छत्तीसगढ़

जगदलपुर: तालाब में तैरते मिला युवक का शव
Posted Date : 15-Nov-2018 6:32:59 pm

जगदलपुर: तालाब में तैरते मिला युवक का शव

गदलपुर. घर से तालाब नहाने गए युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जगदलपुर के गंगा मुंडा तालाब में गुरुवार को तालाब में एक अज्ञातक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची टीम में युवक का शव निकाल कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं मृतक की पहचान लक्की नारायण उम्र 34 निवासी मेठगुड़ा के रुप में पहचान की गई.