छत्तीसगढ़

ग्रामोद्योग के तहत ऋण जल्द से जल्द मिले इसके लिए बैंकों से करेंगे मीटिंग-मुख्यमंत्री
Posted Date : 19-Feb-2019 1:32:18 pm

ग्रामोद्योग के तहत ऋण जल्द से जल्द मिले इसके लिए बैंकों से करेंगे मीटिंग-मुख्यमंत्री

रायपुर, 19 फरवरी । ग्रामोद्योग के तहत बैंकों से समय पर ऋण नहीं मिलने से आवेदकों को हो रही परेशानी का मामला सोमवार को विधानसभा मेें उठा। इस मामले में ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष तक धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लंबित आवेदनों में स्वीकृति दे दी जाएगी, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद बैंकों से ऋण की स्वीकृति मिलने में जरूर अड़चनें आती है इसके लिए वे बैंकों से मीटिंग कर चर्चा करेंगे। 
भाजपा सदस्य श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने प्रश्रकाल में आज अपने धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में ग्रामोद्योग विभाग से प्राप्त आवेदनों एवं स्वीकृत आवेदनों की जानकारी मांगी। साथ ही पूरक प्रश्र में यह भी जानना चाहा कि अब तक जिन आवेदनों की स्वीकृति या स्वीकृति मिलने के बाद ऋण बैंकों से नहीं मिला है उन्हें कब तक स्वीकृति या ऋण मिल जाएगा। इसके जवाब में ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने भरोसा दिलाया कि ऋण के लिए लंबित आवेदनों पर स्वीकृति इसी वित्तीय वर्ष में दे दी जाएगी। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने भी इस मामले में मंत्री को घेरने का प्रयास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभाग से स्वीकृति के बाद बैंकों से ऋण की स्वीकृति देने में देरी की जाती है इसके लिए वे बैंकों के साथ मीटिंग कर चर्चा करेंगे ताकि समय-सीमा के भीतर ऋण स्वीकृत हो सके। 

पुनीत, मंतूराम के बाद अब मूणत की भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज
Posted Date : 19-Feb-2019 1:31:33 pm

पुनीत, मंतूराम के बाद अब मूणत की भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज

रायपुर, 19 फरवरी । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में सोमवार को प्रदेश के पूर्व भाजपा मंत्री राजेश मूणत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। इसके पहले कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डा. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार की भी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी थी। 
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। मामले में आज मजिस्ट्रेट विवेक कुमार वर्मा की न्यायालय में सुनवाई हुई। श्री मूणत की ओर से पूर्व उप महाअधिवक्ता रमाकांत मिश्रा ने पैरवी की। उन्होंने मामले में दलील दी कि राजेश मूणत पर कोई अपराध नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि ऑडियो टेप में राजेश मूणत की कोई आवाज नहीं है, उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के तहत फंसाया जा रहा है। वहीं शासन की ओर से पैरवी कर रहे सतीश चंद्र वर्मा ने अपनी दलील में कहा कि पूरे मामले के साजिशकर्ता राजेश मूणत ही थे। कोर्ट में डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने पूर्वमंत्री की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया। न्यायालय ने कहा कि अग्रिम जमानत दिए जाने की असमान्य स्थिति अभी नहीं दिखती है, प्रकरण विचाराधीन है।

राजिम माघी-पुन्नी मेला के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
Posted Date : 19-Feb-2019 1:31:03 pm

राजिम माघी-पुन्नी मेला के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर, 19 फ रवरी । राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राजिम माघी-पुन्नी मेला के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि राजिम प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां पर त्रिवेणी संगम है। यह पूरे छत्तीसगढ़ के जनआस्था का केन्द्र और प्रमुख धार्मिक स्थल है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल होंगे। राज्यपाल ने इस आयोजन के लिए राज्य शासन सहित स्थानीय आयोजन समिति को बधाई देते हुए और कुलेश्वर महादेव, राजीव लोचन भगवान एवं राजिम भक्तिन माता से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है।

राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ समारोह आज
Posted Date : 18-Feb-2019 12:35:23 pm

राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ समारोह आज

रायपुर, 18 फरवरी । छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी नदियों के संगम राजिम में माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ समारोह 19 फरवरी को होगा। 19 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले राजिम पुन्नी मेला में प्रतिदिन प्रदेश स्तर के कलाकारों की गरिमामय रोचक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रतिदिन संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगी। शुभारंभ समारोह में आचार्य महामण्डलेश्वर अग्रि पीठाधीश्वर, ब्रम्हऋषि रामकृष्णानंद महाराज अमरकंटक, महंत रामसुंदर दास महाराज, अध्यक्ष राजीव लोचन मंदिर, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती, संरक्षक, वेदरतन सेवा प्रकल्प छत्तीसगढ़, महात्यागी बालयोगेश्वर रामबालकदास महाराज, झौण्डीलोहारा, संत गोवर्धनशरण महाराज, सिरकट्टी, दण्डी स्वामी सच्चिदानंद महाराज बिलासपुर, संत विचार साहेब कबीर आश्रम, नवापारा, ब्रम्हकुमारी पुष्पा बहन नवापारा मुख्यमंच में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ताम्रध्वज साहू मंत्री धर्मस्व, संस्कृति, पर्यटन, गृहजेल एवं लोकनिर्माण, टी.एस.सिंहदेव स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, रविन्द्र चौबे मंत्री कृषि, जलसंसाधन, मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन, वन, खाद्य, गुरू रूद्रकुमार मंत्री पी.एच.ई., रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र चंदूलाल साहू, बृजमोहन अग्रवाल विधायक रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र, धनेन्द्र साहू विधायक अभनपुर विधानसभा क्षेत्र, अमितेश शुक्ल विधायक राजिम विधानसभा क्षेत्र, अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद विधानसभा क्षेत्र, डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती लक्ष्मी धु्रव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र। वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती श्वेता शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, रघुनंदन साहू अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, श्रीमती शारदा वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, विजय गोयल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा, पवन सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, जितेन्द्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, श्रीमती निरूपा दाऊ अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, जिला धमतरी, खेमराज कोसले अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर जिला रायपुर होंगे। 

राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ समारोह आज के लिए इमेज परिणाम

भालू-बछड़े में जंग, बछड़े की मौत
Posted Date : 18-Feb-2019 12:34:33 pm

भालू-बछड़े में जंग, बछड़े की मौत

महासमुंद, 18 फरवरी । रविवार को भालू और बछड़े के बीच छिड़ी जंग में घायल बछड़े की मौत हो गई। ग्राम जुनवानी कला जंगल में भालू और बछड़ा आमने-सामने आ गए। हमले की आशंका को देखते हुए बछड़ा भी भालू से भिड़ गया लेकिन पिछला एक पैर टूट जाने के बाद भालू के जानलेवा हमले से उसकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे इस लड़ाई को देखने लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। इस बीच वन विभाग की टीम भी पहुंच गई लेकिन सब मूकदर्शक बने बैठे रहे। अंत में दोनों के बीच हो रहे मुकाबले को रोकने ग्रामीणों ने जेसीबी मंगाई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पहले ही बछड़े ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़ाई के दौरान बछड़े के पिछले का एक पैर टूट जाने के बाद गिर गया और फिर भालू को जानलेवा हमला करने का मौका मिल गया, जिसके बाद बछड़े की मौत हो गई। डिप्टी रेंजर मोती साहू ने बताया कि इस भालू को यहां आना-जाना आम बात है। यह चंडी में आने वाला भालू है या फिर कोई दूसरा यह कह पाना मुश्किल है। 

दो-तीन दिन बाद राज्य के पश्चिमी इलाकों में बदली-बारिश के आसार
Posted Date : 18-Feb-2019 12:33:44 pm

दो-तीन दिन बाद राज्य के पश्चिमी इलाकों में बदली-बारिश के आसार

रायपुर, 18 फरवरी । राज्य में आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद एक बार फिर से राज्य के एक-दो स्थानों पर बदली-बारिश के आसार बन रहे हैं। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में उत्तर-पश्चिम राजस्थान में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा कल तेलंगाना और इसके आसपास के इलााकों में बना चक्रवाती सिस्टम जो कि ऊपरी हवा में 0.9 किमी की ऊंचाई पर था, कमजोर हो गया है। इस सिस्टम का अब प्रदेश के मौसम पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। लिहाजा आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। इसके बाद राज्य के पश्चिमी इलाकों में एक-दो स्थानों पर 20 फरवरी से 21 फरवरी के मध्य बदली-बारिश की आशंका है। इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। इधर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में ठंड तेजी से कम होती जा रही है। उत्तरी हवा का असर कम होने के साथ ही तापमान में क्रमश: वृद्धि दर्ज की जा रही है। दिन के साथ ही रात के न्यूनतम तापमान में वृद्धि से ठंड का असर काफी कम हो गया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पूर्वी हवा के मिलेजुले असर से आज सुबह राजधानी रायपुर में 15.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। इसी तरह सबसे कम अंबिकापुर में 9.3, बिलासपुर में 12.0, पेण्ड्रारोड में 9.9 तथा जगदलपुर में 15.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।