छत्तीसगढ़

“हेलमेट पहनना है जरूरी” : पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए चालकों को दिए समझाइश और हेलमेट
Posted Date : 14-Jun-2024 10:54:52 am

“हेलमेट पहनना है जरूरी” : पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए चालकों को दिए समझाइश और हेलमेट

  • सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने यातायात पुलिस रायगढ़ कर रही चालानी कार्रवाई के साथ हेलमेट का वितरण

रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए वाहन चालकों पर ₹500 चालानी कार्यवाही कर उन्हें नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है लगातार जारी इस अभियान में आज पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने छातामुड़ा चौंक पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही किये गये वाहन चालकों को स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करने की समझाइश देते हुए आगे हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दिए और बताये कि आगे बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर फिर भी चालानी कार्यवाही होगी।  हेलमेट वितरण के पश्चात उन्होंने शहर के चौक चौराहों पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, इस दौरान थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज भी मौजूद रहे।

 

छेड़खानी और नाबालिक को भगा ले जाने के मामले के आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 14-Jun-2024 10:54:39 am

छेड़खानी और नाबालिक को भगा ले जाने के मामले के आरोपी गिरफ्तार

  • महिला संबंधी दो मामलों में तमनार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़। तमनार पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला से छेड़खानी और नाबालिक को भगा ले जाने के आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नाबालिक को बिना बताये मेला घूमाने ले जाना युवक को पड़ा भारी, पॉक्सो एक्ट में गया जेल।
दिनांक 13/06/2024 को बालिका के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की 12 जून की रात बिना बताये कहीं चली गई थी और दूसरे दिन सुबह वापस आई। लड़की बताई कि गांव का धनुर्जय सिदार उसे मोटरसाइकिल पर मेला दिखाने ले गया था और सुबह घर के पास रोड में छोड़कर चला गया। लड़की के परिजनों द्वारा धर्नुजय सिद्धार (19 साल) पर आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।  तमनार पुलिस द्वारा आरोपित पर अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 363, 366 आईपीसी 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर बालिका का मेडिकल कराया गया तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायाधीश घरघोड़ा के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। जहां आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर तमनार पुलिस द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। 
महिला से छेड़खानी- 01 जून 2024 को थाना तमनार में महिला द्वारा अंकेश प्रधान पिता परमेश्वर प्रधान उम्र 24 साल निवासी बिजना थाना तमनार के विरुद्ध 31 मई की रात्रि पति की गैर मौजूदगी में घर अंदर घुसकर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला के लिखित आवेदन पर आरोपी अंकेश प्रधान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 457, 354 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी के बाद ही से आरोपी फरार था जिसे आज मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं  उप पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, उषा रानी तिर्की और हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।

 

आदेश पारित होने के पश्चात प्राथमिकता से करें अभिलेख दुरूस्ती का कार्य -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 14-Jun-2024 10:54:19 am

आदेश पारित होने के पश्चात प्राथमिकता से करें अभिलेख दुरूस्ती का कार्य -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

