रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में लगातार विभिन्न समितियों की बैठकें जारी है. इसी क्रम में अब 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक होगी तो वहीं 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है.कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया है कि ये प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन भवन में दोपहर 12 बजे से होगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, सचिव डॉ. अरूण उरांव, डॉ. चंदन यादव उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य और 5 मोर्चासंगठनों के प्रदेश प्रमुख भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे.बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दोनों ही बैठकें कांग्रेस के लिए खासी महत्वपूर्ण हैं,क्योंकि इसी बैठक के जरिए ही कांग्रेस टिकट बटवारे से लेकर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.
रायपुर । पण्डरी थाना इलाके के लोधीपारा में युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने शादी से इंकार कर दिया और दुसरी युवती से भी शादी कर लिया। आरोपी अरुण कुमार खलको विगत 7 वर्षों से शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। पुलिस ने मामले में धारा 376, 506 के तहत अपराध कायम किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का कार्यालय गुरूवार 23 अगस्त से नया रायपुर के सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक में आयोग के नए भवन में लगेगा। वर्तमान में यह कार्यालय रायपुर में पुराना मंत्रालय के पास लग रहा है। आयोग से संबंधित समस्त कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में होंगे। मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत ने आज यहां बताया कि 23 अगस्त से नया रायपुर के नए कार्यालय में आयोग में प्रस्तुत अपील और शिकायत प्रकरणों की नियमित सुनवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अपील और शिकायत प्रकरणों के पंजीयन, सूचना प्राप्ति के लिए आवेदन लेने के कार्य, सूचना पत्रों के आवक-जावक सहित आयोग कार्यालय की स्थापना और लेखा संबंधी सभी कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में शुरू हो जाएंगे।
रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलभाठा स्थित सांई मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने दानपेटी सहित हजारों रूपए के जेवर पार कर दिए। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बता दे कि ग्राम बेलभाठा स्थित नेताजी कॉलेज के पास सांई मंदिर है। जिसका पुजारी अनुप शर्मा है। अनुप शर्मा पिछले 4 साल से मंदिर का देखभाल कर पूजापाठ कर रहा है। पुजारी अनुप शर्मा रात्रि में खाना खाकर सो गया। जब सुबह उठा तो देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखे आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और सांई बाबा का 3 किलो का चांदी का छत्र, 600 ग्राम चांदी का मुकूट, दो नग पायल एवं दान पेटी वहां पर नही था। चोरी गए जुमला कीमती करीब 70 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर के जांच में जुटी है ।
रायपुर । कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुलपति डॉ मानसिंह परमार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नोटिस दिया है. यह नोटिस योग्य नहीं होने के बाद डॉ. परमार कुलपति बनाए जाने को लेकर लगाई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिया है. डॉ. परमार की नियुक्ति को छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में चुनौती दी है. प्रकरण में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. मानसिंह के साथ-साथ यूजीसी को भी पक्षकार बनाया गया है.