छत्तीसगढ़

पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए माह जून के वेतन देयक पारित करने के पूर्व लंबित न होने का करें प्रमाण-पत्र प्रस्तुत
Posted Date : 14-Jun-2024 10:51:34 am

पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए माह जून के वेतन देयक पारित करने के पूर्व लंबित न होने का करें प्रमाण-पत्र प्रस्तुत

रायगढ़।  वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि माह जून 2024 का वेतन देयक संबंधित कार्यालय प्रमुख से पेंशन प्रकरण लंबित नहीं होने का प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त होने पर ही कार्यालय प्रमुख का वेतन पारित किया जाएगा। उक्त जानकारी एमएसएक्सेल में तैयार कर सॉफ्टकापी एवं हार्डकापी में वरिष्ठ कोषालय कार्यालय, रायगढ़ में उपलब्ध करायें। जिससे वांछित जानकारी संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर को प्रेषित किया जा सके।  

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़ की बाढ़ आपदा बचाव टीम ने महानदी में किया अभ्यास
Posted Date : 14-Jun-2024 10:51:19 am

सारंगढ़ बिलाईगढ़ की बाढ़ आपदा बचाव टीम ने महानदी में किया अभ्यास

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  प्रभावित नागरिकों को आकस्मिक बाढ़ आपदा के समय तत्काल राहत देने के लिए टीम और उसके सामग्री को तैयार रहने के उद्देश्य से कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के टिमरलगा क्षेत्र के घाट पर बाढ़ आपदा बचाव टीम ने महानदी में अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान ई-नौकायान के सभी इंजन को चालू कर और महानदी के पानी में चलाकर परीक्षण किया गया।  इस दौरान प्रभारी एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू, तहसीलदार आयुष तिवारी और नागरिकों ने ई-नौकायान में बैठकर महानदी में मॉकड्रिल का  निरीक्षण किया। नगर सैनिक टीम के सदस्यों ने बताया कि ड्रम, पानी बॉटल, तेल के प्लास्टिक डिब्बा आदि का उपयोग कर नागरिक आपदा के समय कैसे बचा सकते हैं। डूबते हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है। जब हम पानी में डूब रहे होते हैं तो और हमें तैरना नहीं आता तो बचाव के लिए स्थानीय जुगाड़ के तौर पर खाली तेल के प्लास्टिक डब्बों को बांधकर उसे लाइफ जैकेट के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक एस के होता के अधीन 17 नगर सैनिको ने अभ्यास किया।
अभ्यास में एक ई-नौकायान, 6 इंजन, 15 नग लाइफबॉय ट्यूब, 15 नग लाइफ जैकेट, 02 नग लोहे का एंकर (गहराई में डूबे इंसान या वस्तु को बाहर निकालने के लिए) 02 नग रपटा 1 नग का उपयोग किया गया।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने बैठक लेकर की योग दिवस की तैयारी
Posted Date : 14-Jun-2024 10:51:01 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने बैठक लेकर की योग दिवस की तैयारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक ली। जिला स्तरीय सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में 21 जून को सुबह किया जाएगा। कलेक्टर धर्मेश साहू ने परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान को गणमान्य अतिथियों को आमंत्रण, जिला आयुर्वेद अधिकारी को प्रोटोकॉल के अनुसार योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास, उप संचालक समाज कल्याण विभाग को वृद्धाश्रम, दिव्यांगजनों के लिए संचालित संस्थाओं, योग प्रशिक्षण केन्द्रों और योग समितियों की सहभागिता, डीएफओ को वन अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति, एसडीओ लोक निर्माण विभाग और ईएंडएम सारंगढ़ को आवश्यक बैठक व्यवस्था, विद्युत एवं सांउड व्यवस्था, एसडीओ पीएचई को पेयजल सहित अन्य विभाग अनुरूप कार्य खाद्य को स्वल्पाहार, स्वास्थ्य को स्वास्थ्य टीम, महिला एवं बाल विकास को आंगनबाडी सहायिका कार्यकर्ता सहित किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति, खेल को खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की उपस्थिति, स्कूल शिक्षा को छात्र-छात्राओं की सहभागिता, नगरपालिका सारंगढ़ को परिसर की साफ-सफाई एवं टेंकर व्यवस्था, जनसंपर्क को प्रचार-प्रसार, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय सारंगढ़ को एनएसएस एवं एनसीसी  के स्वयंसेवकों व कैडेट से जिले के समस्त महाविद्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम और सीईओ जनपद को ब्लॉक स्तर पर तथा सीएमओ को नगरीय निकाय पर आयोजित योग कार्यक्रम आयोजन का संपूर्ण दायित्व सौंपा है। बैठक में समाज कल्याण के प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बृजेन्द्र ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही, सीएमओ सारंगढ़ राजेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

