छत्तीसगढ़

हाई टेंशन तार के चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत दूसरा गंभीर
Posted Date : 17-Nov-2018 12:16:37 pm

हाई टेंशन तार के चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत दूसरा गंभीर

भिलाई, 17 नवंबर । भिलाई शहर के औद्योगिक क्षेत्र के  खुर्सीपार इलाके में आज दोपहर दो मजदूर काम के दौरान हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गए जिसके कारण एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र छावनी के लाईट इंडस्ट्रीज में खुर्सीपार निवासी रामाराव और आनंद शर्मा छत में चढक़र काम कर रहे थे तभी वे दोनों हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गए। रामाराव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आनंद शर्मा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल किया गया है। 
इधर घटना के बाद घायल और मृतक के परिजनों को कंपनी द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई। 
 

 

पीएम अमीरों के चौकीदार : राहुल गांधी
Posted Date : 17-Nov-2018 12:14:35 pm

पीएम अमीरों के चौकीदार : राहुल गांधी

0-देशवासियों के विश्वास को तोडऩे वाले खुद को बता रहे पाक-साफ
0-बड़े औद्योगिक घरानों का कर्जा माफ किया गरीब किसानों का नहीं
0-जशपुर के बगीचा तथा कोरिया में राहुल गांधी ने किया आमसभा को संबोधित

कोरिया-जशपुर, 17 नवंबर । खुद को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री ने अपने कामों से यह सिद्ध कर दिया है कि वो देश के नहीं बल्कि अमीरों के चौकीदार हैं। उन्होंने देश की जनता का विश्वास हासिल कर चुनाव जीता, लेकिन अपने कामों से उन्होंने देश की जनता का यह विश्वास पूरी तरह से तोड़ दिया है। 
उक्त बातें आज कांग्रेसे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को दो भागों में बांट दिया है। एक तरफ जहां अमीर हैं तो वहीं दूसरी ओर गरीब जनता। मोदी जी अमीरों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं। उन्होंने नोटबंदी से लेकर रॉफेल विमान डील के प्रकरणों को एक बार फिर से जनता के सामने रखते हुए कहा कि नोटबंदी से आखिर किसे फायदा पहुंचा। गरीब अपनी गाढ़ी कमाई को बचाने बैंकों के बाहर खड़े रहे और अमीर एसी कमरों में बैठकर अपनी काली कमाई को सफेद करते रहे। उन्होंने कहा कि रॉफेल मामले में जब प्रधानमंत्री से जवाब मांगा गया तो वे जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह बताना जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी अमीरों के चौकीदार हैं। इसका स्पष्टीकरण देते हुए श्री गांधी ने कहा कि अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में श्री मोदी ने देश के गिनेे-चुने अमीर उद्योगपतियों के तीन लाख पचास हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। वहीं देश के अन्नदाताओं की उन्होंने सुध तक नहीं ली। किसानों ने जब अपनी बातें उठाने का प्रयास किया, तो उनकी बातें किसी ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि जब हजारों-लाखों करोड़ का कर्जा माफ हो सकता था तो देश के किसानों का कर्जा माफ करने में केन्द्र की मोदी सरकार ने दिलचस्पी क्यों नहीं ली। उन्होंने कहा कि मोदी जी किसानों के गरीबों के मसीहा बनने का दिखावा करते हैं, मगर देश के दो करोड़ किसानों की पुकार उनके कानों तक नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। यह काम वे कर्नाटक और पंजाब में कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट नीति है कि अन्नदाता सुखी रहें, इसके लिए उनकी उपज का सही दाम दिलाने, उनके बच्चों को रोजगार दिलाने और संबंधित क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक ब्लॉकों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में बड़े नेताओं को घोटाला करने पर जेल तक जानी पड़ गई, लेकिन पनामा, नॉन घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का नाम सामने आने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती, इससे समझा जा सकता है कि राज्य सरकार किस चीज की पक्षधर है। 
 

 

 चुनावी समय में बिना अनुमति छुट्टी लेना पड़ा महंगा, 6 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
Posted Date : 17-Nov-2018 12:10:46 pm

चुनावी समय में बिना अनुमति छुट्टी लेना पड़ा महंगा, 6 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

