छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह
Posted Date : 20-Nov-2018 1:12:36 pm

राजधानी रायपुर में मतदान को लेकर भारी उत्साह

0-मतदान केन्द्रों में लंबी मतदाताओं की लंबी कतार 
रायपुर, 20 नवंबर । राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के अधिकांश पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई थी। वहीं सुबह 10 बजे तक अधिकांश मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी। 
राज्य की शेष 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग रही है। सबसे ज्यादा उत्साह रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट और रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर देखने को मिल रही है। इन दोनों ही सीटों पर चुनाव काफी रोचक बना हुआ है। रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट के कुछ मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की जानकारी मिली है। यहां के मतदाताओं ने आरोप लगाया कि मतदान शुरू होने के समय ईवीएम मशीनें खराब निकली, इससे मतदाताओं ने गड़बड़ी की भी आशंका जताई है। ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना मिलने पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए थे। वहीं पीठासीन अधिकारियों ने मशीनों की तकनीकी खराबी की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी और इसके बाद नई व्यवस्था बनाई गई। इधर रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने सुबह कतार में लगकर अपना मतदान किया। इधर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मचे घमासान के बीच मतदाता स्वस्र्फूत ढंग से मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। यहां सुबह से ही मतदाता मतदान केन्द्रों के बाहर पहुंच गए थे। इस बार मतदाताओं का उत्साह यह भी देखने को मिला कि मतदान के शुरू होने के पूर्व ही कई केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी। इस तरह के नजारे दक्षिण विधानसभा सीट के टिकरापारा, मठपारा जैसे इलाकों में देखने को मिली। वहीं मठपुरैना जैसे इलाकों में मतदान की शुरूआती रफ्तार काफी धीमी रही।

 

ओडग़ी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 131 में 95 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला एवं फ स्र्ट टाईम वोटर ने भी मतदाताओं के साथ किया मतदान
Posted Date : 20-Nov-2018 1:07:05 pm

ओडग़ी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 131 में 95 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला एवं फ स्र्ट टाईम वोटर ने भी मतदाताओं के साथ किया मतदान

कोरिया, 20 नवंबर । कोरिया जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के अंतर्गत आने वाले ओडगी ग्राम स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 131 में ग्राम केनापारा 1 की 95 वर्श से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला श्रीमती सखून बरगाह ने आज बडी उत्साहपूर्वक मतदान किया। वे विगत कई वर्शों से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपना अहम योगदान दे रही है। 
वहीं ओडग़ी नाका की फस्र्ट टाईम वोटर सुश्री कीर्ति मिश्रा ने भी रेगुलर मतदाताओं के साथ पहली बार मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर बडी संख्या में मतदाताओं ने भी अपना बहुमूल्य मत प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जिले में चलाये जा रहे स्वीप गतिविधियों के तहत बुजुर्गों के साथ साथ महिलाओं एवं युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

 

