छत्तीसगढ़

नागरिकों को मूलभूत सुविधा और सहुलियतें दिलाने में नगरीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. शिव डहरिया
Posted Date : 07-Feb-2019 10:16:56 am

नागरिकों को मूलभूत सुविधा और सहुलियतें दिलाने में नगरीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. शिव डहरिया

0-सम्मान समारोह में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री
रायपुर, 07 फ रवरी । नगरीय प्रशासन एवं विकास और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही नगरीय क्षेत्रों से जुड़ी विभिन्न सहुलियतें प्रदान करने में नगरीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका है। डहरिया ने नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मौसम की कठिनाईयों की परवाह नहीं करते हुए इन संस्थाओं के कर्मचारी जनता की सेवा में लगे रहते हैं। डॉ. डहरिया आज सुभाष स्टेडियम परिसर में आयोजित नगर पालिक निगम अधिकारी-कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
डॉ. डहरिया ने कहा कि निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण हमारी जिम्मेदारी है। निगम को मजबूत बनाएंगे तो निश्चित ही कर्मचारी भी मजबूत होगा। उन्होंने संघ के सभी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों की मांग पर ‘निष्ठा एप्प’ व्यवस्था को सरलीकरण करने पर सहमती जताई। डॉ. डहरिया ने बताया कि राज्य सरकार निकाय के कर्मचारियों के 6वें और 7वें वेतनमान के एरियस भुगतान के लिए भी पहल शुरू कर दी है। 
सम्मान समारोह में रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि वर्तमान में नगरीय प्रशासन विभाग में अच्छा वातावरण बना है। विसंगति का जो वातावरण था, उन्हें जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जनहित की सेवा में सुबह से शाम तक कार्य करने वाले कर्मचारियों का भविष्य भी जल्द सुनहरा होगा। रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस मौके पर पार्षदगण, संघ के अध्यक्ष सहित प्रदेशभर के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिलाने हम सब मिलकर प्रयास करेंगे -  भूपेश बघेल
Posted Date : 07-Feb-2019 10:13:29 am

छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिलाने हम सब मिलकर प्रयास करेंगे - भूपेश बघेल

0-मुख्यमंत्री ने पद्म स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के परिजनों से की मुलाकात
रायपुर, 07 फ रवरी । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर में पद्म अलंकरण से सम्मानित स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर  श्यामलाल चतुर्वेदी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि  चतुर्वेदी के सपनों को पूरा करने के लिए तथा छत्तीसगढ़ी को राज भाषा का दर्जा दिलाने और आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि  चतुर्वेदी ने जीवन भर छत्तीसगढ़ी भाषा और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है। छत्तीसगढ़ी मीठी भाषा है और स्व.  चतुर्वेदी जी पुराने से पुराने छत्तीसगढ़ी शब्दों को पिरोकर इस गुरतुर भाषा का प्रयोग करते थे।  बघेल ने स्व.  चतुर्वेदी जी निवास की कॉलोनी चितले के प्रवेश द्वार का नामकरण  चतुर्वेदी के नाम पर करने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर तखतपुर विधायक  रश्मि सिंह, स्व.  चतुर्वेदी के पुत्र  शशिकांत चतुर्वेदी और  सूर्यकांत चतुर्वेदी तथा अन्य परिजन उपस्थित थे।   

सोशल मीडिया की शक्ति से हम और मजबूत होंगे : साय
Posted Date : 07-Feb-2019 10:12:46 am

सोशल मीडिया की शक्ति से हम और मजबूत होंगे : साय

० प्रधानमंत्री ने हमें डिजिटल समाज दिया है: पंकज शुक्ला
रायपुर, 7 फरवरी ।  भारतीय जनता पार्टी  के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आईटी सेल के प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम पार्टी के विचारधारा और केन्द्र सरकार की योजना को जितना आम लोगों तक लें जाएंगे उतना ही हम और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि हम सूचना क्रांति के उस दौर में जी रहे जिस दौर में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण शक्ति के तौर पर हम सबके जीवन का हिस्सा है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सोशल मीडिया कार्यप्रणाली से गंभीरता से जुडऩा होगा। 
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आईटी सेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम सबको डिजिटल क्रांति से जोड़ा है जिससे हमारी सूचनाओं को लेकर शक्ति बढ़ी है। इस माध्यम का प्रयोग करके हम पार्टी को और मजबूत कर सकते हैं। 
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम जिस युग में जी रहे है उसे डिजिटल डेमोक्रेसी का नाम दिया जा सकता है। ऐसे में आईटी सेल के हर कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना का संवहक बन गया है। 
आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दीपक म्हस्के ने कहा प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ता पर आईटी सेल को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन कार्यकर्ता जिले से लेकर मंडल स्तर व शक्ति केन्द्रों तक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सूचना के समग्र युग में हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि सार्थक सूचनाएं समाज तक कैसे पहुंचाया जाए। 
इस मौके पर सुनील पिल्लै, देवदत्त आर्य साहू, राजेश साहू, रवि मिश्रा, सौरभ कोत्तु, अभिजीत पांडेय, पूनम शर्मा, संदीप पाठक, संदीप उपारकर, सहित आईटी सेल के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे। 

मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 10 के शव बरामद
Posted Date : 07-Feb-2019 10:06:42 am

मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 10 के शव बरामद

० मौके से 11 बंदूकों समेत विस्फ ोटकों का जखीरा बरामद 
बीजापुर, 07 फ रवरी । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में 15 वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनमें से 10 के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने का दावा किया है। मौके से 11 बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सली आईईडी का जखीरा बरामद किया गया है। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि भैरमगढ़ थाने से संयुक्त पुलिस बल ग्राम ताकीलोड की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बोडग़ा के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से 10 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 5-6 नक्सली और मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, जिनके शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
श्री सिंहा ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 11 बंदूकें एवं आईईडी के जखीरे के साथ  बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पि_ïू, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ ने किया महिला स्वच्छता पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
Posted Date : 07-Feb-2019 9:58:58 am

जिला पंचायत सीईओ ने किया महिला स्वच्छता पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

रायगढ़, 6 फरवरी 2019/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित महिला स्वच्छता (महवारी प्रबंधन)विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। आम तौर पर अस्वच्छता के कारण महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों का सामना करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं को नेपकिन का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन क्लस्टर में मिरीगुड़ा में महिला स्व-सहायता समूह को नेपकिन बनाने की टे्रनिंग दी जाएगी और दूसरे ग्राम पंचायतों में भी यह नेपकिन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी पंचायतें महिलाओं के स्वच्छता के संबंध में जागरूकता लाएंगी उन्हें नेपकिन बनाने वाली मशीनें दी जाएंगी। इस अवसर पर कन्सलटेंट मधुरिमा मसीह एवं डॉक्टर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन उपस्थित थी।  
निरंतर धैर्य और अभ्यास से सफलता निश्चित-उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल
Posted Date : 07-Feb-2019 9:57:38 am

निरंतर धैर्य और अभ्यास से सफलता निश्चित-उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल

पीएससी में चयनित रायगढ़ जिले के युवाओं को किया गया सम्मानित  
रायगढ़, 6 फरवरी 2019/ जिला प्रशासन के द्वारा आज पालीटेक्निक ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में रायगढ़ जिले के चयनित प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी चयनित प्रतिभावान युवाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इनमें पोषक चौधरी डिप्टी कलेक्टर, श्यामा पटेल डिप्टी कलेक्टर, रूपेन्द्र पटेल डिप्टी कलेक्टर, राहुल रजक डिप्टी कलेक्टर, अमित देवांगन डीएसपी, ज्योत्सना चौधरी डीएसपी, कु.अमिता साहू सहायक परियोजना अधिकारी, शशिभूषण पटेल उद्योग प्रबंधक, रिद्धी साहू एकाउंट आफिसर, गरिमा सारथी अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, भीष्म कुमार नायब तहसीलदार शामिल थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, ताकि युवा निरंतर आगे बढ़कर अपने सपने साकार कर सकें। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे तेजस एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को तेजस के माध्यम से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करवायी जा रही है ताकि उनको नई दिशा मिले।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि रायगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है यहां के युवा बड़ी संख्या में सीजी पीएससी परीक्षा 2017 में सफलता अर्जित किए है, इन युवाओं ने जिले का नाम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सफलता एवं असफलता दोनों मिलती है लेकिन असफलता से हमें घबराना नहीं है बल्कि निरंतर धैर्य और अभ्यास करके अपने लक्ष्य तक पहुंचना है। 
रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़े सफलता निश्चित ही आपको मिलेगी। उन्होंने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले के लिए यह खुशी की बात है कि युवाओं को युवा मंत्री एवं कलेक्टर का मार्गदर्शन निरंतर मिलता रहेगा। 
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि तेजस एकेडमी के मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है। साथ ही रायगढ़ जिले में चयनित युवाओं के लिए सम्मान समारोह परम्परा की अच्छी शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि जिले का नाम रोशन करने वाले चयनित प्रतिभागियों को सम्मान करने का अवसर मिला है, ताकि युवा प्रोत्साहित होकर अपना मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने चयनित युवाओं को यूपीएससी तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके लिए कलेक्टर ने निरंतर मार्गदर्शन देते रहनेे की बात कही। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच के ही युवा आज धैर्य और परिश्रम से इस मुकाम तक पहुंचे है। इन युवाओं न ही दिल्ली में कोई तालिम ली है, बल्कि अपने राज्य में ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके सफलता अर्जित की है। उन्होंने युवाओं को कहा कि मेहनत का कोई शार्टकर्ट नहीं होता, सफलता के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है। 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित तेजस एकेडमी में लगभग 600 युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा रही है। इस अवसर पर स्नेहलता शर्मा, दिलीप पाण्डेय, तेजस के शिक्षक मनोज पटेल, गितेश अग्रवाल, राकेश गिरी, अबरार हुसैन एवं बड़ी संख्या में युवा विद्यार्थी उपस्थित थे। मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री भुवनेश्वर पटेल ने किया।