छत्तीसगढ़

 भिलाई के शहरी क्षेत्र में वृक्षों की अवैध कटाई पर होगी कड़ी कार्रवाई-मो. अकबर
Posted Date : 18-Feb-2019 12:29:58 pm

भिलाई के शहरी क्षेत्र में वृक्षों की अवैध कटाई पर होगी कड़ी कार्रवाई-मो. अकबर

0-विधायक देवेंद्र यादव ने प्रश्रकाल में उठाया मामला
रायपुर, 18 फरवरी । वन मन्त्री मो.अकबर ने आज विधानसभा में कहा की भिलाई विधानसभा अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 1 जनवरी2016 से 22 जनवरी 2019 तक वृक्षों की अवैध कटाई की जांच वनविभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है ।
प्रश्रकाल में आज कांग्रेस सदस्य देवेंद्र यादव ने भिलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वृक्षों की अवैध कटाई का मामला उठाया। उन्होंने वन मंत्री को अपने अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रेलवे प्रशासन सहित शहर में कई मार्गों पर इमारती, सागौन जैसे कई पेड़ों को बिना अनुमति के काट दिया गया है। उन्होंने इस मामले में मंत्री से मांग की कि वे क्या इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराएंगे। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सदस्य की चिंता पर आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामले में वे दुर्ग जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इसकी सम्पूर्ण जानकारी मांगते हुए इसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच मे दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

बिजली हाफ के मुद्दे पर भाजपा का हंगामा, किया वॉकआउट
Posted Date : 18-Feb-2019 12:29:06 pm

बिजली हाफ के मुद्दे पर भाजपा का हंगामा, किया वॉकआउट

0-भाजपा सदस्यों ने कहा-कांग्रेस सरकार ने जनघोषणानुसार बिजली हाफ का वादा पूरा नहीं किया
0-मुख्यमंत्री ने कहा-एक मार्च से बिजली बिल हाफ की नई योजना होगी लागू

रायपुर, 18 फरवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को  भाजपा सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा 400 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली दर हाफ करने के घोषणा पर जमकर हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बिजली हाफ करने का वादा प्रदेश की जनता व किसानों से किया था, लेकिन अब वे 400 यूनिट तय कर अपने वादे से मुकर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर कहा कि पूर्व सरकार द्वारा किसानों को जो बिजली दरों में राहत दी जा रही थी उन राहतों के साथ अब राज्य सरकार की नई घोषणा का लाभ भी घरेलू उपभोक्ताओ के साथ किसानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री के  इस जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। 
प्रश्रकाल में आज नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विद्युत बिल आधे किए जाने की योजना का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि सरकार ने आधा बिल किए जाने के लिए क्या योजना बनाई है और इस योजना को कब तक लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया हमारी सरकार ने आधे बिल योजना की घोषणा कर दी है। 400 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल आधा लगेगा। ये योजना एक मार्च से लागू हो जाएगी। इस योजना से 45 लाख 91 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। 
नेताप्रतिपक्ष श्री कौशिक ने पूरक प्रश्र में मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि क्या इस योजना की श्रेणी में किसान आते है और अगर आते है तो उन्हें योजना का कितना लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि इस योजना के श्रेणी में 400 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं साथ बीपीएल एवं किसान सभी आएंगे। नेताप्रतिपक्ष ने पूछा कि 400 यूनिट से अधिक एक यूनिट भी अधिक आता है तो उसका क्या सिस्टम रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 400 से अधिक यूनिट का बिजली बिल प्रचलित दर पर रहेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे किसान जिनके पास एक से अधिक पम्प है उन किसानों का भी क्या बिजली बिल हाफ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पूर्व सरकार द्वारा बिजली को लेकर जो योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ तो मिलेगा ही इसके अलावा 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के इस जवाब से नेताप्रतिपक्ष ने असंतुष्टता जतायी। उनके साथ भाजपा के अन्य सदस्य अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा ने भी 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ को प्रदेश की जनता व किसानों के साथ धोखा बताते हुए बहिर्गमन करते हुए सदन से बाहर चले गए। 

घिवरा सोसायटी में मृत लोगों को राशन देने के मामले में जांच प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय सक्ति के ठंडे बस्ते में
Posted Date : 18-Feb-2019 12:28:44 pm

घिवरा सोसायटी में मृत लोगों को राशन देने के मामले में जांच प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय सक्ति के ठंडे बस्ते में

