छत्तीसगढ़

ठेकेदार की हत्या के बाद बस्तर में ठप हुए निर्माण कार्य
Posted Date : 18-Nov-2018 12:12:24 pm

ठेकेदार की हत्या के बाद बस्तर में ठप हुए निर्माण कार्य

जगदलपुर, 18 नवंबर । संभाग के सभी जिलों में नक्सली आतंक इतना पसर गया है कि यहां के ठेकेदारों ने साफ-साफ बिना सुरक्षा के किसी भी निर्माण कार्य को करने में अपनी असमर्थता प्रदर्शित कर दी है, जिसके कारण निर्माण कार्य ठप हो गये हैं। बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों का यही हाल है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चुनाव कार्य में लगे रहे सुरक्षा बलों की व्यवस्तता से क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकी और इन जिलों में हुए भारी मतदान से नक्सलियों ने इन निर्माण कार्यों को ही अपनी खीझ मिटाने निशाना बनाया। इसका उदाहरण अरनपुर, जगरगुड़ा मार्ग पर काम कर रहे ठेकेदार व उनके मजदूरों पर नक्सली धावा से सामने आया और अब ठेकेदारों ने यहां आगे काम करने से मना कर दिया है। इसी प्रकार दंतेवाड़ा जिले के नीलवाया में एक निर्माणाधीन सडक़ पर नक्सलियों के प्रहार से तीन जवानों सहित मीडियाकर्मी की भी मौत से कामकाज बंद हो गया है। क्षेत्र में इस प्रकार दर्जनों विकास की संवाहक सडक़ों का निर्माण बंद हो गया है। 
अब जानकारी के अनुसार पुन: कार्य शुरू करने के लिए इन निर्माण कार्यों को सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी की जा रही है और 20 नवंबर के बाद इनका निर्माण शुरू हो सकेगा। 

 

बड़ी संख्या में अवैध शराब जब्त
Posted Date : 18-Nov-2018 12:07:44 pm

बड़ी संख्या में अवैध शराब जब्त

खरसिया, 18 नवंबर । खरसिया विधानसभा में अब विकास का मुद्दा लगभग गायब हो चुका है जब चुनाव को मात्र 48 घण्टे बचे है तो गांव-गाँव एवं खरसिया शहर में धड़ल्ले से दारू-मुर्गा पार्टी चल रही है। खरसिया शहर के वॉर्ड 8 में  सन्यासी मेहर के पास से खरसिया थाना प्रभारी एवं टीम ने 40 पाव देशी शराब 4 पाव अंग्रेजी सहित 2 लीटर अन्य ब्रांड का शराब पकड़ा है एवं जब्ती करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त शराब किस पार्टी का है नाम सामने नही आ रहा है। खरसिया नगर भ्रमण के दौरान लोगों को प्रलोभन देने बांटने लाया गया था।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में निकाला फ्लैग मार्च
Posted Date : 18-Nov-2018 12:07:24 pm

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में निकाला फ्लैग मार्च

बिलासपुर, 18 नवंबर ।  चुनाव के ठीक पहले बिलासपुर पुलिस कप्तान आरिफ शेख की अगुवाई में प्लैग मार्च का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस कप्तान आरिफ शेख की अगुवाई में कलेक्टर समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ पदयात्रा की। इस दौरान अधिकारियों ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। चुनाव के ठीक दो दिन पहले जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान आरीफ शेख की अगुवाई में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में कलेक्टर समेत जिले के सभी आलाधिकारी भी शामिल हुए।
प्लैग मार्च पांच बजकर 45 से शुरू होकर शहर के कोने कोने तक किया गया।वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया कि फ्लैग मार्च में अन्य राज्यों की पुलिस टीम ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च में शहर के सभी थाना पेट्रोलिंग, पीसीार, और पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च पुलिस लाइन बिलासपुर से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों.गलियों से होकर निकली। लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील भी की गयी।

चुनाव निपटे, अब नक्सल मामले में नए सिरे से रणनीति बनाएगी पुलिस
Posted Date : 18-Nov-2018 12:05:52 pm

