छत्तीसगढ़

शराब के नशे में धुत्त पोते ने की दादी की हत्या
Posted Date : 22-Nov-2018 5:42:25 am

शराब के नशे में धुत्त पोते ने की दादी की हत्या

जांजगीर-चाम्पा, 21 नवंबर ।  ग्राम देवरघटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है चाचा भतीजे की लड़ाई में बीच बचाव करने आई दादी को पोते ने हथौड़े से मारकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला शिवरीनारायण थाना के ग्राम देवरघटा का है पुलिस के अनुसार प्रार्थी गुहाराम पिता कार्तिक निवासी देवरघटा ने थाने में आकर बताया कि बीती रात गांव के समारू व चैतराम रोहिदास दोनों मिलकर घर में मुर्गा बनाकार शराब पी रहे थे तभी समारू शराब के नशे में सो गया।
थोड़ी देर बाद समारू का लडक़ा रजनीकांत शराब के नशे में आया और अपने चाचा चैतराम रोहिदास को गाली गलौज देने लगा रोहिदास गाली गलौज देने से मना किया। लेकिन भतीजा का पारा इससे और चढ़ गया और बाहर जाकर रात 07:00 बजे हथौड़ा लेकर घर मे आ गया और गाली गलौज व मार पीट करने लगा। दोनों की लड़ाई में बीच बचाव करने आई चैतराम की मां अंजोरा बाई पति मन बोध रोहिदास उम्र 70 वर्ष की रजनीकांत ने सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दिया और वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 174, 302 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही है लाश का पंचनामा बना पीएम के लिए भेजा गया है आरोपी रजनीकांत पिता समारू रोहिदास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मतदान कराकर लौटे कर्मियों का कलेक्टर ने किया स्वागत
Posted Date : 22-Nov-2018 5:36:20 am

मतदान कराकर लौटे कर्मियों का कलेक्टर ने किया स्वागत

बैकुंठपुर, 21 नवंबर । कोरिया जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने सकुशल मतदान कराकर वापस आये मतदान कर्मियों का आत्मीयता से स्वागत कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकरियों ने भी मतदान कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंट किए।
कोरिया जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 का मतदान महापर्व संपन्न कराकर सकुशल लौटे मतदान दलों का बैकुंठपुर मुख्यालय स्थित रामानुज स्टेडियम प्रांगण में हार्दिक अभिनंदन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर पहली बार मतदान दल के कर्मियों का मतदान करा कर लौटने पर हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सभी रिटर्निंग अधिकारी और उप पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल उपस्थित रहे।

 

 शराबी युवक से गौरेला टीआई का मजाक पड़ गया भारी
Posted Date : 22-Nov-2018 5:35:49 am

शराबी युवक से गौरेला टीआई का मजाक पड़ गया भारी

बिलासपुर, 21 नवंबर । मतदान के दौरान एक शराबी युवक से गौरेला टीआई राजकुमार सोनी का मजाक करना भारी पड़ गया। मतदान के वक्त एक बूथ में शराबी युवक ने टीआई से किस पार्टी को वोट दूं पूछ लिया। इसके जवाब में टीआई ने मजाकिया अंदाज में किसी भी बटन को दबा दो, चाहो तो एक नंबर बटन भी दबा सकते हो कह दिया। फिर क्या था, इस बात की भनक जोगी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को लग गई और टीआई की शिकायत एसपी से कर दी। माहौल को भांपते हुए एसपी आरिफ  शेख ने टीआई राजकुमार सोनी को लाइन हाजिर कर दिया है। इधर एसपी ने पेंड्रा टीआई अमित पाटले को भी लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार पाटले को जांजगीर सांसद कमला देवी पाटले के पुत्र होने के चलते निर्वाचन से हटा दिया गया। उनकी जगह प्रदीप आर्य को पेंड्रा टीआई का चार्ज सौंपा गया है।

ग्रामीण ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Posted Date : 22-Nov-2018 5:34:29 am

ग्रामीण ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा 21 नवम्बर । पाली थाना अंतर्गत ग्राम कपोट के आश्रित मोहल्ला नवापारा निवासी जयसिंह आयाम 45 मंगलवार सुबह घूमकर आने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद उसने गांव के बाहर खेत में परसा पेड़ पर फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जयसिंह का शव फ ांसी के फंदे पर लटकता देखा। इसकी सूचना उसके परिजन को दी, जिसके बाद पाली पुलिस को सूचना दी गई है। 

 

टे्रलर पलटने से ड्राइवर व हेंल्पर की मौत
Posted Date : 22-Nov-2018 5:34:05 am

टे्रलर पलटने से ड्राइवर व हेंल्पर की मौत

कोरबा 21 नवम्बर । कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर तीसरे दिन सोमवार की देर रात फि र से एक हादसा हुआ। चोटिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में उसमें सवार ड्राइवर-हेल्पर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उठवाकर मृतकों के शव को बाहर निकाला गया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों के परिजन की जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी है। पुलिस ने जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके इसके लिए। गाड़ी के नंबर के आधार पर पड़ताल शुरू की है। 

 

अपनी मां और पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे ओपी चौधरी
Posted Date : 21-Nov-2018 4:40:55 am

अपनी मां और पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे ओपी चौधरी

कलेक्टर से बीजेपी प्रत्याशी बने ओपी चौधरी दूसरे चरण के मतदान में वोटिंग करने पहुंचे। वे खरसिया के बायंग गांव में अपने बुजुर्ग मां और पत्नी के साथ पोलिंग बूथ में देखे गए, वोटिंग के बाद ओपी ने मीडिया से बातचीत में कहा की जनता का विश्वास जीतना बड़ी चुनौती होती है. विधायक से लोगों से ये सीधा जुड़ाव होता है. उन्होंने कहा कि यू तो मैने कई बार मतदान किया, लेकिन ये खास मौका था जब मैं खुद चुनाव में बतौर प्रत्याशी मतदान किया।