कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी ने आज मतदान क्रमांक 65 रायगढ़ शहर आदर्श बाल मंदिर स्कूल में उत्साहपूर्वक मतदान कर सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सबकी आवाज जरूरी है। अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। वहीं एसपी दीपक कुमार झा भी अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान किया। वहीं रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विजय अग्रवाल चक्रधर नगर स्थित अपने पोलिंग बूथ में पहुंचकर मतदान किया। विजय अग्रवाल ने कहा कि शहर की मतदाता जागरूक है और बड़ी संख्या में लोग मतदान करने निकल रहे है। विजय अग्रवाल ने पूरे उत्साह के साथ अपना मतदान किया। सुबह सबसे पहले अपने पोलिंग बूथ पहुंच कर इस महापर्व का मतदान किया। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल अग्रवाल मतदान के पहले मंदिर पहुंचे जिसके बाद वे मतदान केन्द्र पहुंच अपना मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक भी कामर्स कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र में पहुंच कर अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी विभाष सिंह ठाकुर ने भी मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान किया।
निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं को कलेक्टर ने दी बधाई
रायगढ़ 20 नवंबर। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के द्वितीय चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। निर्वाचन में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साहपूर्ण वातावरण मे अपने मताधिकार का उपयोग किया। रायगढ़ जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी ने रायगढ़ टॉप न्यूज से बातचीत करते हुए निर्वाचन में भाग लेने वाले जिले के समस्त मतदाताओं एवं मतदान सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों सहित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त है, जिन्होंने इस पावन अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, उन्होंने अपने दायित्वों के साथ ही स्वस्थ प्रजातांत्रिक प्रणाली में अपने भागीदारी सुनिश्चित की है। विधानसभा निर्वाचन में मतदान सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त अधिकारी- कर्मचारियों ने भी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। निर्वाचन में पहली बार उपयोग किये गये व्हीव्हीपैट और संगवारी मतदान केन्द्र के प्रति लोगों ने संतोष जाहिर किया और वे इसकी काफी सराहना की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और उन्हे हृदय से धन्यवाद अभिवादन ज्ञापित किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दूसरे और अंतिम चरण में शाम सात बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने यह आंकड़ा जारी किया है। साथ ही इसमें और वृद्धि की संभावना जताई गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि दूसरे चरण में 71.93 फीसद वोट पड़े हैं, हालांकि उन्होंने साफ किया कि अंतिम आकड़ों में मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है। पहले चरण में बस्तर में करीब 76 फीसद मतदान हुआ है। उस लिहाज से अभी दूसरे चरण में कम मतदान है। छत्तीसगढ़ चुनाव में दूसरे चरण के मतदान की शुरुआत धीमी रही। पहले दो घंटों में महज 12 फीसद मतदान हुआ। इसकी सबसे बड़ी वजह ईवीएम की खराबी और राजनीतिक दलों की अनुपस्थित रही। कई बूथों पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम में तकनीकी दिक्कतें आईं।
वहीं, कुछ बूथों पर राजनीतिक दलों के एजेंटों के देर से पहुंचने की वजह से मतदान समय पर शुरू नहीं हो पाया। दूसरे दो घंटों में भी लगभग 12 फीसद ही मतदान हुआ, लेकिन दोपहर बाद इसकी रफ्तार बढ़ी। मतदान खत्म होने के निर्धारित समय पांच बजे तक 64.8 फीसद मतदान दर्ज हुआ। आयोग ने शाम सात बजे 71.93 का आंकड़ा जारी किया। साथ ही इसमें और वृद्धि की संभावना जताई गई है।
पहले चार घंटों में छह फीसद औसत की दर से हुआ मतदान
दूसरे चरण की 72 सीटों पर शुरुआती चार घंटों में छह फीसद प्रति घंटे की रफ्तार से मतदान हुआ। पहले चार घंटे में सुबह 10 बजे तक 12.54 फीसद मतदान हुआ। अलगे दो घंटे यानी दोपहर 12 बजे तक कुल 25.56 फीसद मतदान हुआ।
दो बजे के बाद 10 फीसद की दर
दोपहर दो बजे के बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और औसत 10 फीसद प्रति घंटे की गति आ गई। चार बजे तक मतदान के औसत आंकड़े में करीब 20 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हुई और आंकड़ा 58.47 फीसद पर पहुंच गया। इसके बाद गति बढ़ी रही। साढ़े चार बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत 59.41 तक पहुंचा।
अंतिम घंटे में केवल छह फीसद मतदान
मतदान के अंतिम घंटे में महज छह फीसद मतदान हुआ। शाम पांच बजे निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिकृत आंकड़ों के अनुसार चार बजे तक यह आंकड़ा 58.47 था। पांच बजे तक इसमें केवल छह फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
पहले चरण से अलग परिस्थितियां
पहले चरण की 18 सीटों का ज्यादातर हिस्सा जंगल व पहाड़ी था। नक्सली धमकी और खतरा भी था। इसके विपरीत दूसरे चरण में शामिल 72 सीटों का अधिकांश हिस्सा मैदानी है। राजधानी समेत बड़े और प्रमुख शहरों के साथ साक्षरता दर भी बेहतर है।
पहले चरण में रिकार्ड 76 फीसद से अधिक मतदान
राज्य की 18 सीटों के लिए पहले चरण में 12 नवंबर को हुए मतदान में 76.44 फीसद मतदान हुआ है। 2013 में इन सीटों पर 75.86, 2008 में 67.14 और 2003 में 65.68 फीसद मतदान हुआ था।
इस तरह चढ़ता रहा मतदान
समय मतदान (%)
10 बजे- 12.54 %
12 बजे 25.56%
दो बजे 48.98%
चार बजे 59.41%
पांच बजे 64.80%
यहां हुआ बहिष्कार
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के परेवापाली में ग्रामीणों ने सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर बहिष्कार किया। जॉजगीर चांपा जिले की चन्द्रपुर की बागरेल और कोरबा जिले की जमुनापाली मतदान केन्द्र पर एक भी वोट नहीं पड़े।
