छत्तीसगढ़

अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए आठ नक्सली, एक जवान भी हुआ घायल
Posted Date : 15-Jun-2024 9:00:45 pm

अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए आठ नक्सली, एक जवान भी हुआ घायल

नारायणपुर।  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है. मुठभेड़ में एक जवान के भी घायल होने की खबर है. इलाके में दो दिन से कोंडागांव नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर आईटीबीपी, डीआरजी, जिला बल के जवानों का नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया था.
लगातार हो रहे मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने के बाद नक्सलियों के विरुद्ध लगतार सर्चिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, जिसमे अब तक सैकड़ो नक्सलियों की मारे जाने की खबर है।

 

नकली जॉब कन्सलटेंसी तथा नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ाया, आठ आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 15-Jun-2024 9:00:26 pm

नकली जॉब कन्सलटेंसी तथा नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ाया, आठ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने बेरोजगारो को नौकरी दिलाने के नाम पर कन्सलटेंसी एजेंसी खोलकर ठगी करने तथा एजेंसी की आड़ में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने अलग-अलग तीन स्थानों आठ लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से नकली नोट तथा नोट छापने के प्रिंटर,पेपर सहित विभिन्न बैंकों के पासबुक बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी मूलत: ओडिशा के रहने वाले है जो यहां राजधानी में तीन अलग-अलग स्थानों में जॉब कन्सलटेंसी ऑफिस खोलकर ठगी तथा नकली नोट छापने का काम करते थे। 
मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से रायपुर पुलिस को शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोगों के संगठित गिरोह द्वारा रायपुर में जॉब दिलाने हेतु अलग अलग स्थानों में आफिस का संचालन कर लोगो को जॉब दिलाने का झांसा देकर रूपये लेकर ठगी किया जा रहा है। शिकायत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्राईम संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एसीसीयू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में एसीसीयू एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में लगातार सूचना एवं जानकारी एकत्र किये जा रहे थे। इसी तारतम्य में संगठित गिरोह का कार्यालय जॉब कन्सलटेंसी जॉब पैन इंडिया नाम से पंडरी रायपुर में संचालन होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहां कार्यालय बंद होने पर विधिवत कार्यालय को खोलवाकर ऑफिस के अंदर रखे लैपटाप को जप्त किया गया, जिसमें गिरोह के संबंध में विभिन्न जानकारी प्राप्त हुआ और उक्त कार्यालय का एक और ब्रांच अशोका रतन रायपुर में स्थित होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा अशोका रतन स्थित कार्यालय में दबिश दिया गया। पूछताछ करने पर बताये कि ये लोग एक राय हो कर जॉब कन्सलटेंसी जॉब पेन इंडिया कंपनी पंडरी एवं अशोका रतन, अनुपम नगर रायपुर में खोलकर लोगो को जॉब दिलाने हेतु रजिस्ट्रेशन कर, रजिस्ट्रेशन फ ीस लेते थे व स्वयं इन्टरव्यू में फेल कर कैंडिडेट्स को पास कराने के नाम पर और पैसे वसूल करते थे तथा उन्हें बाद में स्पाईस जेट कंपनी के अपाइटमेंट लेटर के ड्राफ्ट में कैंडिडेट्स के नाम एड्रेस एवं जाब लोकेशन के डिटेल ईमेल आईडी में मेल करते थे, किन्तु इनका स्पाईस जेट कम्पनी से कोई संबंध नही था। साथ ही इनके द्वारा नकली नोट एवं स्टाम्प पेपर छापने हेतु कोरा पेपर एवं वाटर मार्क इंक मंगाकर 500-500 रूपये के नोट को कलर प्रिंटर के माध्यम से छापकर कुछ नोटों को मार्केट में चलाकर कुछ छापे गये नोट को रखना बताया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 01 रायल इंनफील्ड बुलेट वाहन, 01 थार चारपहिया वाहन, 27 नग मोबाइल फ ोन, 14 नग कीपेड फ ोन, 03 नग सोने की चैन, 01 नग सोने की ब्रेसलेट, 03 नग सोने की अंगुठी, 01 नग सोने की नेकलेस, 04 नग लैपटाप, 01 नग कलर प्रिन्टर, 02 सीट 500-500  रूपये छपे हुए नकली नोट (प्रत्येक में 04 नग), 165 नग नोट छापने का कोरा सीट, वाटर मार्क इंक, विभिन्न बैंको का पासबुक, एटीएम कार्ड एवं चेकबुक कुल जुमला 23,75,000 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
मामले में पुलिस ने 1.आकाश ताण्डी पिता भास्कर ताण्डी उम्र 28 साल साकिन न्यू राजीव गांधी नगर थाना पदमनापुर जिला दुर्ग हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन रायपुर, 2.कैलाश ताण्डी उर्फ केटी पिता बालेक ताण्डी उम्र 26 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओडि़शा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन रायपुर, 3.पिन्टू ताण्डी उर्फ करण उर्फ बुल्लु पिता बालेक ताण्डी उम्र 24 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओडि़शा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन रायपुर, 4.खेत्रो ताण्डी पिता बाईक ताण्डी उम्र 34 साल साकिन रानीपुर झरियल टिटलागढ़ थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओडि़शा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन रायपुर, 5.अभिजीत दीप पिता एजरा दीप उम्र 26 साल साकिन कालाहाण्डी केसिंगा सिरजापाली थाना केसिंगा जिला कालाहाण्डी (ओडि़शा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302, अशोका रतन  रायपुर, 6.विक्की ताण्डी पिता बालिक ताण्डी उम्र 19 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओडि़शा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन रायपुर, 7.राज टाकरी पिता त्रिनाथ टाकरी उम्र 22 साल साकिन रानीपुर झरिअल थाना सिन्द्धेकला जिला बलांगीर (ओडि़शा) हाल पता आकाशवाणी उत्तम नगर सिविल लाइन  रायपुर तथा 8.नितेश कुमार बाघ पिता भु्रगु राम बाघ उम्र 21 साल साकिन करला भावनी पटना, थाना केगांव जिला कालाहाण्डी (ओडि़शा) हाल पता ब्लॉक नम्बर 12, रूम नम्बर 302 अशोका रतन रायपुर को गिरफ्तार किया है।

