छत्तीसगढ़

सड़क पर अचानक हुआ जोरदार धमाका, विस्फोट से निकली आग दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए
Posted Date : 12-Jun-2018 9:51:52 am

सड़क पर अचानक हुआ जोरदार धमाका, विस्फोट से निकली आग दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए

 कोरबा. दर्री क्षेत्र में आज एक बेहद चौकाने वाला हादसा सामने आया है. सड़क पर जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट से निकली आग की चपेट में आकर पास खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी. झुलसे बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विस्फोट का रहस्य जानने विवेचना प्रारंभ कर दी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली गई है.

बताया जा रहा है कि दर्री अंतर्गत अयोध्यापुरी सड़क पर आज अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके से सड़क के बीचों बीच एक गड्ढा भी हो गया है. इस धमाके की जद में आकर पास खेल रहे 9 वर्षीय दीपेश यादव और 15 वर्षीय राहुल यादव गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं मौके पर खड़ी एक दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है. चूंकि बाइक विस्फोट स्थल से थोड़ी दूर थी, अन्यथा बाइक के ऊपर ही विस्फोट होने से धमाका और भी तेज हो सकता था. घटना स्थल पर जुटी भीड़ के द्वारा हादसे के शिकार दीपेश व राहुल को एनटीपीसी विभागीय चिकित्सालय लाया गया. जहां गंभीर रूप से झुलसे दीपेश को एनटीपीसी विभागीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो विस्फोट के बाद उससे निकली चिंगारी की चपेट में दीपेश व अन्य बालक आ गया. दीपेश का शरीर तो आग की लपटों से जलने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाते हुए उसे तत्काल अस्पताल भेजा. हादसे की खबर मिलते ही दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल व दर्री पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस विस्फोट का रहस्य सुलझाने पुलिस के बम खोजी डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई. अजीबो-गरीब धमाके से पुलिस के कान भी खड़े हो गए. इस विस्फोट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से ऐसा हुआ है। वहीं कुछ लोग इसे दैवीय शक्ति भी करार दे रहे हैं. विस्फोट को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. इसके अलावा विस्फोट से सड़क पर हुए गड्ढे को देखने के लिए लोग अयोध्यापुरी भी पहुंच रहे हैं.अयोध्यापुरी में हुए रहस्यमय विस्फोट की खबर के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए थे. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने दर्री सीएसपी से चर्चा भी की. साथ ही पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच कर विस्फोट के कारणों का पता लगाने निर्देशित किया है.

मुख्यमंत्री निवास में 14 जून को ‘जनदर्शन’ नहीं होगा
Posted Date : 12-Jun-2018 9:49:09 am

मुख्यमंत्री निवास में 14 जून को ‘जनदर्शन’ नहीं होगा

रायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार 14 जून को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। मुख्यमंत्री 14 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नया रायपुर और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में उनके साथ रहेंगे।

रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किया ट्वीट
Posted Date : 12-Jun-2018 9:47:55 am

रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किया ट्वीट

रमन सिंह ने लिखा :- हमारे मार्गदर्शक परम आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु परमात्मा से प्रार्थना करता हूं एवं आशा करता हूं कि वे जल्द ही अपने निवास स्थान पर पहुँच हम सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

रायपुर: पिस्टल और 3 कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 11-Jun-2018 9:02:52 am

रायपुर: पिस्टल और 3 कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर – पिस्टल और ३ कारतूस के साथ २ आरोपी गिरफ्तार, अवैध तरीके से पिस्टल बेचने की फिराक में थे आरोपी, उरला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई | राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी अमरेश मिश्रा ने संदिग्ध लोगों के ऊपर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो कई खुलासे होते गए। राजधानी में उरला क्षेत्र में अवैध तरीके से कट्टा व पिस्टल की खरीदी-बिक्री होने की जानकारी मिली। दोनों आरोपियों से क्राइम ब्रांच कड़ी पूछताछ कर रही है।

रमन के गोठ का प्रसारण आज !!
Posted Date : 10-Jun-2018 4:01:00 am

रमन के गोठ का प्रसारण आज !!

