छत्तीसगढ़

राजा चक्रधर के नाम पर हो नवीन सांस्कृतिक भवन का नामकरण
Posted Date : 07-Feb-2019 9:53:54 am

राजा चक्रधर के नाम पर हो नवीन सांस्कृतिक भवन का नामकरण

आडिटोरियम के नामकरण मे राजनीति से नाराज कलाकार 
रायगढ़, 6 फरवरी 2019/ शहर मे मिनी स्टेडियम के समीप पंजरी प्लांट मे  बने नवीन सांस्कृतिक भवन के नामकरण को लेकर चल रही राजनीति पर जिले के कलाकारों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।साथ ही नगर को कलाधानी की पहचान दिलाने वाले कला मर्मज्ञ राजा चक्रधर सिंह के नाम पर नवीन आडिटोरियम का नाम रखने की मांग दोहराई है। 
गौरतलब है कि वर्ष 2013.14 मे शुरु हुये नवीन आडिटोरियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद बीते माह ही सांस्कृतिक भवन नगर निगम को हस्तांतरित हुआ है किंतु इस नवीन सांस्कृतिक भवन के नामकरण को लेकर वर्षों पहले से सियासी दलों से लेकर नगर की कला इकाइयों के द्वारा सुझाव और प्रस्ताव देने का सिलसिला शुरु हो गया था। अब जब भवन तैयार हो गया है तब भाजपा के राजनेता इस नवीन सांस्कृतिक भवन का नामकरण भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की मांग उठा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता इसका नामकरण स्वण्  नंदकुमार पटेल के नाम पर करने की मांग कर रहे हैं।राजनैतिक दलों से अलगएशहर के कलाकारों के द्वारा आडिटोरियम का नामकरण राजा चक्रधर सिंह के नाम पर करने की मांग की गई है।  इस मामले मे चक्रधर कला व संगीत महाविद्यालय तथा ललित कला अकादमी से जुडे सदस्यों का कहना है कि आडिटोरियम निर्माण के समय से ही इसका नामकरण राजा चक्रधर सिंह के नाम पर प्रस्तावित है।नगर के कलाकारों का तर्क है कि चूंकि राजा चक्रधर सिंह के द्वारा शहर को कला व नृत्य. संगीत की विधा मे न केवल राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर ख्याति दिलाने की  शुरुआत की गई  जिसकी उपलब्धि दस दिवसीय चक्रधर महोत्सव के तौर पर सबके सामने हैं।नगर के ख्यातिलब्ध कलागुरु वेदमणि सिंह ठाकुर बताते हैं कि इतिहास में कोई भी आदिवासी राजा आज पर्यन्त नही हुआ जो संगीत कला में विद्वान या पोषक रहा हो।ऐतिहासिक गणेश मेला व चक्रधर समारोह में महाराज चक्रधर की स्मृति को चिरस्थाई करने की शुरुआत हुई थी और चक्रधर ललित कला केंद्र की तो शुरू से सांस्कृतिक भवन का प्रस्ताव रहा है।कला गुरु ने बताया कि चक्रधर समारोह का मंच देश . विदेश के कलाकारों के बीच अपनी सांस्कृतिक लोक छटा को लेकर प्रसिद्ध है।इतना ही नहींए देश विदेश का बड़ा से बड़ा सांस्कृतिक कलाकार चक्रधर समारोह के मंच के बिना स्वयं को अपूर्ण समझता है। ऐसे मे जिले की सबसे विराट सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत करने वाले राजा चक्रधर सिंह की चार दशक पुरानी विरासत को चिरस्थाई बनाये रखने के लिये नवीन सांस्कृतिक भवन का नाम महाराज चक्रधर सिंह के नाम पर करने की मांग की गई है। साथ ही राजनेताओं के नाम पर सांस्कृतिक भवन का नामकरण करने की होड़ मे लगे राजनैतिक दलों को शहर के कलाकारों ने यह समझाने का प्रयास करते हुये ललित कला केन्द्र से रखे प्रस्ताव का समर्थन करने का अनुरोध किया है।चक्रधर समारोह के शिल्पी कलागुरु वेदमणि ठाकुरएसंगीत विशारद जगदीश मेहरएवरिष्ठ साहित्यकार पंण्शिवकुमार पांडेयएगणेश कछवाहा सहित अंचल के नामचीन कलाकारों ने सांस्कृतिक भवन नामकरण के मामले में राजनैतिक पार्टियों की दखल को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सांस्कृतिक भवनों के नाम सदैव कलाकारों के नाम पर रखने की परंपरा रही है जबकि राजनेताओं और शहीदों के नाम पर सडकेंए स्टेडियम व पुल . पुलियों का नामकरण करना श्रेयस्कर होता है।नवीन सांस्कृतिक भवन का नाम महाराजा चक्रधर सिंह के नाम पर होए इसमें शहर जिले के भी सभी समुदाय वर्ग अवश्य सहमत होंगे।

