छत्तीसगढ़

अवैध शराब पर कार्यवाई : अमलीभैना में 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 12-Jun-2024 10:41:26 pm

अवैध शराब पर कार्यवाई : अमलीभैना में 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा थानाक्षेत्र के वार्डों और गांवों में मुखबीर सक्रिय कर सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि अमलीभौना इंदिरा आवास रोड़ पर एक युवक प्लास्टिक थैला में महुआ शराब रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है पुलिस ने रेड कार्यवाही कर अमलीभौना इंदिरा आवास रोड़ सैलून दुकान के पास आरोपी अर्जुन सारथी पिता कैलाश सारथी उम्र 24 साल निवासी अमलीभौना थाना जूटमिल को पकड़ा गया जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक पन्नी में भरा 20 लीटर महुआ शराब कीमती रु.3000 की जप्ती की गई है। आरोपी पर थाना जूटमिल में अप.क्र. 273/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिदार, आरक्षक धनेश्वर प्रसाद उरांव और शशिभूषण साहू शामिल थे।

 

खेल पुरस्कार के लिए 30 जून तक मंगाए गए आवेदन
Posted Date : 12-Jun-2024 10:41:10 pm

खेल पुरस्कार के लिए 30 जून तक मंगाए गए आवेदन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को प्रदाय किए जायेंगे पुरस्कार
रायगढ़।  शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान, मुख्यमंत्री ट्रॉफी, नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाईट मनी वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 हेतु आवेदन 30 जून 2024 तक मंगाये गये है।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष खिलाडिय़ों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों को खेल पुरस्कार प्रदान कर राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों को प्रदान किये जाते हैं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण प्रदान किया जाता है। वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 (01 अप्रैल से 31 मार्च तक 02 वर्ष का) में जिन खिलाडिय़ों ने सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है वे खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जिला-रायगढ़ से आवेदन फार्म प्राप्त कर 30 जून 2024 तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जी.ई. रोड रायपुर में अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। पुरस्कार हेतु आवेदन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए आमंत्रित किया गया है, अत: खिलाडिय़ों/प्रशिक्षकों/निर्णायकों को प्रत्येक वर्ष हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा। उपरोक्त विभिन्न पुरस्कार एवं ट्रॉफी हेतु आवेदन विभागीय वेबसाईट http://sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण जिला-रायगढ़ में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

 

पशु चिकित्सा विभाग में भर्ती प्रक्रिया को लेकर संयुक्त जांच दल गठित
Posted Date : 12-Jun-2024 10:40:51 pm

पशु चिकित्सा विभाग में भर्ती प्रक्रिया को लेकर संयुक्त जांच दल गठित

  • जांच कार्यवाही के संबंध में 28 जून को प्रस्तुत कर सकते है साक्ष्य/दस्तावेज

रायगढ़।  कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं रायगढ़ में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि स्वच्छकर्ता/परिचारक सह चौकीदार के पद पर वर्ष 2012 में संपादित भर्ती प्रक्रिया में महिला/विकलांग आरक्षण का पालन नहीं होने तथा अन्य अनियमितताओं की शिकायत हेतु संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर, जिला रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त जांच दल द्वारा सर्व संबंधित को सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए जांच कार्यवाही की जा रही है, यदि किसी व्यक्ति को उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हो या कोई साक्ष्य/दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहें तो कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 21 में कार्यालयीन समयावधि में 28 जून 2024 को प्रस्तुत कर सकते है।  

 

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध
Posted Date : 12-Jun-2024 10:40:32 pm

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध

  • अपराध सिद्ध होने पर होगा एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रुपये का जुर्माना

रायगढ़।  जिले के नदियों-नालों, छोटी नदियों और उनकी सहायक नदियों जिन पर सिंचाई के लिए तालाब या जलाशय (बड़े या छोटे)निर्मित किये गये हैं, ऐसे सभी जलाशयों में 16 जून से 15 अगस्त 2024 तक मत्स्याखेट पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में मत्स्याखेट करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास या 10 हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
सहायक संचालक मछली पालन से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा ऋतु में मछलियों की वंशवृद्धि(प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुए उन्हे संरक्षण देने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम की धारा के तहत 16 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। इस अवधि में मत्स्याखेट पूर्णत: निषिद्ध रहेगा। यह नियम केवल छोटे तालाब या जल स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नाले से नहीं है के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे।

 

पद्म पुरस्कार के लिए मंगाए गए 18 जून तक ऑनलाईन आवेदन
Posted Date : 12-Jun-2024 10:40:16 pm

पद्म पुरस्कार के लिए मंगाए गए 18 जून तक ऑनलाईन आवेदन

रायगढ़।  भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत ‘पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार 2025 के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य/पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 18 जून 2024 तक ऑनलाईन https://padmaawards.gov.in के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
उप संचालक समाज कल्याण, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। इस पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जैसे-कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक सेवा, विज्ञान और इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/ सेवा के लिए प्रदाय किया जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी जाति/व्यवसाय हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए पात्र है।
इन पुरस्कारों से संबंधित विधान नियमावली वेबसाईट  https://padmaawards.gov.in   पर उपलब्ध है। अत: जिले के निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप योग्य/पात्र व्यक्ति ऑनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र 18 जून 2024 तक प्रेषित करते हुए इसकी एक प्रति जिला कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, जिला-रायगढ़ में प्रस्तुत कर सकते है।

 

मलेरिया मुक्त रायगढ़ जिला बनाने के संबंध में हुई समीक्षा बैठक
Posted Date : 12-Jun-2024 10:39:51 pm

मलेरिया मुक्त रायगढ़ जिला बनाने के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

रायगढ़।  राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया माह जून सह मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने विकासखण्डों से आये समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को मच्छर के प्रजाति से लेकर मलेरिया से संंबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मलेरिया कार्यक्रम की रूपरेखा सन् 1953 से लेकर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2004 से अब तक की मलेरिया उन्मूलन हेतु किए गए संपूर्ण भारतवर्ष में मलेरिया प्रकरणों की खोज एवं निदान कार्यों के बारे में बताया ताकि मलेरिया को नियंत्रण के साथ-साथ मलेरिया मुक्त रायगढ़ जिला बनाया जा सके।
जिले के समस्त विकासखण्डों को मलेरिया माह जून के अवसर पर ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित करने एवं बैनर, पोस्टर एवं अन्य संदेश के माध्यम से निचले स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही रायगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया माह जून के उपलक्ष्य में वृहद कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य में विगत वर्षों के आंकड़ों को मद्देनजर रखा जाए तो पूरे राज्य में मलेरिया प्रकरणों में वृहद कमी देखने को मिली है, साथ ही रायगढ़ जिले में विगत पांच वर्षो से मलेरिया के केश में कमी पायी गयी है।
डॉ.कुलवेदी ने सभी को मलेरिया शंकास्पद जांच की ओर विशेष ध्यान देने एवं पाजीटिव केश आने पर तत्काल इलाज कर फालोअप करते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास एवं जनसामान्य के सहयोग से बहुत जल्द ही रायगढ़ जिला को मलेरिया मुक्त जिले के रूप में घोषित कर सकेंगे। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया, एफएलए प्रीति शर्मा, व्हीबीडीटीएस गौतम प्रसाद सिदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।