 

ट्रेन रद्द : 16 जून से 10 जुलाई के बीच सफर करने वाले रेल यात्री ध्यान दें, इस रूट की 50 ट्रेनें रद, आठ का बदला रूट
Posted Date : 15-Jun-2024 9:00:05 pm

ट्रेन रद्द : 16 जून से 10 जुलाई के बीच सफर करने वाले रेल यात्री ध्यान दें, इस रूट की 50 ट्रेनें रद, आठ का बदला रूट

रायपुर। रेलवे द्वारा एक बार फिर से बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद किया गया है। इसके पीछे तर्क सेवाओं और सुविधाओं में विस्तार का दिया जा रहा है। दरअसल, बिलासपुर और भोपाल मंडल में नई पटरियों के दोहरी करण और नई रेलवे लाइन को जोडऩा प्रस्तावित है। इसकी वजह से 50 से ज्यादा ट्रेनें रद कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को देर से और कई ट्रेनों को बीच में सामाप्त कर दिया जाएगा।
भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण किया जा रहा है। इसके लिए नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा, जो कि 16 जून से 10 जुलाई तक (अलग-अलग तारिख को) किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होते ही गाडियों की गति में तेजी आएगी।
30 जून एवं 07 जुलाई को शालीमार- उयदपुर एक्सप्रेस
16, 23, 30 जून एवं 07 जुलाई को बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस
19, 26 जून एवं 03, 10 जुलाई को पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस
29 जून एवं 06 जुलाई को शालीमार- भुज एक्सप्रेस
02 एवं 09 जुलाई को भुज-शालीमार एक्सप्रेस
27 जून एवं 04 जुलाई को विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस
29 जून एवं 06 जुलाई भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस
05, 06 एवं 09 जुलाई को विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस
06, 07 एवं 10 जुलाई को अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
14, 21 एवं 28 जून को पुरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन
15, 22 एवं 29 जून को निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल ट्रेन
14 जून से 09 जुलाई तक बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस
16 जून से 11 जुलाई तक भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस
01 एवं 08 जुलाई को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
02 एवं 09 जुलाई को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
30 जून एवं 07 जुलाई को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
01 एवं 08 जुलाई को अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
09 जुलाई को दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
11 जुलाई को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
03 जुलाई को दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) एक्सप्रेस
05 जुलाई को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस
05 एवं 09 जुलाई को दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
06 एवं 10 जुलाई को निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस
09 जुलाई को निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
11 जुलाई को अम्बिकापुर- निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
03 एवं 10 जुलाई को रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस
04 एवं 11 जुलाई को सांतरागाछी रानी कमलापति- एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें
06 एवं 08 जुलाई को दुर्ग से दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस न्यू कटनी-कटनी-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी।
05, 07 एवं 09 जुलाई को निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी।