 
राहुल गांधी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, सीएम ने किया आत्मीय स्वागत
Posted Date : 06-Feb-2019 7:15:01 pm

राहुल गांधी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, सीएम ने किया आत्मीय स्वागत

रायपुर 6 फरवरी । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज  सवेरे 10.40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया।  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ओडिसा के कालाहांडी जिले के भवानीपटनम के लिए रवाना हुए।

राहुल गांधी का विधायक रेख चंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, विधायक सर्व  मोहन मरकाम, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल,विक्रम मंडावी,पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी,राजीव शर्मा,श्रीमती फूलोदेवी नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, डी एम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक  डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मालिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शामिल हुये रामदेव बिरसो जतरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में
Posted Date : 06-Feb-2019 7:13:15 pm

मुख्यमंत्री शामिल हुये रामदेव बिरसो जतरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में

रायपुर, 06 फ रवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घाघरा में आयोजित रामदेव बिरसो जतरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय रामदेव भगत के सामाजिक कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव भगत ने हमेशा आदिवासियों और समाज के कमजोर तबके के लोगों की बेहतरी के लिए काम किया। उनके कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आने वाले समय में जशपुर क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव भगत की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में आने का उन्हें सौभाग्य मिला है। क्षेत्र के विधायक विनय भगत ने मुख्यमंत्री का क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 मैनपाट महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
Posted Date : 06-Feb-2019 7:12:29 pm

मैनपाट महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

रायपुर, 06 फ रवरी । सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित दो दिवसीय ‘मैनपाट महोत्सव-2019‘ के पहले दिन देश के प्रख्यात कलाकारों एवं स्थानीय कलाकार जिसमें बालीवुड गायक मोहित चौहान, ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णाराउत, कोलकत्ता डांस ग्रुप, बनारस बैण्ड ट्रूप ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की। इसी तरह नासिर खान द्वारा लाईट म्युजिक में गजल की प्रस्तुति और छत्तीसगढ़ी गायक सुनील मानिकपुरी की मनमोहक छत्तीसगढ़ी गीत तथा विद्यार्थियों के आकर्षक प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

सायकल रेस का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण के साथ शरीर को स्वस्थ रखने में सायकल चालन एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस उददेश्य से मैनपाट महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय सायकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सायकल रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी सायकल चलाया।

सायकल रेस प्रतियोगिता में सीनियर महिला वर्ग में जशपुर की ऐलिजाबेथ को प्रथम पुरस्कार के रूप में 12 हजार 500 रूपए, जशपुर की सरस्वती चौहान को द्वितीय पुरस्कार के रूप में छह हजार 250 रूपए, कोरबा की अनुसुईया को तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए, इसी प्रकार सीनियर पुरूष वर्ग में सूरजपुर के शिवबच्चन नेताम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 12 हजार 500 रूपए, सूरजपुर के राहुल कुमार सिंह को द्वितीय पुरस्कार के रूप में छह हजार 250 रूपए, सरगुजा के अशोक खलखो को तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए प्रदान किया गया। जूनियर बालिका वर्ग में कोरबा की कुमारी अंचला सिंह कंवर को प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार 500 रूपए, कोरबा की कुमारी नेहा जायसवाल को द्वितीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए, कोरबा की कुमारी मोनीया कंवर को तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार 750 रूपए, जूनियर बालक वर्ग में सरगुजा के उमा शंकर को प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार 500 रूपए, सरगुजा के ओबेश अहमद को द्वितीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपए, सूरजपुर के जोन भियानी लकड़ा को तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार 750 रूपए प्रदान किया गया। 

