छत्तीसगढ़

शिक्षक पंचायत को नहीं माना जा सकता शासकीय कर्मी : हाईकोर्ट
Posted Date : 16-Jan-2019 9:44:23 am

शिक्षक पंचायत को नहीं माना जा सकता शासकीय कर्मी : हाईकोर्ट

रायपुर, 16 जनवरी । शिक्षक पंचायत को शासकीय कर्मचारी नहीं माना जा सकता, पंचायत स्वतंत्र संस्था है, जिसे नियुक्ति और नियम बनाने का अधिकार है। 
हाईकोर्ट का यह निर्देश एक बार फिर से सामने आया है। इस बार हाईकोर्ट ने यह फैसला एक शिक्षाकर्मी की याचिका को खारिज करते हुए दिया है, जिसमें शिक्षाकर्मी ने पंचायत शिक्षक रहते हुए शासकीय कर्मचारी की तरह सिविल जज परीक्षा में आयु सीमा में छूट न मिलने के कारण लगाई थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सिंगल बेंच के निर्णय को जायज बताते हुए यह फैसला दिया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में आयोजित सिविल जज की परीक्षा में भाटापारा निवासी शिक्षाकर्मी वर्ग-3 और वर्तमान में शिक्षक पंचायत के पद पर कार्यरत हरनारायण यादव ने भाग लिया था। श्री यादव ने प्रारंभिक और लिखित परीक्षा क्लीयर कर लिया था, लेकिन उसे साक्षात्कार में शामिल नहीं किया गया था। श्री यादव को बताया गया कि परीक्षा में शामिल होने की उसकी अधिकतम आयु सीमा पूर्ण हो चुकी थी, लिहाजा उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था। इसी प्रकरण को लेकर श्री यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी, उसने दोबारा हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और इस बार चीफ जस्टिस ने उसकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी याचिका फिर से खारिज कर दी है। 

रोजगार के लिए बाहर जा रहे 33 ग्रामीणों को पुलिस ने रोका
Posted Date : 16-Jan-2019 9:43:52 am

रोजगार के लिए बाहर जा रहे 33 ग्रामीणों को पुलिस ने रोका

दंतेवाड़ा, 16 जनवरी । खेती- किसानी का समय खत्म होते ही रोजी- रोटी के लिए ग्रामीणों का पलायन शुरू हो गया है। कटेकल्याण और कुआकोंडा इलाके से बड़ी संख्या में ग्रामीण रोजगार के लिए तेलंगाना की ओर जा रहे हैं। ऐसे ही 33 ग्रामीण युवक- युवतियों को पुलिस ने रोका। श्रम विभाग के सहयोग से उन्हें गृहग्राम रवाना किया गया। सभी ग्रामीण कटेकल्याण के कुचेपाल गांव के बताए गए हैं। श्रम विभाग के निरीक्षकों ने बताया कि ग्राम के सरपंच- सचिव से फोन पर चर्चा करने के बाद ग्रामीणों को कुचेपाल भेजा गया है। गांव में उनके लिए रोजगार सुनिश्चित कराने कहा गया है। ज्ञात हो कि पलायन करने वालों में 22 नाबालिग युवक- युवतियां भी थे।

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार पांच महिला जनप्रतिनिधि भी करेंगी ध्वजारोहण
Posted Date : 16-Jan-2019 9:41:38 am

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार पांच महिला जनप्रतिनिधि भी करेंगी ध्वजारोहण

रायपुर, 16 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार जहां मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहरण करेंगे तो वहीं राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में महिला जनप्रतिनिधि भी मुख्य अतिथि के रूप मेेंं ध्वजारोहण करेंगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। 
संभवत: छत्तीसगढ़ राज्य में यह पहला अवसर होगा जब राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में पांच महिला जनप्रतिनिधि ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी देंगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी। राज्य के पांच जिला मुख्यालयों में जिन महिला जनप्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाया गया हैं, उनमें-श्रीमती अंबिका सिंहदेव-कोरिया, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह-बिलासपुर, श्रीमती कृष्णा बघेल जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली, श्रीमती अनिला भेडिय़ा-बालोद, डा. लक्ष्मी धु्रव-धमतरी में ध्वजारोहण करेंगी। जिला मुख्यालयों में मुख्य अतिथि और ध्वजारोहण का अवसर मिलने को लेकर जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल जनप्रतिनिधियों का नहीं बल्कि समस्त महिला वर्ग का सम्मान है। ज्ञात हो कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंशानुरूप महिला वर्ग को प्रोत्साहित करने और उन्हें समानता का दर्जा देने की दिशा में इस बार टिकट वितरण में भी उन्हें मौका दिया था। जिन महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था, इनमें से अधिकांश ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम बुलंद करते हुए भाजपा के दिग्गजों को पराजय का स्वाद चखा दिया। महिला उम्मीदवारों ने अधिकांश सीटों पर जीत का परचम बुलंद कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। 

