छत्तीसगढ़

टेंडर निरस्त किए जाने के मुद्दे पर सदन में विपक्ष का हंगामा
Posted Date : 11-Feb-2019 12:42:53 pm

टेंडर निरस्त किए जाने के मुद्दे पर सदन में विपक्ष का हंगामा

0-सत्तापक्ष के जवाब से नाराज विपक्ष ने किया वाकआउट
रायपुर, 11 फरवरी । विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के आज दूसरे दिन प्रश्रकाल में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार देखने को मिला। सत्तापक्ष के जवाबों से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। 
विधानसभा में आज प्रश्नकाल शुरू होते हुए पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व जितने कार्य स्वीकृत हुआ था, आदेश के बाद जो काम रूका हुआ है, ऐसे कितने विभाग के काम रूके हुए हैं, ये सभी काम कब तक पूरा होगा? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जबवा देते हुए सदन में बताया कि चुनाव के चलते आदेश दिया गया है। नई सरकार की अलग प्राथमिकता है। 203 काम की स्वीकृति दी गई है। निरीक्षण किया जा रहा है, इसके बाद आदेश जारी किया जाएगा, जो काम रूके हुए हैं, उनका परीक्षण किया जाएगा। डा. रमन सिंह ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्रों के कामों को प्राथमिकता देना चाहिए। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने प्रश्र करते हुए कहा कि टेंडर निरस्त होने के चलते विकाकस के काम रोके गए हैं। जहां सरकार का पैसा भी नहीं लगा है। रूटीन के काम को भी रोका गया है। इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने इसका जोरदार विरोध करते हुए कहा कि टेंडर में जमकर घोटाला किया गया है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि स्काई वॉक जैसे कई योजनाएं हैं, जिसकी समीक्षा की जाएगी। राज्य के बजट से टेंडर किया गया है केवल वही रोका गया है, प्रस्ताव के साथ स्वीकृति दी जाएगी। विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि जो टेंडर हुए थे, इसके पैसे वापस करना पड़ रहा है, इस वजह से विपक्ष परेशान है। अजय चंद्राकर के विभाग और विधानसभा में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता था, श्री भगत के इस बात पर विपक्ष सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सदन में हंगामा होते देख आसंदी ने कहा कि प्रश्नकाल में जो हंगामा करेगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस तरह से सत्ता पक्ष के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है, इसे सदन में मान्य नहीं किया जा सकता। सदन में बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद ने सवाल उठाया कि ग्राम पंचायतों में पेयजल की संकट है, इस पर मंत्री रूद्र कुमार गुरू ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पानी की कोई समस्या नहीं है, पेयजल संकट जैसी कोई बात नहीं है। 

छग पुलिस विभाग ने 3 साल में किराये के हेलीकाप्टर पर 48 करोड़ फूंक दिए
Posted Date : 11-Feb-2019 12:41:45 pm

छग पुलिस विभाग ने 3 साल में किराये के हेलीकाप्टर पर 48 करोड़ फूंक दिए

0-मुख्यमंत्री ने माना फिजूलखर्च हुए
रायपुर, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को पिछले तीन वर्षों पर छग पुलिस विभाग द्वारा किराये के हेलीकाप्टर पर किए गए खर्च का मुद्दा उठा। 
प्रश्रकाल में आज सत्ता पक्ष के कांग्रेस विधायक अरूण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहा कि वर्ष 2016 से लेकर 2018 की अवधि में कितने हेलीकाप्टर किराए पर लेने के लिए कब-कब टेण्डर जारी किए गए तथा किन कंपनियों ने टेण्डर में भाग लिया और उनमें से कितने कंपनियो को टेण्डर दिए गए । इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य पुलिस विभाग के शासकीय उपयोग हेतु एक डबल इंजन हेलीकाप्टर किराये से लेने हेतु पहली बार टेण्डर नोटिस 23 जनवरी 2016 को जारी किया गया जो असफल रहा। 13 जुलाई 2016 को पुन: जारी किया गया जो सफल रहा। राज्य शासन के शासकीय उपयोग हेतु 01 डबल इंजन हेलीकाप्टर किराये से लेने टेण्डर 9-616 को जारी किया गया। वर्ष 2017 एवं 2018 में कोई टेण्डर जारी नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि टेण्डर में भाग लेने वाली कंपनियों में ढिल्लन एवियेशन को छोडक़र अन्य सभी कंपनियों को शर्ते पूरी न करने की वजह से उनके टेण्डर निरस्त कर दिए गए थे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ढिल्लन एवियेशन को 29 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। इस पर कांग्रेस के मोहन मरकाम ने कहा कि इतने पैसे में नए हेलीकाप्टर खरीदे जा सकते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग ने किराये के हेलीकाप्टर पर 48 करोड़ रूपए खर्च कर डाले है। उन्होंने से इसे फिजूलखर्च मानते हुए कहा कि इस पर हम विचार करेंगे।