मंडी जांच टीम ने मूंगफली के अवैध व्यापार पर की कार्यवाही
Posted Date : 14-Jun-2024 10:50:46 am

मंडी जांच टीम ने मूंगफली के अवैध व्यापार पर की कार्यवाही

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सारंगढ़ मंडी निरीक्षक रामप्रसाद सिदार, उपनिरीक्षक दिलीप बर्मन, प्रीति तिर्की और अंजू दिनकर की जांच टीम ने महासमुंद जिले के सागरपाली के व्यापारी जयसिंह द्वारा किए जा रहे 22 क्विंटल मूंगफली का अवैध परिवहन को पकड़ा, जिसे मंडी अधिनियम के तहत अवैध व्यापार पर कार्यवाही की। विगत दिनों के जांच में सागरपाली के ही अन्य व्यापारियों से 12 क्विंटल और 14 क्विंटल का मूंगफली प्राप्त हुआ है।

 

सर्वर में बजट आबंटन प्रविष्टि के लिए दी 15 जून तक अनुमति
Posted Date : 14-Jun-2024 10:50:33 am

सर्वर में बजट आबंटन प्रविष्टि के लिए दी 15 जून तक अनुमति

वित्त विभाग ने पत्र जारी किया
सारंगढ़ बिलाईगढ़।  छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने राज्य के सभी विभाग सहित अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर को जारी पत्र अनुसार निर्माण विभागों (लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) तथा वन जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा इस वर्ष अधिकाधिक पूंजीगत व्यय सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से सर्वर में प्रविष्टि की समय-सीमा में संपूर्ण वर्ष के लिए शिथिलता तथा अन्य समस्त विभागों के लिए 15 जून तक सर्वर में बजट आबंटन की प्रविष्टि के लिए अनुमति दिया है। इस आशय के पत्र वित्त विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने जारी किया है।

 

छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत की सौगात, दुर्ग-विशाखापट्टनम के बीच दौड़ेगी ट्रेन
Posted Date : 14-Jun-2024 10:50:18 am

छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत की सौगात, दुर्ग-विशाखापट्टनम के बीच दौड़ेगी ट्रेन

रायपुर । दुर्ग से विशाखापट्टनम तक वंदे-भारत एक्सप्रेस इसी महीने से दौडऩे लगेगी। इसकी तैयारी में रेलवे मंडल जुटा हुआ है और रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। इस बीच आचार संहिता लगने से इसकी अधिकृत घोषणा नहीं हो पाई। अब आचार संहिता हटने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।
सीएम साय ने रेलमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा था कि दुर्ग, भिलाई, चरोदा, कुम्हारी और राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश के मूल निवासी रहते हैं। अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहते हैं। वह अक्सर अपने पैतृक निवास और सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए विशाखापट्टनम और उसके आसपास के क्षेत्रों में आते-जाते रहते हैं, लेकिन कम समय में सीधी रेल सुविधा का अभाव है।
साथ ही विशाखापट्टनम उच्च शिक्षा, पर्यटन और व्यावसायिक केंद्र है। यहां के स्कूलों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दुर्ग-भिलाई और रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अनेक बच्चे पढ़ते हैं। यहां बंदरगाह होने के कारण कोयला, जिप्सम, कोक, अनाज और अन्य वस्तुओं का आयात-निर्यात होता है।इसकी वजह से लोगों को विशाखापट्टनम बार-बार आना-जाना पड़ता है। वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से सभी लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
सुबह दुर्ग और दोपहर में विशाखापट्टनम से दौड़ेगी
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग से वंदे भारत ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और फिर दोपहर ढाई बजे विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। इसके बाद वापसी के समय सवा तीन बजे विशाखापट्टनम से चलेगी और फिर देर रात 11.50 पर यह ट्रेन वापस दुर्ग पहुंच जाएगी। वर्तमान में बिलासपुर से नागपुर के लिए वंदे भारत नियमित चल रही है।
दुर्ग से दूसरी सीधी ट्रेन, रायपुर से गुजरेगी
विशाखापट्टनम के लिए वंदे-भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए दूसरी सीधी ट्रेन मिलेगी।इन दिनों दुर्ग-विशाखापट्टनम् वाल्टेयर एक्सप्रेस चल रही है। यह ट्रेन 48 स्टेशनों में रुकती है। इसमें करीब 16 घंटे का सफर होता है। इस तरह वंदे-भारत एक्सप्रेस में लगभग आधे समय में यानी 8.30 घंटे में विशाखापट्टनम पहुंच सकेंगे और उसी दिन काम पूरा करके वापस लौट भी लौट सकेंगे। इसकी औसत गति 66.47 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
8.30 घंटे का सफर
दुर्ग से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे निकलेगी और दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।दोपहर 3.15 को विशाखापट्टनम से छूटेगी साढ़े आठ घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी। दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन को महज साढ़े आठ घंटे का ही समय लगेगा।