छत्तीसगढ़

आवारों पशुओं के लिए प्रत्येक गांव में बनेगा गौठान, योजना पर काम जारी-रविन्द्र चौबे
Posted Date : 21-Feb-2019 11:49:49 am

आवारों पशुओं के लिए प्रत्येक गांव में बनेगा गौठान, योजना पर काम जारी-रविन्द्र चौबे

0-कहा-गौशालाओं में फर्जीवाड़ा रोकने भौतिक परीक्षण करायेंगे
रायपुर, 21 फरवरी । कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने  विधानसभा में आज आवारा मवैशियों को रखने के लिए प्रदेशभर में प्रत्येक गांव में गौठान बनाने की दिशा में नई योजना बनाने की बात कहीं। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में गौशालाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए वे इसका भौतिक परीक्षण करायेंगे। 
प्रश्रकाल में आज भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने राज्य में संचालित गौशालाओं से संबंधित मामले उठाये। उन्होंने पूछा कि प्रत्येक गौशाला में न्यूनतम कितनी भूमि, पशुओं की कितनी संख्या होनी चाहिए तथा प्रति पशु के लिए कितनी राशि विभाग द्वारा गौशाला को उपलब्ध करायी जाती है। इसके जवाब में पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि गौशाला के लिए न्यूनतम आधा एकड़ भूमि तथा 50 पशुधन होने चाहिए। प्रति पशुधन के लिए 25 रूपये खर्च दिया जाता है। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से गौशालाओं को अनुदान नहीं दिया जा रहा है। इस पर मंत्री ने पूर्व सरकार पर तंज मारते हुए जवाब दिया कि बड़ा दुर्भाग्य है कि उन गौशालाओं में अभी तक आपके दल के झंडे लगे हुए है। उनमें से कई गौशाला पर कार्रवाई भी हुई है। उन्होंने कहा कि हम गौशालाओं का भौतिक परीक्षण कराएंगे।  मंत्री ने कहा कि मैं पिछली सरकार ने क्या किया इस पर नहीं जाता और विश्वास दिलाता हूं जो गौशालाएं नियमानुसार गौशाला संचालित कर रहे है उन्हें अनुदान जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छग सदस्य अजीत जोगी ने इस मामले में कहा कि आवारा पशुओं को गांव वासी एक-दूसरे के गांव में हकाल देते है। इससे गांवों के खेतों में आवारा पशु घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते है। श्री जोगी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आवारा पशुओं को लेकर गौठान बनाने की नई योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की सरकार ने आवारा पशुओं के लिए हर 2-3 गांव में एक गौठान बनाने की योजना बनाई है क्या यहां की सरकार भी कोई ऐसी योजना बनाएगी। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि हमारी सरकार ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के नरवा, गरुवा, घुरवा बारी की सोच पर सरकार सुराजी गांव योजना जिसमें आवारा पशुओं के लिए संरक्षित पोषण, व्यवस्था, चारा एवं चरवाहा सभी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरूआत 22 फरवरी से करने जा रही है। योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री ने श्री जोगी को भी आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आवारा पशुओं के लिए प्रत्येक गांव में एक गौठान बनाएंगे।  

प्रदेश भर के तटबंधों के गुणवत्ता की होगी जांच : रविन्द्र चौबे
Posted Date : 21-Feb-2019 11:48:29 am

प्रदेश भर के तटबंधों के गुणवत्ता की होगी जांच : रविन्द्र चौबे

0-जांच की शुरूआत जांजगीर-चांपा जिले से 
रायपुर, 21 फरवरी । विधानसभा में आज प्रश्रकाल के दौरान जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने प्रदेश भर से एनीकट (तटबंध) के संबंध में गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर पूरे प्रदेश के एनीकटों की जांच कराने की घोषणा की। 
भाजपा सदस्य नारायण चंदेल ने जांजगीर-चांपा जिले के एनीकट निर्माण केा लेकर प्रश्रकाल में यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोठी एनीकट बह गया। इस प्रकार की घटिया निर्माण के कारण उनके जिले के कई एनीकटों की यही स्थिति है। प्रदेश के अन्य लिों में भी एनीकटों की स्थिति इसी तरह ककी है। उन्होंने जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से मांग किया कि क्या वे प्रदेश भर के एनीकटों की जांच कराकर इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे? इसके जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सोठी एनीकट मामले में कार्यवाही की गई है, लेकिन चूंकि प्रदेश भर के एनीकटों पर सदस्यों की चिंताएं जो दिखा रही है उसे ध्यान में रखते हुए वे प्रदेश भर के एनीकटों की जांच कराएंगे और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने भी इस मामले में मं9ी से कहा कि वे पूरे प्रदेश के एनीकटों की समीक्षा करा लें और जांच की शुरूआत जांजगीर-चांपा जिले से कराएं, इस पर मंत्री श्री चौबे ने हारी भरी।

जिले में दाल, सूजी मक्का और मशरूम के लिए प्रोसेसिंग प्लांट की संभावनाएं तलाशने के निर्देश
Posted Date : 21-Feb-2019 11:46:21 am