 रेलवे सहित कई शासकीय विभागों पर 3676.66 करोड़ रूपये की विद्युत देयक राशि लंबित
Posted Date : 11-Feb-2019 12:39:59 pm

रेलवे सहित कई शासकीय विभागों पर 3676.66 करोड़ रूपये की विद्युत देयक राशि लंबित

0-विद्युत देयकों की बकाया राशि वाले सभी विभागों को भुगतान हेतु नोटिस जारी-मुख्यमंत्री
रायपुर, 11 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षीविधायक धर्मजीत सिंह द्वारा विधानसभा में लिखित प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया है कि रेलवे सहित अन्य शासकीय विभागों पर विद्युत देयक के रूप में 31 दिसंबर 2018 की स्थिति तक 3676.66 करोड़ रूपये की राशि वसूली लंबित है। विद्युत देयकों के लंबित प्रकरणों में रेलवे एवं सीएसपीडीसीएल ने आपसी सहमति से ट्रेक्शन बिन्दुओं पर विद्युत देयक से संबंधित विवाद के निपटारे पर आपूर्ति से संबंधित अनुबंध के प्रावधानों के अनुपालन में विवाद के समाधान हेतु तीन सदस्यीय आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल  गठित किया गया है, जिस पर आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल  की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 
मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में यह भी बताया है कि अन्य शासकीय विभागो के कनेक्शनों के विद्युत देयकों की बकाया राशि की वसूली हेतु संबंधित कार्यालय द्वारा पत्राचार-नोटिस जारी किये जाते है एवं विद्युत देयकों के भुगतान हेतु व्यक्तिगत संपर्क भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्युत देयकों की बकाया राशि वाले सभी विभागों को भुगतान हेतु नोटिस जारी कर दी गई है। 

किसी समाज की एकता ही उसकी बड़ी ताकत है-बृजमोहन
Posted Date : 11-Feb-2019 12:38:20 pm

किसी समाज की एकता ही उसकी बड़ी ताकत है-बृजमोहन

0 ऋषि मार्कण्डेय जयंती के अवसर पर पद्मशाली समाज द्वारा आयोजित समारोह को रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया संबोधित
रायपुर, 11 फरवरी । रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज रायपुर क्षेत्र
पद्मशाली समाज समाज द्वारा आयोजित ऋषि मार्कण्डेय जयंती उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत होती है। जिसके दम पर वे अपने समाज को आगे लेकर जाते हैं। पद्मशाली समाज भी अब एकजुटता के साथ तरक्की के सफर में बढ़ता चला जा रहा है। यह आयोजन भगवान दत्तात्रेय मंदिर परिसर ब्रम्हपुरी में सम्पन्न हुआ।
बृजमोहन ने कहा कि भगवान शिव के उपासक मार्कंडेय ऋषि को आराध्य मानने वाले पद्मशाली
समाज बड़ी गौरव गाथा है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है समाज के कमजोर तबके का हाथ थाम कर उन्हें साथ ले जाने की। किसी कारणवश समाज का कोई परिवार आर्थिक रूप से पिछड़ गया है उन्हें हर संभव सहयोग करते हुए मुख्यधारा में जुडऩे का प्रयास होना चाहिए। उस कमजोर परिवार की बेटी का ब्याह, बच्चे की शिक्षा और इलाज में सहयोग के लिए समाज को सदैव तत्पर रहना चाहिए । यह परंपरा समाज को एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने के लिए मददगार साबित होगा। ऐसा करने से प्रत्येक व्यक्ति अपने समाज के प्रति और ज्यादा गौरव का बोध कर सकेगा।
इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक भवन के लिए 5 लाख रुपये विधायक निधि से देने अपनी स्वीकृति प्रदान की।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में सामाजिक भवनों की उपयोगिता बहुत है। लोगों के छोटे बड़े परिवारिक समारोह तो होते ही हैं। बच्चों की कोचिंग, युवाओं, महिलाओं को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्य भी सामाजिक भवनों में दिया जा सकता है। इस अवसर पर समाज ने अग्रवाल को साल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में पद्मशाली समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुधीर बदुन,रायपुर अध्यक्ष गोपाल परसवार,दत्तात्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल,आकाश गंतुक,मधुकर बल्लेवार,दीपक वि_लवार,शशि बल्लेवार आदि उपस्थित थे।

पुलिस अकादमी की पहल : संवेदनशीलता का मर्म समझाने मानवीय संवेदनाओं पर हुआ मंचन
Posted Date : 11-Feb-2019 12:36:41 pm

पुलिस अकादमी की पहल : संवेदनशीलता का मर्म समझाने मानवीय संवेदनाओं पर हुआ मंचन

रायपुर, 11 फरवरी । छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी के प्रशासनिक भवन के सभागार में कल प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को नाट्य और अभिनय विधा के माध्यम से संवेदनशीलता का मर्म समझाने के लिए अभिनव रायपुर संस्था द्वारा मानवीय संवेदनाओं से जुड़े कविताओं के दृश्य पाठ का मंचन किया गया। 
योग मिश्रा द्वारा निर्देशित इस एकल दृश्य पाठ में बहु चर्चित कविताओं के माध्यम से संजीव मुखर्जी ने अपने सशक्त अभिनय से प्रशिक्षु अधिकारियों को द्रवित कर दिया। दृश्य पाठ के माध्यम से बताया गया कि कैसे एक पुलिस के व्यक्ति को अपने सख्त ड्यूटी के दौरान अपने जीवन में दया, करूणा, प्रेम, आनंद और संवेदनशीलता के भाव को बनाए रखना चाहिए। 
इस अवसर पर अकादमी के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुसंगीता पीटर्स, उप पुलिस अधीक्षक आर.एस. द्विवेदी, कम्पनी कमांडर हरीश तिवारी, नाट्य अभिनय से जुड़े कलाकार और प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 

अदानी फाउंडेशन के स्वच्छता अभियान छत्तीसगढ़ को 6.8 लाख विद्यार्थियों का समर्थन मिला
Posted Date : 11-Feb-2019 12:35:41 pm

अदानी फाउंडेशन के स्वच्छता अभियान छत्तीसगढ़ को 6.8 लाख विद्यार्थियों का समर्थन मिला

0 बिलासपुर जिले के 1700 से अधिक स्कूअलों ने स्वच्छता अभियान स्वमच्छा्ग्रह के लिये अदानी फाउंडेशन के साथ मिलाया हाथ 
0 छह लाख से अधिक विद्यार्थियों ने स्वच्छता की संस्कृवति विकसित करने का संकल्प किया