० एसडीएम सक्ति की लग रही मिलीभगत
जांजगीर चांपा , 18 फरवरी । जिला के जैजैपुर ब्लॉक के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति घिवरा , बैंक शाखा बिर्रा में जीवित लोगों के नाम से राशन का उठाव तो होता ही है , लेकिन मजेदार बात यह है कि - यहां पर एक दर्जन से भी अधिक मृत लोगों के नाम पर भी राशन का उठाव पिछले कई महीनों से हो रहा था । जिसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों के अलावा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर और पंजीयक बिलासपुर से भी किया गया था ।     
तब जिला कलेक्टर महोदय नीरज कुमार बंसोण एवं जिला खाद्य अधिकारी के के घोरे के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित किया गया । जांच टीम  में तहसीलदार जैजैपुर प्रियंका बंजारा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया । जांच टीम ने पाया कि एक दर्जन से अधिक मृत लोगों के नाम पर  राशन का उठाव किया जा रहा था । इसके बावजूद पूर्व में प्रभारी संस्था प्रबंधक रहे कुशत राम चंद्रा को बलपूर्वक समिति के प्रभार से बाहर किया गया । उसके बाद भी चौकीदार प्रदीप कश्यप को नियम का हवाला देते हुए पूरा सेवा से पृथक कर दिया गया। इसके बावजूद समिति के सबसे जूनियर कर्मचारी को समिति का प्रभारी संस्था प्रबंधक बना दिया । लेकिन पृथक पूर्व किसी को भी नोटिस देना जरूरी नहीं समझा । समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती को लेकर बहुत ज्यादा कुट अर्चना करते हुए भाजपा के किसी बड़े नेता की आड़ में दबंगई किया गया था । समिति के भाजपा समर्थित अध्यक्ष संतोष कश्यप के द्वारा बहुत ज्यादा मनमानी किया था ।
हालांकि इसका जांच प्रतिवेदन बनाकर जांच टीम ने एसडीएम कार्यालय शक्ति में जमा किए । उसके बाद से अब तक जांच प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय सक्ति में धूल फांक रही है । इंद्रजीत बर्मन अनुविभागीय अधिकारी शक्ति के द्वारा जांच प्रतिवेदन को कलेक्टर महोदय के जिला कार्यालय जांजगीर में आज पर्यंत तक जमा नहीं किया गया है । जिसके चलते जांच प्रतिवेदन ठंडे बस्ते में चला गया  । हालांकि अनेकों बार की नोटिस में केवल समय की मांग कर संतोष प्रद जवाब नहीं देने के कारण उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर ने अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 53 (1) के अंतर्गत समिति की प्राथमिक सदस्यता को समाप्त कर दिया है । इसके साथ ही अध्यक्ष संतोष कश्यप का भी सदस्यता को समाप्त कर दिया जा चुका है । कुल मिलाकर एसडीएम शक्ति की मिलीभगत से आज पर्यंत जांच प्रतिवेदन अपने कार्यालय में ही धूल फांक रही है । अगर अनुविभागीय अधिकारी शक्ति के द्वारा जांच प्रतिवेदन को जिला कार्यालय में जमा किए होते तो शायद वहां से ठोस कार्रवाई की आदेश कब का हो चुका होता । यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है की समिति के संचालक मंडल और संतोष कश्यप के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति से तालमेल बना चुके हैं ।
बहरहाल कारण चाहे जो भी हो जांच प्रतिवेदन को जांच अधिकारी प्रियंका बंजारा तहसीलदार जैजैपुर ने एसडीएम कार्यालय शक्ति में जमा किए हैं उसके बावजूद एसडीएम कार्यालय शक्ति में जांच प्रतिवेदन धूल फ ांक रही है । यह समझ से परे हैं ।
जांच में मृत लोगों के नाम से राशन का उठाव समिति के द्वारा किया जा रहा था । इसका जांच प्रतिवेदन में पंचनामा कराकर के एसडीएम कार्यालय शक्ति में जमा किया जा चूका है । 
प्रियंका बंजारा
तहसीलदार
तहसील न्यायालय जैजैपुर
जांच चल रही है । राशन दुकान एवं संचालक सस्पेंड किया जा चुका है ।
इंद्रजीत बर्मन
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के शेष बचे घरों में मार्च माहांत तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा-बघेल
Posted Date : 18-Feb-2019 12:28:07 pm

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के शेष बचे घरों में मार्च माहांत तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा-बघेल

रायपुर, 18  फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में कहा कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कोई ग्राम विद्युत विहीन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के शेष ग्रामों के घरों में जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है वहां शत-प्रतिशत विद्युतकरण का कार्य 31 मार्च 2019 तक कर लिया जाएगा। 
कांग्रेस सदस्य दीपक बैज ने प्रश्रकाल में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण का मामला उठाया। उन्होंने मंत्री से जानना चाहा कि 25 जनवरी 2019 तक की स्थिति में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के कितने ग्रामों में विद्युतीकरण के कार्य पूर्ण हो चुके है और कितने ग्राम विद्युत विहीन और कितने ग्रामों में विद्युतीकरण के कार्य प्रारंभ नहीं हो पाये है तथा बचे हुए ग्रामों में कब तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामों के विद्युतीकरण हेतु घोषित मापदंडों के अनुसार उक्त अवधि तक चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के सभी 233 आबाद ग्राम में ग्रिड-आफग्रिड से विद्युतीकरण के कार्य पूर्ण किया जाकर उन्हें विद्युतीकृत घोषित किया गया है। लेकिन उक्त विधानसभा क्षेत्र के 49 में से 47 ग्रामो के शेष बचे विद्युतीकृत घरों में ग्रिड से विद्युत कनेक्शन जारी करने का कार्य प्रगति पर है तथा शेष 2 ग्राम के शेष बचे घरों में अविद्युतिकृत घरों में ग्रिड से विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ग्राम विद्युत विहीन नहीं है, लेकिन जिन 49 ग्रामों के शतप्रतिशत घरों में विद्युत कनेक्शन का कार्य अपूर्ण है उन घरों में कनेक्शन 31 मार्च 2019 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। कांग्रेस सदस्य दीपक बैज ने पूरक प्रश्र में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इन 47 घरों के अलावा उनके विधानसभा क्षेत्र के अन्य कई गांव है जहां के कई घरों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि वे इसका परीक्षण करा लेंगे और मार्च माह के अंत तक सभी घरों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।