  • कार्ययोजना बना कर स्कूल व कॉलेज के छात्रों के आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र करें तैयार
  • लंबित आवेदनों का करें त्वरित निराकरण
  • कलेक्टर गोयल ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवार्ड पारित होने के पश्चात रिकॉर्ड दुरुस्ती का कार्य प्राथमिकता से करें। इसमें किसी प्रकार की लेट-लतीफी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर गोयल ने सभी तहसीलवार सीमांकन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी दिनों में सीमांकन का कार्य नहीं किया जा सकता। अत: सभी राजस्व अधिकारी अपने राजस्व अमले को गिरदावरी का ट्रेनिंग प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने तथा लंबित प्रकरण के उचित कारण उल्लेखित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गोयल ने डायवर्सन, ई-कोर्ट, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरूस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति, सड़क दुर्घटना, आरबीसी 6-4, भू-अर्जन जैसे विभिन्न लंबित प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर गोयल ने तहसीलवार डायवर्सन भू-भाटक वसूली की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को भू-भाटक वसूली के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जनहानि के सभी प्रकरण निर्धारित तिथि में तहसील कार्यालय में पहुंचने चाहिए। आगामी बारिश के दिनों में सर्पदंश प्रकरण सामने आते है। अत: सर्पदंश के रोकथाम हेतु लोगों को जागरुक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने फसल क्षति के आबंटित राशि के भुगतान के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने स्वामित्व योजना की जानकारी लेते हुए आबादी ग्राम सर्वे की जानकारी भी ली।
कलेक्टर गोयल ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसके लिए उन्होंने न्यायालयीन दिवस निर्धारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर गोयल ने ज्ञात, अज्ञात वाहन दुर्घटना की जानकारी लेते हुए मुआवजा वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर गोयल ने सभी राजस्व अधिकारियों को उनके अनुभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अनुविभाग स्तर पर बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों के प्रगति की बेहतर मॉनिटरिंग की जा सके।
बैठक में एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों के आय, जाति, निवास बनाने हेतु बनाए कार्य योजना
कलेक्टर गोयल ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को कहा कि आगामी दिनों में स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने इस सत्र के शाला प्रवेशोत्सव के लिए बीईओ से समन्वय कर शाला प्रवेश उत्सव की गरिमामय तैयारियां सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को पूर्व की भांति आय, जाति, निवास बनाने हेतु अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की स्कूली बच्चों के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों का प्राथमिकता से आय, जाति एवं निवास बनाया जाए।

 

नक्शा बटांकन के कार्य में लापरवाही, पटवारी गोविन्द सिदार निलंबित
Posted Date : 14-Jun-2024 10:53:56 am

नक्शा बटांकन के कार्य में लापरवाही, पटवारी गोविन्द सिदार निलंबित

रायगढ़।  तहसील खरसिया के नक्शा बटांकन तथा अभिलेख शुद्धता कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पटवारी गोविन्द सिदार को एसडीएम खरसिया द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार खरसिया निर्धारित किया गया है।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)खरसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर तथा कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा रायगढ़ के निर्देशानुसार ऑनलाईन भुईंया सॉफ्टवेयर में राजस्व अभिलेखों की शुद्धता एवं नक्शा बटांकन का कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। गोविन्द सिदार पटवारी हल्का नंबर 35-बसनाझर तहसील खरसिया का नक्शा बटांकन तथा अभिलेख शुद्धता की प्रगति पटवारी की आयोजित साप्ताहिक बैठक में शून्य रही। जिस कारण संबंधित पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, परंतु गोविन्द सिदार पटवारी तहसील खरसिया द्वारा निर्धारित समयावधि व्यतीत होने के पश्चात भी कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। गोविन्द सिदार पटवारी ह.नं.35-बसनाझर तहसील खरसिया का उपरोक्त कृत्य स्वेच्छाचारिता का स्पष्ट द्योतक है जो सिविल सेवा (आचरण)नियम 1965 के नियम 3 (क)के प्रावधानों के विपरीत होने के कदाचरण की श्रेणी में आता है।

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
Posted Date : 14-Jun-2024 10:53:41 am

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

  • रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में प्रात: 7 बजे से होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

रायगढ़।  21 जून 2024 को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राज्य के समस्त जिलों में गरिमामय रूप से किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामान्य योग अभ्यास कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 7 बजे से रायगढ़ स्टेडियम ग्राउण्ड, बोईरदादर रायगढ़ में आयोजित होगा। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

 

प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 20 जून को
Posted Date : 14-Jun-2024 10:53:26 am

प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 20 जून को

रायगढ़।  भारत सरकार के निर्देशानुसार योग्य अभ्यर्थियों एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से प्लेसमेंट एवं अप्रेटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट का यह आयोजन 20 जून 2024, दिन-गुरूवार को प्रात: 10 बजे से मेला स्थल पुराना हॉस्टल शास.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में होगा। जिसमें विभिन्न कुल 607 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य सहायक शिक्षुता सलाहकार शास.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।