गदलपुर. घर से तालाब नहाने गए युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जगदलपुर के गंगा मुंडा तालाब में गुरुवार को तालाब में एक अज्ञातक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची टीम में युवक का शव निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं मृतक की पहचान लक्की नारायण उम्र 34 निवासी मेठगुड़ा के रुप में पहचान की गई.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। दूसरे चरण के निर्वाचन कार्य को सफल बनाने का हर संभव प्रयास भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में किए जा रहे हैं। निर्वाचन कार्य को सुगम, सुघ्घर और समावेशी ढंग से संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन अमले की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में विभिन्न निगरानी कक्ष स्थापित किए गए हैं। इनमें टी.व्ही. मॉनिटरिंग कक्ष, सोशल मीडिया निगरानी कक्ष, पत्र परिनिरीक्षण कक्ष, सी-विजिल एप निगरानी कक्ष तथा कॉल सेंटर के माध्यम से पूरे राज्य में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही तथा आवश्यकता अनुसार कार्रवाई भी की जा रही है।
क्षेत्रीय, स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के टी.व्ही. चैनलों की निगरानी के साथ-साथ, समाचार पत्रों के विज्ञापनों, समाचारों और सोशल मीडिया की गतिविधियों की दिन-रात सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग पालियों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सी-विजिल एप नियंत्रण कक्ष, कॉलसेन्टर और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से यहां चौबीसों घण्टे लोगों द्वारा दी जाने वाली सूचनाएं दर्ज की जा रही हैं और उन पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।
सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। अब तक 12 सौ पचास से अधिक शिकायतें आम लोगों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज कराई गई हैं। इनमें से 98 फीसदी से अधिक का निराकरण भी कर लिया गया है।
सी-टॉप्स एप सह वेबपोर्टल के माध्यम से मतदान दलों के रूटचार्ट पर पल-पल की नजर है। वहीं मतदान केन्द्र की जीयोटैगिंग, मतदान दलों की रवानगी से लेकर वापसी तक की हर पल की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में ही डैशबोर्ड के माध्यम से निगरानी करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
बिलासपुर।संभागायुक्त टी.सी. महावर की अध्यक्षता में 13 नवंबर को सायं 04 बजे संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
बिलासपुर. रविवार की सूबह मस्तुरी के ग्राम खपरी में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की टंगिया मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना उस समय हुई जब प्रेमिका अपनी सहयोगी के साथ खेत में घास काटने गई थी। घाट काटने के दौरान अचानक से उसका प्रेमी पहुंचा और टंगिया से वार कर हत्या कर दी। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी में सुबह 6 बजे बिरम बाई कुर्रे (40 ) पति स्व भरत लाल गांव के प्यारे लाल पात्रे के खेत के मेड़ में उगी घास को काटने भूरी बाई कुर्रे के साथ गई थी। दोनों घास काट ही रही थी कि अचानक कन्हैया लाल कुर्रे (44) टंगिया लेकर बिरम बाई के पास पहुंचा और गर्दन व सर पर लगातार तीन वार कर हत्या कर दी। बिरम की हत्या होते भूरी वहां से भाग निकली व गांव के छोटू लाल कुर्रे को घटना की सूचना दी। गांव में हत्या होने की जानकारी लगते ही छोटू गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ प्यारे लाल के खेत पहुंचा और फिर मस्तूरी थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
रायपुर। प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में कल चुनाव होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों के 90 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 31लाख 80 हजार 14 है। निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कुल 19 हजार 79 कर्मचारी नियुक्त है। वहीं दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में कुल 942 मतदान कर्मचारी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्रों में भेजा जा चुका है। वही शेष 16 हजार 400 मतदान कर्मचारी को बस के माध्यम से आज मतदान केंद्रों में रवाना किया गया है। मतदान केंद्रों में निर्वाचन के लिए मतदान दलों के अलावा 435 सेक्टर आफिसर लगाए गए हैं जो प्रत्येक घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा 4336 मतदान केंद्रों में 252 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिनके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर नजर रख सकता है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के 16 संवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को आज मतदान सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। वहां 12 नवम्बर को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुगम मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। बेहतर सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।