बिलासपुर मंडल में रद्द होने वाली गाडिय़ां
25 से 30 जून तक रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
25 से 30 जून तक बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
24 से 29 जून बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
25 से 30 जून रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
24 से 29 जून टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
25 से 30 जून बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
25 से 30 जून टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
5 से 30 जून सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस
26 जून संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
27 जून जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
25 एवं 29 जून सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
28 जून एवं 02 जुलाई दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
29 जून संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
01 जुलाई पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
24 एवं 27 जून भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
26 एवं 29 जून कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
28 जून को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
30 जून पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
25 से 30 जून हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
27 जून से 02 जुलाई पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द
24, 25, 28 एवं 29 जून को एलटीटी-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस
26, 27, 30 जून एवं 01 जुलाई को शालीमार-एलटीटी सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस

बीच समाप्त होने वाली गाड़ी
25 से 30 जून, 2024 तक गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडिय़ां
24 एवं 25 जून, 2024 को योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
26 जून को पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
25 एवं 26 जून दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां
24 से 29 जून, 2024 तक हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
26 जून से 01 जुलाई तक मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
26 जून एवं 27 जून, 2024 को पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़- झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
28 जून एवं 29 जून को शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
24 जून एवं 28 जून को हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा- टिटलागढ़- रायपुर होकर चलेगी।
26 एवं 30 जून को पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

बच्चो की गर्मी की छुट्टियां खत्म, 18 से खुलेंगे स्कूल
Posted Date : 15-Jun-2024 8:58:59 pm

बच्चो की गर्मी की छुट्टियां खत्म, 18 से खुलेंगे स्कूल

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में बच्चों की गर्मी की छुट्टियां खत्म हो रही हैं. लंबी छुट्टियों के बाद स्कूलों में 18 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। इस बीच 18 जून से 10 जुलाई तक विद्यालय प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा.
त्योहार के दौरान नए बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर प्रो. जेएन पांडे ने स्कूल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली.
कलेक्टर ने कहा, हर बच्चे को स्कूल जाना चाहिए, कोई भी बच्चा स्कूल नहीं छोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूली शिक्षा में संभावित नवाचारों पर विशेष जोर दिया और निर्देश दिया कि यदि कोई शिक्षक अपने विद्यालय में किसी भी प्रकार का नवाचार कर रहा है तो उसे सबके साथ साझा करें. यहां कलेक्टर प्रो. जेएन पांडे ने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में चल रहे कक्षा 10 एवं 12 के परीक्षा पुनर्मूल्यांकन कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने वाले शिक्षकों को सावधानीपूर्वक एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
बच्चों का बाजार लगाया जाएगा
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर में दो दिवसीय शिशु बाजार का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने और जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. जिले में हाल ही में आयोजित समर कैंप में बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां और वस्तुएं इस बच्चों के बाजार में बिक्री के लिए रखी जाएंगी। इससे एक ओर जहां बच्चों की कला को बाजार मिलेगा। वहीं दूसरी ओर छोटे बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के प्रति भी प्रोत्साहित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा, इस पूरे कार्यक्रम से बच्चों में आउटडोर लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी मजबूत होगी और बच्चे समय और पैसे की कीमत समझेंगे.
साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट अनिवार्य हैं
ग्रामीण संकुल सिलतरा के विद्यालय संकुल समन्वयक गुपेन्द्र ने बताया कि वे अपने संकुल केंद्र में बच्चों का शुरू से ही आकलन कर साप्ताहिक एवं मासिक विकास दर की जांच कर उनके शैक्षणिक विकास पर जोर देते हैं। अतीत की तुलना में वर्तमान में विकास की अधिक जांच की जाती है। क्लस्टर समन्वयक ने कहा कि हर बच्चा बिना किसी बाधा के पढ़-लिख सके, इसके लिए कई गतिविधियां चलायी जा रही हैं.
कलेक्टर ने कहा- हमारा फोकस बेसिक शिक्षा पर है
कलेक्टर ने कहा, हर बच्चे में धाराप्रवाह बोलने, पढऩे, लिखने और किसी भी विषय को समझने का गुण होना चाहिए। जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने कहा कि स्कूलों के लंबित सिविल कार्य प्रवेशोत्सव से पहले पूरे कर लिए जाएं। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार पलस्तर कराने के साथ-साथ छत की मरम्मत करायी जाये। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