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता रमन के गोठ का प्रसारण रविवार 10 जून को सुबह 10ः45 बजे से 11ः05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से किया जाएगा। राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों से इस कार्यक्रम का एकसाथ प्रसारण होगा। इसके अलावा आकाशवाणी के जगदलपुर केंद्र से बस्तर अंचल की प्रमुख संपर्क बोली हल्बी में और अंबिकापुर (सरगुजा) केंद्र से सरगुजिहा बोली में रात आठ बजे भी रमन के गोठ का प्रसारण होगा। अगले दिन सोमवार 11 जून को दूरदर्शन के रायपुर केंद्र से दोपहर 3ः30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा।

बीएसपी के डीजीएम के घर पर दस लाख की चोरी के मामले का खुलासा
Posted Date : 10-Jun-2018 3:58:22 am

बीएसपी के डीजीएम के घर पर दस लाख की चोरी के मामले का खुलासा

भिलाई। बीएसपी के डीजीएम के घर पर दस लाख की चोरी के मामले का खुलासा हो गया है। हवाई यात्रा और आलीशान होटलों में ठहरने के शौकीन चोर ने अपने जेल में बने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी जेल में बंद डीजीएम के बेटे का संदेश लेकर उनके घर पहुंचे थे। डीजीएम के घर की शान शौकत देखकर चोरी करने की साजिश रच डाली। मौका पाते ही घर से जेवर, नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सेक्टर 10 एवन्यु ए2 में डीजीएम डीके जाधव के आवास पर चोरी की वारदात का मुख्य आरोपी मुंबई का इमरान खान है। उसने सेक्टर 11 जोन 2 खुर्सीपार निवासी अब्दुल मनान (20) के साथ मिलकर चोरी की थी। पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 लाख रुपए नकद और एक कटर बरामद कर लिया है। इमरान फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस टीम मुंबई रवाना हुई है। पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वारदात को अंजाम देने वाले इमरान और अब्दुल जब रायपुर केंद्रीय जेल में थे तब वहां डीजीएम का बेटा रजत जाधव भी बंद था। उसने जमानत कराने में इन दोनों से मदद मांगी और उनके वकील के बारे में पिता को बताने कहा। इमरान और अब्दुल ने जेल में ही जाधव के घर चोरी का इरादा कर लिया था। दोनों जेल से छूटे तब अब्दुल भिलाई आ गया। उसने डीजीएम के घर की रैकी की और इमरान को बताया। इमरान फ्लाइट से बनारस गया और अब्दुल टे्रन से वहां पहुंचा। वहां चोरी की प्लानिंग की। फिर रायपुर आए और होटल में ठहरे। वहां से भिलाई पहुंचे और दोबारा रैकी की। जे ल से रिहा होने के 26 दिन के बाद रैकी कर सूने मकान में हाथ साफ कर दिया।
इमरान और अब्दुल ने रजत के पिता को वकील का नम्बर दिया। उन्हें दुर्ग जाकर मिलने को कहा। जैसे ही जाधव दुर्ग के लिए निकले दोनों आरोपियों ने घर पर धावा बोल दिया। कटर से दरवाजे की कुंडी काटी और घर में दाखिल हो गए। यहां से सोने के जेवर और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने चोरी और नकबजनी की वारदात रोकने और अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक की। इसमें एएसपी शशिमोहन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी भावेश साव को बड़ी चोरी की वारदात सुलझाने का जिम्मा दिया। इनकी टीम ने सबसे पहले डीके जाधव के घर चोरी करने वाले आरोपियों को पकडऩे का एक्शन प्लान बनाया। पुलिस ने जेल से हाल में छूटे चोरों की सूची तैयार कराई। इसमें अब्दुल और इमरान का नाम भी था। सभी चोरों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई तो इन दोनों की लोकेशन वारदात के दो घंटे बाद घटनास्थल की थी। पुलिस ने इनके पीछे मुखबिर लगाए। तस्दीक होने पर पुलिस ने अब्दुल को दबोच लिया। पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। मुंबई का रहने वाला इमरान शातिर चोर है। उसे दुर्ग में चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वह चोरी के पैसों को अय्याशी में उड़ाता है। फ्लाइट में सफर करना और महंगे होटल में ठहरने का शौक है। डीजीएम के यहां की चोरी करने के बाद वह गहने लेकर मुंबई चला गया। वहां से उसने अब्दुल के भाई जावे अंसारी उर्फ राजा के खाते में एक लाख रुपए जमा किए थे। पुलिस ने रुपए बरामद कर लिए हैं।