छत्तीसगढ़

कर्ज से डूबे युवक ने रची साजिश, अपने बाप से मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती
Posted Date : 31-Jul-2018 3:36:03 pm

कर्ज से डूबे युवक ने रची साजिश, अपने बाप से मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती

 कबीरधाम. अय्याशी के चलते लाखों रुपए के कर्ज में डूबे बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. युवक ने अपनी फिरौती के लिए अपने बाप से 1 करोड़ रुपए की मांग की. इधर अपने बेटे की अपहरण की बात सुनकर घबराये पिता ने पिपरिया थाना में मामला पंजीबद्ध करवा दिया था. मामला पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर गांव का है. पुलिस क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की मदद से मामले की विस्तृत तस्दीक में जुटी हुई थी.

पुलिस की पड़ताल में सच्चाई सामने आने के बाद बेटा खूब शर्मिंदा हुआ. बेटे ने पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है. युवक के साजिश की कहानी जो सामने आई वो इस तरह है. आरोपी युवक खेमलाल चंद्राकर अपने दोस्ती-यारी और अय्याशी के चलते 3 लाख रुपए से अधिक के कर्ज में डूब चुका था. युवक ने कर्ज छूटने तरकीब निकाली. युवक घर में किसी को बिना बताये नागपुर चला गया.

वहां जाने के बाद एक अनजाने मोबाइल नंबर से पत्नी को कॉल करके कहा कि उसका अपहरण हो चुका है. इतना कहकर युवक ने फोन काट दिया. युवक खेमलाल के किडनेपिंग की बात सुनकर परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. परिवार के सारे लोग इस चिंता में डूब गए कि अब युवक को किडनेपरों के पंजे से कैसे छुड़ाया जाये. इसी बीच युवक के चचेरे भाई व्हाट्सएप नंबर पर फिर एक अनजाने मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि तुम्हारा भाई हमारे पंजे में है, इसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपए लेकर हमारे बताये जगह पर पहुँचो.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ रेलवे की नई पहल
Posted Date : 29-Jul-2018 4:36:55 pm

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ रेलवे की नई पहल

बालोद। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने एक नई पहल करते हुए ट्रेन के लेडीज डिब्बे को पिंक कलर में रंगने का कार्य प्रारंभ किया हैं। इतना ही नही अब रेलवे स्टेशन में फूड स्टॉल एवं जूस बार में भी महिलाओं को आरक्षण देने की तैयारी चल रही हैं। इसी कड़ी में अमरकंटक एक्सप्रेस के लेडीज डिब्बे को पिंक कलर से रंगा गया है। अमरकंटक एक्सप्रेस प्रदेश की पहली ट्रेन है, जिसके एक बोगी के बीच के हिस्से को गुलाबी रंग से रंगा गया है। ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में पुरुषों को चढ़ने से रोकने के लिए रेलवे ने इन्हे गुलाबी रंग देने का फैसला किया है। अफसरों के मुताबिक जल्द ही जोन की सभी ट्रेनों में मौजूद महिला बोगियों को गुलाबी कर दिया जाएगा। अमरकंटक एक्सप्रेस के बाद अब प्रमुख ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और बिलासपुर-चिरमिरी पैसेंजर के 18 कोच गुलाबी रंग से रंगे जा रहे हैं। कुछ दिनों में इन ट्रेनों में ये कोच लगा दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि महीने भर में रायपुर से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में महिला कोच को गुलाबी रंग में होने की वजह से अलग से पहचान में आएंगे। ऐसे डिब्बों पर अगर पुरुष चढ़ते हैं तो रेलवे के अफसरों के लिए उनपर कार्यवाही करना आसान होगा, क्योंकि इनकी पहचान में वक्त नहीं लगेगा। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब रायपुर स्टेशन में खुलने वाले फूड स्टॉल और जूस बार के आवंटन में भी महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके लिए जोन स्तर पर योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से सात सौ तीर्थयात्रियों ने सौजन्य मुलाकात की
Posted Date : 29-Jul-2018 4:34:37 pm

