छत्तीसगढ़

 राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ
Posted Date : 20-Feb-2019 9:57:32 am

राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ

० महापीठाधीश्वर रामकृष्णानंद महाराज के सानिध्य में
० विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दीप प्रज्जवलित कर किया
० राजिम माघी पुन्नी मेला को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा के अनुरूप नया स्वरूप दिया जाएगा : डॉ. महंत

रायपुर, 20 फरवरी । राजिम के पवित्र त्रिवेणी संगम पर राजिम माघी पुन्नी मेला का आज शाम विधिवत शुभारंभ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महापीठाधीश्वर रामकृष्णानंद महाराज, साधु-संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।  गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल राजिम में लगने वाला यह मेला 15 दिनों तक चलेगा।

राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ के लिए इमेज परिणाम    à¤°à¤¾à¤œà¤¿à¤® माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ के लिए इमेज परिणाम
शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि राजिम के मूल स्वरूप को वापस लाया जायेगा। सैकड़ों वर्ष से राजिम में मेला का आयोजन होता था। छत्तीसगढ़ शासन की मूलभावना के अनुरूप संस्कृति परंपरा और आध्यात्म को पुनस्र्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य शांति, प्रेम, सद्भाव का क्षेत्र बने यही हमारी कामना है। डॉ. महंत ने कहा कि राज्य में अपार खनिज संसाधन है। इसका उपयोग गरीब लोगों की भलाई के लिए किया जाएगा। राज्य के अन्नदाता व माटीपुत्रों को खुशहाली मिले यही सरकार की कामना है। इसके पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रीगण राजीव लोचन मंदिर का दर्शन कर राज्य की समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर कामना की एवं महानदी आरती में शामिल हुए। शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक  गुरूमुख सिंह होरा, लेखराम साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
संस्कृति मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह नई सरकार का पहला आयोजन है जिसे भविष्य में और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजनों के सुझाव का स्वागत है। श्री साहू ने बताया कि राजिम मेला में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाया  जाएगा। यहां के स्थानीय कलाकारों और खेलविधाओं को पर्याप्त स्थान दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को जानकी जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा के सभी सदस्यगण राजिम पहुंचेंगे।  श्री साहू ने यह भी कहा कि महानदी में 12 माह पानी रहे इसके लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही आगंतुकों के ठहरने के लिए धर्मशाला निर्माण की सार्थक पहल की जाएगी। कार्यक्रम को अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि राजिम मेला के पुराने गौरव वापस लाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य की तरक्की और उन्नति के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मध्य भारत का राजिम सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। विधानसभा क्षेत्र राजिम के विधायक श्री अमितेष शुक्ल और विधानसभा क्षेत्र सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र, पर्यटन मण्डल के प्रबंध संचालक एम.टी. नंदी, संस्कृति विभाग के संचालक चंद्रकांत उइके, रायपुर, धमतरी एवं गरियाबंद के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ के लिए इमेज परिणाम

 

केंद्रीय मंत्री 22 को सीपेट का करेंगे उद्घाटन
Posted Date : 20-Feb-2019 9:55:14 am

केंद्रीय मंत्री 22 को सीपेट का करेंगे उद्घाटन

कोरबा 20 फरवरी । भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक विभाग के मंत्री डीव्ही सदानंद गौड़ा 22 फरवरी को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। श्री गौड़ा कोरबा में स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशन हब परिसर में सीपेट संस्थान का शुभारंभ करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गौड़ा 22 फरवरी को दोपहर 12:15 रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:45 बजे कोरबा पहुंचेंगे। वे दोपहर एक बजे स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशन हब परिसर में सीपेट संस्थान का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वे अपरांह तीन बजे हेलीकाप्टर द्वारा कोरबा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

आबकारी नीति को लेकर कांग्रेस का पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर बड़ा हमला
Posted Date : 20-Feb-2019 9:52:23 am

आबकारी नीति को लेकर कांग्रेस का पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर बड़ा हमला

० शराबबंदी का नाम लेकर और महात्मा गांधी का फोटो लगाकर शराब की खपत दस गुना से अधिक बढ़ाने की गुनाहगार रमन सरकार 
० नाकामयाब, शिगूफेबाज, जुमलेबाज, नोटबंदी की तरह नही कांग्रेस सरकार वास्तविक और प्रभावी शराबंदी लागू करेगी : त्रिवेदी 