दो पीठासीन अधिकारी हटाए गए, दो थानेदार लाइन हाजिर
मरवाही विधानसभा के सेमरा में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र कुमार मंडावी और धनौली मतदान केंद्र के मतदान अधिकारी कमल किशोर तिवारी को मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन करने पर पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्हें तत्काल निर्वाचन प्रक्रिया से बाहर किया गया। बिलासपुर जिले में गौरेला थाना प्रभारी एसएस सोरी एवं पेण्ड्रा थाना प्रभारी अमित पाटले को लाइन अटैच किया गया।
कवर्धा, 20 नवम्बर । छत्तीसगढ़ में 20 नवम्बर को विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में कबीरधाम जिले के 3 हजार 958 दिव्यांग मतदाताओं में मतदान को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। मंगलवार के मतदान के दिन सुबह से ही दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पहुंचाना शुरू कर दिया था, उन्होंने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के सभी 799 मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओ के लिए रैम्प बनाया गया है। साथ ही इन मतदाताओ को मतदान केंद्र तक लाने और घर तक पहुचाने के लिए शासकीय वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 3958 है, इनमें अस्थिबाधित दिव्यांग 2789, दृष्टि बाधित दिव्यांग 499, बधिर दिव्यांग 596 और अन्य दिव्यांग 74 शामिल है। कवर्धा विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र 236 में सामान्य मतदाताओं सहित दिव्यांग मतदाताओं का तिलकर लगाकर एवं आरती कर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इसी तरह पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत महली के आदर्श मतदान केंद्र में भी मतदाताओं का स्वागत और अभिनंदन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने जिले से सभी दिव्यांग मतदाताओ को पूरे सम्मान के साथ मतदान केंद्र के बूथ तक बिना विलम्ब के पहुंचाने के लिए आग्रह किया था।
० भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने के चलते दो पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार
० रायपुर ग्रामीण विधानसभा में 21 ईव्हीएम मशीन खराब
रायपुर, 20 नवंबर । विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 72 सीटों के लिए सुबह 11 बजे तक हुए मतदान की स्थिति में अब तक 15 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 21 ईव्हीएम मशीन खराब होने की जानकारी मिली है। साथ कई मतदान केंद्रों में देरी से मतदान होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। मतदान केंद्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सुबह 11 बजे की स्थिति में दी गई जानकारी के अनुसार अकलतरा में 12 प्रतिशत, सूरजपुर में 10 प्रतिशत, गरियाबंद में 16 प्रतिशत, पत्थलगांव में 15 प्रतिशत, बलौदाबाजार में 10 प्रतिशत, रायपुर उत्तर विधानसभा में 18 प्रतिशत, कोरबा में 12 प्रतिशत, भरतपुर में 10 प्रतिशत, बैकुंठपुर में 16 प्रतिशत, राजिम में 20 प्रतिशत लोरमी में 20 प्रतिशत, मुंगेली में 19 प्रतिशत, बिंद्रानवागढ़ में 16 प्रतिशत, अभनपुर में 27 प्रतिशत, रतनपुर में 15 प्रतिशत एवं वैशाली नगर में 50 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है।
मरवाही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में ग्राम धनौली में पोलिंग अधिकारी कमल तिवारी द्वारा मतदान कराए जाने की पुष्टि होने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उनकी गिरफ्तारी हुई है। वहीं पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट डलवाए जाने की शिकायत आप द्वारा किए जाने पर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि पूर्व विधानसभा में हुए मतदान की तुलना में इस वर्ष सुबह 11 बजे तक की स्थिति में मतदान के प्रतिशत में जहां इजाफा हुआ है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वीप कार्यक्रम के जरिए प्रचार प्रसार आयोग के निर्देश पर करने पर मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्रों में पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया।
0-परिवार के साथ पहुंचे मतदान केन्द्र, कतार में लगकर किया मताधिकार का प्रयोग
रायपुर, 20 नवंबर । राज्य में विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत आज हो रहे मतदान को लेकर जहां आम मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं आईएएस और आईपीएस और वरिष्ठ अफसर भी परिवार सहित लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने मतदान केन्द्रों में पहुंच रहे हैं।
राजधानी रायपुर में मतदान के शुरूआत में ही जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही वरिष्ठ अफसर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों में नजर आए। मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत परिवार के साथ सुबह पोलिंग बूथ पहुंचे और यहां आम नागरिक की तरह कतार में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। मुख्य सचिव अजय सिंह भी सामान्य नागरिक की तरह पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पश्चात उन्होंने अपनी ऊंगली पर लगी अमित स्याही दिखाया। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह भी अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह वन विभाग के एसीएस सीके खेतान, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ सुब्रत साहू भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। जनसंपर्क के आयुक्त बनाए गए आईएएस अफसर अन्बलगन पी और उनकी पत्नी आईएएस अफसर अलरमंगलई डी, ऊर्जा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, अमिताभ जैन, आईजी दीपांशु काबरा ने भी परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना मतदान किया।