छत्तीसगढ़

रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्राथमिक उपचार कक्ष का शुभारंभ
Posted Date : 17-Feb-2019 12:05:32 pm

रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्राथमिक उपचार कक्ष का शुभारंभ

रायपुर, 17 फरवरी । शनिवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल प्राथमिक उपचार कक्ष का शुभारंभ रायपुर रेल मंडल द्वारा कॉरपोरेट सोशल एक्टिविटी के तहत किया गया है। कक्ष के खुलने से यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी जैसे फस्र्ट एड देना हार्ट अटैक के समय सीपीआर देना फैक्चर होने पर चिकित्सा सुविधा देना इत्यादि चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिलेगा इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर की उपस्थिति में रेलवे के सेवानिवर्त चीफ प्लेटफार्म सी एच तिरुपति राव के द्वारा किया गया इस अवसर पर नारायणा हॉस्पिटल के सीईओ डॉ सुनील कुमार खेमका रायपुर रेल मंडल अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी चक्रवर्ती, रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 राहुल गांधी को एयरपोर्ट में दी गई बिदाई
Posted Date : 17-Feb-2019 12:05:04 pm

राहुल गांधी को एयरपोर्ट में दी गई बिदाई

रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज बस्तर जिले के ग्राम धुरागांव में आयोजित आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में सम्मिलित होने के उपरांत जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंच कर नई दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी. एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक रेखचंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश कवासी, राजीव शर्मा, पुलिस महानिदेशक, डी एम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर अमृत खलखो, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा ने गरीबों का राशन छीना था, हमने लौटा दिया है - भूपेश बघेल
Posted Date : 17-Feb-2019 12:04:24 pm

भाजपा ने गरीबों का राशन छीना था, हमने लौटा दिया है - भूपेश बघेल

0-शीघ्र लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून
जगदलपुर, 16 फ रवरी । बस्तर संभाग के धुरागांव में आयोजित भूअधिकार एवं कर्जमाफी सम्मेलन में महती सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जमीन वापसी के लिये छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसके मंत्रिमंडल ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। घोषणा अनुसार हमने किसानों का ऋ ण माफ कर दिया है। सरकार ने गरीबों पर ध्यान दिया है। पिछली सरकार ने गरीबों से राशन छीन लिया था, जिसे हमने वापस कर दिया है। 
उन्होंने कहा कि अब वनोपज सरकार खरीदेगी, सरकार ने  छोटे-छोटे उद्योग लगाने का फैसला किया है, जिससे रोजगार मिलने लगेगा, आपके लाभ के लिये बस्तर में कई उद्योग लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून का वादा किया गया था, उसे जल्द लागू करेंगे और जेल में बंद पत्रकारों को जल्द रिहा करवाएंगे। 
हमारी सरकार किसानों और वनवासियों की सरकार - सिंह देव
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभा में कहा कि हमारी सरकार राज्य के लोगों के लिये काम कर रही है। बस्तर में किसानों और वनवासियों के लिये कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
कांगे्रस की सरकार बनाने में आदिवासियों की महती भूमिका - पुनिया 
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने सभा में कहा कि राहुल गांधी के माध्यम से कांग्रेस ने जो-जो घोषणाएं की थीं, सभी पूरी हो रही हैं। भाजपा सरकार ने टाटा द्वारा अधिग्रहित जमीन अपने पास रख ली थी, जिसे अब कांग्रेस ने वापस कर दिया है। रोजगार के लिये बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने कांग्रेस की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
नक्सलियों के नाम पर बंद आदिवासियों को बाहर निकालना है - कवासी लखमा 
प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा ने सभा में कहा कि छतीसगढ़ की पहली सरकार है, हिंदुस्तान में जो किसानों के हित के लिये काम कर रही है। भाजपा सरकार ने आदिवासियों की बंदूक की नोक पर जमीन लूटी थी, जिसे कांग्रेस ने वापस किया है। पहले की सरकार ने निर्दोष आदिवासियों को नक्सली के नाम पर जेल में डाल रखा है, उन्हें बाहर निकालना है। कवासी लखमा ने कहा कि हम बस्तर की दोनों सीटें जीत कर दिखाएंगे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। 
कांग्रेस ने पीडि़तों की सुनी - दीपक बैज 
सभा में क्षेत्रीय विधायक दीपक बैज ने कहा कि पिछली सरकार ने टाटा प्रभावित ग्रामीणों का शोषण किया। कांग्रेस की सरकार ने किसानों की पीड़ा सुनी और उनकी जमीन लौटाई है, जो आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। 
इस दौरान छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी पी.एल पुनिया, प्रदेश के मंत्री टी.एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत, कवासी लखमा, जय सिंह अग्रवाल, रुद्र गुरु, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया, सत्यनारायण शर्मा, अनिला भेडिय़ा, उमेश पटेल, विधायक रेखचंद जैन, सहित बस्तर के सभी विधायक और बड़्ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