गोंडवाना महोत्सव के अंतिम दिन ग्राहकों ने की जमकर खरीददारी
Posted Date : 16-Jan-2019 9:38:41 am

गोंडवाना महोत्सव के अंतिम दिन ग्राहकों ने की जमकर खरीददारी

रायपुर, 16 जनवरी । बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में लोक परंपरा एवं सुगम संगीत एवं नृत्य के मध्य मंगलवार को लोगों ने अंतिम दिन जमकर खरीददारी की। ज्ञातव्य है कि बाहर से आने वाले व्यापारियों को इस बार रायपुरियन्स की ओर से जमकर खरीददारी कर मेले को सफल बनाया गया। आयोजकों के अनुसार इस बार मेले में शुरु से लेकर अंतिम दिन तक प्रतिदिन लोगों ने मेला स्थल पहुंचकर न केवल खरीददारी की वरन बड़ी संख्या में आर्डर देकर चद्दर, गलीचा, कपड़े आदि की खरीददारी की। महिलाओं एवं युवतियों ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी की जमकर खरीददारी की। बच्चों के मनोरंजन के लिए बिजली झूला विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं आचार, मुरब्बा, नमकीन, जड़ी बुटियां एवं युवतियों से संबंधित स्टालों में बिकने आई कुर्ता सलवार, लैंगिज, ब्लोवर एवं रेडिमेड टी-शर्ट के साथ ही घरेलू उपयोग की वस्तुएं एवं बच्चों के खिलौने तथा रसोई में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की भी महिलाओं ने जमकर खरीदी की। इसके साथ ही बिजली के सामानों में गिजर, कुलर  आदि की खरीदी भी की गई। कुल मिलाकर गोंडवाना महोत्सव को रहवासियों की ओर से उत्साह पूर्वक खरीदी कर जमकर प्रतिसाद दिया गया। 

जगदलपुर से भी पारदर्शी कांच से निर्मित विक्टाडोम ट्रेन से अरकू यात्रा की तैयारी
Posted Date : 16-Jan-2019 9:37:32 am

जगदलपुर से भी पारदर्शी कांच से निर्मित विक्टाडोम ट्रेन से अरकू यात्रा की तैयारी

० पर्यटन को बढ़ावा देनेे रेलवे बना रहा योजना 
जगदलपुर, 16 जनवरी। स्थानीय केके रेल लाईन में रेलवे जगदलपुर से आंध्र प्रदेश के अरकू तक पारदर्शी कांच से निर्मित विक्टाडोम चलाने की योजना बना रहा है, ताकि पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिल सके। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने देश के सभी रेल मंडलों से विक्टाडोम कोच की मांग की जानकारी देने कहा है। इसी सिलसिले में वाल्टेयर रेलमंडल में चार विक्टाडोम कोच की मांग करने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजने की तैयारी कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि बैलाडीला की लौह पहाडिय़ों से होकर कोत्तावालसा तक केके रेललाईन के क्षेत्र में अच्छे और मनमोहक प्राकृतिक दृश्यावलियों का आनंद पर्यटकों को प्राप्त होता है और आंध्र प्रदेश के अरकू का क्षेत्र यहांं का प्रसिद्ध पर्वतिय पर्यटन स्थल है। इस मार्ग पर पर्यटकों के लिए यहीं से विक्टाडोम कोच की सुविधा अरकू जाने तक प्राप्त होती है तो निश्चित रूप से पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी इसका आनंद उठा सकेंगे। 
इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वाल्टेयर रेलमंडल ने जानकारी दी कि रेलमंत्रालय ने विक्टाडोम कोच के संबंध में आवश्यकता की जानकारी बुलाई है, रेलमंडल से चार विक्टाडोम की मांग करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वर्तमान में देश का पहला और इकलौता विक्टाडोम कोच विशाखापटनम से अरकू के बीच चल रहा है। 

उद्यानिकी फसलों के प्रमाणीकरण के लिए नियम बनायें: चौबे
Posted Date : 16-Jan-2019 9:34:17 am

उद्यानिकी फसलों के प्रमाणीकरण के लिए नियम बनायें: चौबे

रायपुर, 16 जनवरी । कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कृषि विभाग के संचालक एस.के. केरकेट्टा और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एस.के. पाटिल से विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध से चर्चा की। कृषि मंत्री ने प्रदेश में अनाज, धान, दलहन-तिलहन प्रमाणीकरण की तरह उद्यानिकी फसलों के लिए भी नीति-नियम बनाने के निदेश दिए। इस मौके पर कुलपति पाटिल ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 17जनवरी से आयोजित होने वाले हार्टिकल्चर कांग्रेस के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।