छत्तीसगढ़

एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से हजारों रुपये पार ,धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Posted Date : 19-Feb-2019 1:36:36 pm

एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से हजारों रुपये पार ,धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रायपुर, 19 फरवरी । एटीएम बुथ में पैसा निकालने गई महिला का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपये खाते से निकाले जाने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर नगर खमतराई निवासी प्रियंका कुशवाहा 29 वर्ष पति राकेश कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि रविवार को भनपुरी एटीएम मशीन के पास अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड को बदलकर खाते से तीन बार में 73 हजार 9 सौ तिरान्बे  रुपये निकाल लिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी किये जाने की अपराध दर्ज कर लिया है व आस -पास लगे सीसी टीवी केमरो की जांच की जा रही है। 

रायगढ़ जिले में शौचालयों के निर्माण हेतु अब तक 3322.45 लाख प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित-सिंहदेव
Posted Date : 19-Feb-2019 1:36:06 pm

रायगढ़ जिले में शौचालयों के निर्माण हेतु अब तक 3322.45 लाख प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित-सिंहदेव

रायपुर, 19 फरवरी । विधानसभा में आज रायगढ़ जिले में शौचालयों का निर्माण एवं शौचालयों के निर्माण हेतु लंबित भुगतान राशि का मामला उठा। 
कांग्रेस सदस्य लालजीत सिंह राठिया ने प्रश्रकाल में यह मामला उठाते हुए पंचायत मंत्री से जानना चाहा कि रायगढ़ जिले अंतर्गत कितने शौचालयों का निर्माण किया गया है तथा निर्मित शौचालयों की कितनी राशि का भुगतान लंबित है और लंबित भुगतान कब तक कर दिया जाएगा। 
इसके जवाब में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि रायगढ़ जिले अंतर्गत कुल 2 लाख 12 हजार 447 शौचालय का निर्माण कराया गया है तथा 3322.45 लाख प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित है। उन्होंने बताया कि लंबित भुगतान केन्द्र से आबंटन प्राप्त होने पर पूर्ण कर लिये जाएंगे।
मंत्री श्री सिंहदेव ने सदन को बताया कि केन्द्र से राशि आने के दूसरे दिन ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इस पर अजय चंद्राकर का भी पूरक प्रश्र आ गया। श्री सिंहदेव ने कहा कि केन्द्र से जो राशि आएगी, उससे भुगतान तो होगा ही, इसके अलावा राज्य के जिन जिलों में इस मद से फंड (राशि) बचा होगा, उससे भी एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा। 

आज कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द
Posted Date : 19-Feb-2019 1:35:15 pm

आज कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द

रायपुर, 19 फरवरी । दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत विभिन्न सेक्शानों में संरक्षा से संबंधित एवं आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली लंबी दूरी की कुछ एक्सप्रेस व पैसेंजर टे्रनों को रद्द कर दिया गया है। इसी क्रम में आज कुर्ला से टाटानगर चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को भी रद्द रखा गया है। 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि विगत 09 फरवरी से विभिन्न टे्रनों को अलग-अलग तिथियों पर रद्द रखकर संरक्षा कार्य को दु्रत गति से पूरा किए जाने का काम जारी है। आज कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसी तरह यह गाड़ी 23 एवं 26 फरवरी को भी रद्द रहेगी। कल दिनांक 20 फरवरी को सांतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह गाड़ी आगामी 27 फरवरी को भी रद्द रखी जाएगी। दिनांक 22 फरवरी को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 24 फरवरी को मुंबई से छूटने वाली मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

विद्युत कंपनी के अध्यक्ष ने पूर्व के दोनों विद्युत संयंत्रों का जायजा लिया
Posted Date : 19-Feb-2019 1:34:42 pm

