के नैड से जुडऩे के बाद छात्रों को प्रमाणपत्र, अंकपत्र, रजिस्ट्रेशन नंबर, माइग्रेशन आदि सभी जरूरी कागजात ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए पासवर्ड दिया जाएगा।
अंकसूची गुम हो जाने या कोई और दिक्कत में भी छात्रों को घबराने की दिक्कत नहीं होगी। वे नैड लॉगइन कर अपने दस्तावेज पुन: निकाल पाएंगे।
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप व दल्ली राजहरा स्कूलों, में काम करने वाले सफाई कामगारों को नए ठेकेदार ने काम से बैठा दिया है। इसके खिलाफ में सोमवार की सुबह 11.30 बजे छत्तीसगढ़ सुरक्षा गार्ड कर्मचारी संघ ने बीएसपी के शिक्षा विभाग का घेराव किया। इसके बाद नगर सेवाएं विभाग में भी ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ सफाई कामगार मजदूर संघ के अध्यक्ष वाल्मीकी सिंह ने बताया कि बीएसपी के टाउनशिप में करीब 46 स्कूल हैं।
हर स्कूल में करीब 2-2 सफाई कामगार दस साल से काम कर रहे हैं। नया ठेका हुआ है, जिसमें ठेकेदार ने एक भी श्रमिक को काम पर नहीं रखा है। इन गरीबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इस काम के लिए दस वर्षों मेें ठेकेदार बदलते रहे हैं, लेकिन श्रमिक वही काम करते थे।यह पहली बार है, जब ठेकेदार बदलने के साथही सफाई कामगारों को ही काम से बाहर कर दिया है। इससे सफाई कर्मियों के सामने नईपरेशानी खड़ी हो गई है।वे नए सिरे से काम तलाशने में जुट गए हंै। उन्होंने कहा कि पिछले ठेकादार का काम खत्म हो चुका है। वह भी एक-एक सफाई कामगारों का करीब 50-50 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया है।जिसकी मांग को लेकर भी यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके संबंध में बीएसपी सीईओ एम रवि के नाम ज्ञापन महाप्रबंधक नगर सेवाएं विभाग को सौपा गया। इसके पहले वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नव अनुबंधित ठेकेदार ने स्कूलों में नए सफाई कामगारों की भर्ती किया है।
ठेका श्रमिक उन्मूलन व विनिनियन अधिनियम 1970 की धारा 21 (4) के तहत प्रमुख नियोक्ता यह तय करे कि उनको जून 2018 का वेतन ठेकेदार छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के घोषणाओं के मुताबिक न्यूनतम मजदूरी भुगतान का पालन करें।
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार 21 जून को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्षता केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह तथा रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस करेंगे। सामूहिक योग प्रदर्शन का यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुंदरानी और अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर शारदा वर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल होने के इच्छुक नागरिकों से सादगीपूर्ण और योग के लिए उपयुक्त पोषाक में आने की अपील की गयी है।