झाड़ फूंक के बहाने झांसे में लेकर बिल्डर को लूटा, मामला दर्ज हुआ
Posted Date : 17-Feb-2019 12:03:39 pm

झाड़ फूंक के बहाने झांसे में लेकर बिल्डर को लूटा, मामला दर्ज हुआ

जांजगीर-चांपा, 16 फरवरी । जांजगीर चाम्पा जिले में अंध विश्वास का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ जांजगीर के एक बिल्डर के घर से झाड़ फूंक और पूजा पाठ के बहाने 4 लोगो ने 5 लाख रुपये पार कर दिए। इस दौरान ठगों ने बिल्डर को रकम दो गुना करने के झांसे में ले लिया उनकी बातों आए बिल्डर ने 5 लाख रुपये उन्हें सौंप दिया। ठगों ने पूजा पाठ के बाद कहा कि 5 दिन बाद पूजा कमरा खोलना रकम दो गुना मिलेगा और इसी दौरान उन्होंने मौका पाते ही 5 लाख अपने बैग में रख लिया। जब तक बिल्डर को कुछ समझ आता चारों आरोपी जिसमे एक महिला भी शामिल है रफूचक्कर हो गए। कुछ शंका होने पर बिल्डर ने पूजा कमरा खंगाला तब वहां से पैसे गायब थे। जिसके बाद
जांजगीर थाने पहुँचकर मामला दर्ज कराया। मामला सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपियों से 5 लाख रुपये नगद एक मारुति वेन जब्त किया गया है। सभी आरोपी सक्ती क्षेत्र के सरजुनी गांव में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़े गए।

बस्तरवासियों से मेरा राजनीतिक नहीं प्रेम-विश्वास का रिश्ता : राहुल गांधी
Posted Date : 16-Feb-2019 11:09:44 am

बस्तरवासियों से मेरा राजनीतिक नहीं प्रेम-विश्वास का रिश्ता : राहुल गांधी

0-टाटा के लिए अधिग्रहित जमीनें आदिवासियों को दिया गया वापस
0-केन्द्र सरकार पर साधा जोरदार निशाना 
0-कांग्रेस जो कहती है करके दिखाती है
0-केन्द्र में सरकार बनी तो गरीबों को मिलेगा न्यूनतम आय  

जगदलपुर-रायपुर, 16 फरवरी ।  मेरा बस्तर से, बस्तरवासियों से पुराना रिश्ता है, यह रिश्ता मेरे परिवार से जुड़ा है। यह कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं बल्कि प्रेम और विश्वास का रिश्ता है। आप सभी के लिए मेरे घर का दरवाजा हमेशा खुला है, आप सुझाव दें, मैं उस पर अमल करुंगा। मैं आप लोगों से सच्चाई का रिश्ता रखना चाहता हूं। आप लोगों ने मेरा साथ दिया, इसके लिए दिल से धन्यवाद। 
उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज धुरागांव-बस्तर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कही। लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई आदिवासियों की जमीनें वापस करने और पट््टा वितरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जब वे बस्तर आए थे तो बस्तवासियों से उन्होंने 2-3 मुख्य वायदे किए थे। इसमें से एक अधिग्रहित की गई जमीनें वापस करने का था, जो आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि देश का नियम कहता है कि यदि किसी उद्योग के लिए जमीन ली जा रही है तो उसके लिए जमीन मालिक की अनुमति अनिवार्य है, अनुमति मिलने पर उन्हें बाजार मूल्य से 4 गुना अधिक दाम दिया जाएगा और यदि 5 साल में काम शुरू नहीं हुआ तो नियमानुसार उनकी जमीनें वापस कर दी जाएंगी। ऐसा क्या कारण था कि राज्य में भाजपा की सरकार 15 साल तक रही लेकिन उन्हें आदिवासियों की जमीनें वापस करने का ध्यान नहीं आया। कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले हमने यही काम किया। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी और धान का समर्थन मूल्य देने का वायदा भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश का कानून सबके लिए एक है। कानून सिर्फ उद्योगपतियों के लिए या अमीर लोगों के लिए नहीं बनता। कानून हिंदुस्तान के सभी नागरिकों के लिए बनता है चाहे वह आदिवासी हो, मजदूर हो या बिजनेसमेन हो। श्री गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बस्तर में यह ऐतिहासिक काम कांग्रेस ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस कर पुन: मालिकाना हक दिया है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों का है, जंगल में जो भी उपज होता है तो उसका फायदा भी वनवासियों को ही मिलना चाहिए। इसी क्रम में अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति बोरा मानक मूल्य 4000 रूपए दिया जाएगा। 
श्री गांधी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी क्या वजह थी कि जब भी राज्य की भाजपा सरकार से पूछा जाता था कि किसानों को उनकी जमीनें कब वापस मिलेगी, समर्थन मूल्य कब मिलेगा? तो उनके पास जवाब नहीं होता था। रमन सिंह की सरकार कहती थी कि राज्य सरकार के पास इतना पैसा नहीं है? यही जवाब केन्द्र में मोदी सरकार भी देती आ रही है कि किसानों के लिए इतना पैसा नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। श्री गांधी ने कहा कि 15 साल राज्य की सत्ता में रहने के बाद भी रमन सिंह की सरकार ने किसानों का ध्यान नहीं रखा, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम यही किया गया कि किसानों की उन्नति और उनकी प्रगति के लिए काम किया गया। कर्जा माफी, धान का समर्थन मूल्य, तेंदूपत्ता मानक बोरा की कीमत बढ़ाना, आदिवासियों, किसानों को उनकी जमीनें वापस करना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती भी है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार, आरएसएस के पास पैसों की कमी नहीं है, रमन सिंह की सरकार के पास भी पैसों की कोई कमी नहीं थी। आप लोगों का पैसा छीनकर या तो वे अपनी जेबों में डालते थे या फिर अपने प्रिय उद्योगपतियों की जेबें भरते थे। 
फूड प्रोसेसिंग का बिछेगा जाल :
श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने किसानों को सही दाम दिलाने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की बात कही थी। खुशी की बात है कि इस कड़ी में कदम बढ़ा दिया गया है। सबसे पहले मक्का के लिए प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा और इसके बाद अन्य उत्पादों के लिए प्लांट बनाया जाएगा। 
उद्योगपतियों की सरकार : 
राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पास हिन्दुस्तान के गरीब, किसानों के लिए पैसा नहीं है, लेकिन जनता की गाढी कमाई डकारने वाले बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोडों रूपए के कर्ज माफ करने के लिए पैसा है। उन्होंने कहा कि वो कोई झूठा वायदा नहीं करते, जो काम हो सकता है, उसके लिए वे स्वयं प्रयास करते हैं और जो काम नहीं हो सकता, उसके लिए वे इंकार कर देते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के पूर्व उन्होंने जो वायदा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है, कुछ वायदे पूरा हो गए हैं और अन्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। 
सुखद संयोग : भूपेश बघेल 
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। यह सुखद संयोग है कि वर्ष 1972 में इंदिरा जी के समय में जिन आदिवासी भाईयों को पट्आ मिला था, पिछली सरकार ने उन आदिवासियों की जमीनें टाटा स्टील प्लांट के लिए छीन ली थी। लेकिन साल-दर-साल गुजर जाने के बाद भी न तो प्लांट लगा न आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस की गई। आज यह सुखद संयोग है कि स्व. इंदिरा जी के नाती और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हीं प्रभावित आदिवासी भाईयों को पुन: उनकी जमीन वापस कर रहे हैं और उन्हें पुन: मालिकाना हक दे रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि गांधी परिवार का बस्तर से, बस्तरवासियों से जो विश्वास का नाता रहा है उसे राहुल गांधी भी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जो आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस कर रहा है। श्री बघेल ने कहा कि किसानों की कर्जा माफी के लिए पहले 6 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया, राहुल गांधी की मंशानुरूप अब ऐसे किसान जिन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों से कर्जा लिया था, उनके कर्ज भी माफ किए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए मानक बोरा का समर्थन मूल्य 4 हजार किया गया है। पहले 35 किलो चावल देने का वादा कर भाजपा सरकार ने अपना वादा तोड़ा, लेकिन कांग्रेस सरकार इसे फिर से बहाल करने वाली है और प्रति परिवार फिर से 35 किलो चावल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़वासियों को अब आधी कीमत पर बिजली मिलेगी। 
कांग्रेस के दिग्गजों ने दिखाई एकता :
इधर मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी गजब की एकता दिखाई। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, शिव डहरिया, रविन्द्र चौबे, उमेश टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, जयसिंग अग्रवाल, रूद्र गुरू, सत्यनारायण शर्मा, दीपक बैज, अरविंद नेताम, छाया वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। 

