छत्तीसगढ़

सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत
Posted Date : 23-Nov-2018 6:44:36 am

सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत

बिलासपुर,22 नवंबर ।  चकरभाठा कैम्प के सामने सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के लिये भेज दिया है। सिम्स चौकी से मिली जानकारी अनुसार अरुण कुमार कौशिक पिता रामदुलार कौशिक 40 वर्ष कोटा निवासी कल शाम चकरभाठा कैम्प के सामने सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिये सिम्स लाया गया। जहां सिम्स में उपचार के दौरान घयल युवक की मौत हो गई। सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के लिये मरच्यूरी भेज दिया है।

बस की ठोकर से बाईक सवार की मौत
Posted Date : 23-Nov-2018 6:24:38 am

बस की ठोकर से बाईक सवार की मौत

जगदलपुर, 22 नवंबर । कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम दुगनपाल निवासी सुकुलधर नाग की बस की ठोकर मौत हो गयी। 
पुलिस के मुताबिक ग्राम एरण्डवाल से सुकुलधर नाग मोटर सायकल में अपने गांव दुगनपाल की ओर वापसी कर रहे थे। दुगनपाल चौक मेन रोड पर उनके बाइक को रायल बस क्रमांक सीजी 17 ईए 0282 के चालक ने सामने ठोकर मार दी, जिससे सुकुलधर को सिर व सीना में गंभीर चोट लगी। उन्हें ईलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल अस्पताल जहां डॉक्टर ने उसके मौत होने की पुष्टि की। सुकलधर के बेटे मोहन ने उक्त मामले की शिकायत कोड़ेनार थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने बस ड्राइवर के विरूद्व 304 के तहत एफआइआर दर्ज कर लिया है। 

आप से पांच निलंबित
Posted Date : 23-Nov-2018 6:24:01 am

आप से पांच निलंबित

कोरबा 22 नवम्बर । आम आदमी पार्टी कोरबा विधानसभा में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से जुड़े पांच लोगों को प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें अब्दुल नफीस खान, चंद्रमोहन यादव, उमाशंकर पटेल, प्रितेश साहू, मनोज राज शामिल हैं। 
आप पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त सभी सदस्यों को पार्टी के विरूद्घ खड़े प्रत्याशी का प्रचार करने, आम आदमी पार्टी के निर्णयों का बिना कारण सार्वजनिक दुष्प्रचार और विरोध करने, पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रामक जानकारी देकर और प्रलोभन देकर पार्टी के प्रचार से रोकने और विरोध करने तथा पार्टी की महत्वपूर्ण गतिविधियों, प्लान और डाटा विरोधी पक्ष को उपलब्ध कराने का दोषी पाया गया है। अंत: इन्हें केंद्रीय समिति की सहमति से पार्टी के सभी पदों से हटाकर प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित किया जाता है। ये पार्टी की किसी गतिविधि और बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कोई भी पार्टी का सदस्य इन्हें पार्टी की गतिविधियों की जानकारी नहीं देगा। अन्य छह कार्यकर्ताओं की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 विद्युत तार की चपेट में आकर युवक झुलसा
Posted Date : 23-Nov-2018 6:23:41 am

विद्युत तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

कोरबा 22 नवम्बर । नया बस स्टैंड पाली स्थित टावर मोहल्ला में एक युवक 11 हजार केवी विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे आनन फ ानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफ र कर दिया। 
ग्राम अलगीडांड निवासी सुरजीत कंवर पिता छत्रपाल सिंह कंवर 30 पुट्टी व पुताई का कार्य करता है। रोज की तरह वह बुधवार को भी अपने एक साथी के साथ काम करने पाली के टॉवर मोहल्ला गया हुआ था। इस दौरान वह एक मकान की दीवार में पुट्टी लगा रहा था, इसी बीच वह मकान के नजदीक से गुजरे 11 हजार केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में दाखिल कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफ र कर दिया।

 दलहन-तिलहन का पैदावार बढ़ाने किसानों को किया प्रोत्साहित
Posted Date : 22-Nov-2018 6:00:56 am

दलहन-तिलहन का पैदावार बढ़ाने किसानों को किया प्रोत्साहित

कोरबा 21 नवम्बर । धान की फ सल के बाद क्षेत्र के किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए उन्हें दलहन-तिलहन का पैदावार बढ़ाना होगा। रबी सीजन में ऐसा करना किसानों के लिए फ ायदेमंद होगा। कृषि वैज्ञानिक भी इसके लिए किसानों को भ्रमण कर उन्हें प्रोत्साहित करें। 
यह बातें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके महोबिया ने कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा में आयोजित किसानों की मासिक बैठक में कही। उन्होंने जिले के कृषि अधिकारियों व सभी ब्लॉकों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारियों को रबी से संबंधित प्रयोजनों की जानकारी दी। जिले की कृषि संबंधी समस्याओं की जानकारी लेते हुए खरीफ  फ सल की समीक्षा व आगामी रबी की फ सल की जानकारियां जुटाई। उन्होंने कृषि अफ सरों से अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करने व इस दौरान फ सल में लगने वाले कीटों के साथ उनके उपचार की जानकारी देने कहा। भ्रमण के दौरान किसानों से संपर्क कर बेहतर कृषि कार्य व उत्पादन प्राप्ति के उपाय पर चर्चा करते रहने कहा। 
कार्यशाला में वैज्ञानिक कीट एम एस उर्रे ने रबी की फसल में बुआई के पूर्व बीज उपचार करने का सलाह दिए। वैज्ञानिक डॉ. डीजी निगम ने क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने व कृषि यंत्रों के अधिक से अधिक प्रयोग कर उत्पादन खर्च में कमी लाए जाने प्रोत्साहन पर जोर दिया। इस तरह किसानों के लिए जोताई, बुआई व कटाई का कार्य भी आसान बनाने में मदद मिलेगी। फसलों जैसे धान, उड़द व अरहर में लगने वाली कीट व्याधि की विस्तृत जानकारी एवं उसके निदान पर प्रकाश डाला। डॉ. एसके उपाध्याय ने उन्नत कृषि तकनीक से किसानों के मध्य रबी के सीजन में लगने वाली फ सलों की शीघ्र बुआई करने व दलहन-तिलहन फ सलों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। 

 मिलाद-उन-नवी के अवसर पर मुस्लिम समाज ने राजधानी में निकाला जुलूस
Posted Date : 22-Nov-2018 5:59:28 am

मिलाद-उन-नवी के अवसर पर मुस्लिम समाज ने राजधानी में निकाला जुलूस

रायपुर, 21 नवंबर । ईद मिलाद-उन-नवी के मुबारकबाद मौके पर राजधानी में मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाये जाने वाला ईद मिलाद-उन-नवी के अवसर पर राजधानी के छोटापारा-बैजनाथपारा से भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में पुरूष, महिला एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस का जगह-जगह पर समाज के लोगों ने स्वागत भी किया। जुलूस शहर के विभिन्न इलाको का भ्रमण कर बैजनाथपारा में आकर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान समाज के लोगों द्वारा कई जगहों पर भंडारा भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां भी दी।