जिले में दाल, सूजी मक्का और मशरूम के लिए प्रोसेसिंग प्लांट की संभावनाएं तलाशने के निर्देश

कोरबा , 21 फरवरी । नरवा, गरूवा, घुरूवा  एवं बाड़ी विकास योजना के अन्तर्गत कार्ययोजना तैयार करने आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, डिप्टी कलेक्टर ममता यादव, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुधन, रेशम, क्रेडा, जल संसाधन, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सतीश प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सभी जनपद सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस दिशा में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि नरवा, घुरूवा, गरूवा एवं बाड़ी विकास योजना के तहत गोठान, चारागाह, बाड़ी विकास एवं फूड प्रोसेसिंग प्लांट के तहत शीघ्र ही स्थल निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने गोठान एवं चारागाह हेतु तकनीकी सहायक एवं इंजीनियर को स्थल निरीक्षण करने एवं परीक्षण उपरांत स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को दाल, मक्का और सूजी के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट की संभावनाओं पर शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहद एवं लाख उत्पादन, मत्स्य विभाग को तालाब निर्माण कर मछली उत्पादन को बढ़ावा देने, ग्रामीणों का आजीविका बढ़ाने वाले कार्यों को नरेगा से जोडक़र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
एनआईसी में वीडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती कौशल ने आज सभी पांचों विकासखंड के जनपद सीईओ को नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी विकास योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में गोठान रख-रखाव हेतु महिला एवं युवा समूह गठित कर उनका प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। हर घर में बाड़ी लगाने के निर्देश देते हुए उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि मशरूम सहित अन्य फलों के उत्पादन बढ़ाने और फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने घरों से प्रवाहित अनुपयोगी जल का उपयोग घरों में बनाए जाने वाले बाड़ी में करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
वीडियो कांफें्रसिंग में कलेक्टर ने कहा कि पांचों विकासखंडों में गोठान और चारागाह के लिए जमीन चिन्हांकित कर सूचित करें। इसके साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए विकासखंड में संबंधित उत्पादन, काम में लगे किसान और युवा उत्पादन लागत आदि सभी जानकारियां और प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए। विकासखंड स्तर पर चयनित जगहों के निरीक्षण और लोगों से सीधा संवाद करने कलेक्टर एक दो दिनों में स्वयं भी पहुंचेंगी।

गरीब परिवारों को घर तक पहुंचेगा मुफ्त में पानी
Posted Date : 21-Feb-2019 11:45:45 am

गरीब परिवारों को घर तक पहुंचेगा मुफ्त में पानी

जगदलपुर, 21 फरवरी । संभागीय मुख्यालय स्थित जगदलपुर नगर निगम में रहने वाले गरीब परिवारों को अब पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और नहीं उन्हें पानी के लिए कोई शुल्क चुकाना होगा। नगर निगम जगदलपुर ने इसके लिए पूरी तत्परता से काम करना शुरू कर दिया है और गरीब परिवारों को अब पानी के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
उल्लेखनीय है कि इसके लिए बजट में व्यवस्थाओं के साथ अन्य औपचारिकतायें पूरी कर ली गई हैं। इस प्रस्ताव को निगम के बजट सत्र में सामान्य सभा से स्वीकृति उपरांत इस प्रस्ताव को महापौर जतीन जायसवाल ने व्यक्तिगत तौर पर इसे राज्य सरकार के पास पहुंचाने का कार्य भी कर लिया है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार राज्य सरकार से गरीबों को मुफ्त में पानी देने वाली योजना के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई है और जानकारी के अनुसार महापौर की इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रसन्नता दिखाई है। इस प्रकार यह नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम होगा जो गरीब परिवारों को निशुल्क पानी प्रदान करेगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शहर में निश्चित रूप से इसका लाभ कांग्रेस को भी प्राप्त हो सकता है। 

सामाजिक प्रेम और एकता छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी शक्ति : भूपेश बघेल
Posted Date : 21-Feb-2019 11:45:02 am

सामाजिक प्रेम और एकता छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी शक्ति : भूपेश बघेल

0-सर्व समाज द्वारा भिलाई में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन
रायपुर, 21 फरवरी । मुख्यमंत्री ने कहा है आपसी प्रेम और विश्वास छत्तीसगढ़ के समाज की शक्ति रही है। पहले अलग-अलग परिवारों, समाजों और घरों के बीच आपसी प्रेम, भाई-चारा और सौहाद्र्र का व्यवहार होता था। लोग सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए एक दूसरे के दुख-सुख के सहभागी बनते थे। छत्तीसगढ़ में हमें इस भावना को हमेशा बनाए रखना है। गांवों में ‘मितान बदने’ की लोक-परम्परा इसकी मिसाल है। ऐसे कार्यों से नागरिकों एवं समाजों के बीच का बंधन और मजबूत होता है।  बघेल आज दुर्ग जिले के भिलाई में सर्व समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत शिक्षा के बूते ही समाज आगे बढ़ेगा। भिलाई की पहचान एक एजुकेशन हब के रूप में है और यहां के युवा अच्छी शिक्षा पाकर देश-विदेशों में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। भिलाई के एजुकेशन हब की तरह ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी शिक्षा को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि हमारी एकता ही छत्तीसगढ़ को मजबूत करती है। जब आप एक साथ ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ के लिए खड़े होते हैं तो इसे सजाने और संवारने का हमारा संकल्प और भी मजबूत होता है।  बघेल ने कहा कि खेती को आगे बढ़ाने के लिए 2500 रुपए धान खरीदी और कर्ज माफी जैसे कार्य किए गए हैं। हम छत्तीसगढ़ महतारी को तरक्की और उन्नति के रास्ते पर ले जाने के लिए  हर संभव कार्य करेंगे।  कार्यक्रम में गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सभी समाजों के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए फैसलों से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है और सब के चेहरे में खुशी और उत्साह छलक रहा है। इस मौके पर विधायक एवं भिलाई नगर निगम के महापौर  देवेंद्र यादव ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर सर्व समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया। समारोह में विभिन्न समाजों के पदाधिकारी, अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

