छत्तीसगढ़

राजिम माघी पुन्नी मेला 2019 के आयोजन के लिए 5 अधिसूचनाएं जारी
Posted Date : 13-Feb-2019 10:44:07 am

राजिम माघी पुन्नी मेला 2019 के आयोजन के लिए 5 अधिसूचनाएं जारी

रायपुर, 13 फरवरी । राजिम माघी पुन्नी मेला 2019 के आयोजन हेतु शासन द्वारा 5 अधिसूचनाएं जारी की गई है। मेला आयोजन अवधि:- माघी पूर्णिमा 19 फरवरी से महाशिवरात्रि 04 मार्च 2019 राजिम माघी पुन्नी मेले का आयोजन किया जाएगा। मार्गदर्शक केन्द्रीय समिति:- संरक्षक  भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्ष  ताम्रध्वज साहू मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अलावा 51 सदस्यों की केन्द्रीय समिति का गठन किया गया है।
समिति में विशिष्ट सदस्य के रूप में  रविन्द्र चौबे मंत्री जल संसाधन विभाग,  मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन, वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग  गुरू रूद्र कुमार मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,  रमेश बैस सांसद,  चंदूलाल साहू सांसद,  धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर,  अमितेष शुक्ल विधायक राजिम,  बृजमोहन अग्रवाल विधायक रायपुर दक्षिण,  अजय चंद्राकर विधायक कुरूद,  डमरूधर पुजारी जी, विधायक बिन्द्रनवागढ़, लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद,  संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक राजिम, अध्यक्ष-जनपद पंचायत, अध्यक्ष-जनपद पंचायत मगरलोड, अध्यक्ष-जनपद पंचायत अभनपुर, अध्यक्ष-नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा, अध्यक्ष-नगर पंचायत राजिम,  राज महन्त रामसुंदर दास महाराज, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष श्रीराजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी राजिम, संत गोवर्धन शरण दास महाराज, सिरकट्टी आश्रम पाण्डुका, प्रमुख-संत विचार साहेब, कबीर मंदिर नवापारा, कमल भाई अडिय़ा, अध्यक्ष महाप्रभु वल्लभाचार्य प्रकाट्य बैठक चम्पारण, रमेश पहाडिय़ा नवापारा, श्याम किशोर शर्मा नवापारा, लीलाराम साहू नवापारा, मुख्य सचिव छत्तीसढ़ शासन विशिष्ट सदस्य, विशिष्ट सदस्य सचिव धर्मस्व सचिव, सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, आयुक्त रायपुर संभाग, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर, प्रबंध संचालक छ.ग. पर्यटन मंडल को बनाया है तथा सदस्य के रूप में रतीराम साहू नवापारा, जीत सिंग नवापारा, धनराज मध्यानी नवापारा, रामकुमार गोस्वामी राजिम, ताराचंद मेघवानी राजिम, बैशाखू राम साहू राजिम, सुलक्ष्मी साहू, कलेक्टर रायपुर-धमतरी-गरियाबंद, पुलिस अधीक्षक रायपुर-धमतरी-गरियाबंद, डी.ई. विद्युत मंडल, व्-ड सी.एस.सी.डी.सी.एल. नवापारा राजिम/धमतरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर-धमतरी-गरियाबंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा, नगर पंचायत राजिम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, संभाग-3 रायपुर-धमतरी-गरियाबंद, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, रायपुर-धमतरी-गरियाबंद, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर-धमतरी-गरियाबंद, सहायक परिवहन आयुक्त रायपुर, खाद्य नियंत्रक रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग राजिम-धमतरी, गिरीश बिस्सा, ओएसडी एवं सदस्य सचिव स्थानीय समिति बनाए गए हैं।
मेलाधिकारी:- आयुक्त रायपुर संभाग को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी:-  राजिम माघी पुन्नी मेला हेतु रायपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया गया है। 
आयोजक स्थानीय समिति:- राजिम माघी पुन्नी मेला के कार्यों के सम्पादन हेतु स्थानीय समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, सदस्य सचिव ओएसडी संस्कृति गिरीश बिस्सा को बनाया गया है। समिति में सदस्य के लिए संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व, एस.एस.सी. केरकट्टा उप संचालक, जे.आर. भगत उपसंचालक संस्कृति एवं पुरातत्व, श्रीरंग पाठक उपमहाप्रबंधक, (वित्त) छत्तीसगढ़ पर्यटन मडल, उमेश मिश्रा सहायक संचालक राजभाषा आयोग, राकेश तिवारी लेखापाल छ.ग राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्या., आशीष वर्मा पर्यटन अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, युगल तिवारी अनुवादक संस्कृति विभाग, शिवदीन दुबे संस्कृति विभाग बनाए गए हैं। 

 पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का 15 को मुख्यमंत्री अनावरण करेंगे
Posted Date : 13-Feb-2019 10:42:44 am

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का 15 को मुख्यमंत्री अनावरण करेंगे

०  विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी मंत्रीगण सम्मिलित होंगे 
0 महापौर  प्रमोद दुबे ने पैडस्टल निर्माण व प्रतिमा अनावरण तैयारियों को देखा एवं तेजी से कार्य प्राथमिकता बनाकर पूर्ण करने निर्देष दिये 0

रायपुर, 13 फरवरी । नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस के सामने निगम उद्यान परिसर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री वर्ष 2013 के झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए  विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा निगम सामान्य सभा के संकल्प के अनुरूप स्थापित की जा रही है।  शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण राज्य के मुख्यमंत्री  भूपेष बघेल नगर निगम संस्कृति विभाग के 15 फरवरी 2019 को दोपहर 1 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। महापौर  प्रमोद दुबे ने निगम मुख्यालय भवन के सामने गार्डन में शहीद  शुक्ल की प्रतिमा स्थापित करने जोन 7 द्वारा तैयार करवाये जा रहे पैडस्टल के काम की प्रगति को प्रत्यक्ष वहां पहुंचकर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष  राधेश्याम विभार, पार्षद  सतीश जैन,  अमित दास, जोन 7 कमिश्नर  विनोद देवांगन, सहायक अभियंता  राजेष राठौर, उपअभियंता  नरेष साहू की उपस्थिति में देखा। महापौर  दुबे ने पहली प्राथमिकता बनाकर पैडस्टल निर्माण सहित प्रतिमा स्थापना का कार्य शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना सतत मॉनिटरिंग कर सुनिष्चित करवाने के निर्देश जोन 7 कमिष्नर  देवांगन को दिये। 
यहां यह विषेष उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का श्रद्धासुमन सहित समर्पित करने का कार्य मती सरला विद्याचरण शुक्ल करेंगी। 15 फरवरी को दोपहर 1 बजे शहीद  विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के मंत्री सर्व टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, डॉ. षिव कुमार डहरिया, मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, गुरू रूद्र कुमार, जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, उमेष पटेल, अनिला भेडिया, राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर  प्रमोद दुबे, दक्षिण विधायक  बृजमोहन अग्रवाल, ग्रामीण विधायक  सत्यनारायण शर्मा, उत्तर विधायक  कुलदीप जुनेजा, पष्चिम विधायक  विकास उपाध्याय, निगम सभापति  प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम नेता प्रतिपक्ष  सूर्यकांत राठौड, संस्कृति विभाग अध्यक्ष  राधेश्याम विभार, राजस्व विभाग अध्यक्ष  एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे। 

बाजार चौक रायपुर में जीओ ने पाईप लाईन तोड़ी, ड्रीलिंग मशीन निगम ने जब्त की
Posted Date : 11-Feb-2019 12:49:51 pm