विद्युत कंपनी के अध्यक्ष ने पूर्व के दोनों विद्युत संयंत्रों का जायजा लिया

कोरबा 19 फरवरी । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कम्पनी के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने कोरबा प्रवास कर ताप विद्युत गृहों का अवलोकन कर अधिकारियों की बैठक ली तथा कर्मचारियों  से चर्चा किया। शाम को कोरबा पहुंचने पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फेडरेशन-56, फेडरेशन-1, बीएमएस, जनता यूनियन, पत्रोपाधि अभियंता संघ, एससी, एसटी अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।    
कोरबा ताप विद्युत गृह के मॉडल रूम में संयंत्र का जायजा लेने के बाद कोरबा पूर्व के विद्युत गृह क्र. 3, सीसीबी एवं परिसर का सूक्ष्म अवलोकन करने के बाद वे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह पहुंच कर एमसीआर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले तथा उत्पादन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। संयंत्र अवलोकन के पश्चात् ओआरटी सभा गृह में कोरबा ताप विद्युत गृह एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष ने संयंत्रों के परफारमेंस का साल्ईड के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुये कहा कि एमआईएस के तहत् फाईलों का मुवमेन्ट किया जावे उन्होंने कार्य की प्राथमिकता के आधार पर एवं समय पर संपादित करने के दिशा निर्देश दियेे। एनर्जी आडिट एवं जनरेशन कास्ट तथा हिट रेट के संबंध में विशेष चर्चा की गई। उन्होंने संबोधित करते हुये कहा कि अच्छा काम करने वाले एप्रेसिएशन के हकदार हैं अत: सभी अच्छा कार्य करें। बैठक के उपरांत स्मृति उपवन में पौधा रोपण किया। डीएसपीएम ताप विद्युत गृह  के कार्यपालक निदेशक एमएस कंवर ने अध्यक्ष प्रंबंध निदेशक एवं कार्यपालक निदेशक महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया । संयंत्र प्रवास के अवसर पर उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक केआरसी मूर्ति, निदेशक,ओसी कपिला, कार्यपालक निदेशक, ओ.एण्ड एम एनके बिजोरा, कार्यपालक निदेशक (वित्त), एमएस चौहान, मुख्य अभियंता (सिविल), श्री बागड़े, मुख्य अभियंता (सिविल),श्री नाथ, प्रशिक्षण संस्था के मुख्य अभियंता एसके बंजारा, डीएसपीएम के कार्यपालक निदेशक एमएस कंवर, कारखाना प्रबंधक आरकेभागवत कोरबा पूर्व के कारखाना प्रबंधक  एचएन कोसरिया सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

अबूझमाड़ की तुलार गुफा का अद्भुत है सौंदर्य
Posted Date : 19-Feb-2019 1:34:03 pm

अबूझमाड़ की तुलार गुफा का अद्भुत है सौंदर्य

जगदलपुर, 19 फरवरी । अबूझमाढ़ की तुलार गुफा में बस्तर में प्रकृति की उदारता भरपूर रूप से बिखरी दिखाई देती है और जलप्रपातों सहित यहां पर विभिन्न स्तरों में पाई जाने वाली गुफायेंं भी अपनी अलग आकर्षण रखती हैं। ऐसी एक गुफा बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में तुलार गुफा के रूप में हैं जहां का आकर्षण लोगों को अपनी ओर खींचता है। 
दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित यह गुफा बारसूर के उस पार इंद्रावती नदी के अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित है। इस गुफा को देखने श्रद्धालुओं का एक समूह बारसूर से रवाना होकर गुफा के मुहाने पर पहुंच रात्रि जागरण करेगा और दूसरे दिन माघ पूर्णिमा को गुफा में स्थित भगवान शिव का पूजन करेगा।  
उल्लेखनीय है कि इस गुफा तक पहुंचना आसान नहीं है। सडक़ नहीं है और लोगों को घने जंगल, पहाड़ी व पथरीले रास्ते से करीब 40 किमी का सफर पैदल तय कर वहां पहुंचना होता है। इस अंचल में ग्रामीणों में यह गुफा तुलार धाम के नाम से प्रसिद्ध है, इसी कारण से यहां मुश्किल भरी यात्रा के बाद भी हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। माघ पूर्णिमा के एक दिन पहले लोग दिन भर पैदल यात्रा कर यहाँ तक पहुंचते है। प्राकृतिक व मनोहारी नजारों के बीच नदी-नाले पार कर गुफा तक पहुँचने के बाद भक्तों की सारी थकान तो नहीं रहती वरन भक्ती का प्रभाव और भगवान के दर्शन की प्रसन्नता दिखाई पड़ती है।

गरीब परिवारों को घर-घर तक मुफ्त पानी पहुंचाने वाला पहला निगम होगा जगदलपुर
Posted Date : 19-Feb-2019 1:33:03 pm

गरीब परिवारों को घर-घर तक मुफ्त पानी पहुंचाने वाला पहला निगम होगा जगदलपुर

जगदलपुर, 19 फरवरी । संभागीय मुख्यालय स्थित जगदलपुर नगर निगम में रहने वाले गरीब परिवारों को अब पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और न ही उन्हें पानी के लिए कोई शुल्क चुकाना होगा। नगर निगम जगदलपुर ने इसके लिए पूरी तत्परता से काम करना शुरू कर दिया है और गरीब परिवारों को अब पानी के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
उल्लेखनीय है कि इसके लिए बजट में व्यवस्थाओं के साथ अन्य औपचारिकतायें पूरी कर ली गई हैं। इस प्रस्ताव को निगम के बजट सत्र में सामान्य सभा से स्वीकृति उपरांत इस प्रस्ताव को महापौर जतीन जायसवाल ने व्यक्तिगत तौर पर इसे राज्य सरकार के पास पहुंचाने का कार्य भी कर लिया है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार राज्य सरकार से गरीबों को मुफ्त में पानी देने वाली योजना के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई है और जानकारी के अनुसार महापौर की इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रसन्नता दिखाई है। इस प्रकार यह नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम होगा जो गरीब परिवारों को निशुल्क पानी प्रदान करेगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में निश्चित रूप से इसका लाभ कांग्रेस को भी प्राप्त हो सकता है।