छत्तीसगढ़

CBSE स्कूल में आप भी चाहते हैं अपने बच्चों को पढ़ाना तो जल्दी करें, कहीं हो न जाए देर
Posted Date : 27-Jun-2018 8:57:07 am

CBSE स्कूल में आप भी चाहते हैं अपने बच्चों को पढ़ाना तो जल्दी करें, कहीं हो न जाए देर

भिलाई। सीबीएसई की सरकरी स्कूलों में प्रवेश शुरू हो चुका है। सेक्टर 6 सरकारी स्कूल में प्राइमरी एवं बालाजी नगर खुर्सीपार में मिडिल कक्षा में 50-50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। बच्चों को मिलेगी सारी सुविधाएं -इन दोनों ही स्कूलों में पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा। यहां बच्चों को वह सारी सुविधा मिलेगी जो हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिल रही है। सरकारी स्कूल में शुरू होने जा रहे सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में बच्चों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें नि:शुल्क गणवेश, किताबें, मध्यान्ह भोजन, पात्र बच्चों को स्कालरशिप सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। एडीइओ विपिन ओझा ने बताया कि प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है। पैरेंट्स सीधे स्कूल जाकर बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं।शिक्षक भी हुए नियुक्त-इन दोनों स्कूलों में पढ़ाने अंग्रेजी माध्यम वाले शिक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्राइमरी क्लास में 2 शिक्षक एवं मिडिल में 3 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी चुकी है। पहली बार सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई शुरू कराई जा रही है। ऐसे में यहां एडमिशन को लेकर पालकों में भी काफी उत्साह है। प्राइवेट स्कूल की तरह सुविधाएं-पहली बार खुलने जा रहे इन अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों के बच्चे दूसरे बच्चों से कुछ अलग ही नजर आएंगे। पहली और छठवीं में होने जा रहे एडमिशन के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय की ओर से इन बच्चों को जूते-मोजे, टाई-बेल्ट, बैग सब कुछ दिया जाएगा।
ताकि उन्हें प्राइवेट स्कूल जैसा महसूस हो।

अम्बिकापुर: ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
Posted Date : 25-Jun-2018 12:33:43 pm

अम्बिकापुर: ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

अम्बिकापुर। ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को गांधीनगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल SP रामकृष्ण साहू ने बताया कि गांधीनगर डिगमा निवासी सुदीप सरकार पिता निरंजन सरकार के बारे में लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि वह ब्राउन शुगर बेचने का कारोबार कर रहा है, जिसकी पतासाजी में पुलिस लगातार लगी हुई थी। 

इसी दौरान आज पुलिस ने आरोपी सुदीप सरकार को सरकार बनारस रोड स्थित साईं कॉलेज के पास ब्राउन शुगर बेचने ग्राहक की तलाश में खड़े मौके पर पकड़ा गया जिसके पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया की उसे ब्राउन शुगर भगवानपुर निवासी रूपेश दास के द्वारा दिया गया था और वह उसे जिला अस्पताल के पास रहने वाले मंसूर को देने वाला था। फिलहाल पुलिस ने युवक के विरुद्ध 22 बीएनडीपीएस एक्ट के  तहत कारवाही की है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपए के करीब बताई गई है।

पुलिस कर्मियों के परिवारों के समर्थन में कांग्रेस और JCCJ ने सरकार के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप
Posted Date : 25-Jun-2018 12:32:53 pm

पुलिस कर्मियों के परिवारों के समर्थन में कांग्रेस और JCCJ ने सरकार के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप

रायपुर अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर पुलिस परिवारों ने जोरदार आन्दोलन किया वहीं सरकार ने इस आन्दोलन को कुचलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। पुलिस कर्मियों के परिवारों ने सरकार के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। सरकार के आन्दोलन को विफल करने के उठाए गए कदम को लेकर राज्य की राजनीती गरमा गई गई है। सभी विपक्षी दल बारी बारी करके पुलिस परिवार के लोगों का समर्थन में आने लगे हैं। कांग्रेस के साथ जोगी कांग्रेस ने भी इस आन्दोलन में खुले तौर पर सामने आ गए है।

कांग्रेस से निलंबित विधायक आरके राय ने पुलिस परिवार का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस अपने ही परिजनों को अपराधी की तरह गिरफ्तार कर रही है। राय ने कहा कि इनकी मांगे पूरी तरह जायज हैं। वहीं दूसरी और सोमवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया। साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस पूरे मामले में जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन ने मांग पूरी न होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 2 जुलाई से शुरू
Posted Date : 25-Jun-2018 12:32:09 pm

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 2 जुलाई से शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये 6 जुलाई तक आहुत की गई है. इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत में दिवंगत पूर्व सांसद केयूरभूषण , पूर्व मंत्री हेमचंद यादव और पूर्व राज्यमंत्री विक्रम भगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 3 जुलाई को अनुपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.इस दौरान एक संशोधन विधेयक भी विधानसभा में पेश किया जायेगा.राज्य शासन की ओर से राज्य वित्त आयोग संशोधन विधेयक 2018 को विधानसभा में प्रस्तुत किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ आम आदमी के कार्यकर्ताओ का रमन सरकार पर आरोप
Posted Date : 25-Jun-2018 12:31:25 pm

छत्तीसगढ़ आम आदमी के कार्यकर्ताओ का रमन सरकार पर आरोप

 रायपुर। आम आदमी पार्टी  प्रवक्ताओं का कहना है की रमन सरकार ने उनके कार्यकर्ताओ को झूठे आरोप लगा कर गिरफ्त्ताऱ कर लिया है। आम आदमी के  प्रवक्ताओं ने कहा की वे 15  साल छतीसगढ़ में शासन करने के बात भी वो अपने आप को असुरछित महसूस कर  रहे है चाहे बात काला धन की करे और उनके साथ साथ उनके खिलाफ बढ़ने वाली आबादी को भी कुचल देना चाहते है। आज के समय में न की सिर्फ विरोधी दल की नहीं बल्कि आम जनता और  उनके खुद के पुलिस कर्मी और तमाम प्रदेश के लोग रमन सरकार की दबंग कार्य नीतिओ और तानाशाही प्रविक्तिओ का शिकार हो रहे है आम आदमी पार्टी के  प्रवक्ताओं का कहना है की उनके कार्यकरताओ पर  झूठी धाराएं 151,419 ,186 ,353,332 लगा कर उनको गिरफ्त्ताऱ कर लिया है।प्रवक्ताओं से मिली जनकारी के अनुसार अगर रमन सरकार के उनकी मांगे पूरी नहीं की तो यह आंदोलन आगे भी बढ़ सकता है।

आंदोलन को समर्थन देने पहुँची दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और उनकी बेटी गिरफ्तार
Posted Date : 24-Jun-2018 1:13:03 pm

आंदोलन को समर्थन देने पहुँची दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और उनकी बेटी गिरफ्तार

 दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और उनकी बेटी तूलिका कर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. माँ-बेटी दोनों पुलिस परिवार के आंदोलन को समर्थन देने पहुँची हुई थीं. जानकारी के अनुसार विधायक देवती कर्मा और बेटी तूलिका पुलिस परिवार के मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन को समर्थन देने पहुँची हुई थीं.बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने विधायक देवती कर्मा और तूलिका पर शांति भंग करने का आरोप लगाया है. शहर की शांति में अनावश्यक खलल पैदा करने के आरोप में विधायक  देवती कर्मा और बेटी तूलिका को गिरफ्तार कर लिया गया है.