बटेर पक्षी का धड़ल्ले से हो रहा शिकार
Posted Date : 19-Nov-2018 2:48:51 pm

बटेर पक्षी का धड़ल्ले से हो रहा शिकार

० रक्षा करने में वन विभाग हुआ नाकाम 
जगदलपुर, 19 नवंबर । शीतऋतु के आरंभ और धान कटाई के पश्चात गिरे हुए धान के खेतों में बीजों का सेवन लेने के लिए बड़ी मात्रा में छोटी चिडिय़ा के रूप में बटेर की संख्या बढ़ जाती है। इसके साथ ही इनके शिकार की शुरूआत भी हो जाती है। इनके शिकार की पर्यावरण की दृष्टि और इनके संरक्षण के लिए इनके शिकार पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। लेकिन इस दिशा में कार्रवाई करने में वन विभाग नाकारा सिद्ध हुआ है। इसका परिणाम यह हुआ है कि आज बड़ी मात्रा में इन पक्षियों का शिकार हो रहा है। और ग्रामीण खेतों में जाल बिछाकर इन्हें पकड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वन अधिनियम के अंतर्गत बटेर का शिकार अपराध की श्रेणी में आता है और इनका शिकार किसी भी स्थिति में नहीं किया जा सकता है। लेकिन थोड़े लाभ के लिए इनका शिकार आज भी खुलेआम चल रहा है और क्षेत्र के हाठ-बाजारों में इनका क्रय-विक्रय बिना किसी प्रतिरोध के चल रहा है। आज भी इनकी खरीदी-बिक्री किसी भी हाठ-बाजारों में देखी जा सकती है। इस संबंध में वन विभाग की अवैध शिकार को रोकने की जो कार्रवाई की जाती है वह केवल सतही होती है। इससे बटेर के अवैध शिकारियों पर कोई लगाम नहीं लगती है।
गढ़चिरौली में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, गोली बारूद भी बरामद
Posted Date : 19-Nov-2018 2:47:44 pm

गढ़चिरौली में मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, गोली बारूद भी बरामद

कांकेर, 19 नवंबर । छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सोमवार को सुबह नक्सली और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली जिले की धानोरा तहसील के कटेझरी के जंगल में माओवादियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो नक्सलियों के मारे गए हैं। घटना की पुष्टि आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि  मुठभेड़ स्थल को सील कर दिया गया है और सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आईजी बस्तर से मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह रोड ओपनिंग पार्टी गश्त पर निकली थी। इसी दौरान जंगलों में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। थोड़ी देर चली फायरिंग के बाद नक्सलियों के पांव उखड़ गए और वे जंगलों की ओट लेकर फरार हो गए। मौका-ए वारदात की सर्चिंग जारी है। जहां से अब तक 2 नक्सलियों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। उनके पास से असलहे और गोली बारूद भी बरामद हुआ है। समाचार लिखे जाने  तक सर्चिंग जारी थी।

 

बसों-ट्रकों के अधिग्रहण का असर सब्जियों पर पड़ा
Posted Date : 19-Nov-2018 2:47:08 pm

बसों-ट्रकों के अधिग्रहण का असर सब्जियों पर पड़ा

रायपुर, 19 नवंबर । चुनाव को लेकर बसों व ट्रकों का अधिग्रहण किए जाने का असर सब्जियों की कीमतों पर दिखने लगा है। खेप कम आने से सब्जियां अधिक कीमतों पर बिक रही है। 
राज्य में दूसरे चरण का मतदान कल 20 नवंबर को होना है। इसके लिए मतदान केन्द्रों में चुनाव सामग्री एवं सुरक्षा बल की व्यवस्था करने के लिए बसों के साथ ट्रकों का भी बड़ी तादात में अधिग्रहण किया गया है। बसों के अधिग्रहण करने के कारण जहां बस यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं ट्रकों के अधिग्रहण किए जाने से राजधानी सहित प्रदेश के अन्य सब्जी मंडियों में सब्जियों का खेत आना कम हो गया है जिसका असर सब्जियों की कीमतों पर पडऩे लगा है। पिछले कुछ दिनों से सब्जियां महंगे दामों पर बिक रही है। जिससे लोगों के घर का बजट गड़बड़ाने लगा है। 

 

 मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर
Posted Date : 19-Nov-2018 2:45:20 pm

मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर

सुकमा, 19 नवंबर । जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसट्टी इलाके में सुरक्षाबलोंं के जवानों और नक्सलियों से दोपहर में मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने किया है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की ये टीम सर्चिंग पर निकली थी। जैसे ही वह टीम सिरसट्टी के जंगलों में पहुंची वहां पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर अचानक जोरदार फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। कुछ देर चली फायरिंग में नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे जंगलों की ओट लेकर फरार हो गए। इसके बाद जब जवानों ने मौका-ए वारदात की   जगह की सर्चिंग की तो वहां एक वर्दीधारी नक्सली की लाश और कुछ गोली बारूद बरामद हुआ है। मौके पर अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। विस्तृत विवरण आने का इंतजार हो रहा है।