गरियाबंद, 17 नवंबर।  प्रदेश में दूसरे चरण की तैयारी बड़ी तेजी से चल रही है। इसी दौरान 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। दरसल इन 6 पुलिसकर्मियों ने बिना अनुमति छुट्टी ले ली जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने इन्हे सस्पेंड कर दिया है।
विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन में कार्यरत सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही बिना अनुमति और सूचना के मुख्यालय नहीं छोडऩे का निर्देश भी दिया गया है। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने बिना किसी सूचना के छुट्टी ले ली जो विभाग के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन कर कार्रवाई करते हुए सभी कर्मियों को पुलिस विभाग की सेवा से निलंबित कर दिया है। इसमें प्रधान आरक्षक कमल मरकाम, दिलीप चन्द्राकर, आरक्षक मधुसूदन कुमार यादव, पंकज शर्मा, बनसाय नेताम और दिनेष राजपूत शामिल है।
 

 

कुशल ऑटो के बैंक खाते में एक ही दिन में 56 लाख रुपए जमा
Posted Date : 17-Nov-2018 12:08:53 pm

कुशल ऑटो के बैंक खाते में एक ही दिन में 56 लाख रुपए जमा

० रिटर्निंग अफसर ने जांच के लिए लिखा आयकर विभाग को पत्र
० विलंब से सूचना देने पर बैंक प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण

बलौदाबाजार, 17 नवंबर । भारतीय स्टेट बैंक की भाटापारा शाखा में कुशल आटो के नाम से संचालित बैंक खाते में एक ही दिन में 56 लाख रुपए जमा हुए हैं। उनके खाते की जांच आयकर अधिकारी, रायपुर से कराने के लिए रिटर्निंग अफसर ने पत्र लिखे हैं। इसके साथ ही विलंब से सूचना देने के लिए संबंधित बैंक प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
भाटापारा के रिटर्निंग अफसर एवं अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार किसी के भी खाते में एक दिन में 10 लाख रूपए से अधिक के लेनदेन होने पर 24 घण्टे के भीतर इसकी सूचना देना अनिवार्य है ताकि आयकर अधिकारी द्वारा तत्काल इसकी जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि भाटापारा के स्टेट बैंक शाखा में कुशल ऑटो के नाम से बैंक खाता क्रमांक 38032486659 संचालित है। विगत 6 तारीख को एक ही दिन में दो किश्तों में 56 लाख रुपए इसमें जमा किए गए हैं। प्रथम किश्त के रूप में 26 लाख रुपए और दूसरे किश्त के रूप में में 30 लाख रुपए जमा हुए हैं। कायदा के अनुसार बैंक प्रबंधक को राशि जमा होने के 24 घण्टे के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना देनी थी। लेकिन वे इस महत्वपूर्ण दायित्व में चूक करते हुए अत्यधिक विलंब से दस दिन बाद 16 नवम्बर को इसकी सूचना दिए हैं। आयकर अधिकारी को लिखे पत्र की प्रति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, व्यय प्रेक्षक और जिला कोषालय अधिकारी को भी भेजी गई है।

 

 5 किलो वजनी पे्रशर बम बरामद
Posted Date : 17-Nov-2018 12:07:12 pm

5 किलो वजनी पे्रशर बम बरामद

कांकेर, 17 नवंबर । जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में गश्त सर्चिंग पर रवाना हुए सीआरपीएफ के जवानों ने एक प्रेशर बम बरामद किया है। 
पुलिस के अनुसार कोयली बेड़ा थाना क्षेत्र के उदनपुर और जीरमतराई गांव के बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पांच किलो का प्रेशर बम लगाया था, जिसे सुरक्षा बलों ने ट्रैस करके निष्क्रिय कर दिया। गौरतलब है कि जिस जगह पर प्रेशर बम बरामद किया गया है, उसी जगह पर 11 नवंबर को माओवादियों के हमले में बीएसएफ  का एक जवान शहीद हो गया था। नक्सलियों द्वारा बस्तर संभाग के सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने  के लिए प्रेशर बम और बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया जाता है । 
 

 

तलाशी के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक से जप्त की 500 पेटी शराब
Posted Date : 17-Nov-2018 11:58:15 am

तलाशी के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक से जप्त की 500 पेटी शराब

बालोद, 17 नवंबर ।  जिले के गुंडरदेही मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 पेटी शराब जब्त किया है. मामले की जानकारी लगते ही जनता जोगी कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक राजेन्द्र राय अपने समर्थकों के साथ बस स्टैंड पहुँच गए. जिसके बाद आज सुबह डीएसपी दिनेश सिन्हा ने शराब को जब्त कर आगे की जांच व कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुम्हारी वेयर हाउस से भरकर ट्रक क्रमांक सीजी 7 बीएल 8595 से शराब लेकर बालोद जा रहा था. तभी शुक्रवार-शनिवार रात 1 बजकर 25 मिनट पर गुंडरदेही पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर यह कार्रवाई की है।