चुनाव निपटे, अब नक्सल मामले में नए सिरे से रणनीति बनाएगी पुलिस

जगदलपुर,18 नवंबर । पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा, वोटिंग के तीन महीने पहले से पुलिस ने बस्तर में काम करने की रणनीति पर बदलाव करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव निपटाने की रणनीति पर काम किया था। अब मतदान हो गया है तो एक बार फिर बस्तर में काम करने के लिए पुलिस नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है। अफसरों के अनुसार चुनाव होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ कैसे और किस स्तर पर काम करना है इस पर प्लानिंग शुरू हो गई है, पुलिस की नई प्लानिंग 20 नवंबर के बाद फील्ड में लागू होगी। 
विभाग के एक आला अफसर के अनुसार चुनाव संपन्न करवाने के लिए नक्सलियों के एनकाउंटर वाली रणनीति को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। अब जो नई रणनीति बनने वाली है उसमें एनकाउंटर के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करवाने पर जोर होगा। इसके अलावा नए सिरे से शुरू होने वाले ऑपरेशन में डीआरजी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि फोर्स को चुनाव संपन्न करवाने में लगाया था 20 नवंबर तक अभी स्थिति ऐसी ही रहेगी। नक्सल प्रभावित इलाकों जहां निर्माण चल रहा है, वहां ठेकेदारों को बिना सुरक्षा के काम नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है। 20 तारीख के बाद से नई प्लानिंग और नए सिरे से काम किया जाएगा। 
पुलिस ने अभी जो नई रणनीति बनाई है उसके अनुसार जिन स्थानों पर पिछले एक साल में नए कैंप खोले गए हैं, उन स्थानों से ही नए ऑपरेशन लांच होंगे। बताया जा रहा है कि इन कैंपों में जो फोर्स तैनात है वह नक्सलियों के एनकाउंटर के लिए निकलेगी और इन्हीं कैंपों के आसपास सडक़ निर्माण तेज होंगे। आने वाले दिनों में फोर्स की पूरी मूवमेंट नए खुले कैंपों के आसपास के इलाकों में होगी। इसके पीछे का कारण यह नए कैंपों की स्थापना ही इसलिए करवाई की गई थी ताकि इन इलाकों में निर्माण कार्य हो सकें।

 

41 दिवसीय मंडलव्रत पूजा का अयप्पा मंदिर में हुआ शुभारंभ
Posted Date : 18-Nov-2018 12:04:10 pm

41 दिवसीय मंडलव्रत पूजा का अयप्पा मंदिर में हुआ शुभारंभ

जगदलपुर, 18 नवंबर । शहर के अम्बेडकर वार्ड स्थित भगवान श्री अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डलव्रत पूजा का आज भव्य शुभारंभ हुआ। जिसके तहत विविध पूजा अनुष्ठान सहित भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया और अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
गौरतलब है कि केरल के शबरीमला स्थित भगवान अय्यप्पा के मुख्य मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आज से 41 दिनों के लिए खुल जाता है। मण्डल व्रत पूजा महोत्सव के दौरान ही श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान के दर्शन के लिए शबरीमला के लिए रवाना होते हैं। शानीश्वर भगवान अय्यप्पा की उपासना में जप, तप एवं व्रत के द्वारा भक्त पूरे 41 दिनों तक उनकी आराधना करेंगे। उसके बाद उनके दर्शन उपरांत अपनी इस तपस्या को सार्थक करेंगे। आज मण्डलपूजा के शुभारंभ अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण मौजूद थे। 

 

अक्षय नवमी पर आंवला पूजन महिलाओं ने किया
Posted Date : 18-Nov-2018 12:03:32 pm

अक्षय नवमी पर आंवला पूजन महिलाओं ने किया

कोरबा 18 नवम्बर । अक्षय नवमी पर जायसवाल समाज की महिलाओं ने आंवला वृक्ष के समक्ष पूजा अर्चना की। साई मंदिर प्रांगण में आंवला वृक्ष के नीचे समाज की महिलाओं ने एकत्रित होकर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी का स्मरण करते हुए मौली धागा से फेरा लगाकर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। 
जायसवाल समाज की सुशीला जायसवाल ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की नवमी के दिन देवताओं ने भी आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की थी। ऐसी मान्यता है कि आंवला वृक्ष में महालक्ष्मी का वास होता है और आज के दिन आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना एवं उसके नीचे भोजन करने से सुख समृद्धि एवं वनस्पति के प्रभाव से स्वस्थ व निरोगी काया प्राप्त होती है। अंत में समाज की महिलाओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।