छत्तीसगढ़

 नरेन्द्र मोदी अमीरा की कठपुतली : नवजोत सिंग सिद्धू
Posted Date : 17-Nov-2018 11:53:51 am

नरेन्द्र मोदी अमीरा की कठपुतली : नवजोत सिंग सिद्धू

0-मोदी के कार्यकाल में महंगाई आसमान के भी ऊपर 
रायपुर, 17 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमीरों के कठपुतली है, उनकी विश्वसनीयता ताश के पत्तों की तरह ढह चुकी है और देश की जनता समझ चुकी है कि उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। 
उक्त बातें पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंग सिद्धू ने आज राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री सिद्धू ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता ताश के पत्तों की तरह ढह चुकी है। देश की जनता जान चुकी है कि श्री मोदी क्या कहते हैं और क्या करते हैं? उन्होंने कहा कि देश की जनता का विश्वास हासिल कर श्री मोदी अमीरों के कठपुतली बन गए हैं। यह बात देशवासी जान चुके हैं, वर्ष 2014 में श्री मोदी की जो लहर चली थी वही अब भाजपा पर कहर बनकर टूट रही है। इसीलिए अब देशवासी बदलाव के पक्ष में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असली उद्देश्य क्या था? यह आज तक देश की जनता समझ नहीं पाई। उन्होंने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करके उसके स्थान पर सीधे 2000 का नोट लाना, ब्लैक मनी को पर्पलमनी बनाने जैसा हो गया है। गरीब अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी को साबित करने बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर यही भाजपा के लोग हाय-तौबा मचाते थे, आज स्थिति क्या है? पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि हुई या कमी? देश की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। 

 

 चुनाव के बाद किसान जुटे फसल कटाई में
Posted Date : 17-Nov-2018 11:48:36 am

चुनाव के बाद किसान जुटे फसल कटाई में

जगदलपुर, 17 नवंबर । 12 नवंबर से पूर्व तक अंचल में कृषक वर्ग चुनाव की ओर विशेष रूची ले रहा था और पुरूष मतदाता तो करीब-करीब इसमें पूरी तरह से सक्रिय रहा।  लेकिन मतदान होने के बाद अब किसानों ने अपनी खेती और अपनी होने वाली उपज की ओर ध्यान केंद्रित कर दिया है। अंचल में इन दिनों धान कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। चुनाव के पूर्व जो मोटे धान की फसल थी वह तो करीब-करीब कट चुकी थी। लेकिन अब दुसरी किस्मों की फसल तैयार होकर अपनी कटाई का रास्ता देख रही है। इसीलिए मतदान के बाद किसान खेतों में ज्यादा दिख रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि मतदान के पहले खेतों में काम करने वाले वर्ग के अंतर्गत महिलाओं की संख्या ही अधिक दिखी और पुरूष वर्ग चुनाव के कार्य में गांव-गांव और गली-गली घुम रहा था। इस वर्ष ऐन फसल पकने के समय मौसम की मार किसानों को वर्षा न होने की स्थिति से पड़ी जिससे अच्छी फसल आने की आशा कमजोर हो गई। फिर भी फसल एवरेज से कम हुई है। इसलिए किसानों ने थोड़ी निराशा जरूर दिखी। लेकिन इस से उभरते हुए अंचल के ग्रामीण पुन: खेत में सक्रिय हो रहे हैं। 

 

प्रखर कुमार ने लगाया मीजल्स एवं रूबैला का टीका
Posted Date : 16-Nov-2018 10:14:38 am

प्रखर कुमार ने लगाया मीजल्स एवं रूबैला का टीका

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ रायगढ़ के नर्सरी में अध्ययनरत 4 वर्षीय नन्हें बालक प्रखर कुमार ने मीजल्स एवं रूबैला का टीका लगवाया।   
मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व शराब दुकान रहेगी बंद
Posted Date : 16-Nov-2018 10:13:14 am

मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व शराब दुकान रहेगी बंद

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शम्मी आबिदी ने आबकारी अधिनियम की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभा निर्वाचन 2018 के समय मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 18 नवंबर 2018 को सायंकाल 5 बजे से 20 नवंबर 2018 के सायंकाल 5 बजे तक जिले के समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ)तथा विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1घघ, एफ.एल.-3होटल बार)दुकानें एवं भण्डारण भाण्डागार पूर्णत:बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने जिले के संबंधित अधिकारी को शुष्क अवधि में समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं भण्डारण भाण्डागारों को सील कर बंद करना एवं क्रय-विक्रय, मादक पदार्थों के अवैध रूप से विनिर्माण, परिवहन, आयात, निर्यात, संग्रहण, कब्जा के संबंध में प्रकरण कायम कर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है।
13 विधायक प्रत्याशी को लेखा व्यय प्रस्तुत करने के निर्देश
Posted Date : 16-Nov-2018 10:12:51 am

13 विधायक प्रत्याशी को लेखा व्यय प्रस्तुत करने के निर्देश

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत जिले के विधानसभा लैलूंगा, खरसिया, सारंगढ़ एवं धरमजयगढ़ से निर्वाचन में शामिल होने कुल 13 विधायक प्रत्याशियों को समस्त व्यय का लेखा को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथियों में विधानसभा लैलूंगा, खरसिया, सारंगढ़ एवं धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु 8, 11, 14, 17 एवं 19 नवम्बर निर्धारित है। लेकिन संबंधित प्रत्याशी के द्वारा 14 नवंबर को अपना निर्वाचन व्यय प्रस्तुत नहीं किया गया। विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित प्रत्याशी को 3 दिवस के भीतर निर्वाचन व्ययों का लेखा निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। अन्यथा आईपीसी की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा। जिससे आपको प्रदान की गई वाहन अनुमति एवं अन्य समस्त अनुज्ञा के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। 
विधानसभा सारंगढ़ से 6 प्रत्याशियों में सर्वश्री मंगल प्रसाद, कृष्णचंद भारद्वाज, घुराऊ सारथी, संतोष कुमार चौहान, अरविंद खटकर एवं श्रीमती केराबाई मनहर शामिल है। इसी तरह विधानसभा धरमजयगढ़ से 4 प्रत्याशियों में सर्वश्री संतराम राठिया, लखनलाल बैगा, हरि तिर्की एवं लीन्युस टोप्पो, खरसिया विधानसभा से श्री उम्मेद सिंह राठिया एवं लैलूंगा विधानसभा से श्री सुनील मिंज शामिल है
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का कमिशनिंग कार्य आज
Posted Date : 16-Nov-2018 10:12:27 am

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का कमिशनिंग कार्य आज

रायगढ़, 15 नवम्बर 2018/ विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत 16 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे केन्द्रीय भण्डार गृह निगम गोदाम क्र.2 रेंगालपाली रोड रायगढ़ में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का कमिशनिंग कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस मौके पर उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है।