 कत्थक में थिरके पैर, महानदी का किया गान, रामधुनी, भजन व जगराता का भी हुआ प्रदर्शन
Posted Date : 21-Feb-2019 11:44:26 am

कत्थक में थिरके पैर, महानदी का किया गान, रामधुनी, भजन व जगराता का भी हुआ प्रदर्शन

0-राजिम माघी पुन्नी मेले के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों का चला दौर
रायपुर/राजिम, 20 फरवरी । महानदी, पैरी व सोंढुर नदी त्रिवेणी संगम राजिम में माघी पुन्नी मेला के दूसरे दिन मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से आए कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों में शमा बांधा। किसी के कत्थक की प्रस्तुति देते पैर थिरके तो किसी ने मंच के माध्यम से महानदी का गुणगान और रामधुनी, भजन जगराता की भी प्रस्तुतियां मंच पर हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को यहां उपस्थित जनसमूह ने काफी सराहा। पूरे कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों व उनकी टीम को राजिम क्लेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक एम.के.अहिरे सहित मंच पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया। राजिम माघी पुन्नी मेला के दूसरे दिन मुख्य मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत में नवागांव चम्पारण से पहुंचे महेश साहू व उनकी टीम ने जगराता की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात जगन्नाथ पटेल व उनकी टीम ने मंच से ही दर्शकों को फागुन माह की सैर कराई। तीसरे क्रम में संतोष साहू ने छोटे बच्चों के साथ मिलकर महानदी का गुणगान किया। इसके साथ ही चौथें क्रम में राजिम की रुपाली साहू ने कत्थक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी।  इनके नृत्य कौशल की यहां उपस्थित हर किसी ने सरााहना की। जैसे ही रूपाली का नृत्य खत्म हुआ तालियों की शोर से मंच गूंज उठा।
रामधुनी से बनाया भक्तिमय माहौल
कार्यक्रमों की अगली कड़ी में बेलटुकरी राजिम से आये कपिल साहू व उनकी टीम ने रामधुनी की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बना दिया। इसी तरह छठे क्रम में सोरिद खुर्द, फिंगेश्वर से पहुंचे खिलावन साहू ने जगराता भजन के साथ ही देश भक्ति गीतों का भी गायन मंच के माध्यम से दिया।
राजेश अवस्थी की प्रस्तुति से झुमे दर्शक
आयोजन के दुसरे दिन मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के फिल्मी सुपर स्टार राजेष अवस्थी की प्रस्तुति से दर्षक झूम उठे।  अवस्थी ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मुख्य मंच के माध्यम से दर्षाया। साथ ही  अवस्थी व उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति व परंपरा से जुड़े विभिन्न गीत के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किये।
एसपी व अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने किया फिल्मी कलाकार का सम्मान
छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकार राजेश अवस्थी जैसे ही मंच पर उपस्थित हुए उसके बाद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने समृति चिन्ह व फूल माला से सम्मान किया जिसमें गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे, ओएसडी. मेला सचिव गिरीश बिस्सा, सदस्य केन्द्रीय समिति ताराचंद मेघवानी, जीत सिंह, सतीराम साहू, धनराज मध्यानी, जनप्रतिनिधि मुश्ताज ढेबर, सोरभ शर्मा, राजा चांवला, संतोष वास्तव, विकास तिवारी, राकेश सोनकर, रामा यादव, सौरभ सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं।
21 को इन कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
माघी पुन्नी मेला के तीसरे दिन गुरुवार 21 फरवरी को मुख्य मंच पर शाम 4 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक पुरूषोत्तम मिश्रा, एक शाम शहिदों के नाम परमेन्द्र कुमार, सुगम गाय विक्रांत साहू, राजिम कन्या स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य, शासकीय स्कूल पितईबंद के छात्राओं द्वारा सामुदायिक नृत्य, खिलावन सिन्हा फाग गीत, जगराता गायक मनोज व डोमेष सेन, पंथी गायक कैलाष बर्रे और अर्जुन्दा निवासी दीपक चंद्राकर लोक मंच की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से पुन्नी मेला आयोजन स्थल पर सुबह 10 बजे से पंडवानी, भरथरी, चंदैनी, चैंका व भजन प्रस्तुत करने 19 टीमों उपस्थित होंगे।