 2500 रुपए क्विंटल में किसानों का धान खरीदने वाला छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य - बघेल
Posted Date : 06-Feb-2019 7:06:34 pm

2500 रुपए क्विंटल में किसानों का धान खरीदने वाला छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य - बघेल

0-जशपुर जिले को 42 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर, 06 फ रवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी के खेल मैदान में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन एवं नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबों, किसानों और मजदूरों सहित समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जो अपने किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीद रहा है। राज्य के 16 लाख से अधिक किसानों की 6100 करोड़ रुपए की कृषि ऋण माफी की गई है। यह वायदा हमने पूरा किया है। आने वाले दिनों में सरकार अपने हर वायदे को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले और कुनकुरी क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी तरह की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने जशपुर और कुनकुरी क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और उन्नत खेती-किसानी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 42 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने नीलक्रान्ति योजना के तहत् 10 मत्स्य विक्रेताओं को अनुदान सहायता पर मोटरसायकिल की चाबी एवं आईस बॉक्स भेंट करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले एवं कुनकुरी क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग कृषि महाविद्यालय की भी आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने कृषकों से कृषि ऋण माफी के बारे में पूछा। उन्होनें सहकारी एवं ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को ऋण माफी की राशि की सूची तथा किसानों के नाम की सूची बैंक के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों की भी सरकार समीक्षा कर रही है। उन्होंने गांव, ग्रामीण और किसानों की समृद्धि के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता का आहवान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनता की सरकार है। जनहित के काम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री बघेल खुद किसान हैं और किसानों का दुख दर्द समझते है। कृषि ऋण माफी और 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदने का फैसला सरकार बनते ही उन्होंने लेकर यह बता दिया कि  किसानों के हितों की रक्षा में किसी भी तरह का विलंब नहीं होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, विधायक पत्थलगांव रामपुकार सिंह, कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज, जशपुर नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सरजियस मिंज ने भी सम्बोधित किया।

नगरनार स्टील प्लांट की जरूरत के मुताबिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए -  मनोज पिंगुआ
Posted Date : 06-Feb-2019 7:05:56 pm

नगरनार स्टील प्लांट की जरूरत के मुताबिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए - मनोज पिंगुआ

० आकांक्षी जिले के विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा

रायपुर, 06 फरवरी ।  भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिले के अन्तर्गत बस्तर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी  मनोज पिंगुआ ने आज बस्तर जिला कार्यालय में आकांक्षी जिले के विभिन्न बिन्दुओं में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कौशल उन्नयन के विभिन्न मापदण्डों की समीक्षा के दौरान कहा कि बस्तर जिले में नगरनागर स्टील प्लांट जल्द शुरू होने वाला है। इसके साथ ही यहां अनेक सहायक उद्योगों की स्थापना भी होगी, जिसमें कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता होगी। इसलिए इन उद्योगों की जरूरत के मुताबिक स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए। बैठक में बस्तर संभाग के कमिश्नर धनंजय देवांगन भी उपस्थित थे। 

पिंगुआ ने स्वास्थ्य एवं पोषण के साथ आंगनबाड़ी में मिल रही सुविधाओं की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि बस्तर जिले में 31 उपस्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जा चुका है। पिंगुआ ने शिक्षा के स्तर की समीक्षा के दौरान ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान करने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूलों में टायलेट, पीने का साफ पानी,फसल बीमा योजना, सिंचाई, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि के विभिन्न बिन्दुओं में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।