बाजार चौक रायपुर में जीओ ने पाईप लाईन तोड़ी, ड्रीलिंग मशीन निगम ने जब्त की

रायपुर, 11 फरवरी । नगर निगम रायपुर के जोन 5 नगर निवेष विभाग ने जोन के तहत माघव राव सपे्र वार्ड क्रमांक 68 के रायपुरा बाजार चैक स्थित मेन पाईप लाईन फोडने की शिकायत मिलते ही स्थल पर पहुंचकर जोन 5 कमिश्रर हेमंत शर्मा के नेतृत्व व जोन नगर निवेष उपअभियंता सैय्यद जोहेब की उपस्थिति में रिलायंस जियो कंपनी की मेन पाईप लाईन फोडने वाली संबंधित केबल डिगिंग मशीन को तत्काल जप्त कर वही स्थल पर पंचनामा कार्यवाही कर सीलबंद कर दिया। साथ ही केबल खुदाई के लिये कंपनी के द्वारा प्रयुक्त सामानों की स्थल से कडाई से जप्ती करने की कार्यवाही की। जोन कमिश्रर ने तत्काल स्थल पर केबल डिगिंग मशीन द्वारा फोडी गई निगम की रायपुरा बाजार चैक की मेन पाईप लाईन को फिल्टर प्लांट को सूचित कर सुधार कार्य प्रारंभ करवाया। 

 उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों में बन सकते हैं शीतलहर के हालात
Posted Date : 11-Feb-2019 12:48:24 pm

उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों में बन सकते हैं शीतलहर के हालात

रायपुर, 11 फरवरी । राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो राज्य में हवा की दिशा में निरंतर हो रहे बदलाव के बीच राज्य के अधिकांश प्रमुख शहरों में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इसकी मुख्य वजह आसपास के राज्यों में बनने वाले चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका है। हाल ही में उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान की ओर बने चक्रवाती सिस्टम के असर से प्रदेश में आ रही उत्तर-पूर्वी हवा की दिशा बदल दी। हिमालय के साथ ही जम्मू-कश्मीर में हुई जोरदार बर्फबारी के बाद चक्रवाती सिस्टम के असर से हवा की दिशा में अचानक फिर से बदलाव आ गया। यही वजह है कि उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवा के असर से राज्य में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दी है। हालांकि यह ऋतु परिवर्तन का समय है, लिहाजा इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव होना सामान्य बात है। लेकिन राज्य में लगातार बदल रही हवा की दिशा के चलते ही तापमान में निरंतर बदलाव दर्ज किया जा रहा है। इधर मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई है। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहने की बात कही गई है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में 12.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में सबसे कम 7.3, बिलासपुर में 10.0, पेण्ड्रारोड में 8.0 तथा जगदलपुर में 11.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। 

बिलासपुर रूट पर दोहरीकरण का कार्य, नर्मदा सहित कई ट्रेनें  5 मार्च तक रद्द
Posted Date : 11-Feb-2019 12:46:28 pm

