छत्तीसगढ़

पीएससी की परीक्षा में सवाल,  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कितनी महिला विधायक जीत कर आई हैं?
Posted Date : 17-Feb-2019 12:13:38 pm

पीएससी की परीक्षा में सवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कितनी महिला विधायक जीत कर आई हैं?

महासमुंद, 17 फरवरी ।   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कितनी महिला विधायक जीत कर आई हैं, जीते हुए विधायकों में से कौन पूर्व में प्राध्यापक रह चुके हैं कुछ इसी तरह के सवाल रविवार को आयोजित पीएससी की परीक्षा में पूछे गए। परीक्षार्थियों ने इन सवालों का जवाब फटाफट दिए भी, करेंट आफेयर के सवाल परीक्षार्थियों के लिए चर्चा का विषय रहा। परीक्षार्थियों ने गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष के पर्चे को बेहतर बताया। 
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जिले से पंजीकृत 2321 में प्रथम पाली में 2062 उपस्थित रहे और 259 अनुपस्थित रहे। मुख्यालय में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में सामान्य ज्ञान, भूगोल, हिंदी और इतिहास से जुड़े विषय की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा में नए परीक्षार्थियों के साथ पुराने परीक्षार्थी भी शामिल हुए। जिन्होंने पिछली बार की अपेक्षा इस बार के पर्चे को सामान्य बताते हुए सवालों का बेहतर समावेश किए जाने की बात कही। 
सवालों का बेहतर समावेश
रेखा सिन्हा ने कहा कि वह दूसरी बार पीएससी की परीक्षा में भाग ले रही हैं। पिछली बार की अपेक्षा इस बार प्रश्र पत्र में सवालों का बेहतर समावेश देखने को मिला जिससे सवालों का जवाब देने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। 
अध्यापन के अनुसार आया सवाल
सरायपाली से परीक्षा में भाग लेने पहुंची कल्याणी तांडी ने बताया कि पीएससी के लिए जिस हिसाब से उन्होंने अध्यापन किया है उसी तरह के सवाल परीक्षा में पूछे गए हैं, उन्हें लगता है इस बार वे सफल जरूर होंगी। 
दर्शनशास्त्र और बीते चुनाव से जुड़े प्रश्र 
पहली बार परीक्षा दे रही प्रीति साहू ने बताया कि दर्शनशास्त्र और जनजाति का ज्ञान रखने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा सामान्य रही होगी। क्योंकि इन्हीं से जुड़े प्रश्र पूछे गए थे। इसके अलावा बीते विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल भी आए हैं। 
डाटा रिलेटेड प्रश्र नहीं आए इस बार
पिथौरा से दूसरी बार परीक्षा देने पहुंचे महेंद्र कुमार रात्रे ने बताया कि पिछली बार ज्यादातर प्रश्र डेटा रिलेटेड आए थे जिससे अधिकांश परीक्षार्थी सफल नहीं हो पाए। हालांकि इस बार इस तरह के प्रश्र नहीं के बराबर हैं जिससे सफल होने की पूरी संभावना है।

अब होगी कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज की घटना की जांच
Posted Date : 17-Feb-2019 12:11:34 pm

अब होगी कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज की घटना की जांच

बिलासपुर, 17 फरवरी । 20 फरवरी को सुनवाई के दौरान पहली बार एडीएम कोर्ट में कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज की घटना की जांच शुरू होगी । कलेक्टर डॉ.संजय के अलंग ने पूर्व में जारी जांच के बिंदुओं में दो महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करते हुए इसी आधार पर जांच के निर्देश अपर कलेक्टर बीएस उइके को दिए हैं।18 सितंबर 2018 को जिला शहर कांगे्रस कमेटी बिलासपुर द्वारा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निवास का घेराव कर कचरा फेंके जाने की घटना के दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने की घटना की दंडाधिकारी जांच के लिए तत्कालीन कलेक्टर पी दयानंद ने अपर कलेक्टर उइके को जांच अधिकारी नियुक्ति करते हुए प्रमुख बिंदु भी तय कर दिया था। इसी आधार पर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गवाही के लिए समंस जारी किया गया था। जारी समंस में पूर्व मंत्री बंगले के सामने लाठीचार्ज का उल्लेख करते हुए गवाही के लिए कोर्ट तलब किया गया था। बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान पीसीसी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव व पीसीसी के प्रवक्ता अभयनारायण राय ने सीएम से इस बात की शिकायत की थी। सीएम ने कलेक्टर को तलब कर कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज की घटना की जांच के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद भी जांच की दिशा नहीं बदल पाई थी। पुराने ढर्रे के आधार पर समंस जारी किया जा रहा था और सुनवाई भी उसी आधार पर हो रही थी। शुक्रवार को एडीएम कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों की सूची जारी कर समंस की तामिली करने की बात कही थी। नईदुनिया से खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसमें इस बात का भी खुलासा किया गया था कि एडीएम कोर्ट से अब भी पूर्व मंत्री बंगले के सामने लाठीचार्ज का उल्लेख करते हुए समंस जारी किया जा रहा है। ऐसा कर सीएम के आदेशों की खुला उल्लंघन कर रहे हैं। शनिवार को कलेक्टर ने जांच के लिए पूर्व में तय किए गए बिंदुओं में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज की घटना की दंडाधिकारी कोर्ट में सुनवाई होगी और इसी आधार पर गवाही भी होगी ।
0 कलेक्टर ने जारी किए निर्देश,अब इस आधार पर होगी सुनवाई
0 लाठीचार्ज का घटना स्थल और धरना प्रदर्शन का स्थल क्या अलग-अलग है और यदि है तो उनमें कितनी दूरी है।
0 क्या कांगे्रस भवन मुख्यालय में लाठीचार्ज करने के लिये अतिरिक्त बल बुलाया गया था, यदि हां तो इसका आदेश किसने और किन परिस्थितियों में दिए।
वर्जन
कलेक्टर ने दंडाधिकारी जांच के लिए दो अतिरिक्त बिंदुओं को जारी किया है। इसी आधार पर घटना की सुनवाई होगी ।
बीएस उइके-अपर कलेक्टर

 पांच सौ प्रवेश पत्र अटके, परीक्षार्थियों को लगा झटका
Posted Date : 17-Feb-2019 12:11:07 pm

पांच सौ प्रवेश पत्र अटके, परीक्षार्थियों को लगा झटका

बिलासपुर, 17 फरवरी । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करते ही गड़बड़ी सामने आई है। पांच सौ से अधिक छात्र छात्राओं के त्रुटिपूर्ण तरीके से परीक्षा फार्म भरने के कारण उनका प्रवेश पत्र रोक दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सुधार के बाद दोबारा अपलोड किया जाएगा।
परीक्षा विभाग द्वारा सत्र 2018-19 मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद शनिवार को परीक्षार्थी यूजर आइडी, नामांकन नंबर या आधार नंबर के माध्यम से डाउनलोड करने लगे। इसी बीच बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं हुए। शनिवार अवकाश के कारण विश्वविद्यालय में शिकायत भी नहीं कर पाए। परीक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर जानकारी लेने के बाद पता चला कि पांच सौ से अधिक ऐसे परीक्षार्थी हैं जिनका प्रवेश पत्र रोका गया है। दरअसल इन छात्रों के परीक्षा फार्म में त्रुटि होना बताया जा रहा है। संभवत: सोमवार को सुधार की प्रक्रिया के बाद इसे जारी किया जाएगा। जिसके बाद ही परीक्षार्थियों को राहत मिल सकती है। मुख्य परीक्षा शुरू होगी। तीन पालियों में होने वाली परीक्षा में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के कुल एक लाख 62 हजार 432 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नियमित के 76 हजार 934, प्राइवेट 75 हजार 516, भूतपूर्व छात्र पांच हजार 143 एवं पूरक के चार हजार 836 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 59 विषय कोड के साथ संभाग के 95 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा की लगभग तैयारी भी पूरी हो चुकी है।
छात्र यह काम करें
प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने पर पहले केंद्राध्यक्ष से संपर्क करें। इसके बाद भी हल नहीं होने पर सीधे परीक्षा विभाग पहुंचकर अपनी समस्या बताएं। यह भी ध्यान रखना होगा कि एक मार्च से परीक्षा है। ऐसे में अगर जल्द त्रुटि सुधार नहीं किया गया तो परीक्षा से वंचित भी होना पड़ सकता है। हालांकि परीक्षा विभाग ने छात्रों की सहूलियत के लिए काउंटर में उनका काम पहले निपटारा किया जाएगा।
प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। कुछ बच्चों के प्रवेश पत्र में त्रुटि होने के कारण रोका गया है। सोमवार से सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी। बच्चों को भी चाहिए कि वे तत्काल आकर इसका निराकरण कराएं।
डॉ.प्रवीण पांडेय
परीक्षा नियंत्रक,अटल बिहारी वाजपेयी विवि

 खूंटाघाट की मुख्य नहर में दिखा मगरमच्छ
Posted Date : 17-Feb-2019 12:09:57 pm

खूंटाघाट की मुख्य नहर में दिखा मगरमच्छ

बिलासपुर , 17 फरवरी ।  खूंटाघाट की मुख्य नहर में मछुआरों ने  मगरमच्छ को देखा। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया। उसे डेम में सुरक्षित छोड़ दिया। रतनपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी सीआर नेताम ने बताया मगरमच्छ आठ फीट का था। इससे पहले भी यहां कई मगरमच्छ निकल चुके हैं। अच्छी बात यह है कि ये मगरमच्छ नरभक्षी नहीं हैं। इसलिए कोई खतरा नहीं है। 

राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2018  : कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
Posted Date : 17-Feb-2019 12:09:35 pm

राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2018 : कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

महासमुंद, 17 फरवरी । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा परीक्षा-2018 के लिए महासमुंद जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इनमें सबसे पहले छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, शिशु संस्कार केन्द्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वेडनर मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद एवं इंडियन कॉलेज आफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद शामिल है। यह परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह 10 से 12 बजे और अपरान्ह 3 से 5 बजे तक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय, एसडीएम महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, एसडीओपी श्री रूपेश कुमार दाण्डे उपस्थित थे।

लक्जरी कार में दो क्ंिवटल गांजा को छोड़ भागे तस्कर
Posted Date : 17-Feb-2019 12:09:15 pm

लक्जरी कार में दो क्ंिवटल गांजा को छोड़ भागे तस्कर

० मुड़पार के ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ा, एक फरार
० सारागांव पुलिस कर रही मामले की जांच

जांजगीर-चांपा , 17 फरवरी ।  सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एक गांजा तस्कर को भागने के फिराक में पकड़ लिया। कार में तकरीबन दो क्ंिवटल गांजा रखा हुआ था। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। कार में दो तस्कर थे जो पुलिस के पकड़े जाने के डर में कार में ही गांजा को छोडक़र भाग निकले। ग्रामीणों ने एक तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक कोरबा के पुराना कांशी नगर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 
सारागांव पुलिस को रविवार की सुबह मुड़पार के ग्रामीणों ने फोनकर बताया कि एक लक्जरी कार क्रमांक सीजी 08 के 0910 जिसमें कांगे्रस के मंडल महामंत्री लिखा हुआ है। कार में दो युवक सवार थे और वे कार में दो क्ंिवटल गांजा को छोडक़र भाग रहे थे। एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मुड़पार गांव पहुंची और कार समेत गांजा को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जिसमें युवक कांशीनगर कोरबा का रहने वाला कृष्ण दास बता रहा है। युवक कहां से गांजा ला रहे थे और कहां खपाने के फिराक में थे इस बात की पूछताछ कर रही है। कार में तकरीबन दो क्ंिवटल गांजा रखा हुआ था। पुलिस गांजे की तौल कराते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है। गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत जांच पड़ताल कर रही है। 
कार में लिखा मंडल महामंत्री 
कांग्रेस शासनकाल में कांग्रेसियों का रुतबा बढ़ा हुआ है। जिससे कार में अब लोग कांग्रेस के पदाधिकारियों का पद नाम लिखकर चलते दिखाई दे रहे हैं। ऐसी कार में अब काला कारोबार भी होने लगा है। पकड़ा गया गांजा तस्कर को शायद इसी बात का खुमार था कि यदि वह कांगेे्रस पदाधिकारी का स्टीकर कार में लगाएगा तो वह सुरक्षित रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि तस्कर की गाड़ी में 2 नंबर प्लेट मिले। एक नंबर ओडिसा का था। राज्य बदलने के बाद गाड़ी का नंबर प्लेट बदल देते थे। 
ओडिशा से ला रहा था गांजा
वाहन में सवार कृष्णा दास का कहना है कि वह ओडिशा से रातों रात गांजा ला रहा था और क्षेत्र में खपाने के फिराक में था। उसकी कार 100 की स्पीड में थी। कार बम्हनीडीह होकर अफरीद की ओर से 100 के स्पीड में गुजरी और उन्हें आशंका हो गई कि पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी है। यही वजह है कि वे गांजा को छोडक़र भागने वाले थे। एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया वहीं दूसरा पकड़ा गया।