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से सात सौ तीर्थयात्रियों ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से रविवार को निवास परिसर में कवर्धा-पंडरिया क्षेत्र के लगभग सात सौ तीर्थयात्रियों ने सौजन्य मुलाकात की। ये तीर्थ यात्री मथुरा और वृन्दावन की पांच दिन की यात्रा के बाद रायपुर वापस पहुंचे। मुख्यमंत्री उनका आत्मिय स्वागत करते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा पर गुरू दर्शन से बड़ा पवित्र कार्य नहीं हो सकता। आप सबने मथुरा वृंदावन की यात्रा में छत्तीसगढ़ की खुशहाली समृद्धि और तरक्की के लिए जो आशीर्वाद मांगा है, वह राज्य के विकास और तरक्की की कल्पना को धरातल पर लाने के लिए सहायक सिद्ध होगा। लोक सभा सांसद अभिषेक सिंह और संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

बीजापुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 ASI और 98 आरक्षकों का हुआ तबादला
Posted Date : 24-Jul-2018 5:25:14 pm

बीजापुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 ASI और 98 आरक्षकों का हुआ तबादला

बीजापुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है. 19 सहायक उप निरीक्षकों और 98 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के हस्ताक्षरित यह आदेश जारी किया गया है.

छात्रा उस शिक्षक को दिल दे बैठी थी,जिसने सगाई के बाद किडनैप किया था
Posted Date : 24-Jul-2018 5:21:00 pm

छात्रा उस शिक्षक को दिल दे बैठी थी,जिसने सगाई के बाद किडनैप किया था

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के जिस कण्डा जंगल में गोली मारकर झारखंड की 15 वर्षीय छात्रा की हत्या की गई थी उसमे नया खुलासा हुआ है। किशोरी उस शिक्षक को दिल दे बैठी थी, जो उसके पिता के साथ स्कूल में पढ़ाता था और जब छात्रा की सगाई हो गई तो शिक्षक अपने भांजा के साथ मिलकर उसे घर से भागकर ले गया था। बलरामपुर जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. पंकज शुक्ला ने बताया कि अब तक जो पता चला है उसके मुताबिक शिक्षक व मृतिका के बीच प्रेम-प्रसंग था और दोनों 2 महीने से फरार थे। आरोपी शिक्षक शादीशुदा है तथा 2 बच्चों का पिता है। झारखण्ड के छत्तरपुर पुलिस के मुताबिक किशोरी का उसके गांव से कुछ दूर रहने वाले पारा शिक्षक भोला कुमार साव से प्रेम सम्बन्ध था। आरोपी भोला मृतिका के पिता के स्कूल में ही पढ़ाता था। इस कारण मृतिका के घर उसका आना-जाना था। पहचान होने के कारण दोनों में प्रेम हो गया था। घरवालों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने किशोरी की शादी कहीं और तय कर दी। उसकी सगाई भी हो चुकी थी। इसी बीच 19 मई को शिक्षक अपने भांजे धर्मेंद्र कुमार के साथ मिलकर उसे भगा ले गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के दो माह बाद भी छत्तरपुर पुलिस किशोरी का सुराग नहीं लगा पाई थी। लाश मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस की सक्रियता से मामला का खुलासा हुआ है।

मीलों पैदल चलकर बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक्युप्रेशर मालिश देने का बंदोबस्त किया
Posted Date : 24-Jul-2018 5:19:44 pm

मीलों पैदल चलकर बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक्युप्रेशर मालिश देने का बंदोबस्त किया

बलरामपुर. सरगुजा, कोरिया बोल बम सेवा समिति कांवडियों के लिए कुछ खास इंतेजाम करने जा रही है। मीलों पैदल चलकर बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक्युप्रेशर मालिश देने का बंदोबस्त किया जा रहा है ताकि भक्त को थोड़ी राहत मिले। समिति के सदस्यों  ने बताया कि सावन के पूरे महीने ये सेवा चलेगी। ग्राम कटोरिया में इसके लिए कैंप लगाया जा रहा है। यहां से बाबाधाम झारखंड के लिए श्रद्धालु गुजरते हैं। बीते 13 सालों से ये सेवा का काम जारी है। यहां रात में लोगों के ठहरने की व्यवस्था, भोजन,चाय,नाश्ते ,दवा, वगैरह की निशुल्क व्यवस्था की जाती है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष  सुभाष शर्मा, दिनेश गोयल, मनोज अग्रवाल, मदन अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, प्रमोद ठाकुर और अन्यो सदस्य इस सेवा के काम को पूरा करेंगे।