छत्तीसगढ़

जनादेश की ठगी करने वालों को जवाब देने आ रहे हैं भाजपा अध्यक्ष
Posted Date : 15-Feb-2019 10:58:08 am

जनादेश की ठगी करने वालों को जवाब देने आ रहे हैं भाजपा अध्यक्ष

रायपुर, 15 फरवरी ।  भाजपा प्रवक्ता चंदसुंदरानी ने कांग्रेस के शैलेश नितिन त्रिवेदी के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि चिटफंड  कंपनियों की तरह बड़े-बड़े वादे कर प्रदेश की भोली -भाली जनता को ठगने वाली कांग्रेस के मंसूबे को ध्वस्त करने आ रहे हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह। 
श्री सुंदरानी ने कहा कि 55 वर्ष से अधिक के शासन के दौरान देश भर को लूट-खसोट लेने वाले कांग्रेसी किस मुंह से राजनीतिकर रहे, यह समझ नहीं आ रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह यह बताने आ रहे कि कांग्रेस रूपी काठ की हांडी अब दोबारा देश में नहीं चढऩे वाली। उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे आदिवासी बहुल इलाके को उपनिवेश जैसा बनाकर रखने वाले, संसाधनों की लूट खसोट कर प्रदेश में नक्सलवाद को आधार देने वाले कांग्रेस को जवाब देने आ रहे हैं भाजपा अध्यक्ष। 
श्री सुंदरानी ने कहा कि किसानों का धान पानी में डुबांने वाले, अन्नदाताओं को फटेहह्याल रखने उन्हें आत्महत्या पर मजबूर करने रहने वाली कांग्रेस को जवाब देने प्रदेश के लोगों को कांग्रेस के करतूतों की याद दिलाने आ रहे हैं भाजपा अध्यक्ष।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व है। अपने पांच वर्ष के शासन में यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस तरह दुनिया भर में देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है, उसे बताने श्री शाह रायपुर आ रहे है। 
श्री सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि ये वहीं शाह है जिन्होंने देश भर में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है। समूचे देश पर शासन करने वाली कांग्रेस 2014 के चुनाव में विपक्ष का दर्जा हासिल करने के लिए भी नाक रगडऩे को मजबूर कर देने वाले श्री शाह उसी की याद दिलाने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दो महीने के शासन में ही प्रदेश में हाफ रही है, वह जिस काम के लिए नियुक्त हुई है, वह करें उसे भाजपा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के बाद एक क्षेत्रीय दल बन कर रह जायेगी।

दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र के लिए विशेष शिविर 20 तक
Posted Date : 15-Feb-2019 10:56:57 am

दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र के लिए विशेष शिविर 20 तक

रायपुर, 15 फरवरी । समाज कल्याण विभाग द्वारा रायपुर जिले के दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यूनिक आई डी) बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर 14 से 20 फरवरी तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 14 फरवरी को कलेक्टोरेट परिसर टाउन हाल में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाया गया। यह शिविर 15 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर धरसींवा में, 18 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर तिल्दा में, 18 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर आरंग एवं 20 फरवरी जनपद पंचायत  कार्यालय परिसर अभनपुर में आयोजित कर  दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाये जाएंगे। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित शिविर में दिव्यांगजन आधार कार्ड, मेडिकल प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाने वाला फोटो, पहचान पत्र व ब्लड गु्रप के साथ उपस्थित हो ताकि मौके पर ही उनके विशिष्ट पहचान पत्र बन सके। ज्ञात हो कि पूर्व में जिन दिव्यांगजनों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। उसे पुन: पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है।

छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायें : कलेक्टर
Posted Date : 15-Feb-2019 10:55:39 am

छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायें : कलेक्टर

रायपुर, 15 फरवरी । कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. की अध्यक्षता में आज शासकीय दुधाधारी बजरंग महिला स्नातकोश्रर महाविद्यालय रायपुर ट्रस्ट भू-प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने समिति प्रबंधन द्वारा किये गये मांगों पर विचार करते हुए कहा कि छात्राओं के हित में अधिकतम कार्य किए जाएं। महाविद्यालय एवं छात्रावास की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराये ताकि इस महाविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके। दिव्यांगजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आवश्यक संसाधन मुहैया कराये ताकि उनको किसी प्रकार की कमी महसूस न हो। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं के हित को ध्यान में रख कर महाविद्यालय के अध्यापन कक्षों हेतु 400 नग वूडन चेयर एवं 400 नग वूडन टेबल सेन्ट्रल जेल रायपुर से क्रय करने तथा महाविद्यालय में 03 नग वाटर कूलर क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, महाविद्यालय के प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचे डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल
Posted Date : 15-Feb-2019 10:53:48 am

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचे डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल

0-घायलों का उचित और नि:शुल्क इलाज करने के दिए निर्देश
रायपुर, 15 फ रवरी । स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज सडक़ दुर्घटना में घायल हुए लगभग 39 लोगों का हाल जानने डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय पहुंचे। इस मौके पर रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे। मंत्री द्वय ने घायलों का उचित और नि:शुल्क इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। उल्लेखनीय है कि आज सवेरे ग्राम गुल्लू से लगभग 39 लोग एक पिकअप से रायपुर की ओर मजदूरी करने आ रहे थे। इसी बीच मंदिर हसौद के पलौद मोड़ के पास डी-आई वाहन के पलटने से सडक़ दुर्घटना में लोग घायल हो गए थे। इन सभी घायलोंको राजधानी रायपुर स्थित अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इन लोगों का उपचार किया जा रहा है। 
इस दौरान मंत्री सिंहदेव और मंत्री डहरिया ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के केजुलटी वार्ड, कैंसर विभाग, स्त्रीरोग एवं प्रसुति विभाग, रेडियो डायग्नोसिस सेंटर और नवजात बच्चों का नर्सरी वार्ड का निरीक्षण किया। सिंहदेव ने आम लोगों को और बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने अधिकारियों और डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर सिंहदेव ने वर्तमान में जनसंख्या के हिसाब से सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने नर्सिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय सहित डॉक्टरों की भर्ती पर बल दिया। स्त्रीरोग एवं प्रसुति के विभागाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में प्रसुति हेतु महिलाओं की संख्या बढ़ गई है। अत: अलग से वार्ड बनाया जाए, जिस पर सिंहदेव ने अलग से वार्ड बनाने का आश्वासन दिया। 
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय निकाय द्वारा इस अस्पताल के सुदृढ़ीकरण में जो भी सहायता किया जा सकता है, उसके लिए विभाग तत्पर है। डॉ. डहरिया ने निर्माण, रंगरोगन, साफ-सफाई सहित अन्य विभागीय कार्यों के सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान विभागीय सचिव आर. प्रसन्ना, पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आभा सिंह, अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे। 

जेटली ने अमेरिका से वापस लौटकर वित्त मंत्री का पदभार संभाला
Posted Date : 15-Feb-2019 10:42:28 am

जेटली ने अमेरिका से वापस लौटकर वित्त मंत्री का पदभार संभाला

नईदिल्ली ,15 फरवरी । केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पिछले हफ्ते अमेरिका से लौटकर वित्त मंत्री के रूप में शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है. पुलवामा हमले पर सुरक्षा मामलों को लेकर वह एक मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि पुलवामा हमले में 38 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी.
जब जेटली इलाज के लिए अमेरिका गए हुए थे तो उस वक्त रेलमंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया था. उस दौरान बजट भी उन्होंने ही पेश किया था. सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का पता लगने के बाद 13 जनवरी को वह इलाज कराने के लिए अमेरिका निकल गए थे.
बता दें कि 14 मई 2018 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था जिसकी वजह से उन्होंने पिछले साल अप्रैल से ऑफिस आना बंद कर दिया था. सितंबर 2014 में जेटली मोटापे को लेकर भी उनकी सर्जरी की गई थी जो कि लंबे समय तक डायबिटीज़ के कारण होता है.

नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य प्रारंभ
Posted Date : 15-Feb-2019 10:27:06 am

नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य प्रारंभ

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी संरक्षण और संवर्धन का कार्य जनसहभागिता से कम लागत में अधिक लाभ के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विभिन्न विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित करके ग्रामवासियों को जानकारी दी जा रही है। प्रथम चरण में जोबी, केनसरा, तमनार, कोड़ासिया एवं घरघोड़ा में लेआउट डालने का कार्य चालू कर दिया गया है। जिसके तहत ग्रामीणजनों के पशुओं के लिए गौठान, बीमार पशुओं के लिए शेड, उनके चारे एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी।