छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 2 जुलाई से शुरू
Posted Date : 25-Jun-2018 12:32:09 pm

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 2 जुलाई से शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये 6 जुलाई तक आहुत की गई है. इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत में दिवंगत पूर्व सांसद केयूरभूषण , पूर्व मंत्री हेमचंद यादव और पूर्व राज्यमंत्री विक्रम भगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 3 जुलाई को अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.इस दौरान एक संशोधन विधेयक भी विधानसभा में पेश किया जायेगा.राज्य शासन की ओर से राज्य वित्त आयोग संशोधन विधेयक 2018 को विधानसभा में प्रस्तुत किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ आम आदमी के कार्यकर्ताओ का रमन सरकार पर आरोप
Posted Date : 25-Jun-2018 12:31:25 pm

छत्तीसगढ़ आम आदमी के कार्यकर्ताओ का रमन सरकार पर आरोप

 रायपुर। आम आदमी पार्टी  प्रवक्ताओं का कहना है की रमन सरकार ने उनके कार्यकर्ताओ को झूठे आरोप लगा कर गिरफ्त्ताऱ कर लिया है। आम आदमी के  प्रवक्ताओं ने कहा की वे 15  साल छतीसगढ़ में शासन करने के बात भी वो अपने आप को असुरछित महसूस कर  रहे है चाहे बात काला धन की करे और उनके साथ साथ उनके खिलाफ बढ़ने वाली आबादी को भी कुचल देना चाहते है। आज के समय में न की सिर्फ विरोधी दल की नहीं बल्कि आम जनता और  उनके खुद के पुलिस कर्मी और तमाम प्रदेश के लोग रमन सरकार की दबंग कार्य नीतिओ और तानाशाही प्रविक्तिओ का शिकार हो रहे है आम आदमी पार्टी के  प्रवक्ताओं का कहना है की उनके कार्यकरताओ पर  झूठी धाराएं 151,419 ,186 ,353,332 लगा कर उनको गिरफ्त्ताऱ कर लिया है।प्रवक्ताओं से मिली जनकारी के अनुसार अगर रमन सरकार के उनकी मांगे पूरी नहीं की तो यह आंदोलन आगे भी बढ़ सकता है।

आंदोलन को समर्थन देने पहुँची दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और उनकी बेटी गिरफ्तार
Posted Date : 24-Jun-2018 1:13:03 pm

आंदोलन को समर्थन देने पहुँची दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और उनकी बेटी गिरफ्तार

 दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और उनकी बेटी तूलिका कर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माँ-बेटी दोनों पुलिस परिवार के आंदोलन को समर्थन देने पहुँची हुई थीं. जानकारी के अनुसार विधायक देवती कर्मा और बेटी तूलिका पुलिस परिवार के मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन को समर्थन देने पहुँची हुई थीं.बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने विधायक देवती कर्मा और तूलिका पर शांति भंग करने का आरोप लगाया है. शहर की शांति में अनावश्यक खलल पैदा करने के आरोप में विधायक  देवती कर्मा और बेटी तूलिका को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भिलाई के काॅलेज में बड़े भाई की जगह छोटा भाई परीक्षा देते पकड़ा गया
Posted Date : 24-Jun-2018 1:10:47 pm

भिलाई के काॅलेज में बड़े भाई की जगह छोटा भाई परीक्षा देते पकड़ा गया

पुरानी भिलाई पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है, जो अपने भाई के बदले खुद परीक्षा देने पहुंच गया था. शक होने पर जब छानबीन की गई तो आरोपी का भंडाफोड़ हो गया. घटना भिलाई के पार्थिवी इंजीनियरिंग काॅलेज की है. यहां बीई थर्ड सेमेस्टर में अध्ययनरत शेख निजामुद्दीन द्वारा परीक्षा देने के बदले उसका छोटा भाई जाकीर हुसैन परीक्षा देने पहुंच गया, जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.मिली जानकारी के मुताबिक शेख निजामुददीन बीई थर्ड सेमेस्टर का छात्र है, जिसे सप्लीमेंट्री आई है. इसी परीक्षा को देने के लिए शेख निजामुद्दीन के बदले उसका छोटा भाई जाकीर हुसैन परीक्षा देने पहुंचा था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

नोटबंदी के दौरान करोड़ों नोटो की बदली का सनसनीखेज खुलासा, छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस व कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला
Posted Date : 23-Jun-2018 5:57:00 pm

नोटबंदी के दौरान करोड़ों नोटो की बदली का सनसनीखेज खुलासा, छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस व कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला

रायपुर । नोटबंदी के दौरान छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंकों में लगभग 280 करोड़ रुपयों की राशि जमा हुई है। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुई जानकारी से यह बात सामने आयी है। नोटबन्दी के दौरान सहकारी बैंकों में 280 करोड़ रुपये जमा किया गया।  उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित में 32 करोड़ 52 लाख रूपए मूल्य के पुराने नोट जमा हुए। साथ ही 10 नवंबर 2016 से 14 नवंबर 2016 के बीच अर्थात सिर्फ पांच दिनों में बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, रायपुर और राजनांदगाव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में क्रमशः 50 करोड़ 29 लाख, 56 करोड़ 96 लाख, 10 करोड़ 88 लाख, 29 करोड़ 33 लाख, 60 करोड़ 64 लाख और 38 करोड़ 77 लाख रूपए जमा किये गए हैं। इस प्रकार नोटबंदी के बाद प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों में 5 दिनों में ही लगभग 247 करोड़ रूपए जमा किये गए। अब इस मामले में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस दोनों ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। विधायक अमित जोगी ने कहा कि साफ है कि यह धन सफेद नही बल्कि काला है और भाजपाई नेताओं ने सहकारी बैंकों का दुरुपयोग कर अपना काला धन इन बैंकों में फ़र्ज़ी नामों से जमा रखा है। जहां प्रदेश में एक ओर सहकारी बैंक किसानों को ऋण पटाने के लिए तंग कर रहे हैं वहीं इन बैंकों में सरकारी संरक्षण प्राप्त भ्रष्टाचारी अपना पैसा सुरक्षित रख ऐश कर रहे हैं। विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए अमित जोगी ने कहा कि प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नोटबंदी के बाद गुजरात की बैंकों में जमा हुई राशि की याद तो आती है लेकिन छत्तीसगढ़ के विषय में वे मौन धारण किये हुए हैं। अमित जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश के किसानों के संग मिलकर 25 जून को आरटीआई में उल्लेखित सहकारी बैंकों का घेराव करेगी और सरकार पर किसानों का ऋण माफ करने, सुख राहत और मुआवजा देने का दबाव बनाएगी।

वहीं कांग्रेस ने भी को आपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान नोट अदला-बदली के मुद्दे पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी को नोट बदली बनाकर जिस प्रकार से देश में सबसे बड़ा कांड अमित शाह के डायरेक्टर होने वाले बैंक में किया गया, उस के खुलासे से पूरा देश स्तब्ध रह गया है आज पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में सभी जिला मुख्यालयों में नोटबंदी में किए गए इतने बड़े गड़बड़झाले के खिलाफ कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला जलाया जाएगा

ससुराल वालों के काले रंग का ताना सुनकर बहू ने पांच रिश्तेदारों को मौत की नींद सुला दिया
Posted Date : 23-Jun-2018 5:55:21 pm

ससुराल वालों के काले रंग का ताना सुनकर बहू ने पांच रिश्तेदारों को मौत की नींद सुला दिया

ससुराल वालों के काले रंग का ताना सुनकर बहू इतनी खफा हुई कि पांच रिश्तेदारों को मौत की नींद ही सुला लिया। मामला महाराष्ट्र के रायगड़ का है, जहां ससुराल वालों द्वारा काले रंग को लेकर ताना मारने से इतनी नाराज हुई कि उसने भोज के खाने में ही जहर मिला दिया, जिसे खाकर 5 रिश्तेदारों की मौत हो गई, जबकि 120 लोग बीमार पड़ गए. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और महिला ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने सांप को मारने वाला जहर दाल में डाल दिया था. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय महिला अपने पति की हत्या करना चाहती थी. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति और ससुराल वाले उसके काले रंग का हमेशा मजाक उड़ाते रहते थे और उसकी बनाए खाने की भी बुराइयां करते रहते थे. पुलिस ने बताया कि महिला मुंबई से 70 किलोमीटर दूर रायगड जिले के खलापुर की रहने वाली है और सोमवार को अपने एक रिश्तेदार सुभाष माने के यहां आयोजित भोज में हिस्सा लेने के लिए महाड आई हुई थी. हालांकि महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि महिला की दो साल पहले शादी हुई थी और शुरू से ही ससुराल वाले उसके काले रंग के लिए उसे ताना मारते थे. साथ ही ससुराल वाले स्वादिष्ट खाना न बना पाने को लेकर भी उसे लगतार प्रताड़ित करते रहते थे.प्रादन्या सुर्वासे के रिश्तेदार सुभाष माने ने सोमवार को गृह प्रवेश के अवसर पर भोज का आयोजन किया था. गृह प्रवेश की पूजा-पाठ के बाद दोपहर 2:30 बजे के करीब भोज शुरू हुआ. खाना गांव के ही एक महाराज ने बनाया था. खाना खाने के कुछ ही घंटे बाद लोग मिचली, उल्टी आने और पेट दर्द की शिकायत करने लगे. तबीयत बिगड़ने के चलते करीब 88 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. जहरीला खाना खाने से मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं. उल्का शिंदे के बेटे ऋषिकेश की भी मौत हो गई. पुलिस ने एक-एक कर खाना परोसने वालों से पूछताछ शुरू की तो प्रादन्या सुर्वासे ने अपने जुर्म स्वीकार कर लिया.