0 सुकमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जगदलपुर, 21 नवंबर । छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित, पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान से दबाव में आकर व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा, आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर 3 सक्रिय, ईनामी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि बेको मुके उर्फ पार्वती करांडी एलओएस सदस्य निवासी कालाहांडी उड़ीसा ईनामी एक लाख रूपए, सोढ़ी जोगा पूर्व दक्षिण बस्तर डिवीजन कम्यूनिकेशन टीम कमांडर निवासी भेज्जी एवं वेट्टी रामा पूर्व नागाराम जनताना सरकार अध्यक्ष व स्थायी वारंटी निवासी जगरगुंडा ने बगैर हथियार आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि समर्पित महिला नक्सली वेको मुके साल 2016 में ओडि़सा कालाहांडी के ग्राम कोटलन के पास और 2017 में ग्राम मिरकुल के पास पुलिस गश्त पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल रही है। सरेंडर नक्सली सोढ़ी जोगा, कोंटा थाने के ग्राम आसरीगुड़ा के निकट जवानों के टे्रक्टर में आईईडी ब्लास्ट, थाना चिंतागुफा के ताड़मेटला में एंबुश तथा 2011 में थाना चिंतलनार के तिम्मापुरम के निकट पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा है। इसी प्रकार आत्मसमर्पित नक्सली वेट्टी रामा वर्ष 2013 में थाना चिंतागुफा के ग्राम मिनपा अस्थायी पुलिस केम्प पर फायरिंग में शामिल था। सभी समर्पित नक्सलियों को शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।
0-यस बैंक से दो खाते हैक करके 2.47 करोड़ रुपये निकाले थे
रायपुर, 21 नवंबर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बैंकों के खातो को हैक कर उसमें से दो करोृड़ 47 लाख रूपये उड़ाने वाले गिरोह के एक नाइजीरियन सदस्य सहित दो आरोपियोंं को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पायी है।
पुलिस अधीक्षक ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित यस बैंक के दो खातों से हैकरों ने 2 करोड़ 47 लाख रुपये निकाल लिये और उसे आनलाइन अलग-अलग बैंकों के 26 खातों में एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा लिया। ये पूरी वारदात दीपावली की रात को इन शातिरों ने अंजाम दिया था। नाइजीरियन गिरोह के दो आरोपी मुंबई से गिरफ्तार किया जा चुका है। बैंक के सीईओ महेश कुमार राठी ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके दो खातों से 2.47 करोड़ रुपये निकाले गये हैं। 2.47 करोड़ का ट्रांसफर आरटीजीएस एवं एनईएफटी के माध्यम से गलत तरीके से किया गया है तथा शेष राशि 1.72 करोड़ यूनियन बैंक के बैंक खाते में प्रार्थी द्वारा ट्रांसफर की गई। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 214/18 धारा 419, 420 भादवि. एवं आई टी एक्ट के तहत् अपराध कायम किया गया है।
शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राईम ब्रांच एवं सायबर सेल की टीम को संबंधित बैंकों से जानकारी प्राप्त कर त्वरित कार्यवही करने हेतु निर्देशित किया गया। सर्वप्रथम हस्तांतरित हुये खाते में उपलब्ध राशि को होल्ड कराने निर्देशित किया गया, लेकिन छुट्टी की वजह से सभी बैंक बंद थे। इस मामले में 5 अलग-अलग टीमें बनाकर संबंधित बैंक के कर्मचारियों से संपर्क कर टीम को बैंक खुलवाने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा संबंधित बैंकों के कर्मचारियों से संपर्क कर बैंक की शाखायें खुलवाकर खातों में उपलब्ध राशि को होल्ड कराया गया साथ ही खातों से जिन अन्य खातों में राशि हस्तांतरित हो रही थी उसकी जानकारी प्राप्त करके उसे भी होल्ड कराया गया। वहीं एसएसपी अमरेश मिश्रा ने सभी बैंकों के एक-एक प्रतिनिधि को क्राईम ब्रांच में बैठाकर फोन के माध्यम से तुरंत जानकारी प्राप्त करने उन्हें निर्देशित किया गया। टीम द्वारा ठगी हुई राशि में से 2 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि अलग-अलग बैंक खातों में होल्ड़ कराने में सफल हो गयी।
अब तक की हुई हैकिंग की घटनाओं में से यह सबसे बड़ी राशि की रिकव्हरी करने में रायपुर पुलिस को सफलता मिली है, ठगी हुई राशि में से लगभग 90 प्रतिशत राशि पुलिस टीम द्वारा होल्ड करा लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम दिल्ली रवाना किया गया था, टीम द्वारा खातों में उपलब्ध पते एवं जिन एटीएम से पैसे निकाले गये थे के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों पर रेड कार्यवाही करते हुये पूर्व में 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी। मुम्बई में कैम्प कर रही टीम को बैंक से प्राप्त जानकारी व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी राकेश सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी राकेश सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने 20 प्रतिशत कमीशन में अपना खाता एक विदेशी नाइजीरियन व्यक्ति को उपलब्ध कराया था और खाते में आयी 10 लाख रूपये की राशि में से 8 लाख रूपये उसने आईएमपीएस के जरिये निकाल लिये थे व बाकि के 2 लाख रूपये की राशि बैंक में होल्ड होने की वजह से नहीं निकल पाया। उसने 8 लाख रूपये में से 6.50 लाख रूपये नाइजीरियन साथी को देने की बात बतायी। आरोपी से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा विदेशी नाइजीरियन ओसाजी गॉड्सटाईम को गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर, 21 नवंबर । छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 चुनाव का दूसरा दौर भी समाप्त हो गया। अब 90 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चुनावी परिणाम को लेकर चाय-पान ठेलों से लेकर होटलों, चौक-चौराहों पर चर्चा चल रही है, कि आखिर सरकार किसकी बनेगी? भाजपा शासन की पंद्रह वर्षीय पृष्ठभूमि को नेस्तनाबूत कर देने का दावा करने वाले कांग्रेस समर्थक तो कहीं-कहीं बहस करते करते झगड़ा भी करने लग जाते है। वहीं भाजपा की पुन: सत्ता में आने की शत-प्रतिशत रैंकिंग देने वाले भाजपा के समर्थक फूले नहीं समा रहे है। वहीं दूसरी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस औरर बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में उतरे प्रत्याशी और उसके समर्थक आम जनता को सब्जबाग दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है। भाषणबाजी, नारे और पोस्टर युद्ध की समाप्ति के बाद भी बहस मुबाहिस चल रहे है। खासकर सेवानिवृृत्त हो चुके अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच यह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम बातचीत का अच्छा विषय बन पड़ा है। वे अपनी उम्र और अनुभव का हवाला देते हुए युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास भी करते है। नए मतदाताओं के बीच भी कालेज एवं अन्य शैक्षिणक संस्थाओं में चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा होने लगी है। वे एक दूसरे से अपनी पहली बार ईवीएम के माध्यम से दिए गए मतदान का अनुभव भी शेयर करते देखे जा रहे है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि चुनाव में बतौरर प्रत्याशी संघर्ष करने वालों की भी नीदें उड़ चुकी है। हालांकि उनके दरबार में चुनाव जीतने का दावा करने वाले समर्थकों और कार्यकर्ताओं की फौज भी रहती है। किंतु व्यक्तिगत रुप से स्वयं प्रत्याशी 11 दिसंबर 2018 के इंतजार में अपनी नींद हराम कर रहे है। क्योंकि सही परिणाम तो वही होगा, जो निर्धारित तिथि पर निकलेगा। बहरहाल चुनाव परिणाम को लेकर हो रही हलचल का बुद्धिजीवी मजा ले रहे हैं।
0-स्वच्छ पर्यावरण एवं नशा मुक्त समाज बनाने तीन दिवसीय महाअभियान
राजनांदगांव, 21 नवंबर । पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी की भागीदारी जरूरी इस उद्देश्य को लेकर लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से षनुध मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे हैं और ‘आओ लगाएं वृक्ष अभियान’ एवं ‘पर्यावरण जन जागरूकता अभियान’ जिसके तहत कार्तिक पूर्णिमा पर शिवनाथ नदी तट पर लगने वाले मोहारा मेला पर तीन दिवसीय पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता अभियान एवं नौजवान पीढ़ी पर नजर रखकर उनमें तेजी से बढ़ रहे नशे की लत जो कि विनाश की ओर ले जा रहा है उसे देखते हुए लोगों में नशे से होने वाले दुष्परिणाम को लोगों में प्रेषित कर नशा छोडऩे के लिए प्रेरित कर नशा मुक्ति समाज के लिए नशा मुक्ति अभियान चला कर नशा मुक्त समाज एवं स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए महा अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी जीत प्रजापति ने दी।
जगदलपुर, 21 नवंबर । वन विद्यालय में सांपों के बारे में प्रशिक्षु वनरक्षकों को जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के शोधकर्ता और हर्पेटोलॉजिस्ट सूरज कुमार ने व्याख्यान दिया। वैदेही क्रॉक्स, कंजरवेशन एंड रिसर्च ऑन क्रिटिकली एंडेंजर्ड स्पीशीज द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को सांपों की पहचान करना, उनके जहर के प्रकार, सर्पदंश के बाद दिखने वाले लक्षण, सांपों को पकडऩे के तरीके, सांपों के काटने के तत्काल बाद किए जाने वाले उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया।
जांजगीर-चाम्पा, 21 नवंबर । ग्राम देवरघटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है चाचा भतीजे की लड़ाई में बीच बचाव करने आई दादी को पोते ने हथौड़े से मारकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला शिवरीनारायण थाना के ग्राम देवरघटा का है पुलिस के अनुसार प्रार्थी गुहाराम पिता कार्तिक निवासी देवरघटा ने थाने में आकर बताया कि बीती रात गांव के समारू व चैतराम रोहिदास दोनों मिलकर घर में मुर्गा बनाकार शराब पी रहे थे तभी समारू शराब के नशे में सो गया।
थोड़ी देर बाद समारू का लडक़ा रजनीकांत शराब के नशे में आया और अपने चाचा चैतराम रोहिदास को गाली गलौज देने लगा रोहिदास गाली गलौज देने से मना किया। लेकिन भतीजा का पारा इससे और चढ़ गया और बाहर जाकर रात 07:00 बजे हथौड़ा लेकर घर मे आ गया और गाली गलौज व मार पीट करने लगा। दोनों की लड़ाई में बीच बचाव करने आई चैतराम की मां अंजोरा बाई पति मन बोध रोहिदास उम्र 70 वर्ष की रजनीकांत ने सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दिया और वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 174, 302 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही है लाश का पंचनामा बना पीएम के लिए भेजा गया है आरोपी रजनीकांत पिता समारू रोहिदास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।