बिलासपुर रूट पर दोहरीकरण का कार्य, नर्मदा सहित कई ट्रेनें 5 मार्च तक रद्द

बिलासपुर, 11 फरवरी । बिलासपुर रेलखंड में दोहरीकरण कार्य के चलते रेल प्रशासन ने नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों को आगामी 4 व 5 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. जबलपुर होकर बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस
सोमवार 11 फरवरी से 5 मार्च तक रद्द रहेगी. इसी तरह इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रे को भी रद्द कर दिया है. इसके अलावा चार अन्य
ट्रेनों को भी 4 व 5 मार्च तक रद्द किया है. बिलासपुर रेल मंडल के खोदरी-अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइनों के दोहरीकरण के चलते
ट्रेनें रद्द की गई है. अचानक ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. 
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
रेलवे के मुताबिक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस व भोपाल-चिरमिरी स्लीपर कोच एक्सप्रेस को 11 फरवरी से 4 मार्च तक, बिलासपुर-भोपाल एक्स. व चिरमिरी-भोपाल स्लीपर कोच एक्सप्रेस को 11 फरवरी से 5 मार्च तक रद्द कर दिया है.
नर्मदा एक्सप्रेस के यात्री परेशान
इधर, रविवार को इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस (18233) को बिना पूर्व सूचना के अचानक रद्द कर दिया. इसके कारण ऐनवक्त पर यात्रियों को परेशान होना पड़ा. रेलवे की तरफ से पूर्व में ट्रेन को रविवार से रद्द करने की जानकारी नहीं दी थी. इसके कारण दर्जनों यात्रियों ने ट्रेन के चलने से एक दिन पहले तक रिजर्वेशन कराए थे, लेकिन रविवार दोपहर को अचानक ट्रेन का स्टेटस रद्द दिखाने लगा. 
जबलपुर- इंदौर इंटरसिटी पहले ही हो चुकी बंद इंदौर-बिलासपुर को रद्द करने के बाद अब इंदौर आने-जाने वाले पैसेंजर के लिए सिर्फ एक ही ओवरनाइट एक्सप्रेस रह गई है. पहले जबलपुर से इंदौर के बीच तीन ट्रेनें चलती थीं, जिसमें ओवरनाइट, नर्मदा एक्सप्रेस के अलावा
इंदौर इंटरसिटी थी. रेलवे ने डेढ़ साल पहले बीना-गुना होकर चलने वाली जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी को बंद कर दिया. अब नर्मदा एक्सप्रेस को पांच मार्च तक के लिए रद्द किया गया है. ऐसे में अब सिर्फ ओवरनाइट ट्रेन ही इंदौर जाने के लिए रह गई है, लेकिन इसमें लंबी वेटिंग होती है.

  गिलहरियों की मनमोहक उछल-कूद से खिल उठा है बस्तर का जंगल
Posted Date : 11-Feb-2019 12:45:37 pm

गिलहरियों की मनमोहक उछल-कूद से खिल उठा है बस्तर का जंगल

० सामान्य से बड़ी होती हैं बस्तर की गिलहरियां
जगदलपुर, 11 फरवरी । मध्य बस्तर सहित दक्षिण बस्तर के कुटरू अभ्यारण व बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान से लेकर माचकोट के जंगलों में इन दिनों विशालकाय गिलहरियों को एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक उड़ान भरते हुए देखा जा रहा है। ये विशाल गिलहरियां अपनी छलांग भरने की खासियत की वजह से जीव विज्ञानियों के लिए अभिरुचि का सबब बनी हुई हैं। 

संबंधित इमेज
बस्तर के अधिकांश इलाके के जंगल में सेमल के पेड़ों पर फूल खिलने का मौसम है। इन्हीं फूलों का स्वाद उड़ाने के लिए यह गिलहरी कोटर से बाहर आकर इनकी टहनियों में इठला रही हैं। स्थानीय लोग इसे कराट मूसा के नाम से पहचानते हैं। झपेड़ों की फुनगियों में अपना आशियाना बनाकर रहने वाली इस गिलहरी की पूँछ इसके शरीर से भी बड़ी होती है। एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक लंबी छलांग लगाते हुए वे ऐसे नजर आती हैं कि, जैसे उड़ान भर रही हों।
प्राणी विज्ञानी सुशील दत्ता ने बताया कि झब्बेदार पूंछ की वजह से, इनकी उड़ान आकर्षक बन जाती है। एक तरह से यह ग्लाइडर की तरह दिखाई देती है। एक बार में यह आसानी से सौ फीट तक दूरी तय कर लेती है। यह गिलहरी एक ही पेड़ में कई घोंसले बनाती है। एक घोंसले में एक बच्चे व एक वयस्क के रहने की सुविधा होती है। 
उन्होंने बताया कि मांसाहारी जीवों के साथ ही शिकारी पक्षियों से जान बचाने के लिए यह अक्सर लंबी उड़ान भरती है। सामान्य गिलहरियों से करीब डेढ़ गुना बड़ी ये विशेष प्रकार की गिलहरियां, सुबह धूप खिलने के साथ ही बाहर निकल रही हैं। अपना पेट भरने के बाद यह शर्मिला प्राणी ऊंची शाखा पर ही प्राकृतिक तौर पर बने-बनाए हुए कोटर में छिप जाता है।