रायपुर, 11 फरवरी । अदानी फाउंडेशन की प्रमुख स्व्च्छरता पहल स्वंच्छाोग्रह, एक सामुदायिक संलग्न ता अभियान है। इसने छत्तीचसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपने साफ-सफाई अभियान के लिये अधिकतम भागीदारी के लिये  स्टाभर बुक ऑफ रिकॉड्र्स में अपना नाम दर्ज कराया है। 
शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी 2019 को महात्माक गांधी की याद में, अदानी फाउंडेशन ने देश को स्वदच्छर करने हेतु एकसाथ मिलकर काम और सहयोग करने के लिये विद्यार्थियों को प्रोत्सादहित करने के लिये राज्य? की सबसे बड़ी सामुदायिक पहल की घोषणा की है। बिलासपुर जिले के 1728 स्कूहलों के 6,80,608 से अधिक विद्यार्थियों ने स्व च्छकता की संस्कृकति विकसित करने और देश को साफ रखने के लिये एकसाथ काम करने का संकल्पर लिया। 
सुशिलिन अदानी, ट्रस्टीह, अदानी फाउंडेशन ने कहा, ‘’साफ-सफाई की संस्कृकति निर्मित करने के हमारे मिशन की मशाल स्कूीली बच्चोंस के हाथों में है। स्वाच्छायग्रह एक आंदोलन है, जो समाज में सफाई और हाइजीन की दिशा में लोगों के व्यिवहार को बदलने पर फोकस करता है। मुझे बेहद खुशी है कि अदानी फाउंडेशन की इस देश-व्या पी पहल को इंडिया स्टाोर बुक ऑफ रिकॉड्र्स द्वारा सम्मािनित किया गया है।’’
स्वाच्छापग्रह – स्व च्छरता का सत्यामग्रह, एक व्यहवहार बदलने वाला शैक्षणिक प्रोग्राम है। यह अदानी फाउंडेशन की एक पहल है। स्व्च्छााग्रह की प्रेरणा आजादी के आंदोलन के दौरान महात्माय गांधी के नेतृत्वै वाले सत्यााग्रह से ली गई है। इसमें भारतीय मानसिकता, प्रतिष्ठाफ एवं आत्मद-सम्माान को ध्याृन में रखते हुये काफी धैर्य और दृ?ढ़ता के साथ काम किया जाता है। इसका लक्ष्या भारत के स्वएतंत्रता आंदोलन की तरह ही लोगों को प्रोत्सावहित करना और एक बदलाव लेकर लाना है, जहां पर लोग ‘साफ-सफाई की एक संस्कृ ति विकासित करने’ के लिये शामिल हो सकें। 
गंदगी दूर करने के व्य वहार और रवैये की जरूरत को दर्शाते हुये अदानी फाउंडेशन 20 राज्योंत में सफाई की संस्?कृति विकसित करने के लिये प्रयासरत है। 1,00,000 से अधिक स्वसच्छाृग्रहियों की एक टीम के साथ अदानी फाउंडेशन हर महीने 25,00,000 विद्यार्थियों तक पहुंचता है। 5,000 से अधिक स्कूालों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के माध्य म से, इस मूवमेंट ने 35,00,000  से ज्या दा लोगों तक पहुंच स्थोपित की है। यह प्रोग्राम चार प्रमुख थीमों वेस्टध मैनेजमेंट एंड लिटरिंग, सैनिटेशन, पर्सनल हाइजीन और टॉयलेट एटिकेट्स पर फोकस करता है। 
प्रत्येयक स्वमच्छांग्रह स्कूिल में ‘प्रेरक’ होते हैं, जो स्वपच्छ ता अभियान की रणनीति बनाने और उसे लागू करने के लिये जिम्मेेदार शिक्षक हैं। स्कूगलों के 5वीं से लेकर 9वीं कक्षा के विद्यार्थी स्व च्छावग्रह दल का हिस्साय बनते हैं, जो नियमित तौर पर स्कू ल परिसर की जांच करते हैं और साथ ही अपने स्कू लों एवं आस-पड़ोस में नुक्क ड़ नाटकों, व्यं्ग्यत नाटकों और अन्यस पहलों के जरिये हाइजीन एवं साफ-सफाई के बारे में जागरूकता फैलाते हैं। 
अदानी फाउंडेशन के विषय में 
वर्ष1996 में स्था पित अदानी फाउंडेशन आज व्याोपक प्रसार के साथ 18 राज्योंक में परिचालन कर रहा है जिनमें देशभर के 2250 गांव और शहर शामिल हैं। उनके साथ प्रोफेशनल लोगों की टीम है जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग के दृष्टिकोण से काम करती हैं। 
इसने 3.2 मिलियन से भी अधिक लोगों तक पहुंच बनाई है और चार मुख्य  क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वा स्य्ें , स्था ई आजीविका का विकास और बुनियादी ढांचे का विकास के साथ सामाजिक पूंजी तैयार कर रहा है। अदानी फाउंडेशन गांवों और शहरों के समावेशी और स्थाीई विकास की दिशा में काम कर रहा है तथा इस तरह वह राष्ट्रर निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।
अदानी ग्रप के विषय में 
अदानी ग्रुप भारत के अग्रणी व्याहपारिक घरानों में से एक है जिसका राजस्व  12 अरब डॉलर से अधिक है। वर्ष 1988 में स्थाअपित अदानी रिसोर्सेज, लॉजिस्टिक्सा, एनर्जी और एग्रो जैसे अहम औद्योगिक क्षेत्रों में व्या वसायों के साथ एक प्रमुख वैश्विक इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्क्र्चएर कंपनी बन चुकी है। इसका एकीकृत मॉडल उभरती अर्थव्यमवस्थातओं की बुनियादी ढांचा चुनौतियों के बिल्कुसल अनुकूल है। अदानी ग्रुप की प्रगति और विजन हमेशा राष्ट्रऔ के निर्माण के विचार के अनुरूप रही है।