छत्तीसगढ़

 रेल नेटवर्क से जुड़ेगा मुंगेली जिला : मुख्यमंत्री
Posted Date : 14-Jun-2024 10:49:44 am

रेल नेटवर्क से जुड़ेगा मुंगेली जिला : मुख्यमंत्री

  •  मुख्यमंत्री ने कहा कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना अंतर्गत भू-अर्जन की कार्यवाही जल्द  
  •  25 करोड़ की लागत के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
  •  मुख्यमंत्री फरहदा में भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हुए शामिल

रायपुर।  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कहा है कि आने वाले समय में मुंगेली जिला रेल नेटवर्क में शामिल हो जाएगा, इससे मुंगेली जिले में रेल की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि कटघोरा-डोंगरगढ़ विशेष रेल परियोजना के लिए राज्य शासन द्वारा 300 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है। शीघ्र ही भू-अर्जन की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। इस परियोजना अंतर्गत मुंगेली जिले में 38.02 किलोमीटर रेल लाईन गुजरेगी, जिससे इस क्षेत्र के लोग भी आने वाले समय में रेल सेवा से लाभान्वित होंगे।  साय आज मुंगेली जिले के ग्राम फरहदा में भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री  साय ने इस मौके पर ग्राम फरहदा में साहू समाज के सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपए, आदिवासी एवं सतनामी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 6-6 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में लगभग 25 करोड़ से अधिक की राशि के 19 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने ग्राम फरहदा में शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन और ग्राम भालापुर से अचानकपुर तक और हरियरपुर से टेढ़ाधौंरा तक सडक़ नवीनीकरण कार्य के लिए भी घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  साय ने भक्त माता कर्मा प्राण-प्रतिष्ठा के लिए साहू समाज एवं उपस्थित सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की ग्राम फरहदा में भक्त माता कर्मा मंदिर का निर्माण बिना किसी शासकीय सहयोग के सभी ग्रामवासियों ने मिलकर करवाया है। यह ग्रामवासियों के सामूहिक एकता को दर्शाता है। उन्होंने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से  तोखन साहू को सांसद के रूप में जिताने के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में सांसद  तोखन साहू को आवास एवं शहरी मामलों के केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है, जो पूरे प्रदेश एवं इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
मुख्यमंत्री  साय ने कहा की हमारी सरकार विकास की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश के किसानों को हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत दे रहे है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर-मुंगेली रोड से ग्राम फरहदा मार्ग जिसकी कुल लंबाई साढ़े पांच किलोमीटर है, बजट में इसे स्वीकृत किया गया है, जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री  अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार विकास के लिए समर्पित है। प्रदेश सरकार पानी, बिजली, आवास सहित विकास के सभी आयामों पर बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में वाणिज्य, उद्योग, श्रम एवं जिले के प्रभारी मंत्री  लखनलाल देवागंन ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुंगेली विधायक  पुन्नूलाल मोहले, बिल्हा विधायक  धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक  अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक  धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला, विधायक रायपुर  मोतीलाल साहू, पूर्व सांसद  लखनलाल साहू, पूर्व विधायक विक्रम मोहले,  कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत सदस्य मती शीलू साहू, मती अम्बालिका साहू, मती दुर्गा उमाशंकर साहू अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रदेश, जिला एवं तहसील साहू समाज के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु मौजूद रहे।
लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री  साय ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें ग्राम पा. खम्हरिया में 1.89 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 33/11 व्ही सब स्टेशन, ग्राम कंतेली में 1.87 करोड़ रूपए की राशि से निर्मित 33/11 के. व्ही सब स्टेशन और आगर व्यपवर्तन योजना के तहत 19 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपए की लागत से निर्मित 15 माईनर नहर में सी.सी. लाईनिंग व स्ट्रक्चरों के जीर्णोद्वार के कार्य शामिल हैं। इसी तरह 01.37 करोड़ रूपए की लागत से नवागढ़ चौक से खैरवार बायपास रोड में 06 किलोमीटर तक एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य, 34.35 लाख रूपए की लागत से देवरी से खेढ़ा कालोनी में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य, शासकीय हाईस्कूल फुलवारी एफ., जोता, भटगांव तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल खुडिय़ा, बैगाकापा, सुकली, देवरहट, मनोहरपुर, नगर पालिका मुंगेली, पदमपुर, जरहागांव, सिलतरा, लौदा और बैतलपुर में प्रत्येक में 07 लाख 63 हजार रूपए की राशि से कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।  

 

