छत्तीसगढ़

स्वाइन फ्लू ने बस्तर में दी दस्तक, एक गंभीर
Posted Date : 17-Oct-2018 9:28:48 am

स्वाइन फ्लू ने बस्तर में दी दस्तक, एक गंभीर

जगदलपुर। बस्तर जिले में स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। नागरपुर के रास्ते स्वाइन फ्लू लेकर पहुंचे एक मरीज को पॉजीटिव पाए जाने के बाद डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र नाग ने बताया कि श्हर से एक गांव में रहने वाला युवक निजी कार्यों से नागपुर गया हुआ था। दो दिन पूर्व जब वह शहर लौटा तो अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। समझदारी दिखाते हुए युवक ने नजदीकी अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करवाया। जांच में स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव पाने पर तत्काल उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। स्वाइन फ्लू की वैक्सीन देकर उसे सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश डॉक्टरों की टीम कर रही है। हालांकि उसकी हालत में रविवार को पहले से अधिक सुधार देखने को मिले हैं।
मरीज के परिजनों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर कस्बे में लोगों की जांच करने निर्देश दिए गए हैं।
स्वाइन फ्लू क्या है
एच1एन1 इन्फ्ल्यूएंजा या स्वाइन फ्लू दरअसल चार वायरस के संयोजन के कारण होता है। आम तौर पर इस वायरस के वाहक होते हैं। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल रहा है। मानव शरीर में इसकी प्रतिरोधक क्षमता बहोत कम होती है, इसलिए यह जानलेवा बन चुका है। इसके वायरस वायु में फैलते हैं। स्वाइन फ्लू के वायरस में यदि किसी ठोस जगह पर गिरता है तो 24 घंटे जीवित रह सकता है और अगर किसी तरल जगह पर तो 20 मिनट तक जीवित रहता है।
स्वाइन फ्लू के यह हैं लक्षण
हालांकि इसके लक्षण एक सामान्य फ्लू के समान हैं, मगर लापरवाही बरतने पर वे गंभीर हो सकते हैं। आम तौर पर इन लक्षणों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। बुखार,खाँसी, सिरदर्द, कमजोरी और थकान मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, गले में खऱाश, नाक बहना है।
बचाव और बीमारी की रोकथाम के उपाय
खांसी अथवा छींक के समय अपने चेहरे को टिश्यू पेपर से ढककर रखें। टिश्यू पेपर को सही तरीके से फेंके अथवा नष्ट कर दें। अपने हाथों को किसी हैंड सैनीटाइजर द्वारा नियमित साफ करें। अपने आसपास हमेशा सफ ाई रखें।
रायपुर से वैक्सीन मंगाया
स्वाइन फ्लू के मरीज के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं, लेकिन जांच कर रहे डॉक्टर्स व स्टाफ के लिए यदि स्वाइन फ्लू के चपेट में आते हैं, तो उनके लिए वैक्सीन की कमी हो सकती है। इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर से मंगवाया है।

महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस-भाजपा कर रही कंजूसी
Posted Date : 17-Oct-2018 9:27:20 am

महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस-भाजपा कर रही कंजूसी

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भाजपा और कांगे्रस जैसी प्रमुख राजनैतिक पार्टियां महिलाओं को टिकिट देने में काफी कंजूस रही है। भाजपा ने सिर्फ सिहावा विधानसभा से पिंकी ध्रुव को टिकिट दिया जबकि कांग्रेस ने धमतरी से जयाबेन, कुरूद से दीपा साहू और सिहावा से अंबिका मरकाम को टिकिट दिया। इन्हें विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उल्लेखनीय है कि जिले में हर साल महिलाओं के मतदान का प्रतिशत भी बढ़ते जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में तीन लाख से ज्यादा महिलाओं को मताधिकार दिया गया है।
चुनाव को लेकर धमतरी जिले में जिस तरह से मतदाताओं में भारी जागरूकता आई है, इससे यहां लोकतंत्र की नींव काफी मजबूत भी हुई है। पिछली बार विधानसभा चुनाव में महिलाएं, पुरूष मतदाताओं से महज एक फीसदी मतों से पीछे रहे। वर्ष-2008 में भी यह फासला महज कुछ वोटो का रहा। निर्वाचन सूत्रों के मुताबिक वर्ष-2013 के धमतरी विधानसभा चुनाव में कुल 1,85,387 मतदाता थे, जिनमें से 1,54,717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 77,372 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं 77,345 महिलाओं ने भी मतदान किया। इस तरह बीते चुनाव में 83.57 प्रतिशत पुरूष तथा 83.23 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया।
इसके पूर्व वर्ष-2008 के विधानसभा चुनाव में धमतरी विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं अपना नेता चुनने के लिए काफी रूचि दिखाई। इस चुनाव में धमतरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,72,224 मतदाताओं में से 1,39,633 मतदाताओं ने मतदान के हवन कुंड में आहूतियां दी। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 68,516 थी, जबकि 69,864 पुरूष मतदाताओं ने वोट डाला। इस तरह कुल 50.03 प्रतिशत पुरूष तथा 49.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान कर जागरूकता का परिचय दिया। इस तरह लगातार महिला मतदाताओं में चुनाव को लेकर जागरूकता बढ़ती जा रही है।
पुरूषों से ज्यादा महिलाएं
उल्लेखनीय है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पुरूष मतदाताओं से भी ज्यादा है। निर्वाचन शाखा के मुताबिक जिले में कुल 5 लाख 92 हजार 141 मतदाता है, जिनमें महिलाओं की संख्या 3,00,002 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,92,127 है।
इसी तरह बीते चुनाव में कुरूद क्षेत्र में 74,606 महिलाओं ने मतदान किया, जबकि पुरूषों की संख्या 76,715 रही। कुल 1 लाख 70 हजार 699 मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में 89.06 प्रतिशत पुरूष तथा 88.23 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। सिहावा विधानसभा में पिछली बार कुल 1 लाख 72 हजार 242 मतदाताओं में से 70,790 महिला तथा 70,362 पुरूष मतदाताओं ने वोटा डाला। इनमें 82.30 प्रतिशत पुरूष तथा 81.62 प्रतिशत महिला मतदान का प्रतिशत रहा।
इन्हें मिला मौका
धमतरी विधानसभा में 1957 से लेकर 2013 तक हुए 13 बार के विधानसभा चुनाव में सिर्फ जयाबेन ही दो बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंची। इसी तरह कुरूद में 1975 से 2013 तक हुए चुनाव में सिर्फ एक बार 1985 के चुनाव में दीपा साहू निर्वाचित हुई। आदिवासी बाहुल्य सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 1932 से लेकर अब तक 12 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। यहां से भी पिंकी ध्रुव और अंबिका मरकाम को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज शामिल
Posted Date : 17-Oct-2018 9:23:29 am

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई दिग्गज शामिल

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई दिग्गज नेता शामिल देखें सूची ….

  • राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • सोनिया गांधी
  • मनमोहन सिंह
  • मोतीलाल वोेरा
  • सुशील कुमार शिंदे
  • अशोक गहलोत
  • गुलाम नबी आजाद
  • नवजोति सिंह सिद्धू
  • मल्लिकार्जुन खड़गे
  • पीएल पुनिया
  • मुकुल वासनिक
  • ताम्रध्वज साहू
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • कैप्टर अमरिंदर सिंह
  • राजबब्बर
  • प्रमोद तिवारी
  • अशोक छबन
  • रणदीप सुरजेवाला
  • शक्ति सिंह गोविंद
  • शैलजा
  • आशा कुमारी
  • प्रदीप जैन आदित्य
  • श्रीप्रकाश जायसवाल
  • अखिलेश प्रताप सिंह
  • मोहम्मद अजहरूद्दीन
  • भूपेश बघेल
  • टीएस सिंहदेव
  • चरणदास महंत
  • चंदन यादव
  • अरुण उरांव
  • हरमन सिंह
  • भक्त चरणदास
  • छाया वर्मा
  • समिष्ठा मुखर्जी
  • रागिनी नायक
  • नितिन राउत
  • नदीम जावेद
  • अरविंद नेताम
  • शिव डहरिया
  • सुष्मिता देव
छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार
Posted Date : 24-Aug-2018 5:39:42 am

छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

बिलासपुर। महाविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी प्रोफेसर रूपचंद अग्रवाल को बिल्हा पुलिस ने सक्ती से गिरफ्तार कर लिया। वह अपने रिश्तेदार के घर में छिपकर रह रहा था। प्रोफेसर को न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने उम्र को देखते हुए आरोपी को जमानत दे दी। बिल्हा के महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में अध्यनरत एक छात्रा ने 4 अगस्त को कॉलेज के प्राध्यक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। छात्रा ने प्रोफेसर की कही गई बात को मोबाइल में रिकार्ड होने की बात बताई थी। छात्रा की शिकायत पर बिल्हा पुलिस ने एट्रोसिटी (एसटी/एससी) एक्ट व भादवि की धारा 354 की के तहत अपराध दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से 61 वर्षीय प्रोफेसर रूपचंद अग्रवाल फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस उसके रिश्तेदारों के घर लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच बिल्हा पुलिस को सूचना मिली की वह सक्ती में अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे अजाक थाने के सुपुर्द किया गया।
छात्र से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : एक छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट कर युवक फरार हो गया था। उसे पकडऩे के लिए सरकंडा पुलिस ने हिकमत से काम लिया। उसे छात्रा के जरिए मोबाइल पर कॉल करके मिलने बुलवाया। जैसे ही युवक पहुंचा, पुलिस के चंगुल में फंस गया। पुलिस ने उसे धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटना में इंजिनियरिंग का छात्र है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई को सरकंडा की एक छात्रा से बिहार विष्णुपुर सीतामढ़ी निवासी अमन कुमार निराला (23) पिता साधुशरण शाह ने फेसबुक पर दोस्ती की।
दोनों की दोस्ती बढ़ी तो अमन छात्रा से मिलने बिलासपुर पहुंचा। उसने कॉल करके छात्रा को सरकंडा नूतन चौक पर बुलवाया। वह अपनी सहेली के साथ पहुंची। अमन ने उसे अपने साथ सैर-सपाटे पर चलने कहा। इनकार करने पर वह जोर जबरदस्ती पर उतर गया। छात्रा के शोर मचाने पर उससे मारपीट कर दी और भाग गया। छात्रा की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया। लेकिन आरोपी युवक पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इस पर पुलिस ने उसे पकडऩे की योजना बनाई। छात्रा के जरिए उसके मोबाइल पर कॉल करवाकर उसे मिलने के बुलवाया। आरोपी युवक छात्रा से मिलने शहर पहुंचा तो पहले से सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस ने उसे मौके पर धर दबोचा। आरोपी युवक को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

अजीत जोगी से मेरा कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं: शंकर
Posted Date : 24-Aug-2018 5:38:31 am

अजीत जोगी से मेरा कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं: शंकर

बिलासपुर। हाईकोर्ट में मरवाही विधायक अमित जोगी के जन्म प्रमाण पत्र और जाति मामले को लेकर समीरा पैकरा की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने अजीत जोगी को गवाही के लिए तलब किया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो सके। उनकी जगह जोगी के परिजन शंकर सिंह कंवर उपस्थित हुए और गवाही दी।
समीरा पैकरा के अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने मामले की सुनवाई के दौरान गवाह शंकर से प्रतिप्रशन करते हुए पूछा कि क्या जोगी परिवार से उनका कोई पारिवारिक रिश्ता है। गवाह ने कहा नहीं, कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। इसके बाद अधिवक्ता वर्मा ने कंवर जनजाति में नवाखाई परंपरा के संबंध में सवाल किया। गवाह से पूछा गया कि नवाखाई की परंपरा क्या है और कैसे मनाई जाती है। इस पर गवाह ने बताया नवाखाई परंपरा कंवर जनजाति का पारिवारिक कार्यक्रम होता है और इसे परिवार के सदस्य घर के अंदर मनाते हैं। इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल होते हैं। साार्वजनिक स्थलों पर इस परंपरा को किए जाने का कोई विधान नहीं है। गवाह से फिर पूछा गया कि क्या अजीत जोगी इस परंपरा का पालन करते हैं। इस पर गवाह ने कहा कि सीएम बनने के दौरान जोगी द्वारा नवाखाई की परंपरा मंदिरों में की जाती है।
अधिवक्ता वर्मा ने प्रतिप्रश्न के दौरान गवाह से पूछा कि क्या वे नेहा जोगी को जानते हैं, जिसके जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर अमित जोगी का जन्म प्रमाण पत्र बना है। इस पर गवाह ने इंकार करते हुए कहा इस नाम की कोई लड़की जोगीसार में नहीं रहती, वे इसे नहीं जानते। जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकलपीठ ने 11 और 12 सितंबर को मामले को अंतिम सुनवाई के लिए रखा है। इस दिन अजीत जोगी एवं अन्य दो गवाहों का प्रतिपरीक्षण होगा। ज्ञात हो कि 2013 में मरवाही से कांग्रेस की पराजित उम्मीदवार समीरा पैकरा ने अमित जोगी के जन्म और जाति को चुनौती देते हुए याचिका लगाई है।

अब वही 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी
Posted Date : 22-Aug-2018 11:23:03 pm

अब वही 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी

रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में लगातार विभिन्न समितियों की बैठकें जारी है. इसी क्रम में अब 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक होगी तो वहीं 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है.कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया है कि ये प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन भवन में दोपहर 12 बजे से होगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, सचिव डॉ. अरूण उरांव, डॉ. चंदन यादव उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य और 5 मोर्चासंगठनों के प्रदेश प्रमुख भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे.बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दोनों ही बैठकें कांग्रेस के लिए खासी महत्वपूर्ण हैं,क्योंकि इसी बैठक के जरिए ही कांग्रेस टिकट बटवारे से लेकर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.