 पुरखों के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार : भूपेश बघेल
Posted Date : 18-Feb-2019 12:26:41 pm

पुरखों के सपनों को साकार करेगी राज्य सरकार : भूपेश बघेल

0 मुख्यमंत्री ने किया कुर्मी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
0 छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
0 सामूहिक विवाह में शामिल होकर वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद

रायपुर, 18 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम दतान (प) में आयोजित मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 73 वें सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पुरखों ने राज्य के विकास के लिए जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है और इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को कुदरत ने बड़ी फुरसत से गढ़ा है। इस धरती के नीचे खनिज और ऊपर वन सम्पदाओं की भरमार है। उन्होंने कहा कि राज्य की एक-एक सम्पदा का उपयोग राज्य के लोगों की तरक्की और बेहतरी के लिए किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता मनवा कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिरमौर ने की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आदर्श सामूहिक विवाह में दाम्पत्य सूत्र में बंधे नए वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने समाज की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों, दानदाताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रौशन करने वाली विभूतियों का सम्मान भी किया। रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, स्थानीय विधायक सुशकुन्तला साहू, विधायक विनोद चंद्राकर, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल, पूर्व विधायक विजय बघेल भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी 75 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है। इसलिए बजट का बड़ा हिस्सा हमने गांवो और किसानों की उन्नति में लगाया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को हमने फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी- नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के समन्वित विकास के लिए हमने काम शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में अब हर खेत को घेरने की जरूरत नहीं होगी। हम हर एक गांव में दैहान और गौठान बनाएंगे। इसमें गांव के सभी मवेशियों को रखेंगे। उनके लिए चारा-पानी का इंतजाम भी होगा। यही नहीं बल्कि इन्हें चराने वाले लोगों के विकास भी हमें करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमे उन्नत नस्ल के पशुओं को बढ़ावा देंगे। जिससे हमे ज्यादा मात्रा में दूध मिलेगा और आमदनी बढ़ेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शराबबंदी करने के लिए वचनबद्ध है। इसे हम प्रदेश के सभी समाजों की जागरूकता और सहयोग से करना चाहते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय लोगों को रोजगार से जोडऩे के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। भूपेश बघेल ने कहा कि हमें अब खनिज आधारित नहीं बल्कि कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना है, इसकी शुरूआत हमने बस्तर के कोण्डागांव जिले से कर दी है। हमने वहां 110 करोड़ रूपए का मक्का प्रसंस्करण उद्योग की आधारशीला रख दी है। इसी तरह सभी जिलों में स्थानीय फसलों के अनुरूप खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाए जाएंगे।
लोकसभा सांसद रमेश बैस ने अपने उदबोदन में कहा कि उपलब्धियों से परिपूर्ण हम कितनी भी बुलंदियों को छू लें। समाज से बड़े नहीं हो सकते। समाज किसी भी व्यक्ति की बुनियाद होती है। समाज के सहयोग से ही कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिरमौर ने भी समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के दसों राजप्रधान सहित सामाजिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु और ग्रामीण जन उपस्थित थे। 

लायनेस क्लब दिव्य ऊर्जा एवं नागरिकों, फ़ौजी भाइयो ने शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Posted Date : 18-Feb-2019 10:56:30 am

लायनेस क्लब दिव्य ऊर्जा एवं नागरिकों, फ़ौजी भाइयो ने शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

 क्लब अध्यक्ष लॉ अनीता कपूर के आव्हान पर 28 नं बटालियन से फौजी भाई, बोइदादर चौक से युवा वर्ग सबने  मिलकर  पुलवामा में शहीद हुए फौजी भाइयों के लिए 2 मिनट का मौन रखा तत्पश्चात कैडल जलाकर श्रद्धाजंली दी.
 चेयरपर्सन लॉ उमा तोमर, युवा वर्ग से मोई तोमर व अन्य सदस्यों ने भी आतंकी हमले में शहीद हुए फौजी भाइयों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवादियों द्वारा किए गए कृत्य की सभी उपस्थितजन ने एक स्वर से घोर निंदा करते हुए  विरोध प्रगट किया.