खरीदी केंद्रों से पूर्णत: उठाव में लगेंगे 17 दिन, विपणन के पास 12 दिन ही शेष
Posted Date : 16-Feb-2019 11:08:48 am

खरीदी केंद्रों से पूर्णत: उठाव में लगेंगे 17 दिन, विपणन के पास 12 दिन ही शेष

0-साढ़े 12 लाख च्ंिटल से अधिक का धान का उठाव बाकी
महासमुंद, 16 फरवरी । जिले में प्रतिदिन 75 हजार च्ंिटल धान का उठाव किया जा रहा है। वर्तमान में करीब साढ़े 12 लाख च्ंिटल धान का उठाव शेष है। इस हिसाब से खरीदी केंद्रों से पूर्णत: उठाव के लिए करीब 17 दिन लगेंगे। जबकि विपणन के पास केवल 12 दिन ही शेष है। ऐसे में निर्धारित तिथि में पूर्ण रूप से उठाव होना संभव नहीं लग रहा है। 
जिला सहकारी बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पिरदा शाखा अंतर्गत खरोरा समिति के सिंघनपुर खरीदी केंद्र में कुल 40 हजार 338 च्ंिटल धान की खरीदी की गई थी जिसका उठाव दो दिन पहले ही पूरा हो चुका है। इसी तरह सरायपाली शाखा के केजवा समिति के जोगनीपाली खरीदी केंद्र में कुल 88 हजार 22 च्ंिटल धान की खरीदी की गई थी जिसका उठाव भी पूरा कर लिया गया है। अब तक जिले के 122 धान खरीदी केंद्र में से इन्हीं 2 खरीदी में पूर्ण रूप से धान का उठाव हो पाया है जबकि 120 खरीदी केंद्रों में 12 लाख 67 हजार 319 च्ंिटल धान उठाव के लिए शेष है। जानकारी के मुताबिक विपणन को समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान को 28 फरवरी तक पूर्ण रूप से उठाव करना है जिसके लिए 12 दिन शेष बचा है। 
बारिश से भीगा धान
शुक्रवार देर रात हुई बारिश से कई खरीदी केंद्रों में खुले में पड़ा धान भीग गया। भीगने की वजह समय पर धान का उठाव नहीं होना है। जिले के बसना ब्लॉक में सबसे अधिक बारिश हुई है जहां के अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में धान भीगने की खबर मिली है। इसी तरह बागबाहरा ब्लॉक के तेंदूकोना क्षेत्र के खरीदी केंद्र में भी बारिश के कारण धान भीगा है। जिले में महासमुंद ब्लॉक में कम बारिश होने से खरीदी केंद्र व संग्रहण केंद्र में रखे धान ज्यादा नहीं भीगे हैं। 
12 शाखाओं में से 7 शाखाओं में एक लाख से भी अधिक धान हुए जाम
जिला सहकारी बैंक के 12 शाखाओं में से 7 शाखाओं के खरीदी केंद्रों में 1 लाख से भी अधिक का धान जाम है। सबसे अधिक सरायपाली में 202440 च्ंिटल धान जाम है जबकि सबसे कम पिरदा शाखा में 42308 च्ंिटल धान शेष है। इसके अलावा महासमुंद में 106916, बागबाहरा में 124260, कोमाखान में 143790, पिथौरा में 158512, सांकरा में 118675, बसना में 99449 और तोरेसिंहा में 108281 च्ंिटल धान जाम है।