छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला रायगढ़ के अध्यक्ष बनाए गए भगत चन्द्रा
Posted Date : 13-Jun-2024 10:44:49 pm

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला रायगढ़ के अध्यक्ष बनाए गए भगत चन्द्रा

रायगढ़। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला रायगढ़ की मासिक बैठक दिनाँक 11 जून 2024 को भूतपूर्व सैनिक भीष्म कुमार जी के निवास स्थान सारंगढ़ बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर साँगीतराई के पर आयोजित किया गया था,
जिसमें लोगों को उनके हक की मांग रखते हुए शासन प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार के चल रहे योजनाओं का लाभ दिलाने तथा मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने और न्याय दिलाने के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया।  तथा सर्व समाज के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए अन्य कई विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई। पिछले कई महीनों से जिला रायगढ़ में अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था जिसकी शून्यता को खत्म करते हुए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष रहे भगत चन्द्रा को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद चन्द्रा ने अपने उद्बोधन में अपनी प्राथमिकता ब्यक्त करते हुए सर्व समाज की सेवा को , लोगो को जागरूक करना तथा संगठन का विस्तार करना एवं संगठन के उच्च पदाधिकारियों द्वारा निर्देशित कार्यों को पूरा करने जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरा करने की प्रतिबद्धता स्वीकार करते हुए अपनी बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव अरूण चंद्रा, ज्योति टांडे, सरोजनी बसंत, महेंद्र कुमार चंद्रा, जिला सचिव  बसंत कुमार, युवा जिलाध्यक्ष यादराम, जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर , लीगल सेल अध्यक्ष राहुल पटनायक, नरेश चौहान, महिला कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रजनी साव,  भीष्म कुमार, रामसिंह, करन कुमार आदि मौजूद रहे।

 

महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करती ‘महतारी वंदन योजना’
Posted Date : 13-Jun-2024 10:44:35 pm

महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करती ‘महतारी वंदन योजना’

  • आर्थिक, सामाजिक एवं पालन पोषण में महिलाएं हुई स्वावलंबी
  • जिले में 3 लाख से अधिक महिलाओं के खातें में हर माह आ रही योजना की राशि
  • पुष्पा महंत के परिवार पोषण एवं मनकुंवर राठिया के बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ कर रही महतारी वंदन योजना

रायगढ़।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अगुवाई में प्रारंभ हुई महतारी वंदन योजना आज महिला सशक्तिकरण के नए अध्याय के साथ महिलाओं के जीवन को बदलने में महती भूमिका निभा रही है। प्रदेश सरकार के कार्यकाल को 6 माह पूर्ण हो चुके है। शासन द्वारा 10 मार्च से प्रारंभ हुई योजना से आज रायगढ़ जिले की 3 लाख 6 हजार 299 महिलाएं लाभांवित हो रही हैं। महतारी वंदन योजना ने महिलाओं के आर्थिक सहायता के साथ ही सामाजिक न्याय और परिवार पोषण में सहयोग कर रही हैं। जिससे महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ बच्चों के पोषण स्तर में सुधार सुनिश्चित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजनाÓ प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में प्रदाय की जा रही है।
महतारी वंदन योजना की लाभार्थी विकासखण्ड पुसौर की ग्राम आमापाली निवासी पुष्पा महंत बताती है कि पति मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। पति की मृत्यु के बाद घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गयी है। इनके दो पुत्री एवं एक पुत्र है जिसमें बड़ी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है जो कक्षा चौथी में पढ़ती है। दूसरी बेटी कक्षा दूसरी में पढ़ती है तथा सबसे छोटा बेटा 02 वर्ष का है। जिससे परिवार चलाना एवं इनके स्वास्थ्य और शिक्षा के संबंध में आर्थिक खर्चों का वहन करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन वर्तमान में महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने से नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। जिससे बच्चों का पालन-पोषण एवं देखरेख करने में सक्षम हो गई है।
इसी प्रकार विकासखण्ड घरघोड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र बटुराकछार-3 ग्राम पंचायत बटुराकछार के निवासी मनकुंवर राठिया पति अमृत राठिया की जो है, जो बताती है कि महतारी वंदन योजना की राशि उनके लिये कितना मददगार साबित हो रही है। मनकुंवर राठिया के पति रोजी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। वह अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित रहती थी, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती है, परंतु पैसे के अभाव में वह संभव नहीं हो पा रहा था। महतारी वंदन योजना की राशि प्रतिमाह 1000 रूपये उसके खाते में आने लगी है और वह उन पैसों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए बचत कर रही है एवं बच्चों को आगे शहर के अच्छे स्कूल में पढ़ाने की योजना बना रही है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, इस भविष्य निर्माण में महतारी वंदन योजना मनकुंवर राठिया के लिए आर्थिक सुदृढ़ता का साधन बनी है।

 

मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी के तहत तमनार में आयोजित हुआ क्लीन-ग्रीन विलेज कार्यक्रम
Posted Date : 13-Jun-2024 10:44:08 pm

मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी के तहत तमनार में आयोजित हुआ क्लीन-ग्रीन विलेज कार्यक्रम