 

साइबर जागरूकता : प्रशिक्षण के लिए स्कूल आए शिक्षकों को दी गई साइबर अपराधों की जानकारी
Posted Date : 14-Jun-2024 10:55:26 am

साइबर जागरूकता : प्रशिक्षण के लिए स्कूल आए शिक्षकों को दी गई साइबर अपराधों की जानकारी

सरस्वती शिशु मंदिर में साइबर सेल की टीम ने शिक्षकों को बताया साइइर फ्राड से बचाव के उपाए और सावधानियां
रायगढ़।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम द्वारा “साइबर चेतना” जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को विविध साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज साइबर सेल की टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ में ट्रेनिंग टीचर्स को विविध साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल ने साइबर ठगों द्वारा वर्तमान में अपनाये जा रहे ठगी के पैतरों के बारे में बताया गया जिसमें- सोशल मीडिया से संबंधित फ्रॉड को लेकर प्रोफाइल को सेटिंग पर  जाकर सुरक्षित रखना, अंजान टेलीग्राम/व्हाटसअप ग्रुप में जोड़कर बिजनेश,ट्रेडिंग की जानकारी और अधिक लाभ का लालच देकर ठगी को अंजाम देने वालों से बचने किसी भी अंजान ग्रुप में नहीं जुड़ने बताया गया। यूपीआई से संबंधित अपराध, ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी, वर्क फॉर होम ठगी, लक्की ड्रा, ट्रेडिंग के नाम पर हो रही ठगी के विषय में विस्तार से जानकारी दिया और उनसे बचाव के उपाय बताए।
महिला प्रधान आरक्षक रेनू मंडावी सिंह ने अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के बारे में बताकर शिक्षकों को मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप अपलोड करने प्रेरित किया और पुलिस सहायता के लिए डायल 112 की जानकारी दी गई। प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी के विषय में बताया गया और सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से मित्रता करने से बचने बताया गया तथा किसी भी फ्रॉड के फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल कर मदद लेने अथवा नजदीकी थाना/साइबर सेल में शीघ्र जानकारी देकर बताया गया । जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल के आरक्षक महेश पंडा व स्टाफ भी उपस्थित थे।

 

कोतवाली पुलिस ने डिक्की से मोबाइल, पर्स चुराने वाले युवक को किया गिरफ्तार
Posted Date : 14-Jun-2024 10:55:15 am

कोतवाली पुलिस ने डिक्की से मोबाइल, पर्स चुराने वाले युवक को किया गिरफ्तार

आरोपी से आईफोन 14 समेत चोरी की 03 मोबाइलें जब्त
रायगढ़। दिनांक 14/06/2024  को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रतिबंधित एनीकट पंचधारी डेम के पास स्कूटी से मोबाइल चुराने वाले युवक को चोरी की मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया है। मोबाइल चोरी को लेकर कल 13 जून को थाना कोतवाली में सिंचाई कॉलोनी लोचन नगर में रहने वाले करण मरावी (उम्र 19 साल) द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 जून को अपने साथी अंकुर निषाद रूपेंद्र सिदार के साथ पंचधारी डेम नहाने गया था। तीनों ने अपने मोबाइल और पर्स को स्कूटी के डिक्की में रखकर नहाने गए वापस आकर देखे तो डिक्की तोड़कर कोई अज्ञात चोर डिक्की में रख दो पर्स और तीन मोबाइल को चोरी कर ले गया था।  थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। पकड़े गये आरोपी अमित नामदेव उर्फ राज पिता संजीव नामदेव उम्र 21 साल निवासी इंदिरा नगर इंदिरा मूर्ति के पास थाना कोतवाली रायगढ़ ने डिक्की तोड़कर मोबाइल और पर्स चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी पर्स के पैसे निकाल कर पर्स को पानी में फेंक दिया है। आरोपी से 03 नग मोबाइल - आई फोन 14, सैमसंग एम 14  और vivo iQOO Z6 Lite  कुल कीमती 80,000 रूपये का बरामद कर आरोपी अमित नामदेव को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माल मुल्जिम पतासाजी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है। पंचधारी डेम पास मोबाइल चुराने वाले आरोपियों पर लगातार पकडे जा रहे हैं।  पूर्व में भी कोतवाली पुलिस द्वारा पंचधारी एनीकट के पास से मोबाइल चुराने वालों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।