छत्तीसगढ़ में होगी जियो-रेफ्रेंसिंग से ई-गिरदावरी
Posted Date : 14-Jun-2024 10:48:53 am

छत्तीसगढ़ में होगी जियो-रेफ्रेंसिंग से ई-गिरदावरी

० राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजस्व प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त करने का  काम शुरू कर दिया गया है। राज्य में अब डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए तैयारियां की जा रही हैं, इस सर्वे को अंजाम देने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि का जियो-रेफ्रेंसिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। एक ओर जियो-रेफ्रेंसिंग से भूमि विवादों में कमी आएगी। वहीं दूसरी ओर फसलों की ई-गिरदावरी का कार्य आसान हो जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने राज्य में सुशासन के लिए पारदर्शी और बेहतर प्रशासन के लिए शासकीय काम-काज में अधिक से अधिक आईटी का उपयोग करने के निर्देश सभी विभागों को दिए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को भूमि के जियो-रेफ्रेंसिंग का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी कार्यवाही
राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा ने बैठक में कहा कि ग्रामीणों और किसानों को नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और व्यपवर्तन कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता की दिक्कतों को पूरी संवदेनशीलता के साथ दूर करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र को ध्यान रखते हुए सभी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें कि बच्चों को आय और जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना न पड़ें।
भू-अभिलेख में त्रुटि सुधार के लिए अभियान चलेगा
राजस्व मंत्री  वर्मा ने कहा कि अविवादित नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में यह देखा गया है कि ऐसे प्रकरणों को बिना किसी कारण के अनावश्यक खारिज किया जा रहा है। ऐसे प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के भू-अभिलेख में त्रुटि सुधार के लिए अभियान चलाया जाए, इसके लिए पंचायत स्तर पर आवेदन लेकर उसका निराकरण किया जाए। उन्होंने युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे के लिए राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय खेल आयोजन के लिए मैदान का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।
राजस्व प्राप्ति बढ़ाने पर जोर
राजस्व मंत्री  वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को विभिन्न स्त्रोतों से हो रही राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। राजस्व प्राप्तियां बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य हो। डायवर्सन भूमि का लंबित शुल्क वसूली की जाए। अधिक राजस्व प्राप्तियों से ही विकास और जनकल्याणमूलक कार्यों को गति मिलेगी।
राजस्व मामलें के निराकरण के लिए ठोस रणनीति
समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग के सचिव  अविनाश चंपावत ने कहा कि राज्य में राजस्व संबंधी प्रकरणों के तेजी से निराकरण के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है। संचालक  रमेश शर्मा ने बताया कि भुइँया सॉफ्टवेयर में राजस्व रिकार्ड अद्यतन है। साथ ही जमीनों के स्थायी चिन्हांकन के लिए चांदा-मुनारा निर्माण करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

 

लापता बालिका दस्तयाब, नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
Posted Date : 13-Jun-2024 11:08:58 pm

लापता बालिका दस्तयाब, नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

●  आरोपी को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में  गिरफ्तार कर खरसिया पुलिस ने भेजा जेल….

रायगढ़ । खरसिया पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र से गुम हुई बालिका की कल दस्तयाबी कर बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

          जानकारी के मुताबिक 23 सितंबर 2023 को थाना खरसिया में गुम बालिका के परिजन उनकी लड़की के दिनांक 16/09/2023 को बिना बताये कहीं चले जाने की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमाक 427/23 धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका का पता तलाश किया गया । बालिका को ग्राम ग्राम सलनी, जिला सक्ती का अर्जुन निराला बहला फुसलाकर भगा ले जाने की जानकारी मिली । बालिका और संदेही युवक, पंजाब और जम्मू में लगातार लोकेशन बदल रहे थे । कल बालिका को ग्राम सलनी में देखे जाने पर खरसिया पुलिस दस्तयाब कर काउंसलिंग और महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया । बालिका ने पिछले वर्ष रक्षाबंधन के समय अर्जुन निराला से जान परिचय होना और दोनों आपस में मोबाइल पर बातचीत करना बताई । इसी दरम्यान अर्जुन निराला द्वारा दिनांक 16/09/2023 को शादी का प्रलोभन देकर पंजाब भगाकर ले जाना और शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है । बालिका के कथन, मेडिकल पर प्रकरण में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धारा विस्तारित कर आरोपी अर्जुन निराला पिता जगत राम निराला उम्र 19 वर्ष निवासी सलनी थाना व जिला सक्ती को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । जहां माननीय न्यायाधीश द्वारा आरोपी  का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल किया है ।

          पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक हीरामणि पाटले, महिला आरक्षक गुणवती भगत की विशेष भूमिका रही है ।

कोल्डड्रिंक गोदाम का ताला तोड़कर सामान चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 13-Jun-2024 10:45:36 pm

कोल्डड्रिंक गोदाम का ताला तोड़कर सामान चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों से इलेक्ट्रॉनिक तराजू व एल्यूमीनियम सीढ़ी जब्त, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़।  दिनांक 12.06.2024 को सुभाष चौक निवासी राघव रतेरिया (28 साल) द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर अंश होटल के पीछे रामभांठा स्थित उनके गोदाम से 08 जून की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा सरिया, लोहे का गेट, वेट मशीन, अल्युमीनियम की सीढी, वेस्टर्न वीसी कूलर फ्रिज चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, आवेदन पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 357/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज माल मुल्जिम पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा रामभांठा पुलिया के पास दो लड़कों को चोरी की इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ पकड़ा गया है। दोनों लड़कों ने कुछ दिनों पहले अंश होटल के पीछे एक गोदाम से तराजू, सीढी, लोहा चोरी करना बताया गया, जिन्हें थाना लाकर मेमोरेंडम बयान लिया गया। आरोपी करण यादव और बजरंग यादव उर्फ विशाल यादव ने 8 जून की रात अंश होटल के पीछे गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक तराजू, सीढी, चुराना बताये। आरोपियों से इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा अल्युमिनियम की सीढ़ी (टुकडों में) जप्त किया गया है। आरोपियों ने चोरी का कुछ सामान फेरी कर कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ी को बेचना बताये है। आरोपी (1) करण यादव पिता कैलाश यादव उम्र 28 साल निवासी ढिमरापुर चौक छाबड़ा सेल्स के सामने थाना कोतवाली रायगढ़ (2) बजरंग यादव उर्फ विशाल यादव पिता राजेंद्र यादव उम्र 18 साल निवासी जगतपुर रामभांठा अंश होटल के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़ को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक मनोज पटनायक, बनारसी सिदार की अहम भूमिका रही है।

 

ग्राम रजघटा में शराब रेड कार्यवाई कर खरसिया पुलिस ने 11 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Posted Date : 13-Jun-2024 10:45:16 pm

ग्राम रजघटा में शराब रेड कार्यवाई कर खरसिया पुलिस ने 11 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

रायगढ़। अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में दिनांक 13/06/2024 को खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम रजघटा में शराब रेड कार्रवाई कर घर के कोला बाडी मकान पर शराब बेच रहे व्यक्ति को पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रभारी थाना खरसिया उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को मुखबीर से सूचना मिली कि रजघटा का गुरुवर सिंह सिदार अपने घर पर काफी अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है।  सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही गुरूवर सिदार अपने मकान के बाडी तरफ के कमरा में  शराब रखकर बिक्री करते मिला। मौके पर आरोपी गुरूवर सिंह सिदार उर्फ प्रेम  पिता जियालाल उम्र 48 वर्ष निवासी रजघटा के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम 150/- रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी पर थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 377/2024, धारा 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही किया गया है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक योगेश साहू, राम भजन शामिल थे।

 

विशेष अभियान : बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान काट रही रायगढ़ यातायात पुलिस और दे रही निशुल्क हेलमेट
Posted Date : 13-Jun-2024 10:45:03 pm

विशेष अभियान : बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान काट रही रायगढ़ यातायात पुलिस और दे रही निशुल्क हेलमेट

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा हेलमेट की अनिवार्यत: के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर उन्हें नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा 10 जून को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर अभियान की शुरुआत की गई थी जिसे यातायात पुलिस अनवरत जारी रखे हुए है। सामाजिक संगठनों व स्थानीय उद्योगों से प्राप्त गुणवत्ता वाले हेलमेटों का 11 जून को यातायात पुलिस द्वारा ग्राम पण्डरीपानी में तथा  कल 12 जून को सारंगढ़ मार्ग में कोडातराई के पास बिना हेल्मेट वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर हेलमेट का वितरण किया गया। आज नेशनल हाईवे 49 में ग्राम जोरापाली के आगे मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा चालानी कार्यवाही कर बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया है। यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को आगे हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने की हिदायत दिये और परिवारजनों को भी दुपहिया में सफर दौरान हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने कहा गया है।
जिला पुलिस का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना है, सड़क दुर्घटना में अधिकतर मौतें बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों की हुई है। इस अभियान में यातायात पुलिस को समाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।