रायगढ़।   कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में रायगढ़ के सभी जनपद पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत क्लीन ग्रीन विलेज सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी के तहत तमनार विकास खण्ड में स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण बनाने के लिए क्लीन ग्रीन विलेज कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गांवों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए लोगों को जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता अभियानों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। 
कार्यक्रम के तहत गांवों में सफाई अभियान चलाया गया, कूड़ा-करकट निपटान के लिए उचित व्यवस्था के लिए काम किया गया और वृक्षारोपण अभियान चलाए गए। लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम से गांव के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। गांव में सफाई अभियान शुरू हो गया है और पेड़ लगाए जा रहे हैं। 
कार्यक्रम के दौरान गांवों के लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और गांव के गली-मोहल्ले को झाडू लगाकर साफ-सफाई किया गया। इस दौरान उन्होंने अनावश्यक उगे घास-फूस की कटाई की। उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से गांवों के विभिन्न हिस्सों में पौधे भी लगाए और पेड़ बनते तक उसकी देखभाल हेतु संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने जनसामान्य को आग्रह किया कि वे भी अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखे, कही भी अनावश्यक पानी न जमने दे। जितना साफ-सफाई पर ध्यान देंगे, बीमारियां भी उतनी दूर भागेगी। साथ ही बेहतर जीवन स्तर के लिए अपने आसपास खाली जगहों में जिम्मेदारी पूर्वक पौधे लगाए।

 

आयुष्मान कार्ड बनाने गांव गांव पहुंच रहा प्रशासनिक अमला
Posted Date : 13-Jun-2024 10:43:45 pm

आयुष्मान कार्ड बनाने गांव गांव पहुंच रहा प्रशासनिक अमला

रायगढ़।  आयुष्मान कार्ड बनाने का काम रायगढ़ जिले में युद्धस्तर पर चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है उन्हें चिन्हित कर उनके कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने स्वास्थ्य और पंचायत विभाग का अमला गांव-गांव में दस्तक दे रहा है। यहां शिविर लगाकर जिन लोगों के कार्ड नही बने हैं उसे बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से रूट चार्ट तैयार कर शिविर लगाए जा रहे हैं।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पिछले दिनों निर्देश देते हुए कहा था कि मुहिम चलाकर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम पूरा किया जाए। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव लगातार विभागीय समीक्षा कर आयुष्मान कार्ड निर्माण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। धरमजयगढ़ और लैलूंगा के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में विशेष रूप से फोकस करते हुए जिले के सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य और पंचायत विभाग के अमले अमले द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
शासकीय अस्पतालों में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के ऐसे नागरिक जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है वे अपने पास के शासकीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जिले में रायगढ़ के जिला अस्पताल, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी प्राथमिक और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोटोयुक्त अन्य कोई भी शासकीय पहचान पत्र एवं मोबाईल नंबर के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या शिविर में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी भी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प लाईन नंबर 104 में संपर्क कर सकते है।

 

रक्तदान महाशिविर का आयोजन 14 जून को
Posted Date : 13-Jun-2024 10:43:33 pm

रक्तदान महाशिविर का आयोजन 14 जून को

रायगढ़।  विश्व रक्तदान के अवसर पर 14 जून 2024 दिन-शुक्रवार को अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग द्वारा संभागीय कार्यालय रायगढ़, कोतरा रोड, रायगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षक डाकघर ने कहा कि रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक है। उन्होंने लोगों से रक्तदान शिविर में प्रात: 10 बजे से उपस्थित होकर रक्तदान कर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु आग्रह किया है।

 

आयुर्वेद विभाग के योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्रामीण
Posted Date : 13-Jun-2024 10:43:18 pm

आयुर्वेद विभाग के योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्रामीण

रायगढ़।  जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत के मार्गदर्शन मेें जिले में संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का संचालन किया जाता है इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा विकासखंड पुसौर जिला-रायगढ़ में प्रति माह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आयुर्वेद विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। डॉ. अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (एम.डी.)द्वारा आस-पास के गांवों में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजन कर जरूरतमंद ग्रामीण लोगों का नि:शुल्क उपचार कर औषधि वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ आहार विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या के बारे बताकर लोगों को जागरूक किया जाता है।
शिविर के माध्यम से ग्राम रनभाठा में 61, शिड़ाणी में 46, ग्राम बारडोली में 89, बोंदा में 101 एवं ग्राम रायपाली में 74 रोगियों का उपचार किया गया। शासन द्वारा निरंतर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त शास्त्रोक्त एवं पेटेण्ट औषधियॉ प्रदाय की जा रही है। डॉ.अजय नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने संस्था में प्रतिमाह जीवनशैली में बदलाव हेतु सत्र, औषधियों पौधों की जानकारी मितानिन प्रशिक्षण नियमित योगाभ्यास सत्र, एनसीडी स्क्रीङ्क्षनग एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन सुचारू रूप से संचालन किया जाता है इसमें संस्था के फार्मासिस्ट भोजकुमार मालाकार, राजेश साव, ग्रहण मैत्री, प्रेमबाई मैत्री, पदमा मेहर, चंद्रिका सिदार, अरूणा चौहान, सरिता गुप्ता, निद्रा साव आदि मितानिनों का सक्रिय योगदान रहता है।