रायपुर, 20 फरवरी । आबकारी नीति को लेकर कांग्रेस का पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर बड़ा हमला करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि शराबबंदी का नाम लेकर और महात्मा गांधी का फोटो लगाकर शराब की खपत दस गुना से अधिक बढ़ाने की गुनाहगार रमन सरकार है। भाजपा की केंद्र सरकार की नाकामयाब, शिगूफेबाज, जुमलेबाज, नोटबंदी की तरह नही कांग्रेस सरकार वास्तविक और प्रभावी शराबंदी लागू करेगी। शराबबंदी पर रमन सिंह भाजपा सरकार के शुरुआती वर्ष में शराब से राजस्व 365 करोड़ था, जिसमें 10 गुना से अधिक वृद्धि हो गई और अवैध शराब की खपत कई गुना बढ़ गई। इस प्रकार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को शराब के नशे में धकेलने और अवैध शराबबंदी के गोरख धंधे को बढ़ाने की कुचाल भाजपा की सरकार चल रही थी, जिस पर कांग्रेस की सरकार ने प्रभावी रोकथाम लगाई है। शराबबंदी के लिये भाजपा सरकार की बनाई समिति की सिफारिशें लागू करने पर तो शराब की खपत छत्तीसगढ़ में बढ़ जाती। भूपेश बघेल की सरकार ने, कवासी लखमा की सरकार ने, कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी की दिशा में दो समितियां गठित करके सफल शराब बंदी लागू करने का संकल्प भी प्रदर्शित किया है। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस तरीके से नोट बंदी लागू की उसे देश के व्यापार उद्योग की कमर ही टूट गई और करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए नक्सलवाद आतंकवाद और काला धन में रोक लगाने के घोषित उद्देश्य को भी नोट बंदी की नीति प्राप्त नहीं कर पाई। भूपेश बघेल की सरकार, कवासी लखमा की सरकार, कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में शराबबंदी सफल और व्यावहारिक रूप में लागू करेगी मोदी सरकार की की तरफ नाकामयाबी शिगूफेबाजी और जुमलेबाजी की। नोटबंदी नहीं वास्तविक और प्रभावी शराबबंदी छत्तीसगढ़ में लागू की जाएगी। भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर साफ दिखाई दे रहा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार और कांग्रेस सरकार की शराब नीति में जमीन आसमान का फर्क है। भाजपा के बड़े नेता ही शराब उत्पादन से जुड़े हुए थे स्वाभाविक रूप से शराब की खपत बढऩे में इनके निहित स्वार्थ थे और भाजपा सरकार ने इन निहित स्वार्थों को पूरा करने के लिए ही नीतियां बनाई। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शराब दुकानों में शराब के हर ब्रांड की उपलब्धता संभव हुई है किसी एक कंपनी के ब्रांड की शराब बेचकर कंपनी विशेष को और व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की भाजपा सरकार की नीति को कांग्रेस की सरकार ने बदल दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद राज्य में अवैध शराब की बिक्री पर मजबूत रोक लगी है। 50 दुकानें बंद करने का कांग्रेस सरकार का फैसला भी शराबबंदी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए ही आबकारी विभाग में एक अधिकारी को संविदा पर रखा गया था। जिसे हटाकर शराब को दिए जाने वाले प्रोत्साहन पर रोक लगी है। सरकार गठन के बाद से कहीं अवैध शराब की भी एक भी खेप अवैध शराब की पकड़े जाने और कहीं खपत होने के समाचार ना मिलना इस बात का जीता-जागता सबूत है कि अब मूलभूत बदलाव कांग्रेस सरकार ने शराब नीति में ला दिया है। 

संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए दिया जाएगा हर संभव सहयोग : बघेल
Posted Date : 20-Feb-2019 9:51:01 am

संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए दिया जाएगा हर संभव सहयोग : बघेल

0 संस्कृत विद्वानों और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
रायपुर, 20 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य शासन स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आज सवेरे यहां अपने निवास पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम् द्वारा आयोजित संस्कृत विद्वानों और मेधावीे छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वेद, पुराण अेौर गीता आदि देवभाषा संस्कृत में लिखे गए हैं। हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। छत्तीसगढ़ में संस्कृत के विद्वान और विद्यार्थी इस भाषा के विकास और इसे पुष्पित-पल्लवित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने गहिरा गुरू आश्रम के संबंध में कहा कि यहां मिलने वाले संस्कार अतुलनीय और अनुकरणीय है। 
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री और छत्तीसगढ़ विद्यामंडलम् के अध्यक्ष डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, विधायक चिन्तामणि महाराज और पंडित रविशंकर शुुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.एल. वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संस्कृत विद्या मंडलम के सचिव डॉ. सुरेश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और मंडलम् के कार्यो की जानकारी दी। इस अवसर पर संचालक लोकशिक्षण एस. प्रकाश सहित संस्कृत के अनेक विद्वान और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
महर्षि वेदब्यास राष्ट्रीय सम्मान से ’संस्कृत भारती’ सम्मानित
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत संस्था ’संस्कृत भारती’ को राष्ट्रीय स्तर के महर्षि वेदब्यास सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने चार संस्कृत विद्वानों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया। इनमें डॉ. कुमुद कोन्हे को महर्षि वाल्मिकी सम्मान, डॉ. कल्पना द्विवेदी को माता कौशल्या सम्मान, लक्ष्मीकांत पण्डा को ऋष्यश्रृंग सम्मान और बालगोविंद यादव को लोमश ऋषि सम्मान से विभूषित किया। महर्षि वेदब्यास सम्मान के रूप में 51 हजार रूपए राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र तथा चार राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित विद्वानों को 31-31 हजार रूपए का चेक और प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
मुख्यमंत्री ने प्रावीण्य सूची में आए 11 विद्यार्थियों को तीन हजार एक रूपए और प्रमाण पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया। जिन बच्चों को सम्मानित किया गया, उनमें कुमारी सरला त्रिपाठी, कुमारी मंगलेश्वरी सांडिल्य, कुमारी रम्भा यादव, उमेश कुमार निषाद, प्रियांशु, कुमारी अंजू पैंकरा, मनोहर देवांगन, कुमारी पार्वती, कुमारी लीमावती, कुमारी देवंती, तोमेश साहू और कुमारी मीना शामिल हैं। 

 मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना: कामाख्या, नवग्रह, उमानंद, शिवजी मंदिर, वशिष्ठ  मुनि आश्रम और शंकरकला क्षेत्र गुवाहाटी की यात्रा 25 से
Posted Date : 20-Feb-2019 9:49:32 am

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना: कामाख्या, नवग्रह, उमानंद, शिवजी मंदिर, वशिष्ठ मुनि आश्रम और शंकरकला क्षेत्र गुवाहाटी की यात्रा 25 से

रायपुर, 20 फरवरी । छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत रायपुर जिले से 680 तीर्थयात्रियों का जत्था आगामी 25 फरवरी से 02 मार्च तक कामाख्या मंदिर, नवग्रह मंदिर, वशिष्ट मुनि आश्रम, उमानंद मंदिर, शिवजी का मंदिर और शंकरकला क्षेत्र गुवाहाटी की यात्रा में जाएगा।
समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के चारों जनपद पंचायत और रायपुर नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों को तीर्थयात्रियों के लिए निर्धारित कोटा का आबंटन कर दिया गया है। इसके तहत जनपद पंचायत धरसींवा में 127, तिल्दा में 127, आरंग में 127 और अभनपुर को 129 तीर्थयात्रियों का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह नगर पालिक निगम रायपुर में 93, नगर पालिका परिषद बीरगांव में 28 तथा गोबरा-नवापारा, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, आरंग, कुंरा, खरोरा एवं माना कैम्प में सात-सात तीर्थयात्री का लक्ष्य दिया गया है। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जनपद पंचायत व नगरीय निकायों से तीर्थ यात्रियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और शहरी क्षेत्र के पार्षद द्वारा संबंधित हितग्राही प्रथम बार यात्रा हेतु जा रहे है, का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

नदी में डूबने से 4 वर्षीय बालिका की दुखद मृत्यु : परिजनों को प्रदान की गई 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
Posted Date : 20-Feb-2019 9:48:12 am

नदी में डूबने से 4 वर्षीय बालिका की दुखद मृत्यु : परिजनों को प्रदान की गई 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

रायपुर, 20 फरवरी । रायपुर जिले के अभनपुर तहसील अंतर्गत गोबरा-नवापारा निवासी  जय कुमार पिता  भंगीराम सतनामी की 4 वर्षीय बालिका कु. नीलम आज माघ पुन्नी स्नान के लिए नेहरू घाट के पास अपने परिजनों के साथ महानदी में गई थी, जहां पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. के निर्देशन पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। अभनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सूरज साहू वहां के वार्ड पार्षद  चतुर भगत के साथ कु. नीलम के घर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की और इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्वीकृत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया।