छत्तीसगढ़

रायपुर: शादी का झांसा देकर संबंध बनाया , अपराध दर्ज
Posted Date : 21-Aug-2018 1:04:55 pm

रायपुर: शादी का झांसा देकर संबंध बनाया , अपराध दर्ज

रायपुर । पण्डरी थाना इलाके के लोधीपारा में युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने शादी से इंकार कर दिया और दुसरी युवती से भी शादी कर लिया। आरोपी अरुण कुमार खलको विगत 7 वर्षों से शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। पुलिस ने मामले में धारा 376, 506 के तहत अपराध कायम किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग कार्यालय नया रायपुर में 23 अगस्त से
Posted Date : 21-Aug-2018 1:03:56 pm

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग कार्यालय नया रायपुर में 23 अगस्त से

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का कार्यालय गुरूवार 23 अगस्त से नया रायपुर के सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक में आयोग के नए भवन में लगेगा। वर्तमान में यह कार्यालय रायपुर में पुराना मंत्रालय के पास लग रहा है। आयोग से संबंधित समस्त कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में होंगे। मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत ने आज यहां बताया कि 23 अगस्त से नया रायपुर के नए कार्यालय में आयोग में प्रस्तुत अपील और शिकायत प्रकरणों की नियमित सुनवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अपील और शिकायत प्रकरणों के पंजीयन, सूचना प्राप्ति के लिए आवेदन लेने के कार्य, सूचना पत्रों के आवक-जावक सहित आयोग कार्यालय की स्थापना और लेखा संबंधी सभी कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में शुरू हो जाएंगे।

रायपुर: सांई मंदिर में अज्ञात चोर में बोला धावा..लाखो के जेवर सहित दानपेटी पार
Posted Date : 21-Aug-2018 1:03:03 pm

रायपुर: सांई मंदिर में अज्ञात चोर में बोला धावा..लाखो के जेवर सहित दानपेटी पार

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलभाठा स्थित सांई मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने दानपेटी सहित हजारों रूपए के जेवर पार कर दिए। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बता दे कि ग्राम बेलभाठा स्थित नेताजी कॉलेज के पास सांई मंदिर है। जिसका पुजारी अनुप शर्मा है। अनुप शर्मा पिछले 4 साल से मंदिर का देखभाल कर पूजापाठ कर रहा है।  पुजारी अनुप शर्मा रात्रि में खाना खाकर सो गया। जब सुबह उठा तो देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखे आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और सांई बाबा का 3 किलो का चांदी का छत्र, 600 ग्राम चांदी का मुकूट, दो नग पायल एवं दान पेटी वहां पर नही था। चोरी गए जुमला कीमती करीब 70 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर के जांच में जुटी है ।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम नोटिस जारी किया
Posted Date : 21-Aug-2018 1:02:02 pm

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम नोटिस जारी किया

रायपुर । कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुलपति डॉ मानसिंह परमार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नोटिस दिया है. यह नोटिस योग्य नहीं होने के बाद डॉ. परमार कुलपति बनाए जाने को लेकर लगाई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दिया है.  डॉ. परमार की नियुक्ति को छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने  उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में चुनौती दी है. प्रकरण में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. मानसिंह के साथ-साथ यूजीसी को भी पक्षकार बनाया गया है.

 
 
मुख्यंमत्री पूर्व PM स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि विसर्जन के लिए 23 अगस्त को राजिम आएंगे
Posted Date : 20-Aug-2018 6:22:17 pm

मुख्यंमत्री पूर्व PM स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि विसर्जन के लिए 23 अगस्त को राजिम आएंगे

रायपुर। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां त्रिवेणी संगम राजिम  में विर्सिर्जित करने को लेकर राजिम के सर्किट हॉउस में अधिकारियों की बैठक ली। उन्‍होंने कहा कि गुरूवार 23 अगस्त को मुख्यंमत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि विसर्जन के लिए राजिम आएंगे।बैठक में अधिकारियों को श्रद्धांजलि सभा के लिए मंच, पंडाल, बैरिकेटिंग, पेयजल और सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। जिन मार्गों से अस्थियां लाई जाएंगी, उन मार्गों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। सुरक्षा की दृष्टि से नाव,मोटर बोट लाइफ जैकेट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मंच के पास अस्थि कलश रखने की व्यवस्था की जाए ताकि आम नागरिक अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे सकें।बैठक में सांसद चंदूलाल साहू, विधायक राजिम संतोष उपाध्याय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष  अशोक बजाज, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, कलेक्टर रायपुर ओ. पी. चौधरी, कलेक्टर धमतरी सी.आर. प्रसन्ना तथा कलेक्टर गरियाबंद श्याम धावड़े सहित तीनों जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
6 गांव के छात्र-छात्राओ को नदी में रपटा के उपर से स्कुल जाने परेशानी का सामना करना पड़ता है
Posted Date : 20-Aug-2018 6:21:07 pm

6 गांव के छात्र-छात्राओ को नदी में रपटा के उपर से स्कुल जाने परेशानी का सामना करना पड़ता है

 गरियाबंद। सरकार शिक्षा व्यवस्था के लिए करोड़ों रूपए का बजट देकर शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सुधारने के साथ ही विद्दार्थीयों के लिए भी स्कूल तक पहुंचने के लिए पुल-पुलिया बनाकर उचित व्यवस्था करने का दावा करती है। वहीं सरकार के इन दावों की पोल जिले के मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर सूखा नदी में रपटा के उपर बह रहे चार फीट पानी को पार करते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं को देखकर खुल जाती है। यहां स्थिति यह है कि सुखा नदी में रपटा के उपर लगभग तीन से चार फीट पानी बह रहा है, इसके बाद भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए अंचल के 6 गांव के सैकड़ों छात्र-छात्राएं नदी पार कर स्कूल जाने के लिए मजबूर हो गए है। रपटा पार करते समय सभी छात्र-छात्राएं आपस में एक-दूसरे के पीछे कतारबध्द तरीके से चलते हैं। छात्र-छात्राओं की माने तो उन्हें डर बना रहता है कि कहीं वे हादसे का शिकार न हो जाए, लेकिन इसके बाद भी मजबूरीवश उन्हें रपटा पार कर स्कूल जाना पड़ता है।अमलीपदर निवासी अख्तर मेमन,श्रवण सतपथी का कहना है कि पिछले तीन दशक से सूखा नदी पर पुलिया बनाने की मांग की जा रही है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते नजर आते है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार सुराज में भी आवेदन कर पुलिया बनाने की मांग की गई है। इसके बाद भी आज तक उचित कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिम्मेदारों के उदासीन रवैये का खामियाजा स्थानीय ग्रामीण और स्कूली बच्चों को उठाना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे और ग्रामीण इसी तरह पुलिया के उपर बह रहे तीन से चार फीट पानी को पार कर अमलीपदर जाने को मजबूर है। ग्रामीणों की माने तो अभी हाल में हुए बारिश में रपटा के उपर से आठ से दस फीट तक पानी बह रहा था। वहीं करीब 10 गांवों का अमलीपदर से संपर्क कट गया था।यहां बताना लाजमी होगा कि अमलीपदर हाईस्कूल में पढ़ने वाले गुढ़ियारी, मुड़ामहान, भाठीपारा, उसरीजोर, डेन्डुपदर,गुरजीभांठा के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सुखा नदी पार कर पहुंचने को मजबूर हो जाते है। 6 गांव के छात्र-छात्राओं की माने तो साईकिल लेकर उन्हें पैदल चलके नदी पार करना पड़ता है। वहीं सबसे ज्यादा परेशानी का सामना छात्राओं को करना पड़ता है। छात्राएं एक हाथ में पुस्तक पकड़तीं है और एक हाथ में साईकिल लेकर रपटा पार करती है। यहां बताना लाजमी होगा कि पिछले दिनों सुखी नदी में एक बस हादसे का शिकार हो गई थी।संबंधित अधिकारी को भेजकर पुरी वस्तुस्थिति की जानकारी लेता हूं.इसके बाद जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा।सरकार के विकास संबंधी दावों की हकीकत सूखा नदी के रपटे को पार करते हुए छात्र-छात्राओं को देखकर खुल जाती है। सरकार को देखना चाहिए कि किस तरह छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए जान हथेली में रखकर नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर है।